नमस्कार मित्रो आज हम आपको CPT Full Form के बारे में बताने वाले है अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट है तो अक्सर आपने इसके बारे में कई बार पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को यह पता नही होता की सीपीटी किसे कहते है और इसका पूरा नाम क्या होता है ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अगर कोई भी व्यक्ति सीए बनना चाहता है तो उसे सीपीटी करना अनिवार्य है जब तक आप सीपीटी क्लियर नही करते तब तक आप सीए नहीं बन पायेगे ऐसे में आपको इससे जुडी कुछ खास बातो के बारे में विशेष रूप से पता होना चाहिए अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो CPT Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
RIP Full Form? RIP का अर्थ क्या होता है एवं इस शब्द का इस्तमाल कब किया जाता है
CPT Full Form in Hindi
जैसा की आप जानते है की किसी भी व्यक्ति को सीए बनने के लिए सीपीटी क्लियर करना बेहद ही आवशक है इसे क्लियर करने के बाद ही आप सीए बन सकते है एवं सीपीटी का एग्जाम देने के लिए आपका बाहरवी उतीर्ण होना अनिवार्य है सीपीटी से जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
CPT FULL FORM – COMMON PROFICIENCY TEST
हिंदी में इसका अर्थ सामान्य प्रवीणता परीक्षा होता है यह परीक्षा उन कैंडिडेट के लिए आयोजित करवाई जाती है जो सीए के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते है अगर किसी व्यक्ति को सीए की डिग्री प्राप्त करनी है तो पहले उसे सीपीटी का एग्जाम क्लियर करना होता है.
सीपीटी किसे कहते है
सीपीटी बेहद ही लोकप्रिय और पॉपुलर एग्जाम माना जाता है यह एग्जाम कैंडिडेट की गुणवत्ता को देखने के लिए आयोजित किया जाता है जब कोई कैंडिडेट सीए बनना चाहता है तो ऐसे में उसे पहले कुछ खास तरह के एग्जाम क्लियर करने होते है सीपीटी भी उन्ही एग्जाम में से एक है जब तक कैंडिडेट इस एग्जाम में सफल नही होता तब तक वो सीए की पढाई नहीं कर सकता.
इस परीक्षा के लिए आपको तकरीबन 600/- रूपए तक की फीस देनी पड़ती है यह फीस आवेदन पत्र जमा करवाते वक्त ही भरनी होती है एवं इसका एग्जाम सामान्यत जून और दिसबंर महीने में आयोजित किया जाता है अगर कोई कैंडिडेट IPCC में सीधा प्रवेश प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए उस कैंडिडेट के अच्छे अंक होने आवश्यक है.
सीपीटी के लिए योग्यता
अगर आप सीए बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से दंसवी उतीर्ण करने के बाद Institute of Charted Accountant के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन अगर आपको सीपीटी के एग्जाम में शामिल होना है तो इसके लिए आपका न्यूनतम बाहरवीं उतीर्ण होना अनिवार्य है एवं बाहरवीं में आपके कम से कम 50% अंक होने जरुरी है.
सीपीटी के बाद क्या करना होगा
अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की जब हम सीपीटी कर लेते है तो इसके बाद हमे क्या करना होगा तो ऐसे में हम आपको बता दे की जब आप सीपीटी क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको IPCC की परीक्षा देनी होती है IPCC का पूरा नाम Integrated Professional Competence Course होता है जब आप इस परीक्षा को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आप एक सीए बन जाते है.
सीपीटी की परीक्षा देने के लिए पहले आपको इसमें आवेदन करना होता है इसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या आप इसके आवेदन पत्र को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आप उस आवेदन पत्र की मदद से सीपीटी परीक्षा के लिए आवेदन कर पायेगे इसमें आवेदन करने के लिए आपको 600/- रूपए का शुल्क देना पड़ता है.
सीए का फाइनल कोर्स
जो भी कैंडिडेट सीए बनने का सपना देख रहे है उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए की सीए बनने में आखिर कितना समय लग सकता है तो हम आपको बता दे की इसमें आपको कई तरह की अलग अलग परीक्षा देनी होती है एवं अगर आप कड़ी मेहनत करते है तो आप 4 से 5 वर्ष के भीतर सीए बन सकते है.
जब आप सीए बनने के लिए फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन करते है तो रजिस्ट्रेशन होने के बाद वो 5 वर्ष तक वैध रहता है अगर आप 5 वर्ष में इसके फाइनल कोर्स को क्लियर नही कर पाते तो ऐसे में आपको इसके लिए दुबारा से अप्लाई करना होता है एवं इसके फाइनल कोर्स की फीस तकरीबन 32,300/- तक होती है.
जब आप फाइनल कोर्स के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद आपको पढाई करने के लिए 4 महीने का समय दिया जाता है इसके बाद आपकी परीक्षा आयोजित की जाती है एवं इसकी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेगे उसके माध्यम से ही आप इसकी परीक्षा में शामिल हो सकते है.
जब आप इसके फाइनल कोर्स को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको सीए की डिग्री मिल जाती है इसके बाद आप एक सीए के रूप में अपनी सेवायें देना शुरू कर सकते है इस तरह से सीए बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है तभी आपका यह सपना साकार हो सकता है.
फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी
सीपीटी का मतलब क्या होता है?
सीपीटी को अंग्रेजी में Common Proficiency Test कहा जाता है वही हिंदी में इसे “कॉमन प्रॉफिसिसी टेस्ट” या “सामान्य प्रवीणता परीक्षा” भी कहा जाता है.
क्या सीए के लिए सीपीटी परीक्षा जरूरी है?
अगर आप बाहरवी उतीर्ण है तो आपको सीपीटी की परीक्षा देनी अनिवार्य है एवं अगर आप स्नातक उतीर्ण है तो आपको सीपीटी की परीक्षा नही देनी पड़ेगी आप स्नातक करने के बाद बिना सीपीटी के आईपीसीसी की परीक्षा दे सकते है.
CPT के बाद क्या किया जाता है?
जब आप सीपीटी की परीक्षा क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको आईपीसीसी (IPCC) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद आपको आईपीसीसी की परीक्षा क्लियर करनी होती है जिसे क्लियर करने के बाद आप सीए बन सकते है.
सीपीटी परीक्षा कब होती है?
सीपीटी की परीक्षा सामन्यात जून और नवम्बर, दिसंबंर महीने में आयोजित की जाती है इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट सीए बनने की राह में अपना पहला कदम रखते है.
सीपीटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
सीपीटी के अंतर्गत 4 बुनियादी विषय को शामिल किया गया है जिन्हें 2 खंडो में इव्भाजित किया गया है एवं ध्यान रखे की इस परीक्षा में आप किसी भी सवाल का गलत उत्तर देते है तो उसका 0.25 अंक काटा जायेगा.
हर साल कितने लोग सीए बनते हैं?
हर साल कितने लोग सीए बनते है इसके बारे में सटीक रूप से नहीं कहा जा सकता लेकिन सामन्यात 6000 से लेकर 7000 लोक प्रतिवर्ष सीए बनते है.
जज (न्यायाधीश) कैसे बने एवं जज बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?
इस आर्टिकल में हमने आपको CPT Full Form in Hindi से जुडी जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.