नमस्कार मित्रो आज हम आपको डीएसपी कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है अगर आप डीएसपी बनना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको डीएसपी क्या होता है और डीएसपी बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होनी चाहिए एवं आप एक डीएसपी कैसे बन सकते है इससे जुडी पूरी जानकरी विस्तृत रूप से बताने वाले है.

DSP Kaise Bane

हाल में हर एक व्यक्ति का सपना होता है की वो पुलिस अधिकारी के रूप में अपना कैरियर बनाए लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की आखिर डीएसपी होता क्या है एवं डीएसपी पद के लिए आवेदन कैसे करते है अगर आपको डीएसपी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो डीएसपी कैसे बने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

डीएसपी कैसे बने

DSP बनने  के लिए आपको कई तरह की अलग अलग प्रोसेस से होकर गुजरना होता है आपको DSP बनना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी में आवेदन करना होता इसी के द्वारा सिविल पोस्ट की भर्ती निकाली जाती है आपको  उसके अंतर्गत आवेदन करना होता है व बादमें इसकी चयन प्रक्रिया से होकर गुजरान होता है तभी आपको डीएसपी के पद पर नौकरी प्राप्त है.

DSP बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

आप DSP बनना चाहते है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विधालय से न्यूनतम स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है इसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है अगर आपने स्नातक की परीक्षा दी है पर उसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया है तो भी आप इसमें आवेदन करने योग्य माने जायेगे.

DSP बनने के लिए उम्र सीमा

उप अधिक्षक पद के लिए सभी वर्गो के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी है  एवं इसमें आरक्षित वर्गों को उम्र में छुट देने का भी प्रावधान होता है इसकी उम्र सीमा निम्न प्रकार से है.

  • General – 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
  • OBC  – 21 वर्ष से 33 वर्ष तक
  • ST/ST – 21 वर्ष से 35 वर्ष तक

DSP  बनने के लिए शारिरिक योग्यता

आपको DSP बनना है तो इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता भी रखी जाती है जिन्हे आपको पूरा करना जरुरी है इन योग्यता को पूरी करने के बाद ही आपको निम्न पोस्ट पर नौकरी प्राप्त हो सकती है इसके लिए निम्न प्रकर से शारीरिक योग्यता रखी गयी है.

उम्मीदवार की लम्बाई 

DSP बनने के लिए उम्मीदवार की लम्बाई को भी नापा जायेगा व लम्बाई का अर्थ होता है आपकी हाइट तो यह निम्न प्रकार से होनी अनिवार्य है.

  • पुरुष वर्ग की लम्बाई 168 सेमी
  • महिला वर्ग की लम्बाई 155 सेमी

उम्मीदवार का चेस्ट 

आप DSP बनना चाहते है तो आपको बता दे की इसमें आपके चेस्ट को भी नापा जाता है उसके माध्यम से आपका चयन DSP पद पर किया जाता जाता है.

  • पुरुष वर्ग का चेस्ट 84 सेमी
  • महिलाओ के लिए चेस्ट नहीं नापा जायेगा

DSP के लिए आवेदन प्रक्रिया

DSP के आवेदन यूपीएससी के द्वारा निकाले जाते है आपको उसमे आवेदन करना होता है व आपको ध्यान रखना होगा की UPSC में कब DSP पद की भर्ती निकाली जाती है जब भी भर्ती आती है तो आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसकी भर्ती की जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट, समाचार पत्र, रोजगार समाचार, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है एवं DSP के लिए आवेदन कर सकते है.

DSP की चयन प्रक्रिया

पुलिस उप अधिक्षक बनने के लिए  UPSC – Union Public Services Commission द्वारा आवेदन जारी किया जाता हैं व इसके लिए State Civil Service Examination परीक्षा करायी जाती है  व इसमे 3 तरह की चयन प्रक्रिया रखी गयी हैं जिसके आधार पर पुलिस उप अधिक्षक पद का चयन किया जाता हैं.

डीएसपी की प्रारम्भिक परीक्षा

आप इसमें आवेदन करते हो तो इसके बाद सबसे  पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है इसमें सभी आवेदनकर्ता हिस्सा लेते है व इस परीक्षा में आपको जनरल स्टडी से जुड़े सवाल पूछे जाते है व इस परीक्षा में आपके 2 पेपर होगे जो की 150 – 150 अंको के होगे व इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आप अगले चरण में जा सकते है.

डीएसपी की मुख्य परीक्षा

जब आपकी प्रारंभिक परीक्षा क्लियर हो जाती है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है इसमें आपके कुल 9 पेपर होते है जिसमे से 7 पेपर मेरिट के होगे व 2 पेपर क्वालीफाई के होगे इस तरह से आपको कुल 9 पेपर देने होगे व सभी में आपको उतीर्ण होना अनिवार्य है तभी आप अगले चरना में जा सकते है इसे पेपर निम्न प्रकार से होगे.

पेपर विषय अंक
पेपर A हिंदी भाषा  300
पेपर B अंग्रेजी ( English ) 300
पेपर 1 Essay 250
पेपर 2 जनरल स्‍टडीज़ – I 250
पेपर 3 जनरल स्‍टडीज़ – II 250
पेपर 4 जनरल स्‍टडीज़ – III 250
पेपर 5 जनरल स्‍टडीज – IV 250
पेपर 6 Optional Subject: पेपर – I 250
पेपर 7 Optional Subject: पेपर – II 250
लिखित परीक्षा का कुल योग 1750
साक्षात्कार ( Interview ) 275
कुल अंक 2025

डीएसपी का साक्षात्कार

जब आपकी लिखित परीक्षा क्लियर हो जाती है तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यह आपका कुल 275 अंको का होता है व इसमें एक पेनल के सामने आपका इंटरव्यू लिया जाता है एवं इसमें आपको मानसिक और तार्किक योग्यता से जुड़े सवाल पूछे जाते है एवं जब आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है तो इसके बाद आपकी मेरिट जारी की जाती है.

डीएसपी शारीरिक दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा रखी जाती है इसमें आपको कई तरह के टेस्ट देने होते है जिससे आपकी फिजिकल फिटनेस की जाँच की जाती है इसमें आपको निम्न तरह के टेस्ट देने होते है जैसे की.

  • दौड़ 15 सैकेंड में 100 मीटर
  • दौड़ 170 सेकंड में 800 मीटर
  • शॉट पुट (7.2kgs) 5.60mtrs
  • लंबी कूद 3.80 मीटर
  • ऊंची कूद 1.20 मीटर

निम्न प्रकार से शारीरक दक्षता परीक्षा रखी जाती है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है उसमे आपको इससे जुडी पुरीं जानकारी प्राप्त होगी.

अंत में सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद मेरिट जारी की जाती है उस मेरिट में कैंडिडेट को प्राप्त अंको के आधार पर अलग अलग रैंक दी जाती है व इसी रैंक के अनुसार कैंडिडेट का इस पद के लिए चयन किया जाता है.

DSP का वेतन

अक्सर कई लोगो को DSP के वेंतन के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है तो हम आपको बता दे की इसमें आपको प्रारंभिक मूल वेतन 56,100/- रुपये मासिक सकल वेतन रुपये 1,10,000/- से 1,35,000/- तक दिया जाता है इसके साथ ही आवास, यात्रा भत्ता, टेलेफोन बिजली, नौकर आदि कई तरह के भत्ते और सुविधाए आदि प्रदान की जाती है.

पद 6वां  सीपीसी वेता  7वां  सीपीसी वेतन 
Clerk & Accountant 5,200/- से 20,200/- ग्रेड पे:  2,800  सकल वेतन 40,000 /- से 52,000/-
Sub Inspacto) 9,300/- से 34800/- ग्रेड पे:  4,200 रूपए सकल वेतन:  49,000/- से 64,000/-
DSP 15,600/- से 39,100/- ग्रेड पे:  5,400 रूपए सकल वेतन:  रुपये 78,000/- से 96,000/-
SP 15,600/- से 39,100/- ग्रेड पे:  7,600 रूपए सकल वेतन:  1,10,000/- से 1,35,000/-

DSP FAQ

DSP बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

DSP बनने के लिए आपका न्यूनतम स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है अगर आपने स्नातक कर लिया है तो इसके बाद आप DSP के लिए आवेदन कर सकते है और DSP बन सकते है.

12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने?

आपको DSP बनना है तो आप पहले मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवी उतीर्ण करे इसके बाद आपको 3 वर्ष का स्नातक करना होता है जब आपका स्नातक पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपको UPSC में आवेदन करना होता है इसकी मदद से आप DSP बन सकते है.

डीएसपी बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

DSP बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं  अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी अनिवार्य है इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है.

डीएसपी का वेतन कितना होता है?

डीएसपी का पद अधिकारी लेवल का पद होता है इस कारण से इनका वेतन भी काफी अच्छा होता है इन्हें शुरुआत में 56,100/- रुपये मासिक एवं  सकल वेतन रुपये 1,10,000/- से 1,35,000/- रूपए तक का दिया जाता है इसके साथ ही इन्हें अन्य कई तरह के भत्ते और सुविधाये भी प्रदान की जाती है.

पुलिस में कौन सी पोस्ट सबसे अच्छी होती है?

पुलिस में हर एक पोस्ट अच्छी होती है पर अगर लोगो की लोकप्रियता की बात करे तो अधिकांश लोगो को SP की पोस्ट में रूचि होती है व इसके बाद दुसरे नंबर पर IPS की पोस्ट आती है जिसमे लोग ज्यादा रूचि दिखाते है.

DSP का काम क्या होता है?

एक DSP को कई अलग अगल तरह के कार्य करने होते है जिसमे से इनका मुख्य कार्य अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाये रखना एवं कानूनी व्यवस्था को बनाये रखना होता है एवं यह अपने उच्च अधिकारियो के निर्देशों का पालन करते है और उनके निर्देशानुसार कार्य करते है.

1 स्टार को क्या कहते हैं?

1 star कई पुलिस अधिकारियो की वर्दी पर लगा होता है ACP अर्थात असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की वर्दी पर भी एक star लगा होता है इसके साथ ही IPS भी लिखा होता है इससे इस पद की पहचान होती है.

2 स्टार वाले पुलिस वालों को क्या कहते हैं?

2 star वाले पुलिस को SI कहा जाता है जिसका पूरा नाम सब इंस्पेक्टर होता है व यह थानों में नियुक्त होते है जो की कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से ऊपर वाली पोस्ट होती है यह अधिकारी थानाधिकारी की अनुपस्थिति में धानाधिकारी के रूप में भी कार्य करते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको डीएसपी कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बतायी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें