12वीं के बाद आँखों का डॉक्टर कैसे बने?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Eye Doctor Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है हाल में कई लोगो का सपना होता है की वो एक डॉक्टर बने और इस क्षेत्र में अपना बेहतरीन कैरियर बनाये व इसके लिए लोग दिन रात  मेहनत भी करते है पर ज्यादातर लोगो को आँखों का डॉक्टर कैसे बनते है इसके बारे में जानकारी न होने के कारण वो इस क्षेत्र में अपना कैरियर नहीं बना पाते.

Eye Doctor Kaise Bane

हाल में हर जगह पर आखो के डॉक्टर की डिमांड बहुत ही तेजी से बढती जा रही है व हाल में टेक्नोलॉजी के जमाने में छोटे छोटे बच्चों की आँखे भी खराब होने लग जाती है जिसे ठीक करने के लिए एक आखो के डॉक्टर की जरुरत होती है व इसे में आप इस क्षेत्र में अपना एक बेहतरीन कैरियर बना सकते है व Eye Doctor Kaise Bane और इसके लिए क्या क्या करना होता है इन सब के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

BDO Kaise Bane in Hindi? बीडीओ अधिकारी कैसे बने?

Eye Doctor Kaise Bane

सबसे पहले तो हम आपको बता दे की आँखों के डॉक्टर को ophthalmologist (आफथैलमालजिसट) कहा जाता है व आँखों से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इनके द्वारा ही आँखों की जाँच और इलाज किया जाता है और हिंदी में इन्हें नेत्र विशेषज्ञ भी कहा जाता है एवं किसी भी व्यक्ति को आखो का इलाज या ऑपरेशन आदि करवाना हो तो वो आफथैलमालजिसट यानी की नेत्र विशेषज्ञ से ही संपर्क करता है क्युकी आँखों से जुडी समस्या को केवल इन्हों डॉक्टर के द्वारा ठीक किया जा सकता है.

आँखों का डॉक्टर बनने के लिए उम्र सीमा

अगर आपको आँखो का डॉक्टर बनना है तो इसके लिए आपको नीट की परीक्षा उतीर्ण करनी होती है व इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्र सीमा के बारे में जानकारी होनी जरुरी है व इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपकी उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 25 वर्ष तक की होनी चाहिए व आरक्षित वर्ग को उम्र में 5 वर्ष की छुट देने का भी प्रावधान होता है.

बाहरवी उतीर्ण करें

आपको आँखों का डॉक्टर बनने के लिए दसवी से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चहिये व बाहरवी में आपको फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने होगे व बाहरवी को आप कम से कम 60%अंको के साथ उतीर्ण कर ले इससे आपको आगे की पढाई के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने में आसानी होगी.

ICET की परीक्षा उतीर्ण करें

जब आप बाहरवी उतीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको आगे की पढाई के लिए किसी अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना होता है व इसके लिए आपको ICET की परीक्षा देनी होती है यह थोड़ी कठिन परीक्षा होती है जिसे ज्यादातर बच्चे उतीर्ण नहीं कर पाते इसलिए आपको अगर ICET की परीक्षा को उतीर्ण करना है तो आपको बहुत ही अच्छी मेहनत करनी होगी तभी आप इसकी परीक्षा को उतीर्ण कर पायेगे व इसके बाद आपको किसी अच्छी कॉलेज में एडमिशन मिल पायेगे.

ऑप्टोमेट्रिक इंस्टीटूशन्स में प्रवेश ले

जब आप ICET के टेस्ट को उतीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना होता है वहा से आप अपनी पढाई पूरी कर सकते है एवं ध्यान रखे की एडमिशन मिलने के बाद आपको इसमें 4 साल तक पढाई करनी होती है इसमें 3 साल की थ्योरी होती है और 1 साल की इंटर्नशिप होती है इसको पूरा करने के बड़ा आपको इसके सर्टिफिकेट मिल जाते है जिसकी मदद से आप डॉक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते है.

नौकरी के लिए अप्लाई करें

जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपको किसी भी अस्पताल में नौकरी के लिए अप्लाई करना होता है जब आप किसी अस्पताल में नौकरी के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है इसके बाद आपको डॉक्टर की पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है इस प्रकार से आप अपना आँखों का डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते है.

आँखों के डॉक्टर के कार्य

इन्हें अपनी पोस्ट पर रहते हुए कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है इनके सभी कार्य आँखों की जाँच और उनकी सर्जरी से जुड़े होते है ऐसे में हम आपको इनके कुछ मुख्य कार्य बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • इनका मुख्य कार्य आँखों से जुडी बीमारी का पता लगाना और उनका सही इलाज करना होता है.
  • अगर किसी व्यक्ति को आँखों से जुडी तकलीफ है तो उन्हें उचित सलाह देना इनका कार्य होता है.
  • अगर किसी व्यक्ति की आँखों के चश्मे आये है तो उनकी जाँच करना और सही नंबर निकलना.
  • अगर किसी मरीज की आँखों को सर्जरी की आवश्यकता है तो उनकी आँखों की सर्जरी करना.
  • मोतियाबिंद जैसी बिमारियों का उपचार करना और सर्जरी करना.

ध्यान रखे की हर एक डॉक्टर को सर्जरी का अधिकार नहीं होता अगर आप सर्जरी के डॉक्टर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको सर्जन बनना होता है जब आप सर्जन बन जाते है तो इसके बाद आप सर्जरी करने योग्य माने जायेगे.

आँखों के डॉक्टर का वेतन

जब आप इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करते है तो इसके बाद आपको अस्पताल के नियमानुसार अलग अलग वेतन दिया जा सकता है शुरात में आपको 25 हजार रूपए से लेकर 2 लाख तक का वेतन दिया जाता है इसके बाद आपके कार्य और अनुभव के आधार पर आपका वेतन बढ़ता रहता है.

डीएसपी कैसे बने? | DSP Kaise Bane in Hindi?

इस आर्टिकल में हमने आपको Eye Doctor Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

पिछला लेखमात्र 1 दिन में इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?
अगला लेखCRP Full Form in Hindi | सीआरपी किसे कहते है?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें