आज हम आपको Email ID Kaise Banaye कैसे बनाये इसके बारे में बताने वाले हैं अगर आपकी ईमेल आईडी बनी हुई नहीं है और आप अपनी नयी ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो बहुत ही आसान से तरीके से बना सकते है इसके लिए आपको क्या करना होगा और ईमेल अकाउंट बनाने के फायदे क्या क्या होते है इन सब एक बारे में बतायेगे.
अगर आपने अभी तक ईमेल आईडी नहीं बनायी हैं तो आपको email id जरूर बना लेनी चाहिए ये आपके लिए कई तरीके से उपयोगी होती हैं और play store या youtube जैसे app manage करने के लिए भी यह बहुत उपयोगी होती हैं इसके साथ ही offical आम में या ऑनलाइन पैसे आदि कमाने के लिए भी ईमेल का जाना अनिवार्य हैं ईमेल बनाने के लिए Email ID Kaise Banaye पूरा आर्टिकल पढ़े.
- 12th Ke Baad Kya Kare : 12th के बाद Career कैसे बनाये
- Parivahan App से Parivahan Driving Licence कैसे बनाये
- Pan Card कैसे बनाये व पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
- Bajaj Card EMI क्या है व ये कैसे बनाये हिंदी में जानकारी
- Emoji क्या है और अपना Emoji कैसे बनाये सिर्फ 2 मिनिट में
Contents
Email Id Kaise Banaye
ईमेल id से जुडी अन्य रोचक जानकारी बताने से पहले हम आपको email id banane ka tarika बता रहे हैं ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने लिए ईमेल आईडी बना सकते हैं और उसको इस्तमाल कर सकते है.
- Email id बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website create email पर विजिट करना होगा.
- अब आपके सामने इसका homepage खुल जायेगा उसमे आपको login और singup का विकल्प मिलेगा उसमे आपको singup या create account पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको आपका नाम, यूजरनाम, पासवर्ड आदि डाल कर next पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको मोबाईल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने मोबाईल नंबर डाल दे.
- अब आपको वेरिफिकेशन के लिए कहा जायेगा उसे आपको दो विकल्प मिलेंगे voice call द्वारा और massage के द्वारा उसमे से आपको जो भी विकल्प चुनना हैं वो चुन कर account को verify कर ले.
अब आपका ईमेल अकाउंट बन कर तैयार हो चूका हैं आप आप जब भी इसमें लॉगिन करना चाहो तो आप किसी official website जिसके बारे में हमने आपको बताया हैं उसमे अपने username और password डालकर लॉगिन कर सकते हैं हमे उम्मीद हैं आपको email id kaise banti hai इसके बारे में पता चल चुका होगा अब हम इसके फायदे के बारे में बात करेंगे.
Email id KaiseBanaen Phone में
अगर आप अपने फोन में ईमेल अकाउंट बनाते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फोन से फ्री में ईमेल अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको हम जो प्रोसेस बता रहे है वो फॉलो करनी है ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने फोन में ईमेल आईडी बना सके.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में gmail application को खोलना है
- अब आपको setting menu को खोलना है उसमे आपको add new account का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर दें
- अब जीमेल अकाउंट बनाना है इसलिए आप दिए गये विकल्प में से Google वाला विकल्प चुन ले
- अब आपको जीमेल आईडी डालनी है जो आप बनाना चाहते है उसके बाद आपको पासवर्ड डाल देने है
- अब शर्तो और नियमो में ‘I Agree’ के ऊपर क्लिक कर देना है
अब आपके फोन में आपकी ईमेल आईडी बन जाएगी और आटोमेटिक लॉग इन भी हो जाती है जब तक आप इसको लॉगआउट नहीं करते तब तक यह आपके फोन में save रहती है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप जीमेल app को ओपन करेगे तो यह अकाउंट आटोमेटिक ओपन हो जायेगा व आपको इसमें बार बार जीमेल के पासवर्ड डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Email Id के फायदे
अगर आप ईमेल आईडी बनाते हैं तो आपको इसके कई सारे अलग अलग फायदे हो सकते हैं उसमे से कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में हम आपको बता रहे है.
- इसके द्वारा आप कई प्रकार के social account बना सकते हैं जैसे facebook, twitter, youtube आदि.
- इसके द्वारा आप किसी की भी ईमेल भेज सकते हैं और किसी का भी ईमेल प्राप्त कर सकते है.
- यह एक मुफ्त सेवा हैं इसके इस्तमाल के लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने होंगे.
- इसका इस्तमाल आप मोबाइल या कम्प्यूटर किसी में भी कर सकते है.
- किसी भी डिवाइस में आप एक बार लॉगिन करते हैं तो उसको लॉगआउट न करने पर आप उसमे लॉगिन ही रहते हैं इसका मतलब हैं आपको बार बार लॉगिन करने की जरुरत नहीं है.
- इसके द्वारा आप किसी को भी फोटो वीडियो PDF डॉक्यूमेंट आदि भी भेज सकते है.
इसके अलावा भी ईमेल का इस्तमाल करने के कई सारे अलग अलग फायदे होते है जब आप इसका इस्तमाल करना शुरू कर देते हैं तो आपको इसके फायदे के बारे में भी पता चल जाता है.
Gmail का इस्तमाल कैसे करे
अब हम आपको ईमेल का इस्तमाल कैसे करना हैं इसके बारे में बता रहे हैं क्युकी इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग विकल्प मिलते हैं जिसके कारण कई लोग समझ नहीं पाते की हम इसका इस्तमाल कैसे कर सकते हैं gmail में आपको निम्न विकल्प मिलते हैं उसका उपयोग आप हमारे बताये गये तरीके से कर सकते है.
Compose
इसका इस्तमाल किसी को भी ईमेल भेजने के लिए किया जाता हैं अगर आप किसी किसी को भी ईमेल भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Compose पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आप अपना mail लिख कर किसी को भी भेज सकते है.
इसके साथ ही आप इसके द्वारा किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट या PDF, फोटो, मैसेज, वीडियो, रिकार्डिंग लोकेशन, किसी के कॉन्टेक्ट नंबर आदि कुछ भी भेज सकते है.
Inbox
आपको कोई भी व्यक्ति या कंपनी आदि ईमेल भेजती हैं तो वो आपको inbox में save रहते हैं और अगर आप देखना चाहते हैं की आपको किस किस ने ईमेल भेजा हैं तो आपको inbox में जाकर अपने ईमेल देख सकते हैं आपको प्राप्त होने वाले सभी mail inbox में save रहते है.
Starred या Important
आप सभी जानते हैं की कई सारे mail फ़ालतू होते हैं तो कई mail important या जरुरी भी होते हैं इस विकल्प को एक तरह से आप फ़िल्टर कह सकते हैं इसके द्वारा आप फ़ालतू ईमेल और काम के ईमेल को फ़िल्टर कर के अलग अलग कर सकते हैं ताकि आपको कभी भी आपका काम का ईमेल देखना हो तो आप Starred या Important के विकल्प में जाकर अपने massage को देख सके.
Sent Mail
यह भी email का एक बेहद उपयोगी और अच्छा विकल्प होता हैं अगर आप किसी को कोई भी ईमेल भेजते हैं तो वो sent email के फोल्डर में automatic save हो जाता हैं और आप कभी भी अपने भेजे हुए ईमेल देखना चाहो तो आप sent mail के फोल्डर में जाकर ईमेल देख सकते है.
Drafts
अगर आप किसी को email भेजना चाहते हैं इसके लिए आप email लिख रहे हैं पर आप किसी कारण से उस व्यक्ति को email भेज नहीं पाते तो वो email आपके draft में save हो जाता हैं ताकि आप कभी भी अपने mail को draft में देख कर किसी को भी चाहो तब भेज सको.
आप कोई भी ईमेल लिखते हैं और किसी को भेज नहीं पाते तो वो सभी mail automatic आपके draft में save हो जाते हैं ताकि आपको बार बार उस मेल को न लिखना पड़े.
Deleted Items
यह भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं अगर आप कोई भी ईमेल डिलीट करते हैं तो वो आपके Deleted Items के फोल्डर में save हो जाता हैं जैसे की गलती से आपका कोई mail delete हो जाता हैं और आप उसको दोबारा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उसको deleted item के फोल्डर से recover कर सकते है.
gmail या email की मदद से आप कई प्रकार की अलग अलग वेबसाइट जैसे सोशल मीडिया आदि को manage कर सकते हैं और आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना सकते हैं इसके साथ ही अन्य कई प्रकार के अलग अलग कार्य भी आप ईमेल के माध्यम से कर सकते है.
Email FAQ
Email Address का उदाहरण क्या है
एक ईमेल आईडी द्वारा किसी भी अकाउंट की पहचान होती है की ईमेल किसे भेजना है व यह दिखने में example@gmail.com इस तरह का होता है व gmail.com की जगह किसी अन्य कंपनी का नाम आदि भी हो सकता है
ईमेल का अविष्कार कब किया गया
ईमेल का अविष्कार करने का श्रेय कंप्यूटर इंजीनियर ‘रे टॉमलिंसन’ को जाता है इन्होने 1971 में ईमेल का अविष्कार किया था
क्या में 1 से ज्यादा Gmail Account बना सकता हू
जी हां आप एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट बना सकते है व अक्सर ज्यादातर लोग अपने एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट रखते है
जीमेल अकाउंट बनाने के कितने पैसे लगते है
अगर आप अपना जीमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो यह बिलकुल निशुल्क है जीमेल बनाने का कोई शुल्क नहीं होता पर अगर आप ऑफिसियल ईमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो उसका आपको चार्ज देना होता है उसमे आप gmail.com की जगह अन्य कोई भी शब्द लगा सकते है
- IRCTC क्या होता हैं व IRCTC Account कैसे बनाये
- Bhamashah Card का Status कैसे देखे व भामाशाह कार्ड कैसे बनाये
- Fake Government ID Card Maker से Fake Id कैसे बनाये
- Name Maker Ringtone App से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये
- जाति प्रमाण पत्र ( Rajasthan Caste Certificate ) कैसे बनाये
Calculation – आज के आर्टिकल में हमने आपको Email Full Form क्या है और Email ID Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको ईमेल बनाने में कोई परेशानी हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है और अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.