मित्रों आज हम आपको सबसे बडे Social Media Network FACEBOOK के बारे मे कुछ खास व रोमांचक जानकारी बतायेगे जैसा की आप जानते हैं की Facebook की Security कितनी अच्छी होती हैं उसे तोडना बहुत मुश्किल हैं पर आपको आप हम एक ऐसा तरीका बतायेगे जिससे आप बिना कोई परेशानी के किसी के भी facebook id के hide friends को अपने मोबाइल पर देख सकते हो और उन्हैंं request भी भेज सकते हो.
ज्यादातर लोग अपने Facebook I’d मे privacy रखते हैं जिससे की कोई उनके Facebook Friend को ना देख पाये व इसके लिए वो ऐसी privacy लगाते हैं जिससे वो खुद ही अपने मित्रो को देख सकते हैं अन्य कोई उसकी Facebook Friend List खोले तो उसे सिर्फ Mutual Friends ही दिखाई देते हैं पर आज हम आपको जो तरीका बतायेगे उससे आप बिना किसी की I’d के साथ छेड़ छाड़ किये किसी के भी hide Friends देख सकते हैं.
- Jio Phone में Video Download कैसे करें
- PayTm Debit Card & ATM Card Ke Liye Apply Kaise Kare
- Facebook क्या हैं व फेसबुक का सही तरीके से उपयोग कैसे करे
- Facebook Stylish Name List Boys & Girls
- Facebook Auto Like से हर दिन लाखों Likes कैसे बढाए फ्री में
Facebook Fiends Hide के फायदे व नुकसान
अगर आप अपने फेसबुक में फ्रेंड्स लिस्ट को hide करते है तो इससे आपको कई प्रकार के नुकसान और फायदे भी होते है जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है.
- Fiends list hide करने से कोई भी दुसरा व्यक्ति आपके Friends नही देख पाता.
- अगर आपने ये Feature enable किया हैं तो आपकी I’d मे कितने Friends हैं उसकी counting भी show नही होगी.
- कोई भी दुसरा व्यक्ति आपकी I’d के Friendlist खोलेगा तो उसे सिर्फ Mutual Friends ही show होगे.
- अगर आपकी I’d मे secret friends हैं जिसकी जानकारी आप किसी को भी नी देना चाहते तो ये Feature आपके लिए बहुत उपयोगी है.
इसके आलावा भी कई सारे अलग अलग कारण होते है जिसके कारण लोग इस फीचर का इस्तमाल करते है व कई लोग इसका इस्तमाल नहीं करते.
Facebook Friends Hide Kaise Kare
अगर आप अपने Facebook Friend को hide करना चाहते हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो इसके लिए आप हमारे बताये गये तरीको को Follow करें.
1. Login Account
सबसे पहले आपको Facebook. पर अपनी I’d Login करनी जिसमे आप Friend list hide करना चाहते है.
2. Click Friends List
अब अपनी प्रोफाइल में जाए वहां पर Friend का Option आयेगा आपको उसके उपर click करना है.
3. Click Public Option
आपकी Friend list खुलने पर् उसमे आपको public का option दिखाई देगा उस पर click करे.
4. Select One Option
अब आपको 3 option दिखाई देगे.
- Public – सभी आपकी Friend list देख सकते.
- Friend as Friend – जो आपकी list मे add हैं उनके मित्र ही आपकी Friend list देख सकते.
- Secret – सिर्फ आप ही अपनी Friend List देख सकते हैं अन्य कोई नही.
इसमे से आपको कौनसा Feature चाहिए आप उसे Select कर ले व बादमे अन्य I’d से check कर सकते हैं आपकी Friend List hide हो जायेगी.
Facebook Hide Friend Kaise Dekhe
मित्रों अगर आप चाहैं तो किसी भी I’d के hide किये गये सभी Friend को बहुत आसानी से देख सकते हो इसके लिए आप हमारे बताये गये तरीको को Follow करे.
1. Open Your FB Id
सबसे पहले आप अपने लिए एक नई I’d ( Fake id) बनाये व उसमे profile set कर दे.
2. Send Request
अब आप जिसके भी hide Friend देखना चाहते हैं उसे new I’d से friend request भेजे अब जब तक वो व्यक्ति आपकी request accept नही करता तब तक आपको थोडा इंतजार करना होगा.
4. See Find Friends
आपकी request accept होने के बाद आप Find Friend पर click करे अब आपको उसकी I’d मे add किये गये सारे Friends दिखाई देगे.
किसी भी id में friends list hide करना या किसी भी id की hide friends list देखना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आप हमारी बताई गयी प्रोसेस को फॉलो कर सकते है और उसे माध्यम से अपने फ्रेंड्स लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- Facebook Poke Meaning क्या होता हैं और FB Poke कैसे करे
- Facebook Account Delete या Deactivate कैसे करे
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye? (Daily $50 Income)
- Facebook Photo Tag Verification Kaise Kare
- Facebook Friend Request को एक साथ Accept & Reject कैसे करें
हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी facebook hide friends list कैसे देखे जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.