नमस्कार मित्रो आज हम आपको पहचान पत्र खो जाने पर क्या करें इसके बारे में बताने वाले है कई बार किसी कारणवश लोगो के पहचान पत्र खो जाते है जिसके कारण वो काफी ज्यादा परेशान होने लग जाते है हालांकि पहचान पत्र खो जाना एक आम बात है एवं अगर किसी भी व्यक्ति का पहचान पत्र खो जाता है तो उसे कुछ खास तरीके अपनाने होते है ताकि उसमे भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
अगर आपका पहचान पत्र खो गया है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है क्युकी अब आप बहुत ही आसानी से घर बैठे डुप्लीकेट पहचान पत्र बना सकते है एवं Duplicate Voter Id Card Download करने की प्रक्रिया को काफी ज्यादा आसान रखा गया है इसलिए कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपनी वोटर आईडी को डाउनलोड कर सकता है.
- SSO ID Kaise Dekhe: SSO ID किसे कहते है एवं इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाये?
- Bhamashah Card Kaise Banaye: घर बैठे अपने मोबाईल से भामाशाह कार्ड कैसे बनाये
- Email ID Kaise Banaye: अपने मोबाईल से फ्री में ईमेल अकाउंट कैसे बनाये?
- Gora Hone Ka Tarika : जल्दी गोरा होने के 24 जबरदस्त तरीके?
- Mobile Me Biodata Kaise Banaye: नौकरी के लिए बायोडाटा कैसे बनाये
डुप्लीकेट वोटर आईडी कैसे बनाये
अगर आपकी वोटर आईडी यानी की पहचान पत्र खो गया है तो सबसे पहले तो आप उसे अपने घर या कार्यालय में अच्छे से खोज ले अगर काफी ज्यादा खोजने के बाद भी आपको अपना पहचान पत्र नही मिल पाता तो ऐसे में आप डुप्लीकेट वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते है क्युकी अगर आपका पहचान पत्र किसी गलत हाथो में चला जाता है तो वो आपके दस्तावेजो का गलत इस्तमाल भी कर सकता है.
ऐसे में अगर आप किसी भी प्रकार की परेशानी से खुद का बचाव करना चाहते है तो अप्पको कुछ बेहद ही आसान और उपयोगी प्रोसेस को फॉलो करना होता है ताकि आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति आपके खोये हुए पहचान पत्र का गलत इस्तमाल न कर सके इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी है.
FIR दर्ज करवाए
अगर आपका पहचान पत्र खो जाता है तो सबसे पहले तो आपको अपने किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी FIR दर्ज करवानी होती है एवं जब आप अपनी FIR दर्ज करवा लेते है तो इसके बाद आपको उस FIR की एक कॉपी पुलिस स्टेशन से लेकर अपने पास रख लेनी है ताकि जरुरत पड़ने पर आप उस कॉपी को सबूत के रूप में पेश कर सके.
002 फॉर्म डाउनलोड करें
अब आपको Election Commission Office से संपर्क करना है इसके बाद आप वहां से 002 फॉर्म को प्रपात करने कार्यालय से आपको यह फॉर्म उपलब्ध नहीं करवाया जाता तो ऐसे में आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 002 का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आप इसकी प्रिंट निकलवा ले.
जब आप इसकी प्रिंट निकाल लेते है तो इसके बाद आप देखेगे की इस फॉर्म में आपको कई प्रकार की जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज कर लेनी है एवं फॉर्म में मांगी गयी जानकारी आप साफ साफ़ शब्दों में लिखे ताकि पढने में आसानी हो सके.
अपने दस्तावेज संकलित करें
जब आप फॉर्म को पूरा भर लेते है तो इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज संकलित करने होते है इसके लिए आप 002 फॉर्म + आपका आधार कार्ड + FIR की प्रति + आपके पते का कोई प्रूफ और अगर आपके पास अपना डुप्लीकेट पहचान पत्र है तो उसकी प्रति संकलित कर दे.
फॉर्म को जमा करवा दे
जब आप फॉर्म को भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संकलित कर देते है तो इसके बाद आपको वो फॉर्म Election Commission Office में अथवा BLO Office में जाकर जमा करवाना होता है वहां पर आपने फॉर्म को सबमिट कर दे.
जब आप अपने फॉर्म को जमा करवाते है तो इसके बाद आपके डुप्लीकेट पहचान पत्र को बनने में 30 दिन तक का समय लग सकता है इसलिए आवेदन करने के बाद आपको 30 दिन तक का इंतजार करना है इस दौरान आपको आपका डुप्लीकेट पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाता है.
अगर 30 दिन के बाद भी आपको डुप्लीकेट वोटर आईडी प्राप्त नही होती तो ऐसे में आपको इलेक्शन कमीशन ऑफिसर से अथवा बीएलओ ऑफिस से संपर्क करना चाहिए वहां आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी की आपका वोटर आईडी अभी तक आपको क्यों नही मिल.
वोटर आईडी को सुरक्षित कैसे रखे
आपको अपनी वोटर आईडी के साथ अपने अन्य दस्तावेजो को सुरक्षित रखना बेहद ही आवश्यक है इसके लिए हम आपको कुछ खास तरीका बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने दस्तावेजो को सुरक्षित रख सकते है इसके लिए आप निम्न तरीका अपनाये.
- अगर ओरिजिनल दस्तावेज की जरूरत ना हो तो ओरिजिनल दस्तावेज को हमेशा घर पर रखे और अपने पास उस दस्तवेज को कॉपी रखे ताकि ओरिजिनल दस्तावेज घर पर सुरक्षित रहे.
- वोटर आईडी को हमेशा अपने पॉकेट में डालकर रखे एवं कभी भी अपनी वोटर आईडी को खुला जेब में न डाले नही तो आपकी वोटर आईडी खो सकती है.
- अगर आप अपनी वोटर आईडी को साथ में लेकर घूमते है तो समय समय पर अपनी वोटर आईडी को चेक करते रहे इससे अगर आपकी वोटर आईडी खो भी जाती है तो वो आसानी से आपको दुबारा से मिल सकती है.]
- अगर संभव हो तो आप अपनी वोटर आईडी को PVC यानी की प्लास्टिक कार्ड पर बनवा ले इससे आपकी वोटर आईडी सुरक्षित रहेगी और इसे संभालने में भी आपको काफी ज्यादा आसानी होगी.
- अगर जरूरत न हो तो बार बार आप अपनी वोटर आईडी को जेब से न निकाले क्युकी कई बार दस्तावेज जेब में डालते वक्त खुद की गलती से खो जाते है ऐसे में आपको यह गलती करने से बचना चाहिए.
निम्न तरीको को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने दस्तावेजो को सुरक्षित रख सकते है और अपनी वोटर आईडी को खोने से बचा सकते है यह तरीके अक्सर काफी ज्यादा कारगर साबित होते है जो आपके दस्तावेजो को खोने से बचाते है.
- Balo Ko Silky Kaise Banaye : बालो को सिल्की बनाने के 14 जबरदस्त तरीके
- Vajan Kaise Badhaye : कम समय में वजन बढाने के 13 जबरदस्त तरीके
- Kamjori Dur Kaise Kare : कमजोरी को दूर करने के 15 जबरदस्त तरीके
- घर बैठे निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये: अपने मोबाईल से ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये
- परिवहन एप्लीकेशन से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं? पूरी जानकरी
इस आर्टिकल में हमने आपको पहचान पत्र खो जाने पर क्या करें एवं अपनी डुप्लीकेट वोटर आईडी कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.