नमस्कार मित्रो आज हम आपको Drawing Teacher Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है आपने देखा होगा की हर सब्जेक्ट के लिए अलग अलग टीचर की नियुक्ति की जाती है उस तरह से ड्राइंग के लिए भी अलग से टीचर की पोस्टिंग की जाती है इसमें अध्यापको को ड्राइंग से जुड़े सब्जेक्ट पढ़ाने होते है अगर आपको कला के क्षेत्र में रूचि है तो आप ड्राइंग टीचर के रूप में अपना कैरियर बना सकते है.
बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें बचपन से ही कला के क्षेत्र में रूचि होती है एवं यह भविष्य में इसी से जुडा कार्य करना चाहते तो उनके लिए ड्राइंग टीचर बनना बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है इसमें आपको कला से जुड़े कार्य करने होते है एवं इस पोस्ट पर आपको वेतन भी काफी अच्छा प्राप्त हो जाता है अगर आपको ड्राइंग टीचर बनना है तो इसके लिए आपको Drawing Teacher Kaise Bane इसकी जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है.
- Brave Kaise Bane : बहादुर और निडर कैसे बनते है
- Entrepreneur Kaise Bane : सफल Entrepreneur कैसे बनते है
- Ayushman Bharat Mitra Kaise Bane : आयुष्मान मित्र कैसे बनते है
- Pubg Me Hacker Kaise Bane : Pubg Hack कैसे करते है
- Anchor Kaise Bane : टीवी के एंकर कैसे बनते है पूरी जानकारी
Drawing Teacher Kaise Bane
आप ड्राइंग टीचर बनाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको कला के क्षेत्र में रूचि होनी बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस पोस्ट पर आपको कला से जुडा काम करना होता है ऐसे में अगर आपको इस काम में रूचि होगी तो ही आप इस काम को सही तरह से कर पायेगे एवं आपको कुछ प्रोसेस को भी पूरा करना होता है तभी आप इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर पायेगे.
Drawing Teacher बनने के लिए उम्र सीमा
आप प्राइवेट स्कुल में ड्राइंग टीचर बनते है तो इसके लिए उम्र सीमा की कोई बाध्यता नहीं होती पर अगर आप सरकारी विधालय या संस्थान में ड्राइंग टीचर बनना चाहते है तो इसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 60 वर्ष तक होनी चाहिए एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है.
Drawing Teacher बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
ड्राइंग टीचर बनने के लिए आपको कला से जुड़े सब्जेक्ट में डिप्लोमा करना होता है एवं इसके लिए आप आर्ट्स सब्जेक्ट में बीएड कोर्स कर सकते है जब आपका स्नातक उतीर्ण हो जाता है तो इसके बाद आप 2 वर्ष का बीएड कर सकते है एवं जब आपको बीएड की डिग्री प्राप्त हो जाती है तो इसके बाद आपको आर्ट टीचर के लिए जॉब मिल जाती है व आप चाहे तो ड्राइंग एंड पेंटिंग का कोर्स भी कर सकते है इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती.
सरकारी विधालय में ड्राइंग टीचर कैसे बने
सरकारी विधालय में टीचर के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञाप्ति निकाली जाती है जब भी अध्यापक के लिए भर्ती निकाली जाती है तो उसमे आपको आवेदन करना होता है इसके बाद आपको इसकी चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है एवं चयन प्रक्रिया में सफल होने के बाद आपको इस पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है और आप एक ड्राइंग टीचर बन जाते है.
प्राइवेट विधालय में ड्राइंग टीचर कैसे बने
कई प्राइवेट विधालय में ड्राइंग टीचर की पोस्ट खाली होती है आपको उन विधालय के बारे में पता लगाना है इसके बाद आपको उन विधालय में ड्राइंग टीचर के लिए आवेदन करना है एवं जब आप इसके लिए आवेदन करते है तो विधालय संस्थापक के द्वारा आपका इंटरव्यू लिया जाता है उसके माध्यम से आपको प्राइवेट विधालय में ड्राइंग टीचर की नौकरी दी जाती है.
ड्राइंग टीचर कोर्स की फीस
आप ड्राइंग टीचर बनने के लिए बीएड, BFA, BA इन ड्राइंग एंड पेंटिंग आदि कई अलग अलग तरह के कोर्स कर सकते है व अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इन कोर्स को करते है तो आपको 40 हजार से 1 लाख रूपए तक फीस देनी होती है वही अगर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है और आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो इसकी फीस 7 हजार से लेकर 15 हजार तक हो सकती है.
ड्राइंग टीचर में जॉब्स
आप ड्राइंग टीचर के कोर्स को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपके पास अच्छे रोजगार के कई अलग अलग अवसर होते है जिसमे आप अपना बेहतरीन करियर बना सकते है हम आपको इस क्षेत्र से जुडी कुछ पोपुलर जॉब्स के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है
- चित्रकार
- शिक्षक
- कला प्रशासक
- विजिटिंग आर्टिस्ट
- कला बहाली विशेषज्ञ
- वाणिज्यिक कलाकार
- डेकोरेटर-वॉल पेपरिंग
- फिल्म कला निर्देशक
- हास्य कलाकार
- ग्राफिक डिजाइनर
- एनिमेशन प्रोग्रामर
- आंतरिक साजसज्जा विशेषज्ञ
इन सभी क्षेत्र में आपको ड्राइंग टीचर बनने के बाद रोजगार प्राप्त हो सकता है इसमें आप अपनी रूचि के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकते है.
बेस्ट ड्राइंग टीचर कॉलेज
अगर आपको ड्राइंग टीचर का कोर्स करना है तो कई पोपुलर कॉलेज है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते है हम आपको इस कोर्स से जुड़े भारत के कुछ पोपुलर कॉलेज के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- आंध्र यूनिवर्सिटी
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- जय हिन्द कॉलेज मुम्बई
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- कला भवन शांतिनिकेतन
- कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
- बनस्थली यूनिवर्सिटी, राजस्थान
- सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स मुम्बई
- महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदरा
यह भारत की सबसे पोपुलर कॉलेज है इनमे एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता एवं उसके बाद आपको इन कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है और आप ड्राइंग टीचर का कोर्स कर पायेगे.
ड्राइंग टीचर का वेतन
ड्राइंग टीचर को काफी अच्छा वेतन दिया जाता है प्राइवेट कॉलेज में इन्हें 10 हजार से 15 हजार या इससे अधिक एवं सरकारी विधालय में इन्हें 30 हजार से 50 हजार रूपए तक का वेतन भी दिया जा सकता है इनका वेतन इनके कार्य और अनुभव के ऊपर निर्भर करता है.
- Agriculture Officer Kaise Bane : कृषि अधिकारी कैसे बने
- Police Inspector Kaise Bane : पुलिस अधिकारी कैसे बनते है
- Jio Retailer Kaise Bane : जिओ रिटेलर कैसे बनते है पूरी जानकारी
- IRS Kaise Bane : IRS किसे कहते है और IRS कैसे बनते है
- CDPO Kaise Bane : बाल विकास परियोजना अधिकारी कैसे बने
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Drawing Teacher Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.