नमस्कार मित्रो आज हम आपको Daroga Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है अगर आप दरोगा बनना चाहते है या दरोगा बनने का सपना देख रहे है तो ऐसे में आपको पता होना जरुरी है की आखिर दरोगा होता क्या है व इसके लिए क्या क्या योग्यता रखी जाती है व आपको दरोगा बनने के लिए क्या करना होगा इन सब के बारे में आपको जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है.
हर व्यक्ति अपने कैरियर को लेकर अलग अलग सपने देखता है व उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात कोशिश करता है ऐसे में कई लोग पुलिस में नौकरी करने का सपना देखते है अगर आपको पुलिस बनना है तो आपको कड़ी मेहनत के साथ सही जानकारी होनी भी जरुरी है व Daroga Kaise Bane इसके बारे में आपको जानकारी होगी तो ही आप एक दरोगा के रूप में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है.
- CID Officer Kaise Bane : सीआईडी कैसे बने पूरी जानकारी
- एक दिन में करोड़पति कैसे बने बेहद ही आसान तरीके से
- DM Full Form in Hindi : DM कैसे बने पूरी जानकारी
- WWE Player Kaise Bane : WWE में प्लेयर कैसे बने पूरी जानकारी
- Bada Admi Kaise Bane : बड़ा आदमी कैसे बने पूरी जानकारी
Daroga Kaise Bane
आप सभी जानते है की हाल में नौकरी सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कई अलग अलग चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है व इसके बाद ही आप सारकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है व हाल में जब भी सरकारी भर्ती आती है तो उसमे लाखो लोग आवेदन करते है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की इसमें कोम्पिटेशन कितना अधिक होता होगा.
आप पुलिस या आर्मी किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने के सही रणनीति के साथ काम करना भी जरुरी है हाल में आप सभी दरोगा बनने का सपना देख रहे है इसे में आपको पता होना चाहिए की दरोगा सब इंस्पेक्टर को ही कहा जाता है व आपको दरोगा बनने के लिए कौनसी प्रोसेस फॉलो करनी होगी व आपको कहा पर आवेदन करना होगा एवं इसके लिए शारीरिक और शैक्षणिक योग्यता आदि क्या क्या होनी चाहिए इन सब के बारे में आपको पता होना बहुत ही जरुरी है तभी आप इस पद पर नौकरी प्राप्त कर पायेगे.
दरोगा क्या होता है
दरोगा पुलिस सब इंस्पेक्टर अथवा पुलिस उपनिरीक्षक कहा जाता है जो की एक पुलिस चौकी का इंचार्ज होता है एवं पुलिस चौकी का अधिकारी होता है यह पद सर्कल इंस्पेक्टर से निचे की व हेड कांस्टेबल के ऊपर वाली पोस्ट होती है व थाने के सभी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल एक दरोगा के अधीन काम करते है व कई बार CI अथवा सर्कल इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति में दरोगा को सर्कल इंस्पेक्टर का पद भी संभालना पड सकता है.
दरोगा बनने के लिए आवश्यक योग्यता
आपको दरोगा बनने के लिए इसकी आवश्यक योग्यता को पूरा करना बहुत ही जरुरी है क्युकी आप इसकी आवश्यक योग्यता को पूरा करने के बाद ही इसमें आवेदन कर सकते है और एक दरोगा बनने का अपना सपना पूरा कर सकते है.
👉 दरोगा बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अच्छे अंको के साथ दसवी उतीर्ण करनी जरुरी है.
👉 अब आपको दसवी उतीर्ण करने के बाद बाहरवी उतीर्ण करनी है.
👉 जब आपकी बाहरवी उतीर्ण हो जाती है तो आप ग्रेजुशन के लिए आवेदन करे और 3 वर्ष का ग्रेजुशन पूरा कर ले.
जब आप ग्रेजुशन पूरा कर लेते है तो इसके बाद आप इसमें आवेदन करने योग्य माने जाते है व ग्रेजुशन के बाद जब भी दरोगा की पोस्ट पर विज्ञाप्ति जारी होती है तो उसमे आप आवेदन करके इस पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है.
दरोगा बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
आपको दरोगा बनने के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विधालय से ग्रेजुशन अथवा पोस्ट ग्रेजुशन उतीर्ण करना जरुरी है उसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है व आपने ग्रेजुशन की परीक्षा दी हुई है और आपको डिग्री प्राप्त नही हुई है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते है एवं दरोगा पद पर आवेदन करने के लिए आपके अंक कोई मायने नहीं रखते.
दरोगा बनने के लिए उम्र सीमा
आपको दरोगा बनना है तो इसके लिए आपको उम्र सीमा के बारे में पता होना जरुरी है दरोगा बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष तक होनी चहिये व आरक्षित वर्ग एससी/ एसटी और ओबीसी को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है.
दरोगा बनने के लिए शारीरिक योग्यता
आपको दरोगा बनने के लिए कुछ अलग अलग प्रकार की शारीरिक योग्यता को पूरा करना होता है उन्हें पूरा करने के बाद ही आप एक दरोगा बन सकते है व इसमें वर्गानुसार अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग शारीरिक योग्यता रखी गयी है जो की निम्न प्रकार से है.
👉 सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के लिए शारीरिक योग्यता
निम्न वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी जरुरी है व पुरुषो के लिए चेस्ट बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाए हुए 84 सेमी होना आवश्यक है वही महिलाओं के लिए न्यूनतम लम्बाई 152 सेमी होनी अनिवार्य है.
👉 अनुसूचित जनजाति के लिए शारीरिक योग्यता
जो उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से है उन्हें शारीरिक योग्यता में थोड़ा लाभ दिया जाता है व उनके लिए पुरुषो की न्यूनतम लम्बाई 160 सेमी और चेस्ट बिना फुलाए 77 और फुलाए हुए 82 सेमी का होना आवश्यक है एवं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उंचाई 147 सेमी तक रखी गयी है.
👉 दरोगा बननें के लिए दौड़
आपको दरोगा बनने के लिए दौड़ करनी बहुत जरुरी है इसमें आपको 28 मिनिट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है एवं महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनिट में 2.4 की दौड़ पूरी करनी होती है तभी आपका इस पद पर चयन किया जाएगा.
👉 दरोगा बनने के लिए वजन
दरोगा बनने के लिए आवेदनकर्ता का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम तक होना जरुरी है व उम्मीदवार का शारीरिक रूप से फिट और स्वास्थ्य होना अनिवार्य है.
कई राज्य में वहा के नियमानुसार दरोगा बनने के लिए रखी गयी आवश्यक योग्यता अलग अलग भी हो सकती है इसलिए आपको अगर दरोगा बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चहिये इसकी सटीक जानकारी चाहिए तो आप इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है उसमे आपको आपके राज्य में दरोगा के लिए कौनसी आवश्यक योग्यता को पूरा करना होगा उसके बारे में पता चल जाएगा.
दरोगा बनने के लिए मेडिकल टेस्ट
आपको दरोगा बनने के लिए मेडिकल टेस्ट को पूरा करना भी जरुरी है उसके बाद ही आप इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है व इस पद के लिए निम्न प्रकार से मेडिकल योग्यता रखी गयी है.
- आपकी आंखे 6/6 होनी आवश्यक है
- आपको रंगों की पहचान होनी जरुरी है व ब्लाइंडनेस जैसी समस्या नहीं होनी चाहिए
- किसी प्रकार की लसिक सर्जरी नहीं होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार की कान से जुडी समस्या नहीं होनी चहिये
- आपको सुनने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चहिये
मेडिकल टेस्ट में आपको निम्न बातो को ध्यान में रखना होता है व इन्हें पूरा करना जरुरी है तभी आप मेडिकल टेस्ट में सफल हो सकते है.
दरोगा बनने के लिए क्या करें
आप Daroga Kaise Bane यह सोच रहे है तो इसके लिए आपको दरोगा बनने की प्रोसेस के बारे में जानकारी होनी जरुरी है क्युकी यह सबसे महत्वपूर्ण होता है जो आपको एक दरोगा बना सकता है और आप इसमें अपना कैरियर बना सकते है आपको एक दरोगा बनने के लिए क्या करना होगा यह हम आपको डिटेल्स से बता रहे है.
👉 सबसे पहले तो आपको बाहरवी उतीर्ण करने के बाद किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उतीर्ण कर लेना है आप स्नातक किसी भी सम्जेक्ट से कर सकते है व आपके स्नातक में न्यूनतम पासिंग मार्क होने चाहिए इसमें आवेदन करने के लिए.
👉 अब हर राज्य दरोगा के लिए पद निकालता है जैसे की राजस्थान में RPSC द्वारा इसकी भर्ती निकाली जाती है वैसे ही आपके राज्य में भी इसकी भर्ती निकाली जाती है आपको उसमे आवेदन करना होगा.
👉 अब आपको इसकी परीक्षा को उतीर्ण करने के लिए किसी अच्छी कोचिंग को ज्वाइन करना होगा इससे आपके सफल होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते है व आप आसानी से एक सब इंस्पेक्टर बन पायेगे व आपको सबसे पहले इसमें लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमे आपको सफल होना बहुत ही जरुरी है इसके बाद ही आप अगले चरण तक पहुच सकते है.
👉 काचिंग के साथ ही आपको Physical Standards Test क्लियर करने के लिए दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि की प्रेक्टिस करनी जरुरी है इससे ताकि आप फिजिकल में भी सफलता प्राप्त कर सके व परीक्षा में सफल होने के बाद आपको फिजिकल में बुलाया जाता है जिसमे आपको अलग अलग प्रकार के टेस्ट देने होते है.
👉 फिजिकल में सफल होने के बाद आपको सीधा मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा इसके आपके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी व अन्य कुछ जरुरी जांच की जाती है अगर आप मेडिकल रूप से फिट है तो आप इसमें सफल हो जाते है.
👉 अब आपको अंत में मेडिकल की तयारी करनी होगी इसमें आपको एक पैनल के सामने इंटरव्यू देना होगा व इसमें आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको अंक दिए जाते है.
अंत में सभी चरण पुरे होने के बाद एक मेरिट जारी की जारी है व उस मेरिट के आधार पर किसी भी उम्मीदवार का इस पोस्ट के लिए चयन किया जाता है इस तरह से आप कड़ी मेहनत और पूरी लगन से पढाई करेगे तो अपने दरोगा बनने के सपने को जरुर पूरा कर पायेगे.
दरोगा पद का वेतन
एक दरोगा को राज्य के नियमानुसार अलग अलग वेतन दिया जाता है व दरोगा का वेतन 26,500 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए तक का भी हो सकता है व इसम आपको अन्य कई तरह के अलग अलग भत्ते दिए जाते है साथ ही आपको सरकार की तरफ से कई बेहतरीन सुविधाए भी प्रदान की जाती है.
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Smart कैसे बने व 1 दिन में Smart बनने के आसान तरीके
- Loco Pilot Kaise Bane? ट्रेन में ड्राइवर कैसे बने पूरी जानकारी
- अच्छा इंसान कैसे बने सिर्फ 1 दिन में बहुत ही आसानी से
- Doctor Kaise Bane : डॉक्टर कैसे बने बहुत ही आसान तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको Daroga Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हम उम्मीद है आपको दरोगा बनने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.