आज हम आपको इस आर्टिकल में mobile से delete photo & video recover कैसे करते हैं इसके बारे मे बताने वाले हैं हम सब के फोन में कई सारे फोटो व video होते हैं जिसमें से कई बेहद जरुरी भी होते हैं व कई परिवार के लोगों को फोटो होते हैं जिनको हम कभी खोना नही चाहते पर कई बार किसी कारण से हमारे फोन से photo और video delete हो जाते हैं उनको recovery कैसे करना हैं इसके बारे में आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे.
बहुत से लोगों ने हमसे कई बार इसके बारे में पूछा था की हमारे फोन से photo delete हो गये हैं या video delete हो गये हैं उनको हम वापिस recover कैसे करे तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बेहद आसानी से अपने किसी भी delete photo & video को recovery कर सकते हैं इसके लिए आप हमारी पूरी process को follow करे ताकि आप बेहद आसानी से अपने photo recover कर सकते है.
- मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते है ( Mobile Me PDF Kaise Banaye )
- Android Mobile में कोई भी नंबर Block & Unblock कैसे करें
- Mobile में Call Recording कैसे करते है बहुत ही आसान तरीके से
- Android Mobile Me Recycle Bin App Kaise Use Kare
- Jio Phone में नंबर Block कैसे करें { Lastest Jio Mobile Tricks }
Delete Photo व Video Recover
आपको वैसे तो कई सारे तरीके मिल जायेगे किसी भी photo video recovery के पर उसमे कई सारे तरीके काम नही करते व कई तरीके काम तो करते हैं पर उनमे आपको सभी photo video नही मिल पाते पर अब हम आपको जो तरीका बतायेगे उससे आप सभी delete photo videos को recover कर सकते हैं हम आपको photo और video दोनो को अलग अलग तरीके से recovery करने के बारे में बतायेगे.
Delete Photo Recover कैसे करें
पहले हम आपको photo recover करने का तरीका बतायेगे इससे आप सिर्फ photo को recover कर सकते हैं photo recover करने के लिए आप ये तरीका follow करें.
1. App Install करें
सबसे पहले आपको photo recover करने के लिए play store से एक application install करना होगा आप Restore Image (Super Easy) पर click कर direct इस app को install कर सकते हैं.
2. Open Restore image App
अब आपको ये app open कर लेना हैं व बादमे आपको Search The Image You Want To Restore पर click कर देना है.
3. Processing Start
अब आपके Mobile में photo restore की process शुरू हो जायेगी व आपको all delete photo show होगे उसमे आप जिसको भी restore करना चाहते हैं आप उसको select कर के restore image पर click कर दे.
इस तरह से आप बेहद आसानी से अपने किसी भी delete हुए photo को बेहद आसानी से restore कर सकते हैं.
Delete Video Recover कैसे करे
अब हम बात करते हैं video की तो अगर आपके phone से कोई video delete हो गया हैं व आप उसको restore करना चाहते हैं तो आप ये तरीका follow कर के किसी भी delete video को restore कर सकते हैं.
1. App Install करें
सबसे पहले आपको अपने phone में एक app install करना हैं आप Dumpster Photo & Video Restore पर click कर के भी इस app को direct install कर सकते हैं.
2. App Open करें
जब आप ये app Install करते हैं तो उसके बाद आपको इस app को open कर लेना हैं व अब आपके सामने वो सभी video show होगे जो आपके phone से delete हुए हैं आप उसमे से जिसको restore करना चाहते हैं उनको select कर ले.
3. Restore करें
जब आप सभी delete video select कर लेते हैं तो उसके बाद आपको restore का option मिलेगा उसपर click कर दे अब आपके device में वो सभी video restore होने शुरु हो जायेगे.
Restore होने में कुछ minute का समय लग सकता हैं इसलिए पुरे video restore होने तक आप app को बन्द ना करे व उसके बाद आपके द्वारा delete किये गये सभी video आपके phone में save हो जायेगे.
यह बहुत ही आसान से तरीके होते है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो या वीडियो को डिलीट होने के बाद भी बहुत ही आसानी से recover कर सकते है और और आप जो फोटो वीडियो रिकवर करते है उसकी क्वालिटी भी आपको same पहले के जैसे ही मिल जाती हैं अगर आपको delete photo या video download करने में कोई परेशानी होती है तो आप हमे बता सकते हैं.
- IRCTC क्या होता हैं व IRCTC Account कैसे बनाये
- Gana Download करने वाला Apps कौनसा हैं हिंदी में जानकारी
- Mobile में Document Scan कैसे करते हैं पूरी जानकारी
- EPF क्या है व EPF Account में Mobile Number Registration कैसे करे
- Mobile Balance Transfer Kaise Kare ( All Sim Balance Transfer Code )
इस आर्टिकल में हमने Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारी दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.