नमस्कार मित्रो आज हम आपको DP Ka Full Form क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर अपने कई बार डीपी शब्द के बारे में सुना होगा व इस शब्द का इस्तमाल भी किया होगा पर इसका पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती है अगर आपको डीपी के बारे में जानकारी नही है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.
DP शब्द का इस्तमाल हर व्यक्ति अलग अलग तरह से करता है व यह शब्द आपको सोशल मीडिया पर अधिक सुनने को मिलता है लेकिन इस शब्द के बारे में कई लोगो को विस्तृत जानकारी नही होती की DP Full Form क्या होता है, इस शब्द का इस्तमाल कब और किसलिए किया जाता है एवं हिंदी में इसे क्या कहते है इन सब से जुडी जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- BIS Full Form in Hindi : BIS क्या है व इसके कार्य क्या है
- BIOS Full Form in Hindi : BIOS क्या है व ये कैसे काम करता है
- UPSC Full Form in Hindi : UPSC क्या होता व कैसे काम करता है
- OK Full Form in Hindi : OK क्या है व इसका इस्तमाल कहाँ होता है
- CID Full Form in Hindi : सी.आई.डी. किसे कहते है पूरी जानकारी
DP FULL FORM
DP क्या होता है व इस शब्द का इस्तमाल कब किया जाता है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
DP KA Full Form – Display Pictures
जब हम अपनी profile मे कोई फोटो आदि डालते हैं तो उसे PP कहते हैं जिसका अर्थ Profile Picture होता हैं पर ज्यादातर लोग शब्द का इस्तेमाल ना करके वो DP शब्द का इस्तेमाल करते हैं क्युकी यह शब्द बोलने में थोडा आसान होता है इस कारण से डीपी का अर्थ प्रोफाइल पिक्चर होता है.
DP क्या होता है
आप सोशल मीडिया का इस्तमाल करते है तो अपने सोशल मीडिया पर कई अलग अलग तरह के अकाउंट देखे होगे उसमे किसी व्यक्ति का नाम और फोटो दिखाई देते है वो फोटो ही प्रोफाइल पिक्चर होता है एवं आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर का इस्तमाल जरुर करते होगे क्युकी प्रोफाइल पिक्चर लगाने से आपका अकाउंट पहले से काफी ज्यादा अच्छा दिखाई देता है.
आप कोई भी प्रोफाइल पिक्चर लगते है तो उसमे आपको प्राइवेसी का भी आप्शन दिया जाता है उसमे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को किस किस व्यक्ति को दिखाना चाहते है वो सब सेटिंग कर सकते है व आप अगर सभी को प्रोफाइल पिक्चर दिखाना चाहते है तो पब्लिक सेलेक्ट रखे, अगर आप सिर्फ दोस्तों की प्रोफाइल पिक्चर दिखाना चाहते है तो आपको फ्रेंड्स सेलेक्ट करना है और आप किसी को भी प्रोफाइल पिक्चर दिखाना नहीं चाहते तो आपको only me सेलेक्ट करना होता है इस तरह से आप अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर पर प्राइवेसी भी लगा सकते है.
WhatsApp DP कैसे लगाये
आप WhatsApp का इस्तमाल तो करते ही होगे व इसमें आप चाहे तो अपनी पसंद की कोई भी प्रोफाइल पिक्चर बहुत ही आसानी से लगा सकते है WhatsApp में प्रोफाइल पिक्चर कैसे लगाये इसकी प्रोसेस हम आपको बता रहे है आप इसे ध्यान से देखे और फॉलो करें.
- सबसे पहले आप WhatsApp app खोले.
- अब आपको 3 dots दिखाई देगे उसपर click कर दे.
- अब आपको setting का option मिलेगा उसपर click कर दे.
- अब आपको profile पर camera का option मिलेगा आप उसपर click कर ले.
- अब आपकी gallery open हो जायेगी उसमे आप जिसे भी profile पर रखना चाहते हैं उसको select कर ले.
इस तरह से आप अपने WhatsApp की प्रोफाइल पिक्चर को सेट कर सकते है व अगर आपको कभी भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलनी हो तो भी आप इसी तरीके को अपनाकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल सकते है.
Facebook DP कैसे लगाये
फेसबुक आज के समय में बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है अगर आप फेसबुक का इस्तमाल करते है और अपने फेसबुक अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर लगाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे बताये इस तरीके को फॉलो करके अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है.
- सबसे पहले आप अपनी Facebook I’d मे login करें.
- अब आपको profile पर जाकर edit profile पर click करना हैं.
- अब आपको profile photo का option मिलेगा इसपर click कर दे.
- अब आपकी gallery open होगी उसमे आप अपनी photo select कर ले.
- अब आप photo upload कर ले.
इस तरीके से आप आसानी से अपनी फेसबुक आईडी में अपनी प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते है व फेसबुक में आपको प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी का विकल्प भी मिल जाता है जिससे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को प्राइवेट भी कर सकते है.
Instagram पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाये
ज्यादातर लोग Instagram का इस्तमाल करना पसंद करते है आज के समय में यह सबसे पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका है अगर आप Instagram यूजर है तो आप इस तरीके को अपनाकर अपनी प्रोफाइल फोटो अलग सकते है.
- सबसे पहले आपको Instagram एप्लीकेशन ओपन करना है.
- अब आपको इसमें अपना अकाउंट लॉग इन करना है जिसमे आपको DP लगानी है.
- बादमे आपको अकाउंट के सेक्शन में जाना है और प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
- उसके बड़ा आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है और जो Pic लगानी है उसे सेलेक्ट कर लेना है.
- बादमे आपको सेव पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके Instagram अकाउंट में आपकी पसंद की प्रोफाइल फोटो सेट हो जाती है एवं आप अगर कभी भी अपनी Instagram प्रोफाइल फोटो को बदलना चाहे तो भी आप इसी तरीके को अपनाकर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल साकते है.
Twitter पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाये
Twitter पर भी आप दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते है आप Twitter का इस्तमाल करते है और उसमे आप प्रोफाइल फोटो सेट करना चाहते है तो आपको यह तरीका अपनाना है.
- सबसे पहले आपको Twitter एप्लीकेशन ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको Twitter में आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.
- अब आपको प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाना है.
- उसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है और गैलेरी से फोटो सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपने जो फोटो सेलेक्ट किया है वो आपकी प्रोफाइल फोटो में सेट हो जाता है इस तरह से आप Twitter पर भी अपनी पसंदीदा प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है.
DP लगाने के फायदे
आप अपनी प्रोफाइल पर DP सेट करते है तो इसके बाद आपकी प्रोफाइल पहले से काफी ज्यादा अच्छी दिखाई देती है व अगर आपको अपने प्रोफाइल में follower बढाने है तो इसके लिए आपको अपनी आईडी में DP लगानी जरुरी है क्युकी ज्यादातर लोगो उसी आईडी को फॉलो करना पसंद करते है जिसके ऊपर अच्छी DP लगी हुई हो ऐसे में आप प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगायेगे तो आपको बहुत ही कम लोग फॉलो करेंगे.
- प्रोफाइल फोटो को देखकर आपकी पहचान वाले लोग आसानी से आपके अकाउंट को पहचान साकते है.
- प्रोफाइल फोटो लगाने से लोगो को अपना अकाउंट सर्च करने में आसानी होगी.
- प्रोफाइल फोटो सेट करने से आपकी एक अलग पहचान बनती है और लोग आपको पहचानने लगते है.
- प्रोफाइल फोटो लगाने से आपका अकाउंट प्रोफेशनल दिखाई देता है.
DP Ka Matlab क्या होता है
DP का मतलब प्रोफाइल पिक्चर होता है व यह आपके सोशल मीडिया अकाउंट में दिखाई देती है जब आप अपनी आईडी में DP लगते है तो कोई भी व्यक्ति उसको आसानी से देख सकता है और इससे अपने परिवार वाले या आपके दोस्त आपके सोशल मीडिया अकाउंट को आसानी से पहचान पाते है की वो आपका ही अकाउंट है इसके साथ ही DP से प्रोफाइल भी काफी अच्छी दिखाई देती है जिसके कारण ज्यादातर लोग उसे फॉलो करना पसंद करते है.
DP के अन्य Full Form
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की इस शब्द का इस्तमाल सभी लोग अलग अलग तरह से करते है इसके कई अलग अलग अर्थ होते है हम आपको इसके कुछ अन्य full फॉर्म बता रहे है जिसे DP के रूप में जाना जाता है.
- DP – Data Processing
- DP – Dual Processor
- DP – Democratic Party
- DP – Differential Pressure
- DP – Digital Photography
- DP – Dynamic Programming
- DP – Degree of Polymerization
- DP – Director of Photography
इन सभी शब्दों का इस्तमाल DP के रूप में किया जाता है व इसके अलावा भी इसके अन्य कई अलग अलग अर्थ होते है लेकिन अधिकांश लोग प्रोफाइल पिक्चर के रूप में DP शब्द का इस्तमाल करना पसंद करते है.
Facebook DP Download कैसे करें
आपने अपने फेसबुक में कोई भी डीपी लगाई है और आप उसको अपने फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से इसको डाउनलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करनी है.
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करें.
- अब आपको लेफ्ट साइड में डॉट्स दिखाई देंगे उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपको view your profile के ऊपर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद दुबारा आपको View Your Profile का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपको save to phone का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप save to phone पर क्लिक करते है तो उसके बाद आपकी वो प्रोफाइल फोटो आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाती है व जब यह डाउनलोड हो जाये तो उसके बड़ा आप इसे अपने फोन की गैलेरी में जाकर आसानी से देख सकते है.
WhatsApp DP Download कैसे करें
जैसे आप फेसबुक में DP डाउनलोड करते है वैसे ही आप चाहे तो WhatsApp DP को भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है अगर आपको WhatsApp DP डाउनलोड करनी है तो इसके लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करनी है.
- सबसे पहले आप WhatsApp Application ओपन कर ले.
- अब आपको इसमें 3 dots दिखाई देंगे उसके ऊपर आप क्लिक कर दे.
- अब आपको सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको WhatsApp DP दिखाई देगी उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपको शेयर के ऊपर क्लिक करना है और उसमे save to gallary के विकल्प को सेलेक्ट करना है.
उसके बाद वो WhatsApp DP आपके फोन की गैलेरी में save हो जाती है व आप जब भी चाहे तो अपने फोन की गैलेरी में जाकर उस DP को देख सकते है.
स्टाइलिश DP कैसे बनाए
आपकी DP जितनी ज्यादा अच्छी होती है आपका इम्प्रेशन भी उतना ही ज्यादा अच्छा पड़ता है व आप अपनी DP को स्टाइलिश बनाने के लिए किसी भी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है व उसकी मदद से आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है इसके लिए आपको पहले फोटो एडिटिंग सीखनी होगी या आप चाहे तो YouTube पर फोटो एडिटिंग के विडियो को देखकर भी अपने फोटो को एडिट कर साकते है और अपनी DP को स्टाइलिश बना सकते है.
- SIR Full Form in Hindi : Sir शब्द से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
- NCTV Full Form in Hindi : NCTV क्या है पूरी जानकारी
- I Love You Full Form in Hindi : इस शब्द का इस्तमाल कहा करें
- AM PM Full Form In Hindi : AM और PM किसे कहा जाता हैं
- ACC Full Form in Hindi : ACC से जुडी बहुत ही रोचक जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको DP Full Form के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.