नमस्कार मित्रो आज हम आपको ED Full Form in Hindi के बारे में बता रहे है अक्सर आप सभी ने कई बार समाचार या सोशल मीडिया पर ईडी के बारे में देखा और सुना होगा व ऐसे में हमारे मन में इस प्रकार का सवाल जरूर आता है की आखिर इसका पूरा नाम क्या होता है व इसके कार्य क्या होते है तो इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है.
अक्सर सभी के लिए इस प्रकार की जानकारी बहुत ही जरुरी होती है व अगर आपको ED Full Form in Hindi के बारे में पता होगा तो यह आपके भविष्य में बेहद ही उपयोगी हो सकता है व हम आपको आज ईडी से जुडी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बतायेगे जिससे की आपको इससे जुडी पूरी जानकारी यहां पर प्राप्त हो सके व ईडी क्या होता है इसका काम क्या होता है व इसके फायदे क्या है इन सब का पता चल सके.
- MS Full Form in Hindi : MS क्या होता है पूरी जानकारी
- Mobile Full Form in Hindi : Mobile से जुडी सभी रोचक जानकारी
- BMS Full Form in Hindi : BMS किसे कहते है व इसका अर्थ क्या है
- EMI Full Form in Hindi : EMI के फायदे और नुकसान है
- BMT Full Form in Hindi : BMT क्या है व इसके फायदे क्या है
ED Full Form in Hindi
ईडी क्या है व इसके कार्य क्या है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता देते है.
ED Full Form – Enforcement Directorate या Directorate General of Economic Enforcement
हिंदी में इसे प्रवर्तन निदेशालय या आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय कहा जाता है व इसकी स्थापना 1956 में की गयी थी और यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते है.
ED क्या है
ED की स्थापना 1956 में हुई थी व यह एक भारत की जांच एजेंसी है जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और यह जाँच एजेंसी भारतीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है व यह एक ख़ुफ़िया जांच एजेंसी है जो की पुरे देश में फाइनेंस से जुड़े कार्य पर नजर रखती है व भारत में काले धन आदि की जाँच करती है व इसके साथ ही यह भारत में किसी भी व्यक्ति के पास अधिक संपत्ति की जाँच और इससे सम्बंधित पूछताछ करने का कार्य करती है.
ईडी के द्वारा भारत में विदेश से जुडी किसी भी तरह की संपत्ति के मामले आदि में जाँच की जाती है और इसके अंतर्गत जो भी अधिकारी कार्य करते है वो सभी अधिकारी IAS और IPS जो की भारत की सबसे बड़ी रैंक होती है उसके अधिकारी होते है व यह किसी भी बड़े मामले की जांच करने में सक्षम होते है और इनके पास आर्थिक रूप से कानून लागू करने की शक्ति भी होती है.
ईडी की स्थापना सन् 1956 में हुई थी व इसके 5 मुख्य कार्यालय है जो की मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में स्थित है.
ED कैसे काम करता है
ईडी के कई तरह के कार्य होते है व यह मुख्य रूप से लेनदेन से सम्बंधित कार्य करते है व फॉरेन एक्सचेंज से जुड़े मामलो की जाँच करने का कार्य भी इनके अंतर्गत ही आता है व जो भी भारत का व्यक्ति विदेश में संपत्ति को खरीदते है उनसे पूछताछ करने का कार्य भी ईडी का होता है व इस मामले में यह किसी भी व्यक्ति से पूछताछ कर सकते है.
इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति अन्य व्यक्ति से अधिक मात्रा में विदेशी मुद्रा अपने पास रखता है तो ऐसे मामले में भी यह जाँच कर सकता है व उस मुद्रा से जुडी जानकारी प्राप्त करते है व इसके आलावा भी ऐसे अन्य कई प्रकार के कार्य इनके द्वारा कार्य किया जाते है व अगर कोई भी व्यक्ति इसके अंतर्गत दोषी पाया जाता है तो उसकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार भी उनके पास होता है.
ईडी देश के लोगो को कई प्रकार से संपत्ति की धोखाधड़ी से बचाता है और इसके साथ ही जो गुनेहगार होते है उनके साथ उचित कार्यवाही भी करता है व भारत सरकार ने ईडी को वित्त मंत्री व राजस्तव विभाग के तहत इसे सर्चोच्च दर्जा प्रदान किया हुआ है.
ED के कार्य
ED को कई अलग अलग तरह के कार्य करने होते है हम आपको इनके कुछ मुख्य कार्य के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है व इसके कार्य निम्न प्रकार से है.
👉 यदि कोई व्यक्ति विदेश में संपत्ति खरीदता है तो उसकी पूरी जाँच और आर्थिक विवरण ED के द्वारा प्राप्त किया जाता है.
👉 यदि कोई भी व्यक्ति निर्यात मूल्य को अधिक एवं आयात मूल्य का कम आंकलन करता है तो इसकी जाँच ED के द्वारा की जाती है.
👉 लेनदेन और संपत्ति से जुडी जाँच ED के द्वारा की जाती है.
👉 अगर कोई भी व्यक्ति भारी भरकम विदेशी मुद्रा को एकत्रित करता है तो इसकी जाँच ED के द्वारा की जाती है.
👉 अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के विदेशी मुद्रा का अवैध व्यापार करता है तो उस स्थिति में ED के द्वारा जाँच की जाती है.
👉 किसी भी व्यक्ति के पास अवैध संपत्ति हो तो उसे जब्त करने का अधिकार ED के पास होता है.
यह सभी अधिकार ईडी के पास होते है इसके आलावा अन्य कई तरह के कार्य भी इनके द्वारा किये जाते है.
ED के कार्यालय
भारत में कई शहरों में ED के कार्यालय है हम आपको इन सभी शहरों के नाम बता रहे है जिसमे ED के कार्यालय मौजूद है.
- अहमदाबाद
- कोलकाता
- गुवाहाटी
- चंडीगढ़
- जयपुर
- जालंधर
- दिल्ली
- पटना
- पणजी
- बेंगलुरु
- मुंबई
- लखनऊ
- श्रीनगर
- हैदराबाद
निम्न शहरों में ED के कार्यालय मौजूद है व देश में कही भी जाँच के लिए जो ED अधिकारी जाते है वो इन्ही में से किसी न किसी कार्यालय से जुड़े होते है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट देख सकते है.
- NCC Full Form in Hindi : NCC Certificate कैसे प्राप्त करें
- BMC Full Form in Hindi : BMC किसे कहते है व इसके कार्य क्या है
- BLOB Full Form in Hindi : BLOB क्या है व इसके फायदे क्या है
- PUC Full Form in Hindi : PUC क्या होता है पूरी जानकारी
- BSC Full Form in Hindi : BSC क्या है व यह कोर्स कैसे करें
इस आर्टिकल में हमने आपको ED Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है व इसके साथ ही ईडी क्या है इसके कार्य क्या है इससे जुडी जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.