आज हम आपको इस आर्टिकल में EWS certificate क्या होता हैं व इसके लिए आवेदन कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नही हैं की ये क्या हैं व इसमे आवेदन कैसे करते हैं कई लोगो ने हमे इसके बारे मे कई सारे सवाल पूछे थे तो हम ये आर्टिकल इसीलिए लिख रहे हैं ताकि सभी लोगों को इसके बारे मे जानकारी प्राप्त हो सके.
हाल ही मे हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए एक बहुत अच्छा कदम उठाया हैं सामान्य वर्ग के लिए लोग हमेशा ही आर्थिक तौर पर आरक्षण की मांग कर रहे थे जिसके कारण सरकार ने EWS certificate online योजना शुरु की हैं जिससे योग्य व्यक्तियों को आरक्षण देने की योजना बनायी गयी हैं इस योजना को केन्द्र सरकार द्वारा शुरु किया गया हैं व अब ST, SC व OBC वर्ग के साथ साथ सामान्य वर्ग के लोग भी आरक्षण का लाभ ले सकते हैं जो सामान्य वर्ग के लोगो को इस योजना में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा.
- उत्तरप्रदेश ( UP ) में कुल कितने ज़िले है हिंदी में
- [ Form Download ] Bonafide Certificate कैसे बनाते हैं।
- जाति प्रमाण पत्र ( Rajasthan Caste Certificate ) कैसे बनाये
- NCC Full Form in Hindi : NCC Certificate कैसे प्राप्त करें
- Birth Certificate क्या है व जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं
EWS Certificate क्या हैं
EWS सर्टिफिकेट क्या होता है इसके बारे में जानने से पहले हम इसके पुरे नाम के बारे में जान लेते हैं
EWS Full Form – Economically Weaker Sections.
होती हैं जिसको हिन्दी में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन भी कहा जाता हैं सभी व्यक्तियों को इसके बारे मे जानकारी होनी बेहद आवश्यक हैं व आज आपको इसी के बारे मे जानकारी देने के लिए ये आर्टिकल लिखा जा रहा है। ये certificate आर्थिक रुप से कमजोर सामान्य वर्गों के लिए बनाया जाता है.
यह दिखने मे income certificate की तरह ही होता हैं इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गयी थी व पहले सिर्फ ST, TC & OBC को आरक्षण दिया जाने का प्रावधान था पर प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत आर्थिक कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो के लिए आरक्षित 10% कोटा निर्धारित किया है.
EWS Certificate के लिए आवश्यक आय
इस certificate को बनाने के लिए परिवार की आय को भी निश्चित किया गया हैं जिसके तहत इस योजना का लाभ वो व्यक्ति ही ले सकते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 8,00000 रुपये से कम हो व इसमे सभी परिवार के सदस्यों की आय जोडी जायेगी साथ मे आपकी आय कहा कहा से कितनी होती हैं वो भी इसमे जोडा जाता हैं जैसे – व्यापार, खेती, नौकरी, मकान या दुकान का किराया व अन्य आय के स्रोत आदि.
अगर आपके परिवार के सभी लोगो की आय मिलाकर वार्षिक 8,00000 से कम हैं तो आप ews के लिए योग्य माने जायेगे अब आप सोच रहे होगे की आखिर किन किन व्यक्तियों की आय इसमें जोडी जायेगी तो उसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं.
- खुद की आय
- माता पिता की आय
- पति & पत्नी की आय
- अविवाहित भाई बहन की आय
- आपके बच्चों की आय जो अविवाहित हो
इन सब की आय मिलाकर वार्षिक 8,00000 से कम होनी चाहिए तभी आप इसमे आवेदन कर सकते हैं अगर आपकी आय इससे ज्यादा हैं तो आप ews के लिए आवेदन नही कर सकते.
EWS कौन व्यक्ति नही बना सकते
Ews बनाने के लिए कुछ योग्यता भी रखी गयी हैं व इसमे कुछ बाते ऐसी भी रखी गयी हैं जिसमे वे लोग इसके लिए आवेदन नही कर सकते जिनके बारे मे हम आपको बता रहे हैं.
- वो नागरिक इसमे आवेदन नही कर सकते जिनकी जमीन 5 से ज्यादा हो
- जिन नागरिको का मकान 1000 स्क्वायर फुट से ज्यादा मे बना हैं तो वो इसमे आवेदन नहीं कर सकते
अगर आपकी जमीन 5 एकड से ज्यादा हैं या आपका मकान 1000 स्क्वायर फुट से ज्यदा में बना हैं तो आप EWS के लिए आवेदन नही कर सकते.
EWS सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप EWS सर्टिफिकेट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने भी बेहद आवश्यक हैं अगर आपके पास निचे बताये गये दस्तावेज पुरे हैं तो आप EWS के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड ( BPL )
- स्व घोषणा पत्र
- बैक स्टेटमेंट
अगर आपके पास ये सभी document हैं तो आप ews के लिए आवेदन कर सकते हैं.
EWS सर्टिफिकेट कैसे बनाये
अगर आप ews सर्टिफिकेट बनाना चाहते हैं तो आप इसको सिर्फ offline तरीके से ही बना सकते हैं इसको online बनाने की प्रक्रिया अभी तक शुरु नही हुई हैं इसलिए इसके लिए आप अपनी तहसील में – जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार से / उप-विभागीय अधिकारी आदि से ews सर्टिफिकेट बनवा सकते व आप जिस क्षेत्र में निवास करते हैं उस क्षेत्र के उप-विभागीय अधिकारी से भी आप ये सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
EWS Certificate Download कैसे करे
अगर आप ews का सर्टिफिकेट download करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बतायी गयी link पर एक click में पूरा form फ्री में download कर सकते हैं.
EWS Certificate Download
यहाँ से आप इसका form को download कर ले व बादमे आप उसकी print out निकाल ले ताकि आप उस form को भर कर submit कर सके.
- Niwas Praman Patra : निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाते है
- ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे ( Online Complain Kaise Kare )
- Ration Card Delhi : Online Registration व Status Check कैसे करें
- Visa क्या हैं और कितने प्रकार का होता है व वीसा कैसे बनाते है
- पहचान पत्र खो जाने पर क्या करे और Duplicate Voter ID कैसे बनाये
इस आर्टिकल में हमने EWS Certificate क्या हैं व EWS Certificate Online कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.