नमस्कार मित्रो आज हम आपको Dear Ka Matlab Kya Hota Hai इसके बारे में बताने वाले है अक्सर आपने कई बार डियर के बारे में सुना होगा व पढ़ा होगा पर बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखिर यह शब्द किन लोगो के लिए इस्तमाल होता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको डियर शब्द से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

dear ka matlab kya hota hai

अक्सर कई लोग इस शब्द को लेकर अलग अलग तरह के सवाल पूछते रहते है एवं ज्यादातर लोगो को इस शब्द के बारे में जानने की रूचि होती है पर लोगो को इसकी सही जानकारी न होने के कारण लोग इस शब्द का सही तरह से इस्तमाल नही कर पाते ऐसे में हम आपको Dear Ka Matlab Kya Hota Hai और यह शब्द कब और किसलिए इस्तमाल किया जाता है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है इससे जुडी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Dear Ka Matlab Kya Hota Hai

डियर शब्द का इस्तमाल किसी भी व्यक्ति को सम्मान देने के लिए किया जाता है अगर आप किसी भी व्यक्ति को डियर शब्द से संबोधित करते है तो इसका अर्थ है की आप उस व्यक्ति को सम्मान दे रहे है एवं आपको किसी व्यक्ति का नाम पता नही है और आप उसके साथ बात करना चाहते है तो ऐसे में आप उस व्यक्ति को डियर शब्द से संबोधित कर सकते है यह शब्द बेहद ही ख़ास होने के साथ साथ बेहद ही सम्माजनक शब्द भी माना जाता है.

डियर एक इंग्लिश भाषा का शब्द है जिसका हिंदी अर्थ प्रिय, बहुमूल्य, महंगा, मूल्यवान, प्यारा, लाडला, बहुत ज्यादा, दाम पर, माशूका आदि होता है एवं इसके सभी हिंदी अर्थ किसी न किसी प्रकार से सम्मानजनक शब्दों से जुड़े हुए होते है इस शब्द का इस्तमाल आप कई अलग अगल प्रकार से कर सकते है यह शब्द आप जरुरत के हिसाब से कर सकते है.

डियर शब्द का ज्यादा इस्तमाल कहा होता है

कई लोग इसके बारे में सोचते है की आखिर इस शब्द का सबसे ज्यादा इस्तमाल कहा होता है तो ऐसे में हम आपको बता दे की यह शब्द आम बोलचाल में बहुत ही ज्यादा इस्तमाल किया जाता है इसके साथ ही यह शब्द सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा इस्तमाल किया जाता है अगर आप सोशल मीडिया का इस्तमाल करते है तो आपने कई बार इस शब्द को सोशल मीडिया पर देखा होगा.

आप सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत करते है तो ऐसे में आप किसी भी व्यक्ति के साथ बात करने के लिए यह शब्द इस्तमाल कर सकते है एवं अगर आप किसी भी व्यक्ति के पोस्ट पर कमेंट करना चाहते है तो आप कमेंट में भी डियर शब्द का इस्तमाल कर सकते है इससे आप किसी भी व्यक्ति को सम्मानपूर्वक शब्दों से बुला सकते है एवं हर कोई व्यक्ति यह शब्द सुनकर काफी ज्यादा प्रसन्न होता है.

डियर शब्द के समानार्थी शब्द

डियर शब्द के कई समानार्थी शब्द होते है जिनके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है हम आपको इस शब्द से जुड़े कुछ अन्य बेहद ही खास शब्दों के बारे में बता रहे है जो आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकते है ऐसे में आपको इसके समानार्थी शब्दों के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है इसके समानार्थ शब्द निम्न प्रकार से है Sweetheart, Favorite, Precious, Beloved, Darling, Sumptuous, Sweet, Nice, Costly, Expensive, High आदि.

डियर शब्द के विपरीत शब्द

ऐसे कई सारे अलग अलग शब्द होते है जो डियर के बिलकुल विपरीत शब्द होते है इन शब्दों के बारे में बहुत से लोगो को पता नही होगा हम आपको इसके कुछ बेहद ही खास विपरीत शब्दों के बारे में बता रहे है इसके विपरीत शब्द आपको पता होना बहुत ही जरुरी है इसके विपरीत शब्द Hated, Inexpensive, Disagreeable  आदि होते है जिनका हिंदी में मतलब नफरत, सस्ती, असहनीय होता है एवं इसके अलावा भी डियर के कई तरह के विपरीत शब्द होते है.

डियर शब्द का उपयोग

डियर शब्द का उपयोग कई अलग अलग स्थिति में किया जाता है हम आपको कुछ ख़ास कारण बता रहे है जहां पर आप इस शब्द का इस्तमाल कर सकते है और किसी भी व्यक्ति को बेहद ही आसानी से इम्प्रेस कर सकते है.

  • छोटे बच्चो को प्यार जताने के लिए आप डियर शब्द का इस्तमाल कर सकते है.
  • अपनी उम्र से कम उम्र के लोगो को संबोधित करने के लिए आप यह शब्द इस्तमाल कर सकते है.
  • किसी भी जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ बातचीत करने के लिए यह शब्द इस्तमाल कर सकते है.
  • आप जिस व्यक्ति से प्रेम करते है उस व्यक्ति से बातचीत करने के लिए आप यह शब्द इस्तमाल कर सकते है.
  • आप अपनी उम्र से छोटी उम्र के लोगो को पत्र लिखने के लिए यह शब्द इस्तमाल कर सकते है.
  • डियर शब्द का इस्तमाल आप जानवरों के लिए भी कर सकते है.
  • कई लोग डियर  शब्द का इस्तमाल महँगी चीजो के लिए भी करते है जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है.
  • बहुत से लोग इस शब्द का इस्तमाल अनजान व्यक्ति के साथ बातचीत करने के लिए भी करते है.
  • अगर आपको किसी व्यक्ति का नाम पता नही है तो ऐसे में आप डियर शब्द का इस्तमाल करके उस व्यक्ति के साथ बातचीत करने के लिए कर सकते है.

इस प्रकार से आप डियर शब्द का इस्तमाल कई अलग अलग प्रकार से कर सकते है एवं आप सोशल मीडिया का इस्तमाल करते है तो किसी व्यक्ति के साथ बातचीत करने के लिए भी यह शब्द इस्तमाल कर सकते है.

डियर शब्द के उदाहरण

हम आपको डियर शब्द के कुछ बेहतरीन उदाहरण बता रहे है जिससे की आपको पता चल जायेगा की यह शब्द किस प्रकार से इस्तमाल किया जाता है ऐसे में हम आपको इसके बेहद ही खास और आसान उदाहरण बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • डियर आप कैसे है
  • डियर आप कहा से है
  • डियर आप बहुत ही अच्छे दिख रहे है
  • डियर में आपको बहुत ज्यादा पसदं करता हूँ
  • डियर आप कहाँ पर पढाई करते है
  • डियर आप क्या काम करते है
  • डियर आप कहाँ पर रहते है.
  • डियर मुझे आपसे प्यार होने अलग है
  • डियर आप अपने कैरियर को लेकर क्या सोचते है
  • डियर आप बहुत ही खुबसूरत दिख रही है
  • डियर आपको क्या पसंद है
  • डियर आपकी उम्र क्या है
  • डियर आपने बहुत ही अच्छा काम किया है
  • डियर मुझे आपसे बहुत ही ज्यादा उम्मीद है

इस प्रकार से आप डियर शब्द का इस्तमाल कई अलग अलग तरह के वाक्यों में कर सकते है एवं लाखो शब्द ऐसे होते है जिसमे आप यह शब्द इस्तमाल कर सकते है डियर शब्द का इस्तमाल करने से आपका वाक्य सम्मानजनक वाक्य बन जाता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Dear Ka Matlab Kya Hota Hai इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते हैं.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें