नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं आज हम आपको इस आर्टिकल मे DCA Course details से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं व आज हम आपको बतायेगे की DCA Computer Course in Hindi में कैसे करते हैं व DCA Full Form क्या हैं और इस कोर्स को करने के क्या क्या फायदे हैं इन सब के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं कई लोगो को इसके बारे मे जानकारी नही होती तो उनको सही जानकारी देने के लिए ही आज का हमारा आर्टिकल लिखा गया है.
जैसा की आप जानते ही हैं की आज पूरे विश्व मे computer का कितना महत्व हैं व अगर आप अपना बेहतरीन भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको DCA computer Course details करना बहुत जरुरी हैं क्युँकि इसके बाद आपको अच्छा रोजगार मिलने की संभावना बहुत बढ जाती हैं dca full form आज हम आपको DCA Computer Course in Hindi के बारे में पूरी जानकारी बतायेगे जिससे की आपको DCA Course in Computer के बारे मे पूरी जानकारी मिल सके.
- Computer Me Android Apps Kaise Chalaye
- Computer क्या हैं (What is Computer) और यह कैसे काम करता है
- Computer Full Form क्या हैं व Computer क्या होता है?
- CCC Full Form क्या हैं व CCC Computer Course कैसे करे
- Computer में Online Hindi Typing कैसे करते है
DCA Computer Course in Hindi
सबसे पहले तो हम आपको इसके नाम के बारे में बता देते है उसके बाद इससे सम्बंधित अन्य जानकारी जानेगे
DCA Full Form – Diploma in Complete Application है
ये कोर्स 6 माह से 12 माह तक का होता हैं कुछ institute इस कोर्स को 6 माह मे करा देते हैं तो कुछ 12 महिने मे कराते हैं इस कोर्स मे आपको कम्प्यूटर के बारे मे पूरी जानकारी दी जाती हैं जिससे की बादमे आपको किसी अच्छे क्षेत्र मे नौकरी प्राप्त हो सके.
इस कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग अलग होती है कुछ कॉलेज इस कोर्स के 5,000 रूपए लेते हैं तो कुछ कॉलेज इस कोर्स के 20,000 रुपये तक लेते हैं तो आप किस कॉलेज से ये कोर्स कर रहे हैं वहा के नियमानुसार इसकी फीस ली जाती हैं.
DCA Course के लिए योग्यता
अगर आप DCA course के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिये आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से 12वीं उतीर्ण होना अनिवार्य है तभी आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.
DCA मे क्या सिखाया जाता है
DCA course मे कम्प्यूटर के बारे मे बहुत सी जानकारी बतायी जाती हैं जो की आपके दैनिक जीवन में बेहद उपयोगी है और इसके माध्यम से आप कम्प्यूटर से जुडी नौकरी भी प्राप्त कर सकते है.
- Ms Office ( MS Word, Excel, Power Point etc )
- Computer Besic Skills
- Software Engineering
- IT Security
- Internet Basic Information
- ERP Basic
- Database
- Programming Language ( C++ ) etc
DCA के बाद Career
इस कोर्स को करने के बाद आप कई अलग अलग फिल्ड में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है व इस कोर्स को करने के बाद आप निम्न प्रकार के फिल्ड में भविष्य बना सकते है
Wab Development & Designing
इस कोर्स मे आपको web development की व web designing की जानकारी भी दी जाती हैं जिसके कारण आपको इससे जुड़े क्षेत्र मे आसानी से नौकरी प्राप्त हो सकती हैं.
Programming Designing & Development
DCA Course मे आपको ( C, C++ ) आदि के बारे मे भी सिखाया जाता हैं जिससे आप programming designing और development के क्षेत्र मे अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
Graphic Design
इस कोर्स मे आपको graphic design का काम भी सिखाया जायेगा जिससे बादमे आप इस क्षेत्र मे नौकरी प्राप्त कर सके व आप खुद का graphic design का काम भी शुरू कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Data Entry Operator
आज के समय मे इस क्षेत्र मे बहुत सारी नौकरी हैं DCA मे आपको Data entry का कार्य बहुत अच्छे तरीके से सिखाया जाता हैं जिसके कारण आप इससे जुड़े क्षेत्र में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा भी इसमे आपको कई प्रकार की जानकारी दी जाती हैं जिसके बारे मे हमने आपको उपर बताया हैं ये कोर्स इसलिए कराया जाता हैं ताकि आप अलग अलग क्षेत्र मे नौकरी प्राप्त कर के अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं। अगर आप कम्प्यूटर के क्षेत्र मे अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं व अपना बेहतरीन भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये कोर्स आपको लिए बहुत उपयोगी है.
मित्रों हमे उम्मीद हैं की आपको DCA Computer Course details in Hindi के बारे मे बतायी गयी जानकारी पसंद आयी होगी व अगर आप DCA full form Course से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते है.