नमस्कार मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल बताने वाले हैं की voter id क्या होता हैं व duplicate voter id card download कैसे करते हैं अगर आपकी या आपके किसी भी परिचित की voter id खो जाती हैं तो आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं हैं पहले किसी व्यक्ति की वोटर आईडी खो जाती थी तो लोगो को काफी परेशानी होती थी क्युकी उनको वापिस अपनी voter id प्राप्त करने के लिए पंचायत आदि के कई सारे चक्कर लगाने होते थे पर अब ऐसा नहीं हैं क्युकी अब आप online भी अपने खोये हुए वोटर आईडी की प्रति को download कर सकते है
हम कही भी बाहर जाते हैं तो आपको अपने document का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए जैसे की वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य जरुरी document को आपको बेहद सभाल कर रखना चाहिए क्युकी आपको कभी भी इसकी जरुरत पड़ सकती हैं व हो सके तो सभी document की एक प्रति अपने घर भी रखे ताकि जरुरत पड़ने पर आप उससे अपना काम चला सके आज हम वोटर आईडी खो जाने पर duplicate voter id card download कैसे करते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बतायेगे
- Cricketer Kaise Bane व क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें
- Internet का उपयोग कब करें व इसका उपयोग कब नही करना चाहिए
- Aadhar Card Address Change कैसे करे व आधार अपडेट कैसे करें
- Business Loan कैसे लेते है { दस्तावेज, Interest Rate, Charges }
- Personal Loan क्या होता हैं व पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
Voter I’D को सुरक्षित रखने का तरीका
अगर आपके पास वोटर आईडी है तो आपको उसे सुरक्षित रखना बहुत ही जरुरी है इसके लिए आपको कुछ तरीको को फॉलो करना होता है जिसकी मदद से आप अपनी वोटर आईडी को सुरक्षित रख सकते है
- दोस्तों पहचान पत्र को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका ये ही हैं की अपने पास हमेशा Duplicate पहचान पत्र रखे
- पहचान पत्र को हमेशा सुरक्षित जगह रखे
- समय समय पर पहचान पत्र को Check करते रहैं
- पर्स में पहचान पत्र को रखना ज्यादा सुरक्षित है
- पहचान पत्र की Duplicate Copy भी बना के रखे
- जहा तक हो सके पहचान पत्र PVC यानी Plastic Card पर बनवाये
यह सभी कुछ बहुत ही आसान से तरीके होते है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है
Duplicate Voter id Card Download
दोस्तों अगर आपका कोई Document खो गया हैं और अगर वो आपके document का गलत इस्तेमाल करता हैं तो इसका पूरा इल्जाम आपके ऊपर आ जाता हैं ऐसे में आपको सही तरीके को जरूर अपनाना चाहिए जिससे की आप सुरक्षित रहैं
-
Submit FIR
सबसे पहले तो आप अपने खोये हुए Document की किसी भी नजदीक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाए और अपनी FIR की Copy जरूर ले ये आपके Document के साथ अटैच होगी
2. Download 002 Forum
अपने नजदीक के Election Commission Office में जाके वहा सेफॉर्म नंबर 002 ले या पहचान पत्र आवेदन फॉर्म 002 पर Click कर Form को Download कर लीजिये | अब इस Form का Printout निकलवा ले और इसमें मांगी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरे
3. Document Attech करें
अब आपके द्वारा भरे गए 022 फॉर्म के साथ आपको अपने कुछ Document Attech करने होंगे जैसे की Form No 002 + Aadhar Card + FIR + Addreess Proof Copy + Duplicate Pahchan Patra (अगर आपके पास हो तो )
4. फॉर्म को जमा कराये
आपका फॉर्म तैयार हो जाने आप किसी भी नजदीकी Election Commission Office या BLO Office में जा कर फॉर्म को जमा करवा दें
Form जमा होने के बाद वोटर आईडी बनने में 30 दिन तक लग सकते हैं 30 दिन में आपका Election Card आपके घर डाक द्वारा पहुंच जायेगा और अगर आपका Election Card 30 दिन में आपके पास नहीं पहुँचता तो आप Election Commission Office या BLO Office में जा कर इसका कारण पता लगा सकते हो
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Rajasthan BSTC Result Online कैसे देखे
- Bhamashah Card क्या होता हैं व भामाशाह कार्ड कैसे बनाते हैं
- Birth Certificate क्या है व जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं
- Mobile में Document Scan कैसे करते हैं? ( Document Scanner )
हमने आपको जो जानकारी दी है उससे आप अपने पहचान पत्र को सुरक्षित रख सकते है और इसके साथ ही आप पहचान पात्र खो जाने पर नए पहचान पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते है अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछने है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके