ED Officer Kaise Bane : आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन

नमस्कार मित्रो आज हम आपको ED ऑफिसर कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है हर व्यक्ति अपने कई कैरियर को लेकर अलग अलग तरह के सपने देखता है एवं बहुत से लोगो का सपना होता है की वो ED ऑफिसर के रूप में अपना बेहतरीन कैरियर बनाये लेकिन इसकी सही जानकारी न होने के कारण कई लोगो का यह सपना पूरा नही हो पाता अगर आप ED ऑफिसर बनना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

ed officer kaise bane

जैसा की आप जानते होगे की ED ऑफिसर बहुत ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है इसलिए इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी एवं ED ऑफिसर बनने के लिए आपको इससे जुडी कई प्रकार की जानकारी पता होनी आवश्यक है तभी आप इस क्षेत्र में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए ED ऑफिसर कैसे बने यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

ED ऑफिसर कैसे बने

ED का पूरा नाम Enforcement Directorate होता है जिसे हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय या आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय  भी कहा जाता है एवं भारत सरकार की वित्तीय जांच एजेसी है इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है इसके अलावा इसके 5 अन्य कार्यलय भी है जो मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली और कोलकाता आदि में स्थित है.

यह एजेंसी भारत के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन कार्य करती है व यह एक ख़ुफ़िया एजेंसी होती है जो आर्थिक कानून को लागु करने का कार्य करती है भारत में इस एजेंसी को बहुत ही ज्यादा महत्त्व दिया जाता है एवं वित्तीय कानून बनाने की जिम्मेदारी भी सरकार के द्वारा इसी एजेंसी को सौपी गयी है यह एजेंसी इस बात का ध्यान रखती है की देश में कानूनी कार्यवाही एवं नियमो का पालन सही प्रकार से किया जा रहा है या नहीं एवं भारत के किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का धोखा न हो.

ED के लिए शैक्षिक योग्यता

अगर आप ED में अधिकारी लेवल को पोस्ट पर आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है इसके बाद ही आप ED के लिए आवेदन कर सकते है एवं किसी भी सब्जेक्ट से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन करने योग्य माने जायेगे.

ED ऑफिसर बनने के लिए उम्र सीमा

ED ऑफिसर बनने के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी अनिवार्य है इसके बाद ही आप इसमें आवेदन करने सकते है एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है आरक्षित वर्गों को उम्र में निम्न प्रकार से छुट प्रदान की जाएगी.

  • ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को उम्र में 3 वर्ष की छुट दी जाएगी
  • एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्ष की छुट दी जाएगी.

ED ऑफिसर के लिए आवेदन कैसे करें

ED ऑफिसर बनने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान रखा गया है इस पद के लिए SSC और UPSC दोनों के द्वारा आवेदन निकाले जाते  है जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है प्रतिवर्ष इसके लिए SSC के द्वारा SSC CGL के आवेदन निकाले जाते है और UPSC के द्वारा UPSC CSE के आवेदन निकाले जाते  है आप दोनों ही तरीको से ED में अधिकारी लेवल की पोस्ट प्राप्त कर सकते है.

अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की इसके आवेदन की जानकारी कैसे मिलेगी तो इसके लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या आप सोशल मीडिया या रोजगार समाचार आदि के माध्यम से भी ED के आवेदन पत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है जब भी इसकी विज्ञाप्ति जारी होती है तो उसमे ऑनलाइन आवेदन करके आप ED ऑफिसर बन सकते है.

ED ऑफिसर की चयन प्रक्रिया

अगर आप ED ऑफिसर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी चयन प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है इसके बाद ही आप ED ऑफिसर के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते है इसकी लिए निम्न प्रकार की चयन प्रक्रिया रखी जाती है.

  • टियर 1
  • टियर 2
  • टियर 3
  • टियर 4

टियर 1 का एग्जाम

जब आप ED ऑफिसर बनने के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले आपको टियर 1 का एग्जाम देना होता है यह परीक्षा 1 घंटे की होती है इसमें आपको सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, जनरल नोर्लेज, परिमाणात्मक अभिरूचि एवं अंग्रेजी परिज्ञान विषय से 25-25 अंको के सवाल पूछे जाते है इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय होते है एवं प्रत्येक सवाल के आपको 2 अंक दिए जाते है वही अगर आप किसी सवाल का गलत उत्तर देते है तो उसका 0.5 अंक काटा जायेगा

टियर 2 का एग्जाम

जब आप टियर 1 में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको टियर 2 का एग्जाम देना होता है यह टेस्ट कंप्यूटर पर आधारित बहुवैकल्पिक टेस्ट होता है जिसमे परिमाणात्मक क्षमता के 100 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा एवं परिज्ञान के 200 प्रश्न, सांख्यिकीय के 100 प्रश्न एवं सामान्य अध्ययन के  100 प्रश्न पूछे जाते है एवं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी जाती है यानी की अगर आप किसी भी सवाल का गलत उत्तर देते है तो प्रत्येक गलत सवाल के अंक काटे जाएगे.

टियर 3 का एग्जाम

जब आप टियर 2 में सफल घोषित ह जाते है तो इसके बाद आपको टियर 3 का एग्जाम देना होता है इसमें आपको हिंदी एवं अंग्रेजी में वर्णात्मक प्रश्न पत्र दिया जाता है जिसमे आपको निबंध, सार, पत्र, आवेदन पत्र, आदि का लेखन करना होता है एवं यह परीक्षा 1 घंटे की होती है इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको काफी अच्छी तयारी करनी होगी तभी आप इसमें सफल हो सकते है.

टियर 4 का एग्जाम

जब आप टियर 3 में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको टियर 4 का एग्जाम देना होता है इसमें प्रवीणता परीक्षा / डाटा एंट्री गति आदि का टेस्ट देना होता है यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है एवं इसमें आपको जो अंक प्राप्त होते है वो आपकी मेरिट में भी जोड़े जाते है इसलिए इस परीक्षा में आपको अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए.

सभी टेस्ट क्लियर करने के बाद अंत में आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है जब आपका दस्तावेज सत्यापन हो जाता है तो इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है इसके आधार पर किसी भी कैंडिडेट का  ED ऑफिसर के लिए चयन किया जाता है इसके बाद चयनित कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सम्बंधित पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है.

ED ऑफिसर के कार्य

इन अधिकारीयों को अपने पद पर रहते हुए कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है जिसके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है हम आपको इनके कुछ मुख्य कार्य बता रहे है जो निम्न प्रकार से है

आयात निर्यात: यह अधिकारी नियत मूल्य को अधिक आंकने एवं आयात मूल्य को कम आंकने से जुदा कार्य करते है इससे जुडी सभी प्रकार की गतिविधियों की जाँच ED के द्वारा की जाती है.

हवाला लेनदेन: लेनदेन के पैसो की सही प्रकार से जाँच करने का कार्य ED के द्वारा ही किया जाता है एवं इसके लिए ED के द्वारा इंक्वायरी कर्म व्यक्ति के द्वारा किये गये लेनदेन की जाँच की जाती है.

विदेशी संपत्ति: अगर कोई भी व्यक्ति विदेश में संपत्ति खरीता है तो इसकी जाँच ED के द्वारा की जाती है की कौनसे व्यक्ति के किस प्रकार से विदेश में संपत्ति करती है और उसका फंड आदि उसे कहा से प्राप्त हुआ है यह सभी जांचे इनके द्वारा की जाती है.

विदेशी मुद्रा: अगर कोई भी व्यक्ति ज्यादा भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा अपने पास रखता है तो इसकी पूरी जानकारी ED के द्वारा की जाती है एवं विदेशी मुद्रा कहा से प्राप्त हुई है, कितनी विदेशी मुद्रा है और इसे किसलिए एकत्रित किया गया है इस प्रकार की जाँच की जाती है.

विदेशी मुद्रा का व्यापार: अगर कोई भी व्यक्ति बिना सरकारी अनुमति के विदेशी मुद्रा का व्यापार करता है तो इसकी जाँच भी ED के द्वारा ही की जाती है एवं दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ यह कार्यवाही कर सकते है.

संपत्ति जब्त करना: अगर कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी कार्य करता है और ED की जाँच में वो दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति की संपत्ति जब्त करने का अधिकारी ED के पास होता है यह उस व्यक्ति की संपत्ति को जब्त कर सकते है.

ED ऑफिसर का वेतन

यह एक अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है इसलिए इनका वेतन काफी अच्छा होता है इन्हें सामान्यत 44900/- रूपए से लेकर 142400/- रूपए तक का वेतन दिया जाता है एवं इसमें हर एक पोस्ट के लिए अलग अलग वेतन होता है एवं इन अधिकारीयों को वेतन के साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाए और भत्ते आदि भी दिए जाते है.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको ED ऑफिसर कैसे बने इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखENO को कैसे पीते है एवं ENO पिने के फायदे और नुकसान क्या है?
अगला लेखCustom Officer Kaise Bane : आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें