नमस्कार मित्रो आज हम आपको Cricketer Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है आज के समय में ज्यादातर लोगो का सपना होगा है की वो एक क्रिकेटर बने और क्रिकेटर के रूप में अपना कैरियर बनाये पर कई लोगो को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती की वो किस तरह से एक क्रिकेटर बन सकते है तो इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताने वाले है.
क्रिकेटर बनने के लिए आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है व काफी मेहनत भी करनी होती है तभी आप एक क्रिकेटर बन सकते है व आपको पूरी मेहनत और लगन से इसकी तैयारी करनी होगी तभी आप एक क्रिकेटर के रूप में अपना भविष्य बना पायेगा व इससे जुडी जानकारी के लिए आप Cricketer Kaise Bane इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रोसेस समझ में सके.
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
Contents
Cricketer Kaise Bane
जैसा की आप सब जानते होगे की क्रिकेटर बनने के लिए सबसे जरुरी यही है की आपको क्रिकेट खेलना आना चाहिए आप जितना अच्छा क्रिकेट खेलना सीखेगे उतना ही आपके बड़े क्रिकेटर बनने के चांस बढ़ जाते है व एक क्रिकेटर बनने के लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होता है.
सही उम्र में शुरुआत करे
आपको क्रिकेटर बनना है तो सही समय पर इसकी शुरुआत करनी बहुत ही जरुर है आप 6 वर्ष से लेकर 15 वर्ष की उम्र में इसकी तयारी शुरू कर ले ताकि आप समय रहते इसकी प्रेक्टिस कर सके और सही समय पर सही मुकाम को हासिल कर सके एवं आप जितना जल्दी क्रिकेट खेलने की प्रेक्टिस शुरू करते है उतना ही जल्दी आपके क्रिकेटर बनने की संभावना बढ़ जाती है
शुरुआत से Cricketer बनने की तैयारी करें
अगर आप Cricketer बनना चाहते हैं तो आपको सब कुछ शुरुआत से करना होगा जैसे की बच्चे 1 class से पढ़ना शुरू वैसे ही आपको भी सब कुछ शुरुआत से सीखने की कोशिश करनी होगी तभी आप सब कुछ सही तरीके से सीख पाएंगे व सभी step को आपको पूरा व सावधानी पूर्वक सीखना होगा ताकी आप कही भी कोई गलती ना करें.
अपनी रुची के हिसाब से तैयारी करे
जैसे कोई आप जानते ही होंगे की cricket में भी 2 तरीके के प्लेयर होते हैं एक bowler व दूसरा bestman तो आपको bowler बनाने में रुचि हैं या bestman बनाने में वो जरूर पहचाने व उसी के आधार पर क्रिकेटर बनाने की तैयारी करें ताकि आप आसानी से क्रिकेटर बन सके और अपना क्रिकेटर बनने का सपना पूरा कर सके.
तैयारी का समय निकाले
अगर आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको समय का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी हैं आपको तैयारी के लिए सही समय देना जरुरी हैं Cricketer बनने के लिए आपको कम से कम 1 से 5 घंटो तक प्रतिदिन तैयारी करनी होगी व सही तरीके से अपनी रुची के हिसाब से आपको तैयारी करनी चाहिए.
Fitness पर ध्यान दे
क्रिकेटर बनने के लिए आपकी फिटनेस बहुत ही जरुरी है व आप फिटनेस बनाए रखेगे तो आपको खेलने में काफी आसानी होगी और आप सही तरीके से क्रिकेट खेल पायेगे इसलिए आपको अपनी फिटनेस पर देना चाहिए और शरीर में तेजी और स्फुर्थी लानी चाहिए ताकि आप बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग सही तरीके से कर पाये.
सही कोच का चुनाव करे
Cricketer बनने के लिए आपको कोच रखना बहुत जरुरी हैं इसमें कोच भी बहुत तरह के हो सकते हैं उसमें से आपको सही व जानकार व्यक्ति को अपना कोच बनाना चाहिए अगर आप जानकार व्यक्ति को कोच बनाते हो तो वो आपको सही सलाह देगा व आपको ट्रेनिंग भी बहुत अच्छे तरीके से देगा जिससे आप काम समय में काफी कुछ सिख पाएंगे व कोच आपको शुरआत से अंत तक पूरी तरह से Cricket सीखता हैं जिससे की आपके successful Cricketer बनने का सपना पूरा हो सके.
गरीब परिवार से है तो स्पोंसर ढूंढे
अक्सर कई लोग खेलने में बहुत ही अच्छे होते है पर गरीब परिवार के होने के कारण वो इसका खर्च उठा नहीं पाते इस वजह से ज्यादातर लोग क्रिकेट खेलना छोड़ देते है पर अगर कोई गरीब परिवार से है और क्रिकेट बहुत ही अच्छा खेलता है तो वो अपने लिए स्पोंसर ढूंढ सकता है जो की उसका क्रिकेट का सारा खर्च उठा सके व अच्छे प्लेयर के लिए भारत के स्पोंसर की कोई कमी नहीं है हर शहर में आपको एक से बढ़कर एक स्पोंसर मिल जाता है.
प्रतियोगिता में हिस्सा ले
आपको क्रिकेटर बनने के लिए हर छोटी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए इससे आपका खेलने का तरीका इम्प्रोव होता है व इसके साथ ही आप धीरे धीरे अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने लगते है इसलिए आपको हर क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए व इसके लिए गावो में, विधालय में और कॉलेज आदि में कई तरह की प्रतियोगिता होती रहती है आपको उनमे हिस्सा लेना बहुत ही जरुरी है.
बड़ी प्रतियोगिता पर फोकस रखे
आपको वैसे तो हर प्रतियोगिता में भाग लेना है पर आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए की आप खेल में ऐसा प्रदर्शन करें की आपको बड़े लेवल पर खेलने का मौका मिल सके व आप जितने बड़े लेवल पर खेलेगे आपके क्रिकेटर बनने का सपना उतना ही जल्दी पूरा होगा व आप जिला स्तर, राज्य स्तर आदि पर खेलने के लिए हर मुमकिन प्रयास करें व इन लेवल से ही आपके क्रिकेटर बनने का सफर शुरू होता है.
नेशनल लेवल पर कैसे जाये
आपको क्रिकेटर बनने के लिए हमेशा ही नेशनल लेवल पर जगह प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए व इसके लिए आपको DDCA से सम्बंधित क्रिकेट क्लब से जुड़ना जरुरी है व इसके बाद जो भी सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होते ही उनकी 15 अलग अलग टीम बनायी जाती है व अगर आपका इन 15 टीम में चयन नहीं होता तो भी आपके पास नेशनल लेवल पर खेलने के लिए टीम 16, टीम 17, टीम 18 इस तरह की टीम में जगह बनानी होगी इसके बाद आपके प्रदर्शन को देखते हुए आपको रणजी ट्रोफी, आईपीएल आदि में खेलने का मौक़ा दिया जाता है व् इसके बाद आपको नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिल सकता है.
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- लोको पायलट ( Loco Pilot ) कैसे बनते हैं व ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- Bank Manager कैसे बने व बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें
- IPS Full Form in Hindi : आईपीएस क्या हैं और कैसे बने
- बॉडी बिल्डर क्या होता है और बॉडी बिल्डर कैसे बने
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Cricketer kaise bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको क्रिकेटर बनने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है
May cricket bnna chata hu
Inden ke liy cricket khelna chata hu
May apne does me liy cricket khel kar does ki team mjbut banana chat a hu
May apne does me liy cricket khel kar does ki team mjbut banana chat a hu or des ki team me but bda Karna chata hu