नमस्कार मित्रो आज हम आपको Computer Me GTA 5 Kaise Download Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आप कंप्यूटर का इस्तमाल करते है और उसमे आप GTA 5 को खेलना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको यह गेम अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना होगा इस इसके बाद ही आप यह गेम अपने कंप्यूटर में खेल सकते है.
अक्सर ज्यादातर लोगो को GTA 5 गेम के बारे में जानकारी नही होती एवं इसे डाउनलोड करने की प्रोसेस पता नही होती तो ऐसे में हम आपको GTA 5 डाउनलोड करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले है इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए Computer Me GTA 5 Kaise Download Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
Free Fire Download Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से
Computer Me GTA 5 Kaise Download Kare
अगर आप अपने कंप्यूटर में GTA 5 खेलना चाहते है तो इसके लिए आपका कंप्यूटर अच्छे प्रोसेसर वाला होना चाहिए अगर आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर अच्छा है तो इसके बाद आपको यह गेम खेलने में काफी ज्यादा आसानी हो सकती है और आपके कंप्यूटर में यह गेम काफी ज्यादा स्मूथ तरीके से चलने लगेगा इसके लिए आपका कंप्यूटर निम्न Recruitment को पूरा करना आवश्यक है.
- Operating System – Windows 7, Windows 8 And above
- CPU – Intel Core To Quad 2.4 Ghz
- RAM – 4 जीबी
- Setup Size – 59 जीबी
- Hard Disk Space – 65 जीबी
अगर आपका कंप्यूटर इन सभी Recruitment को पूरा करता है तो इसके बाद आप अपने कंप्यूटर में इस गेम को इनस्टॉल कर सकते है एवं इसे अपने कंप्यूटर में खेलने का प्रयास कर सकते है इससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.
GTA 5 की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है इसके बाद आपको इसमें GTA 5 Downlad लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको इसमें कई तरह की अलग अलग वेबसाइट दिखाई देगी उसमे से आपको सबसे पहली वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है.
गेम का वर्शन सेलेक्ट करें
जब आप इसकी वेबसाइट पर विजिट करते है तो वहां पर आपको कई प्रकार के अलग अलग वर्जन दिखाई देंगे उसे से आप किस वर्जन का गेम डाउनलोड करना चाहते है आपको वो सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको इसमें गेम डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको यह गेम अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेना है.
फाइल Extract करें
जब यह गेम आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाता है तो इसके बाद आपको फाइल मेनेजर में जाना है इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प में जाना है वहां पर आपको GTA 5 की डाउनलोड की हुई फाइल दिखाई देगी आपको उसके ऊपर Right Click करके उसे Extract कर लेना है.
गेम इंस्टाल करें
जब आप इस फाइल को Extract कर लेते है तो इसके बाद आपको इसका अलग से फोल्डर दिखाई देगा आपको उसके जाना है यहाँ पर आपको GTA 5 की exe फाइल दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर देना है.
गेम को एक्टिवेट करें
अब आपको यह गेम ओपन कर लेना है इसके बाद आपको इसमें गेम एक्टिवेट करने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको गेम का लाइसेंस कॉड डालना है यह कॉड आपको गेम की सीडी के साथ दिया जाता है एवं अगर आपने यह गेम ऑनलाइन डाउनलोड किया है तो गेम डाउनलोड करते वक्त आपने जो ईमेल डालकर रजिस्टर किया होगा उसी ईमेल में आपको एक्टिवेशन कॉड प्राप्त होगा वहां से आप इसे कॉपी करके अपने गेम में पेस्ट कर सकते है.
इस प्रकार से जब आप इस गेम को अपने कंप्यूटर में एक्टिवेट कर लेते है तो इसके बाद आप इस गेम को बेहद ही आसानी से अपने कंप्यूटर में खेल पायेगे एवं इस गेम को बेहतर तरीके से खेलने के लिए आपको इसके Key और कमांड को समझना जरुरी है इन्ही का इस्तमाल करके आप इस गेम को बेहतर तरीके से खेल पायेगे.
GTA 5 गेम के फायदे
अगर आप इस गेम को खेलते है तो इसेक कुछ अलग अलग प्रकार के फायदे आपको देखने के लिए मिल सकते है हम आपको इस गेम के कुछ बेहतरीन फायदे बताने जा रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- GTA 5 में आपक Realstic ग्राफिक दिए जाते है जिससे यह गेम खेलने का मजा कई गुना तक बढ़ जाता है.
- इस गेम में आपको कई अलग अलग तरह के फीचर दिए जाते है जिनका आप फ्री फ्री में इस्तमाल कर पायेगे.
- GTA 5 में आप एक्शन, एडवेंचर, रेसिंग जैसे कई गेम एक साथ खेल पायेगे.
- GTA 5 को डाउनलोड करना और इनस्टॉल करना काफी ज्यादा आसान होता है.
- अगर आप इस गेम को बेहतर तरीके से खेलना जानते है तो आप इसके विडियो बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
- इस गेम को आप अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से भी खेल सकते है इसके लिए आपको एक्स्ट्रा टूल्स लेने की जरूरत नही पडती.
- मनोरंजन करने के लिए यह गेम आपके लिए काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है
- इस गेम के विडियो काफी ट्रेंडिंग में चलते है ऐसे में अगर आप इसके विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते है तो आपको अच्छे व्यू मिल सकते है.
- जो लोग लाइव स्ट्रीमिंग करते है उनके लिए यह गेम काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है.
इस प्रकार से यह गेम खेलने पर आपको कई तरह क फायदे देखने के लिए मिल सकते है एवं ध्यान रखे की इस गेम के ग्राफ्फिक काफी ज्यादा बेहतर क्वालिटी के रखे गये है इसलिए आपका कंप्यूटर कितना बेहतर प्रोसेसर वाला होगा आपको यह गेम खेलने में उतनी ही ज्यादा आसानी होगी.
Google Se Paise Kaise Kamaye? (6 सबसे बेहतरीन तरीके)
इस आर्टिकल में हमने आपको Computer Me GTA 5 Kaise Download Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.