नमस्कार मित्रों आज हम आपको Facebook क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी  बताने‌ वाले हैं की फेसबुक क्या होता है  व‌ Facebook का‌ सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करते हैं आज के दौर में सभी लोगो का सबसे पसंदीदा social media network फेसबुक ही माना जाता हैं व प्रतिदिन millions लोग  फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.

Facebook kya hai

जैसा की आप जानते हैं की internet के भी दो पहलू होते हैं कई लोगो ने internet व Facebook के जरिये अपना भविष्य सुधार लिया हैं तो कई लोगो ने इसके उपयोग से अपना कैरियर खराब भी किया हैं क्युँकि उनको इसके बारे मे सही जानकारी नही होती व सही माने तो मे यही कहना चाहुगा की जिसको समय की कीमत पता नही होती वो लोग ही किसी internet व फेसबुक का दुरुपयोग करते हैं। अगर आप चाहते हैं की आप भी फेसबुक का सही इस्तेमाल करे  तो आप हमारा पूरा आर्टिकल पढे व हमारे बताये गये तरीको को follow करें.

Facebook क्या है

facebook office in india -एक निजी कंपनी हैं जिसकी शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुई थी व Facebook एक सामाजिक नेटवर्किंग सेवा हैं जिसके द्वारा  आप अपने परिवार व मित्रों के साथ फ्री मे सम्पर्क कर सकते हैं व अन्य अपनी इच्छानुसार नये नये friends बना सकते हैं इस सेवा का उपयोग आप बिल्कुल free मे कर सकते हैं इसके लिए आपको Facebook पर अपना खुद का एक account बनाना‌ होता हैं.

Facebook के लाभ

acebook से आपको कई तरह के फायदे हैं व इसका कई तरह से आप उपयोग कर सकते हैं हम आपको इसके फायदे के बारे में बता रहे है.

  1. Facebook पर आप नये मित्र बना सकते हैं.
  2. अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
  3. नये नये लोगो से वार्तालाप कर सकते हैं.
  4. खुद का page व group बना सकते हैं.
  5. अपने परिवार व मित्रों से free मे chatting कर सकते है.
  6. Facebook द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है.
  7. अपने business को promote करने के लिए Facebook बहुत अच्छा साधन है.

Facebook का सही इस्तेमाल कैसे करें

अब हम आपको फेसबुक का  सही इस्तमाल करने के बारे में बतायेगे जिससे की आपको इसकी जानकारी प्राप्त हो सके

1. अपनी अलग पहचान बनाये

अगर आप चाहैं तो Facebook पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं व आप भी घर बैठे famous व्यक्ति बन सकते हैं  इसके लिए आपको अन्य लोगो का Facebook पर दिल जितना होगा उसके बाद आपके मित्र व followers बढते जायेगे व आपकी दुनिया के सामने नयी पहचान बन जायेगी.
करें.

2. अपनी Category के अनुसार मित्र बनाये

फेसबुक आपको किसी भी व्यक्ति को मित्र बनाने की सुविधा देता हैं पर आप इसका कभी भी गलत फायदा ना उठाये आप अपने लिए आवश्यक लोगो को ही मित्र सूचि मे जोडे क्युँकि एक I’d मे आप मात्र 5000 मित्र ही add कर सकते हैं जैसे की आप businessman हैं तो business से जुडे लोगो से सम्पर्क बनाये व अगर आप students हैं तो उसी category के लोगो को अपनी I’d मे add करें.

3. लोगो की मदद करे व मदद ले

फेसबुक का‌ इस्तेमाल करने का सबसे बडा फायदा ये ही हैं की आपको Face book पर हजारो मददगार लोग मिल जायेगे जो आपकी किसी भी तरह से मदद कर सकते हैं आप अपनी कोई भी समस्या का समाधान Face book पर प्राप्त कर सकते हैं जैसे की अगर आप बेरोजगार हैं तो रोजगार के सम्बंधित लोगो से बात करे व सलाह ले इससे अपको नये नये रोजगार की जानकारी मिलेगी व अगर आप विध्यार्थी हैं तो आप आगे के भविष्य के बारे मे लोगो से सलाह ले आपको लोग पूरी तरह से guide करेगे जिससे आप अपने बेहतर भविष्य के लिए सही कोर्स का चुनाव कर सकेगे.

4. खुद का Group बनाये

facebook marketing – वैसे तो खुद का ही Facebook group होना इतना आवश्यक नही हैं क्युँकि आप किसी भी फेसबुक group को join कर सकते हैं पर खुद का Face book groups होने से उसका पुरा control हमारे हाथों मे आ जाता हैं व आप उस group मे अधिक से अधिक members जोड के उस group को popular बना सकते हैं बादमें आप चाहो‌ तो उस group को अच्छे दामो मे बेच भी सकते हो व खुद के group मे आप जिसे चाहो उसे‌ add या remove कर सकते हो आपको इसका पूरा अधिकार प्राप्त होता हैं व उसमे आप कोई भी किसी भी तरह की post कर सकते हैं जबकि दुसरो के group मे admin के rules के अनुसार ही आपको post करनी पडती हैं.

5. खुद का Facebook Page बनाये

facebook ads – फेसबुक पर अगर आप popular होना चाहते हैं तो Facebook page आपके लिए काफी मददगार साबित होता हैं क्युँकि आप इससे बहुत कम समय famous हो सकते हैं Face book page कितना popular हैं ये उसके like पर निर्भर करता हैं  क्योंकि आपके जितने ज्यादा likes होते‌ लोगो की नजर मे आप उतने ही popular होगे व आप चाहैं तो इसके द्वारा काफी पैसे भी कमा सकते‌ हैं अगर आपके like बहुत ज्यादा हैं तो कई सारी कम्पनी आपको अपने product की ads अपने page पर डालने के लिए पैसे देती हैं इससे आप काफी earning कर सकते हो व आप चाहो तो उस पेज को अच्छे दाम मे बेच कर भी काफी पैसे कमा सकते हो.

6. Facebook पर Business Promote करें

अगर आपके follower या page like ज्यादा हैं व आप एक businessman हैं तो आप इससे अपने बिजनेस को बहुत अच्छे तरीके से promote कर सकते हो और इसकी खास बात ये भी हैं की आप इसके द्वारा फ्री मे अपने किसी भी product को Facebook पर promote कर के‌ अपनी sell बढा सकते हो आपके like या follower जितने ज्यादा होगे आपका प्रोडक्ट उतने ही अधिक लोगो तक पहुचेगा व आपको इससे काफी फायदा भी होगा  business promote के लिए Facebook बहुत  अच्छा platform माना जाता हैं.

7. Online Selling

आज के समय मे‌ Face book पर सबसे ज्यादा लोग online product selling ही करते हैं इससे उनको काफी फायदा होता‌ हैं क्युँकि इससे वो घर बैठे पैसे कमा लेते हैं व थोडी सी मेहनत के द्वारा आप किसी भी प्रोडक्ट को Face book user को बेच सकते हो व इसके लिए आप advance payment भी ले सकते हो आज लाखो लोग Face book पर ऐसे हैं तो online product खरीदना पसंद करते हैं चाहैं वो product new हो या चाहैं पुराना हो पर ये काम करने के लिए आपको सबसे पहले सामान खरीदने वाले लोगो से जुडना होता हैं तभी आप अपने product को बेच पायेगे.

8. अच्छे लोगो के साथ सम्पर्क

वैसे आपको मे बता दु की Facebook पर 80% लोग ऐसे हैं जो व्यक्तिगत मदद नही करते पर आपको मेरी यही सलाह हैं की आप Facebook का इस्तेमाल करते हो तो आप ऐसे लोगो को मित्र बनाओ जो आपको जरुरत पडने पर व्यक्तिगत मदद भी दे सके व आवश्यक होने पर आप उनसे मिल सको व अपनी हर बात share कर सको क्योंकि मेरे ख्याल से मित्र बनाने का सबसे अच्छा तरीका Face book ही हैं जिसके द्वारा आप काफी अच्छे लोगो के साथ सम्पर्क बना सकते हो तो आपको जरुरत पडने पर.

9. अपने‌ खास मित्र व परिवार के लिए अलग Group बनाये

ये इतना आवश्यक तो नही होता पर आप अगर मित्रों व परिवार के लोगो के लिए एक अलग Facebook group बनाते हो तो आपको इससे काफी फायदा मिल सकता हैं क्युँकि अगर आप कोई बात सभी मित्रों के साथ share‌ करना‌ चाहते हैं  तो आपके लिए group काफी मददगार  होता हैं इससे आप एक‌ साथ अपनी कोई भी बात सभी मित्रों व परिवार के लोगो तक पहुचा सकते हो इसके लिए आपको सभी को अलग अलग Massage करने की जरुरत नही पडेगी व आपके परिवार के लोग या मित्र आपके द्वारा की गयी बात का comment के द्वारा उत्तर भी दे सकते हैं व इसकी खास बात ये हैं की आपकी बात आपके group के लोगो तक ही share होती हैं अन्य कोई भी आपकी पोस्ट नही पढ पायेगा.

10. आप विध्यार्थी हैं तो Education से सम्बंधित मित्र बनाये

कई लोग ये सोचते हैं की जो लोग पढाई करते हैं उसके लिए Facebook का इस्तेमाल करना समय की बर्बादी हैं व  इससे उनका कैरियर खराब हो  जाता हैं पर अगर आप सही तरीके से Face book का इस्तेमाल करे तो आपके लिए ये काफी मददगार होगा आप जो भी कोर्स, कोचिंग या जिस बारे मे जानकारियाँ प्राप्त  करना चाहते हो उससे सम्बंधित group join करे व उस group मे post  डाले व लोगो की post पढे व उनके सवालो का जवाब दे इससे आप बेहतरीन तरीके से  पढाई कर पायेगे व आप चाहैं तो ऐसे लोगो को अपनी मित्र सूचि मे भी जोड दे ताकि आप किसी भी समय उनसे सम्पर्क कर सके.

Facebook  क्या है और आप इसका सही तरीके से इस्तमाल कैसे कर सकते है इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें