आज हम आपको आपको District Collector इसके बारे में बता रहे यही आज कई लोगो का सपना होता है की वो सरकारी नौकरी प्राप्त करे पर जानकारी न होने के कारण कई लोगो का सपना पूरा नहीं हो पता अगर आपका सपना जिला कलेक्टर बनने का है तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है
आप इतना तो जानते ही हैं की चपरासी बनने के लिये भी इतनी मेहनत करनी पडती हैं तो District Collector बनने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी होगी क्यु की इस समय कॉम्पिटिशन का जमाना हैं और ऐसे मे नौकरी पाना बहुत मुश्किल हैं साथ मे आपको ये भी याद रखना चाहिए की आप सिर्फ अधिक पढाई कर के ही सरकारी नौकरी नही पा सकते इसके लिये आपको सही मार्गदर्शन मिलना भी बहुत आवश्यक हैं आज हम आपको district collector कैसे बनते हैं व district collector salary क्या होती हैं इसके बारे में आज के आर्टिकल में बताने वाले है
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
Contents
District Collector बनने के लिये योग्यता
अगर आप जिला कलेक्टर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी योग्यता को पूरा करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है
- उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( graduation ) पास होना आवश्यक हैं।
- उम्मीदवार का भारतीय होना आवश्यक है.
- उम्मीदवार जानलेवा बिमारी से ग्रस्त नही होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्युनतम आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक हैं.
इन सभी योग्यता को पूरा करने के बाद आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है व जिला कलेक्टर बन सकते है
जिला कलेक्टर की परीक्षा देने के लिये उम्र सीमा
सभी सरकारी नौकरी के लिये उम्र सीमा अलग अलग रखी गयी हैं व जिला कलेक्टर बनने के लिये उम्र सीमा विभिन्न वर्गो के लिए अलग अलग रखी गयी है
- GENERAL – 21 से 32 वर्ष
- OBC – 21 से 32 वर्ष ( 3 वर्ष की छूूूट )
- ST/SC – 21 से 32 वर्ष ( 5 वर्ष की छूूूट )
- PHYSICALLY DISABLE – 21 से 42 वर्ष
- ST/SC PHYSICALLY DISABLE – 21 वर्ष से असीमित समय तक
जिला कलेक्टर बनने के लिये परीक्षा
जिला कलेक्टर बनने के लिये आवेदन युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC द्वारा निकाले जाते हैं व इसकी परीक्षा भी इसी के द्वारा करवाई जाती हैं व इसके लिए UPSC द्वारा ( all India civil service exam ) परीक्षा करवाई जाती हैं जिसे sort में CSE भी कहते हैं इसकी परीक्षा एक साल मे एक बार करवाई जाती हैं.
इस परीक्षा मे टॉपर रहे उम्मीदवारो को योग्यता अनुसार अलग अलग post के लिये चुना जाता हैं जिसमे कलेक्टर, कमिश्नर, सेक्रेटरी आदि कई post होती हैं.
जिला कलेक्टर बनने का तरीका
अगर आपको ज़िला कलेक्टर बनना हैं तो आपको ये बात जरुर याद रखनी चाहिए की आपको इसके लिये 3 stage मे परीक्षा पास करनी होती हैं उसके बाद आपकी जिला कलेक्टर की ट्रेनिंग शुरू करवाई जाती है.
1. PRELIMINARY EXAM – प्रारम्भिक परीक्षा
यह प्रथम परीक्षा होती हैं जो की काबिल उम्मीदवारों को और अन्य उम्मीदवारो को छाटंने का काम करता हैं इस परीक्षा मे सफल होने वाले लोगो को ही अगले exam के लिये चुना जाता है। ( यह परीक्षा जुलाई से अगस्त के मध्य होती हैं ) ये प्रथम परीक्षा होती हैं व आवेदन करने के बाद आपको ये परीक्षा देनी होती हैं.
2. MAIN EXAM ( मुख्य परीक्षा )
यह परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों के लिए करवायी जाती हैं जिसमे वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित होते हैं इस वजह से ये परीक्षा थोडी कठिन होती हैं इसमे सभी योग्य उम्मीदवार ही भाग ले पाते हैं ( यह परीक्षा दिसम्बर से जनवरी के मध्य होती हैं ).
3. INTERVIEW – ( साक्षात्कार )
ये जिला कलेक्टर बनने का अन्तिम stage होता हैं जब उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित होने के बाद उसे interview के लिए बुलाया जाता हैं व इसमे कुछ अधिकारी हमारे सामने बैठ कर कुछ जानकारी लेते हैं व कुछ सवाल पुछते हैं हम उनको किस तरह से जवाब देते हैं उसके आधार पर इसमे नम्बर दिये जाते हैं व Collector Office जिला कलेक्टर की ट्रेनिंग के लिये चुना जाता हैं.
- Forest Officer क्या होता है व फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- IB Officer क्या हैं व Intelligence Bureau Officer कैसे बने
- PCS Officer कैसे बने और PCS Full Form क्या होता है
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर district collector कैसे बने व district collector salary के बारे में लिखी गयी जानकारी पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Thanks
Hi
Thanks
OIGS and AICSE phul Knowledge de
AICSE Knowledge de
Thanks
Keep it up 👍👍
District corrector koi bhi ladki ya ladka Ban sakta hai ya FIR ladka hi
ladka ya ladki koi bhi ban sakta hai
100%banke dikhaunga
best of luck dear