नमस्कार मित्रों आज हम आपको Facebook क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं की फेसबुक क्या होता है व Facebook का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करते हैं आज के दौर में सभी लोगो का सबसे पसंदीदा social media network फेसबुक ही माना जाता हैं व प्रतिदिन millions लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.
जैसा की आप जानते हैं की internet के भी दो पहलू होते हैं कई लोगो ने internet व Facebook के जरिये अपना भविष्य सुधार लिया हैं तो कई लोगो ने इसके उपयोग से अपना कैरियर खराब भी किया हैं क्युँकि उनको इसके बारे मे सही जानकारी नही होती व सही माने तो मे यही कहना चाहुगा की जिसको समय की कीमत पता नही होती वो लोग ही किसी internet व फेसबुक का दुरुपयोग करते हैं। अगर आप चाहते हैं की आप भी फेसबुक का सही इस्तेमाल करे तो आप हमारा पूरा आर्टिकल पढे व हमारे बताये गये तरीको को follow करें.
- Google Se Paise Kaise Kamaye? Google से पैसे कमाने के तरीके
- किसी भी बैंक के Check से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
- बिना ATM किसी को भी पैसे Transfer कैसे करें
- Bitcoin क्या हैं और बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और इससे पैसे कैसे कमाए
- ATM से पैसे कैसे निकाले व एटीएम से पैसे निकलने का सबसे सुरक्षित तरीका
Facebook क्या है
facebook office in india -एक निजी कंपनी हैं जिसकी शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुई थी व Facebook एक सामाजिक नेटवर्किंग सेवा हैं जिसके द्वारा आप अपने परिवार व मित्रों के साथ फ्री मे सम्पर्क कर सकते हैं व अन्य अपनी इच्छानुसार नये नये friends बना सकते हैं इस सेवा का उपयोग आप बिल्कुल free मे कर सकते हैं इसके लिए आपको Facebook पर अपना खुद का एक account बनाना होता हैं.
Facebook के लाभ
acebook से आपको कई तरह के फायदे हैं व इसका कई तरह से आप उपयोग कर सकते हैं हम आपको इसके फायदे के बारे में बता रहे है.
- Facebook पर आप नये मित्र बना सकते हैं.
- अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
- नये नये लोगो से वार्तालाप कर सकते हैं.
- खुद का page व group बना सकते हैं.
- अपने परिवार व मित्रों से free मे chatting कर सकते है.
- Facebook द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है.
- अपने business को promote करने के लिए Facebook बहुत अच्छा साधन है.
Facebook का सही इस्तेमाल कैसे करें
अब हम आपको फेसबुक का सही इस्तमाल करने के बारे में बतायेगे जिससे की आपको इसकी जानकारी प्राप्त हो सके
1. अपनी अलग पहचान बनाये
2. अपनी Category के अनुसार मित्र बनाये
3. लोगो की मदद करे व मदद ले
4. खुद का Group बनाये
5. खुद का Facebook Page बनाये
6. Facebook पर Business Promote करें
7. Online Selling
8. अच्छे लोगो के साथ सम्पर्क
वैसे आपको मे बता दु की Facebook पर 80% लोग ऐसे हैं जो व्यक्तिगत मदद नही करते पर आपको मेरी यही सलाह हैं की आप Facebook का इस्तेमाल करते हो तो आप ऐसे लोगो को मित्र बनाओ जो आपको जरुरत पडने पर व्यक्तिगत मदद भी दे सके व आवश्यक होने पर आप उनसे मिल सको व अपनी हर बात share कर सको क्योंकि मेरे ख्याल से मित्र बनाने का सबसे अच्छा तरीका Face book ही हैं जिसके द्वारा आप काफी अच्छे लोगो के साथ सम्पर्क बना सकते हो तो आपको जरुरत पडने पर.
9. अपने खास मित्र व परिवार के लिए अलग Group बनाये
ये इतना आवश्यक तो नही होता पर आप अगर मित्रों व परिवार के लोगो के लिए एक अलग Facebook group बनाते हो तो आपको इससे काफी फायदा मिल सकता हैं क्युँकि अगर आप कोई बात सभी मित्रों के साथ share करना चाहते हैं तो आपके लिए group काफी मददगार होता हैं इससे आप एक साथ अपनी कोई भी बात सभी मित्रों व परिवार के लोगो तक पहुचा सकते हो इसके लिए आपको सभी को अलग अलग Massage करने की जरुरत नही पडेगी व आपके परिवार के लोग या मित्र आपके द्वारा की गयी बात का comment के द्वारा उत्तर भी दे सकते हैं व इसकी खास बात ये हैं की आपकी बात आपके group के लोगो तक ही share होती हैं अन्य कोई भी आपकी पोस्ट नही पढ पायेगा.
10. आप विध्यार्थी हैं तो Education से सम्बंधित मित्र बनाये
कई लोग ये सोचते हैं की जो लोग पढाई करते हैं उसके लिए Facebook का इस्तेमाल करना समय की बर्बादी हैं व इससे उनका कैरियर खराब हो जाता हैं पर अगर आप सही तरीके से Face book का इस्तेमाल करे तो आपके लिए ये काफी मददगार होगा आप जो भी कोर्स, कोचिंग या जिस बारे मे जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हो उससे सम्बंधित group join करे व उस group मे post डाले व लोगो की post पढे व उनके सवालो का जवाब दे इससे आप बेहतरीन तरीके से पढाई कर पायेगे व आप चाहैं तो ऐसे लोगो को अपनी मित्र सूचि मे भी जोड दे ताकि आप किसी भी समय उनसे सम्पर्क कर सके.
- ALL Facebook Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें
- BEST 50 Sad Love Quotes और शायरियां हिंदी में
- अपने फोन में Free में WhatsApp Download कैसे करें
- Computer Me Android Apps Kaise Chalaye
- ITI Full Form क्या हैं और ITI Courses कैसे करे
Facebook क्या है और आप इसका सही तरीके से इस्तमाल कैसे कर सकते है इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.