नमस्कार मित्रो आज हम आपको CPT Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने CPT के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की CPT किसे कहते है, CPT का कोर्स कैसे करते है एवं यह कोर्स करने के बाद आप कौन कौनसे क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है तो इस आर्टिकल में हम आपको CPT से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है.
अगर आपने बाहरवी में कोमर्स ली हुई है तो आपको CPT के बारे में विशेष रूप से ध्यान होना चाहिए क्युकी यह कोर्स कोमर्स के विधार्थियों के लिए होता है अगर कोई भी व्यक्ति सीए बनना चाहता है तो उसे CPT का कोर्स करना अनिवार्य है इसके बाद आप सीए के रूप में अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए CPT Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- POC Full Form in Hindi : POC क्या होता हैं और इसके फायदे क्या है
- EEE Full Form in Hindi : EEE क्या है व ये कोर्स कैसे करें
- SSLC Full Form in Hindi : SSLC क्या है पूरी जानकारी
- B Ed Full Form in Hindi : B.Ed क्या हैं और B.Ed Course कैसे करें
- PHD Full Form in Hindi : PHD क्या होता हैं पूरी जानकारी
CPT Full Form in Hindi
अगर कोई विधार्थी सीए बनना चाहता है तो उसे पहले सीपीटी कोर्स करना होता है इस कोर्स को करने के लिए आपका बहरावी उतीर्ण होना अनिवार्य है अगर आपने बाहरवी कोमर्स से उतीर्ण कर ली है तो इसके बाद आप सीपीटी के लिए आवेदन कर सकते है इससे जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
CPT Full Form – Common Proficiency Test
हिन्दी मे इसको सामान्य प्रवीणता परीक्षा कहा जाता है यह एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम होता है जो सीए बनने के लिए आवश्यक होता है अगर आप सीए बनने का सपना देख रहे है तो इसके लिये पहले आपको सीपीटी का एग्जाम देना होता है इसके सफल होने के बाद ही आप सीए का कोर्स कर सकते है.
CPT क्या है
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की यह एक एंट्रेंस एग्जाम है यह एग्जाम उन विधार्थियों के लिए आयोजित करवाया जाता है जो सीए की पढाई करना चाहते है एवं इस एग्जाम में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बाहरवी पास रखी गयी है अगर आपने बाहरवी कोमर्स स्ट्रीम से उतीर्ण की है तो आप सीपीटी के लिए आवेदन करने योग्य माने जायेगे एवं अगर आपने स्नातक किया हुआ है तो भी आप सीपीटी के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आप सीपीटी के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको एग्जाम फॉर्म की फीस 1 हजार रूपए देनी होती है एवं इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक की हो सकती है जैसे ही आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आप सीए के लिए आवेदन कर सकते है और सीए के रूप में अपना कैरियर बना सकते है.
CPT करने के लिए योग्यता
सीए बनने की तैयारी आप दंसवी के बाद से ही शुरू कर सकते है जब आपकी दंसवी उतीर्ण हो जाती है ओत इसके बड़ा आप इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट के साथ खुद को रजिस्टर कर सकते है इसके बाद आपको किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से कॉमर्स स्ट्रीम में बाहरवी उतीर्ण कर लेनी है एवं ध्यान रखे की बाहरवी में आपके न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है इसके बाद ही आप सीपीटी के लिए आवेदन करने योग्य मानें जायेगे.
सीपीएस में आवेदन करते वक्त आपको इसकी एग्जाम फीस भी जमा करनी होती है जो की करीब 1000 रूपए तक हो सकती है एवं इसके एग्जाम सामान्यत जून महीने और दिसंबर महीने में आयोजित किये जाते एव ध्यान रखे की इस एग्जाम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उतीर्ण विधार्थियों को वरीयता प्रदान की जाती है.
CPT के बाद क्या करें
जब आप सीपीटी की परीक्षा क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको IPCC की परीक्षा में शामिल होना होता है IPCC का पूरा नाम Integrated Professional Competence Course होता है जब आप IPCC के एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आप सीए बन जाते है और इस पोस्ट पर कार्य करना शुरू कर सकते है.
सीपीटी के लिए आवश्यक योग्यता
अगर आप सीपीटी के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है उसके बाद ही आप सीपीटी के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपके पास निम्न प्रकार के दस्तावेज होने अनिवार्य है.
- आपका आधार कार्ड
- आपका पहचान पत्र
- दंसवी बाहरवी की मार्कशीट
- आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो उसकी मार्कशीट
- आपका पासपोर्ट साइज के नवीनतम फोटो
अगर आपके पास निम्न प्रकार के दस्तावेज पुरे है तो इसके बाद आप सीपीटी के लिए आवेदन कर सकते है यह सभी दस्तावेज सीपीटी में आवेदन करते वक्त आपसे मांगे जा सकते है.
सीपीटी का एग्जाम पैटर्न क्या है
सीपीटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको इसका एग्जाम पैटर्न समझना बेहद ही आवश्यक है क्युकी इसका एग्जाम पैटर्न समझने के बाद आप बेहद ही आसानी से इसके एग्जाम में सफलता प्राप्त कर पायेगे और आपको एग्जाम देने में भी काफी ज्यादा आसानी होगी इसका एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार से होता है.
- यह एक पेन और पेपर पर आधारित ऑफलाइन परीक्षा होती है.
- इस परीक्षा को चार अलग अलग भागो मे बांटा गया है जैसे भाग 1 – बुनियादी बातों के लेखांकन और व्यापारिक कानून, भाग 2 – व्यापारिक कानून, भाग 3 – सामान्य अर्थशास्त्र और भाग 4 – मात्रात्मक योग्यता
- सीपीटी की परीक्षा दो सत्र में आयोजित करवाई जाती है.
- इस परीक्षा में आपका 200 अंक का वस्तुनिष्ठ पेपर होता है.
- इसे एग्जाम को देने के लिए आपको 4 घंटे का समय दिया जाता है.
- सीपीटी की परीक्षा आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से में दे सकते है.
- सीपीटी के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी रखी जाती है यांकी की आप किसी भी सवाल का गलत उत्तर देते है तो उसका 0.25 अंक काटा जायेगा.
इस प्रकार से सीपीटी का एग्जाम पैटर्न रखा गया है आपको इसकी परीक्षा में सफल होने के लिए इसके एग्जाम पैटर्न ओ समझना आवश्यक है अगर आप इसके एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लेते है तो इसके बाद आपको एग्जाम क्लियर करने में काफी ज्यादा आसने होगी.
सीपीटी कोर्स की फीस
अगर आप सीपीटी का एग्जाम देना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले फीस जमा करनी होती है इसकी फ़ीस वर्गानुसार अलग अलग होती है सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को इसमें 1000 रूपए की फीस देनी होती है और आरक्षित वर्ग ( एसटी / एससी / ओबीसी ) वर्ग के कैंडिडेट को इस एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपको 500 रूपए तक फीस देनी होती है.
सीपीटी करने के फायदे
अगर आप सीपीटी करते है तो इसके किया अलग अलग फायदे होते है इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है क्युकी जैसे ही आप सीपीटी का एग्जाम क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आप सीए की पढाई करने योग्य माने जायेगे इसके बाद आप सीए के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है एवं जब आप सीए बन जाते है तो आपको बहुत ही अच्छे वेतन की नौकरी प्राप्त हो सकती है इसके साथ ही सीए बनने के बाद आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते है इसमें कमाई के बहुत ही अधिक विकल्प उपलब्ध होते है.
सीपीटी के बाद सीए कैसे बने
जैसे ही आपकी सीपीटी क्लियर हो जाती है तो इसके बाद सीए बनना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए सीपीटी के बाद आपको IPCC के लिए अप्लाई करना होता है और इसके एग्जाम देने होते है एवं इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप सीए की पढाई शुरू कर सकते है ध्यान रखे की सीए बनने के लिए आपको 4 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक का समय लग सकता है.
अगर आप फ़ाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो इसके बाद आपका आवेदन 5 वर्ष तक वैध रहता है इस दौरान आपको इसका फाइनल एग्जाम क्लियर करना होता है अगर आप 5 वर्ष में इसके फाइनल एग्जाम को क्लियर नही कर पाते तो आप दुबारा से सीए के फाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको 32,300/- रूपए तक का शुल्क देना होता है.
जब आप सीए के फाइनल एग्जाम के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद आपको पढाई के लिए 4 महीने तक का समय दिया जाता है इसके बाद आपकी परीक्षा आयोजित की जाती है इसकी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया जाता है आप एडमिट कार्ड की मदद से ही सीए के एग्जाम में शामिल हो सकते है.
- PCS Full Form in Hindi : PCS Officer क्या होता है एवं कैसे बने
- CEO Full Form in Hindi : CEO क्या होता है व इनकी सैलरी क्या हैं
- BC Full Form in Hindi : BC क्या होता है व इसका अर्थ क्या होता है
- SSC Full Form in Hindi : SSC CGL की तैयारी कैसे करे
- BODMAS Full Form in Hindi : BODMAS क्या हैं पूरी जानकारी
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको CPT Full Form in Hindi से सम्बंधित जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको CPT Course क्या है और कैसे करें इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित आप सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.