नमस्कार मित्रो आज हम आपको ENO क्या होता है एवं ENO कैसे पीये इसके बारे में बताने वाले है अक्सर किसी भी व्यक्ति को एडिसिटी या गैस की समस्या होती है तो सबसे पहले वो ईनो का सेवन करता है हालांकि ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की ईनो कैसे पीना चाहिए एवं इसे पीने के फायदे और नुकसान क्या क्या होते है तो यह जानकरी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अगर आप ईनो का सेवन करते है तो इससे पहले आपको ईनो से जुडी कई प्रकार की जानकारी होनी आवश्यक है एवं ईनो पीने से पहले आपको कुछ जरुर्री सावधानी बरतनी भी आवशक है ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े एवं आपको ईनो पीने से बेहतर रिजल्ट देखने के लिए मिल सके इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए ENO कैसे पीये इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- शीघ्रपतन क्या होता है एवं मात्र 1 दिन में शीघ्रपतन को ठीक कैसे करें?
- मरने के बाद क्या होता है एवं मरने के बाद आत्मा क्या क्या करती हैं?
- खसखस क्या होता है और खसखस से होने वाले फायदे और नुकसान
- केला खाने से क्या होता है? केला खाने से होने वाले फायदे और नुकसान
- काल सर्प दोष क्या होता है एवं काल सर्प दोष के नुकसान क्या है?
ENO कैसे पीये
ईनो के बेहतर रिजल्ट के लिए इसे सही प्रकार से पीना बहुत ही जरुरी है अगर आप इसका सही प्रकार से सेवन करेगे तभी यह आपको तुरंत अच्छे रिजल्ट दे पायेगा इसके लिए सबसे पहले आपको एक फ्रेश ईनो का पाउच ले लेना है जो आपको मेडिकल में आसानी से मिल जायेगा इसके बाद आप इस पाउच को एक कप पानी या एक ग्लास पानी में डाल दे.
जैसे ही आप ईनो के पाउच को पानी में डालेगे तो इसमें एक गैस बनने लग जाएगी एवं गैस ख़त्म होने से पहले आपको ईनो को पूरा पी लेना है ध्यान रखे की जब तक गिलास या कप में ईनो के झाग आ रहे है तब तक आप ईनो पी लेते है तो यह बहुत ही जल्दी अपने प्रभाव दिखाना शुरू कर सकता है और आपको तुरंत ही पेट दर्द में राहत देखने के लिए मिल सकती है.
ईनो का सेवन कब करें
ईनो पीने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए की आखिर ईनो का सेवन कब किया जाता है एवं किस स्थिति में हमे ईनो पीना चाहिए तो हम आपको इसके कुछ मुख्य कारण बता रहे है जिसमे आप ईनो का सेवन कर सकते है यह कारण निम्न प्रकार से है.
गैस बनने पर – अगर किसी भी व्यक्ति को किसी कारणवश गैस बन गयी है तो इससे पेट दर्द की समस्या होने लग जाती है एवं गैस के कारण पेट में तेज दर्द होने लगता है ऐसे में आप ईनो पीते है तो तुरंत ही गैस में आपको फायदे देखने के लिए मिलेगा और पेट दर्द जल्दी ठीक होने लग जायेगा.
एसिडिटी बनने पर – अगर किसी भी व्यक्ति को एसिडिटी बन रही है तो इसके कारण गले और छाती में जलन महसूस होने लगती है एवं इसके कारण काफी तेज जलन होती है जिसे सहन कर पाना काफी मुश्किल होता है एवं एसिडिटी होने पर खाने पीने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में आप चाहे तो ईनो का सेवन कर सकते है इससे एसिडिटी में आपको तुरंत ही आराम देखने के लिए मिलेगा.
पेट दर्द होने पर – अगर किसी गलत खानपान के कारण आपको पेट दर्द हो रहा है तो इस स्थिति में भी आप ईनो का सेवन कर सकते है इसके सेवन से आपको पेट दर्द में जल्दी ही राहत देखने के लिए मिल सकती है अक्सर ज्यादातर लोग पेट दर्द होने पर ईनो का सेवन करना अधिक पसंद करते है.
खाना खाने के बाद ईनो ले
कई लोग भूखे पेट ईनो का सेवन कर लेते है जिससे की उन्हें इतने अच्छे परिणाम देखने के लिए नही मिलते अगर आप ईनो लेना चाहते है तो इससे पहले आप थोडा बहुत नास्ता जरुर कर ले एवं इसके बाद ही आप ईनो को ले इससे आप ईनो के कई प्रकार के दुष्प्रभावो से खुद का बचाव कर पायेगे और खाना खान के बाद ईनो लेने से जल्दी ही आपको इसके बेहतर परिणाम देखने के लिए मिल जायेगे.
दिन में कितने ईनो पीने चाहिए
अक्सर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की एक दिन में कितनी बार ईनो पीना चाहिए तो हम आपको बता दे की गैस या एसिडिटी से जुडी समस्या होने पर आप पहले केवल एक ही ईनो पीये इसके बाद 2 से 4 घंटे तक इंतज़ार करे अगर पेट दर्द में राहत मिले तो ज्यादा ईनो न पीये एवं अगर आपको पेट दर्द में पूरी तरह से राहत नहीं मिलती तो आप 4 – 5 घंटो के बाद दूसरा ईनो पी सकते है अगर उससे भी आराम नहीं मिलता तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए एवं कभी भी आपको आपको एक दिन में 2 से ज्यादा ईनो नही पीने चाहिए.
क्या बच्चो को ईनो पीना चाहिए
बच्चो को ईनो देने से लेकर कई लोगो के मन में अलग अलग तरह के सवाल होते है की क्या छोटे बच्चो को ईनो देना चाहिए या नहीं तो अगर किसी भी बच्चे की उम्र 12 वर्ष या इससे कम है तो उस बच्चे को कभी भी ईनो नही देना चाहिए 12 वर्ष से छोटे बच्चे को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और पर्याप्त इलाज लेना चाहिए व ध्यान रखे की 12 वर्ष से छोटे बच्चो को ईनो देने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
ईनो लेने से पहले सावधानी
अगर आप ईनो लेना चाहते है तो आपको कुछ आवश्यक सावधानी बरतनी आवश्यक है अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की बिमारी है या कोई व्यक्ति किसी प्रकार की दवाइयों का सेवन करता है तो उस व्यक्ति को ईनो लेने में सावधानी बरतनी चाहिए और ईनो लेने से पूर्व उसे अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए एवं डॉक्टर के निर्देशानुसार ही ईनो का सेवन करना चाहिए अगर आप किसी भी प्रकार की अन्य दवाईयों का सेवन नहीं करते या आपको अन्य किसी प्रकार की बीमारी नही है तो आप दिए गये निर्देशानुसार ईनो का सेवन कर सकते है.
ईनो के साथ किन चीजो का सेवन न करें
अगर आप ईनो लेते है तो इसके साथ आपको कभी भी फ़ास्ट फ़ूड या जंक फ़ूड का सेवन नहीं करना चाहिए इसके सेवन से आपको गैस या एसिडिटी की समस्या देखने के लिए मिल सकती है एवं आपको कभी भी उन चीजो का सेवन नहीं करना चाहिए जिससे गैस की समस्या हो सकती है और ईनो लेने के बाद आपको चाय कॉफ़ी का सेवन करने से भी बचना चाहिए क्युकी इसके कारण गैस की समस्या हो सकती है और पेट दर्द की समस्या देखने के लिए मिल सकती है.
- Bawaseer क्या होता हैं और बवासीर (Piles) के अचूक इलाज
- हर्निया क्या होता है? हर्निया किसे कहते है और इसका इलाज क्या है?
- अल्सर क्या होता है? अल्सर होने के कारण, लक्षण और घरेलु इलाज क्या है?
- अपेंडिक्स क्या होता है एवं अपेंडिक्स के कारण, लक्षण और घरेलु इलाज क्या है
- थायराइड क्या होता है एवं इसके मुख्य कारण, लक्षण और घरेलु इलाज क्या है?
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको ENO कैसे पिए एवं ईनो पीने के फायदे और नुकसान क्या क्या है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.