नमस्कार मित्रों आज हम आपको DSP Kaise Bane इसके बारे मे बताने वाले हैं व DSP Education Qualification, Age Limit, Selection Process, DSP Full Form etc के बारे मे आपको Details से बताने वाले हैं जिससे आपको DSP बनने की पूरी प्रक्रिया आसानी से समझ मे आ सके अगर आप dsp बनना चाहते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी होने वाला हैं क्युकी आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले है.
आज हर युवा की पहली पसंद होती हैं वो पुलिस अधिकारी बने पर अगर बात पुलिस उप अधिक्षक बनने की हो तो जुनुन और भी बढ जाता हैं जैसे की आप जानते हैं की पुलिस लाइन मे constable से लेकर IG तक बहुत सी post होती हैं पर इसमे DSP की post बहुत बडी व powerful होती हैं एक DPS के पास बहुत से अधिकार होते हैं व साथ ही ये एक सम्मानजनक नौकरी भी हैं आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं.
- DCP Full Form क्या है व DCP कैसे बनते हैं
- CO Officer क्या होता हैं और कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- पुलिस उपनिरीक्षक क्या होता हैं व Police Sub Inspector कैसे बनाते है
- ACP Kaise Bane एवं पुलिस में ACP बनने के लिए क्या करें
Contents
DSP Kaise Bane – शैक्षणिक योग्यता
पुलिस उप अधिक्षक बनने के लिए आपको इसकी शैक्षणिक योग्यताओ को पूरा करना जरुरी है इसके लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( Graduation ) पास होना अनिवार्य हैं.
पुलिस उप अधिक्षक बनने के लिए उम्र सीमा
उप अधिक्षक पद के लिए सभी वर्गो के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी है.
- General – 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
- OBC – 21 वर्ष से 33 वर्ष तक
- ST/ST – 21 वर्ष से 35 वर्ष तक
पुलिस उप अधिक्षक बनने के लिए शारिरिक योग्यता
उप अधिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों का शारिरिक स्वास्थ्य होने के साथ कुछ शारिरिक योग्यता भी होनी आवश्यक है.
उंचाई
पुरुष – 168 सेमी.
महिला – 155 सेमी.
सीना
पुरुष – 84 सेमी.
पुलिस उप अधिक्षक की चयन प्रक्रिया
पुलिस उप अधिक्षक बनने के लिए UPSC – Union Public Services Commission द्वारा आवेदन जारी किया जाता हैं व इसके लिए State Civil Service Examination परीक्षा करायी जाती है व इसमे 3 तरह की चयन प्रक्रिया रखी गयी हैं जिसके आधार पर पुलिस उप अधिक्षक पद का चयन किया जाता हैं.
1. प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam
आवेदन करने के बाद ये पहला चरण होता हैं जिसमे सभी आवेदन करने वाले अभ्यार्थी इस् परीक्षा मे भाग ले सकते हैं.
2. मुख्य परीक्षा – Main Exam
प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद ये दुसरा चरण होता हैं इस परीक्षा मे वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए हो व पुलिस उप अधिक्षक बनने के लिए ये अन्तिम लिखित परीक्षा है.
3. साक्षात्कार – Interview
लिखित परीक्षा मे उतीर्ण होने पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता जिसमे कुछ अधिकारी आपसे कुछ सवाल जवाब करेगे व उसमे आपके प्रदर्शन के आधार पर आपको marks दिये जाते हैं.
DSP की तैयारी कैसे करे
1. DSP की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको पिछले सत्र के प्रश्न अच्छे से पढने चाहिए इससे आपको DSP की तैयारी के लिए अधिक से अधिक जानकारी आपको प्राप्त होगी.
2. अपने gk general knowledge को strong बनाये क्युँकि ज्यादातर सवाल gk से जुडे होते हैं। इसके लिए प्रतिदिन अखबार पढे.
3. शारिरिक फिटनेस बनाये रखे प्रतिदिन योगा, दौड आदि करते रहे इससे आप शारिरिक रुप से फिट रहैंगे.
4. ऐसे लोगो के साथ संपर्क बनाये जो आपकी तरह इस फिल्ड में आना चाहते है उनसे जानकारी प्राप्त करे
5. अपना एक ही लक्ष्य रखे की आपको डीएसपी बनना है उसके बाद इसकी तैयारी शुरू करे
6. असफलता मिलने के बाद ही हिम्मत न हारे क्युकी इसमें कई बार असफलता भी मिल जाती है
7. पूरी मेहनत और लगन से इसकी तयारी करें
- I.P.S. ऑफिसर क्या होता हैं व IPS OFFICER कैसे बने
- IB Officer क्या हैं व Intelligence Bureau Officer कैसे बने
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- Advocate kaise Bane or Lawyer banne ke liye kya kare
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
DSP KE LIYE KYA HIGHT 153 NAHI HO SAKTI PLS BTAIYE