नमस्कार मित्रो आज हम आपको Cobra Commando Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है अक्सर अपने कई बार कोबरा कमांडो के बारे में पढ़ा और सुना होगा व ऐसे में आपके मन में भी ख्याल आया होगा की आखिर हम कोबरा कमांडो कैसे बन सकते है तो इसके बारे में हम आपको बता रहे है जिससे की आप बेहद ही आसानी से एक कोबरा कमांड बन सकते है.
कोबरा कमांडो बनना मुश्किल जरुर है पर नामुमकिन नहीं है एवं अगर आप अच्छे से मेहनत करेंगे और कठिन परिश्रम करेंगे तो इसके बाद आप एक कोबरा कमांड बन पाएंगे और इस क्षेत्र में अपना बेहतरीन भविष्य बना पाएंगे इसके लिए आपको Cobra Commando Kaise Bane इसके बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है व आपको इसके बारे में जानकारी होगी तो ही आप इसमें अपना भविष्य बना सकते है.
- वोडाफोन नंबर कैसे देखे बहुत ही आसान तरीके से
- Jio Phone में Photo Download कैसे करें एक क्लिक में
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Facebook Video Download कैसे करें सबसे आसान तरीका
- Doctor Kaise Bane : डॉक्टर कैसे बने बहुत ही आसान तरीके से
Cobra Commando Kaise Bane
आपको कोबरा कमांडो कैसे बने इसके बारे में जानने से पहले कोबरा कमांडो क्या होता है इसके बारे में पता होना आवश्यक है व कोबरा कमांडो ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन’ का ही एक शॉटफोर्म होता है व यह सीआरपीएफ की एक स्पेशलिस्ट टीम होती है इसका गठन 2008 में किया गया था व इसका गठन नक्सलवाद से निपटने के उद्देश्य से किया गया था.
कोबरा कमांडो किसी भी परिस्थिति और किसी भी क्षेत्र में ऑपरेशन करने में सक्षम होते है एवं इन्होने कई मुश्किल और बेहद ही खतरनाक ऑपरेशन को भी अंजाम दिया है इनके किये गए ऑपरेशन से नक्सलियों की जड़े तक ही गयी थी व इनकी ट्रेनिंग इतनी बेहतरीन होती है की यह आसानी से नक्सलियों को किसी भी परिस्थिति में मार गिराते है भारत में इनको बहुत ही सम्मान दिया जाता है व जिस जगह पर अन्य बटालियन ऑपरेशन नहीं कर पाती ऐसे में यह टीम ऑपरेशन करने में सक्षम होती है.
हम आपको CRPF Cobra Commando के द्वारा किये गए ऑपरेशन के बारे में कुछ जानकारी दे रहे है जो की 2009 से लेकर 30 /04/ 2021 तक किये गए ऑपरेशन और उसके परिणाम है.
1. | कुल संचालन | 26,678 |
2. | मारे गए नक्सली | 395 ( 316 शव बरामद ) |
3. | पकडे गए नक्सली | 3207 |
4. | सरेंडर | 2479 |
5. | भिन्न-भिन्न प्रकार के हथियार | 1347 |
7. | पकडे गए आई. ई.डी./बम/ग्रनेड | 4499 |
8. | पकडे गए डेटोनेटर | 38,003 |
9. | अपना नुकसान | 04 कुत्ते तथा 68 कार्मिक शहीद |
निम्न प्रकार से कोबरा कमांडो द्वारा ऑपरेशन किये गए है व इस बटालियन ने बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया को अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया है जिसके कारण आज पूरा देश कोबरा कमांडो को दिल से चाहता है और हर युवा कोबरा कोबरा कमांडो बनने का सपना देखता है.
कोबरा कमांडो बनने का तरीका
आपको कोबरा कमांडो बनने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की किसी भी बटालियन में शामिल होना है व इसके बाद ही आपका चयन पारा कमांडो के रूप में किया जा सकता है व आप आर्मी को ज्वाइन करते है तो इसके बाद पारा कमांडो अधिकारियो द्वारा आपका चयन कोबरा कमांडो के लोए किया जाता है.
पारा कमांडो बनने के दो तरीके होते है पहला तो आप आर्मी ज्वाइन करके वहा से एक पारा कमांडो बन सकते है और दूसरा आप सीधी भर्ती के द्वारा एक पारा कमांडो बन सकते है.
अगर आप सीधी भर्ती में पारा कमांडो बनना चाहते है तो इसके लिए आपको आर्मी भर्ती में शामिल होना पड़ता है व इसके लिए आपका शारीरिक रूप से बहुत अधिक फिट और मजबूत होना जरुरी है तभी आपको सीधी भर्ती से पारा कमांडो बनने का अवसर दिया जा सकता है व इसके बाद आप अपनी इच्छा से पारा कमांडो को ज्वाइन कर पाएंगे.
वही अगर आप आर्मी से पारा कमांडो बनना चाहते है तो इसके लिए आपको regiment से कमांडर को letter of recommendation लिखवाना होगा व इसके बाद आपका चयन पारा कमांडो के लिए किया जा सकता है.
जब आपका चयन इस पोस्ट के लिए हो जाता है तो इसके बाद आपको इसकी ट्रेनिंग से गुजरना होता है व इसकी ट्रेनिंग काफी कठिन होती है इसमें बहुत ही मजबूत शरीर वाले व्यक्ति ही सफलता प्राप्त कर पाते है व इसमें ट्रेनिंग देने वाले कुल व्यक्तियों में से केवल 10% उम्मीदवार ही सफलता प्राप्त कर पाते है और पारा कमांडो के रूप में अपना भविष्य बना पाते है.
इसकी ट्रेनिंग के लिए आपको 3 महीने कमांडो सेंटर पर गुजारने होते है व इसकी ट्रेनिंग के लिए आपको 6 महीने का समय लगता है व इसके लिए आपको प्रत्येक दिन में होने वाले कार्य की जानकारी दी जाती है व उसके आधार पर आपको ट्रेनिगं दी जाती है.
कोबरा कमांडो चयन प्रक्रिया
आपको कोबरा कमांडो बनने के लिए इसकी चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है व इसकी चयन प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण होती है इसमें चयन के लिए आपको क्या करना होता इसके बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- फिजिकल टेस्ट में आपको सफलतापूर्वक 100% अंक प्राप्त करने जरुरी है.
- लिखित परीक्षा में आपके 50% अंक प्राप्त होने जरुरी है.
इसके बाद आपको आपको पारा कमांडो की ट्रेनिगं देनी होती है व आपको ट्रेनिंग को भी पूरा करना होगा अगर आप ट्रेनिंग में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको पारा कमांडो के रूप में नियुक्ति दी जाती है.
कोबरा कमांडो बनने के लिए योग्यता
आपको कोबरा कमांडो बनना है तो इसके लिए कुछ जरुरी योग्यता रखी गयी है जिन्हे आपको पूरा करना जरुरी है उसके बाद ही आप कोबरा कमांडो बन सकते है व इसके लिए आपको निम्न योग्यता को पूरा करना आवशयक है.
- राष्ट्रीयता – कोबरा कमांडो बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है व नेपाल भूटान के व्यक्ति भी इसमें आवेदन कर सकते है.
- आयु – कोबरा कमांडो बनने के लिए आपकी उम्र सीमा 16.5 वर्ष से लेकर 19.5 वर्ष तक होनी आवश्यक है.
- वैवाहिक स्थिति – कोबरा कमांडो बनने के लिए आपका अविवाहित होना अनिवार्य है.
- लम्बाई – नौसेना और थल सेना में नौकरी करने के लिए आपकी हाइट 157 सेमी होनी चाहिए वही अगर आप वायुसेना में शामिल होना चाहिए है तो इसके लिए आपकी लम्बाई 162.5 सेमी होनी जरुरी है.
इसमें निम्न प्रकार की योग्यता आदि रखी जाती है जिन्हे आपको पूरा करना जरुरी है व इन्हे पूरा करने के बाद ही आप एक पारा कमांडो के लिए आवेदन कर सकते है व इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है.
Cobra Commando Salary
अक्सर लोग जानना चाहते है की आखिर एक कोबरा कोबरा कमांडो को कितना वेतन दिया जाता है तो एक कोबरा कमांडो को सालाना 10 लाख रूपए तक का वेतान दिया जाता है व इसके साथ ही कोबरा कमांडो को सेना द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है व रिटायरमेंट के बाद भी बहुत ही अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है.
कमांडो बनने की तयारी कैसे करें
कोबरा कमांडो बनने के लिए आपको इसकी बेहतरीन तरीके से तयारी करनी जरुरी है क्युकी जब तक आप इसकी सही तरीके से तयारी नही करेगे तब तक आप कोबरा कमांडो नहीं बन पायेगे ऐसे में हम आपको कुछ आसान और बेहतरीन तरीके बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से एक कोबरा कमांडो बन सकते है इसके लिए आप हमारे बताये इन तरीको को अपना सकते है.
फिजिकली फिट बने
आपको कमांडो बनने के लिए सबसे पहले तो खुद को फिजिकली रूप से फिट बनाना बहुत ही जरुरी है जब तक आप फिजिकल रूप से फिट नही बनेगे तब तक आप आर्मी में नहीं जा पायेगे इसलिए आप प्रतिदिन रनिंग करें, लम्बी कूद और ऊँची कूद करे साथ ही आप खेल आदि में भी हिस्सा ले इससे आप खुद को काफी ज्यादा फिट बना पायेगे.
ध्यान रहे की आप खुद को जितना ज्यादा फिट बनाकर रखेगे आपको कमांडो बनने में उतनी ही ज्यादा आसानी होगी और कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान आपको कई तरह के टेस्ट से गुजरना होता है जिसमे आपकी फिजिकली फिटनेस को परखा जाता है और आप फिजिकल रूप से फिट होगे तो ही आप कमांडो क ट्रेनिंग को क्लियर कर पायेगे और कोबरा कमांडो बन पायेगे.
हर वातावरण में रहने लायक बने
एक कमांडो को सर्दी, गर्मी, बारिश, बर्फ़बारी इस तरह के हर वातावरण में अपनी सेवा देनी होती है व जब आपकी ट्रेनिंग ली जाती है तो उस दौरान आपको हर मौसम में अपना टेस्ट देना होता है और आपको ट्रेनिंग के लिए कई अलग अलग जगह पर भेजा जाता है जहां का वातावरण अलग अलग होता है ऐसे में आप खुद को हर वातावरण में रहने लायक बनाये इससे आपका कमांडो बनने का सपना बहुत ही जल्दी पूरा हो सकता है.
एक्टिव बने
एक कमांडो को हमेशा एक्टिव रहना बहुत ही जरुरी है जो लोग एक्टिव होते है वो ही एक कमांडो बन सकते है अगर आपको कमांडो बनना है तो इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है की आप हर वक्त खुद को एक्टिव बनाये रखे और किसी भी प्रकार के आलस या थकान को अपने करीब न आने दे अगर आप एक एक्टिव व्यक्ति है तो आपको कमांडो बनने में काफी ज्यादा आसानी होगी.
जब आप कमांडो की ट्रेनिंग देने जाते है तो उस वक्त आपको एक्टिव रहने की बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है अगर आप एक्टिव रहेगे तो आपको ट्रेनिंग देने में आसानी होगी और आप अपने सीनियर की हर कमांड को सही तरीके से फॉलो कर पायेगे वही आप ज़रा भी आलसी नजर आते है तो आपको कमांडो में नहीं लिया जायेगा इसलिए जितना हो सके उतना खुद को एक्टिव बनाये रखने का प्रयत्न करें.
अपने डर को बाहर निकाल दे
ध्यान रखे की कमांडो वो ही बन सकता है जिसके मन में किसी भी प्रकार का डर न हो, अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का डर है तो आप कभी भी एक कमांडो नही बन पायेगे इसलिए आपको अपने मन के डर को बाहर निकालना बहुत ही जरुरी है आप अपने डर को किस तरह से बाहर निकालते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है जब आप अपने डर को दूर कर लेगे तो इसके बाद आपके लिए कमांडो बनना काफी ज्यादा आसान हो जायेगा और आपको ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा वही जो लोग डरपोक है उन्हें ट्रेनिंग के दौरान ही बाहर कर दिया जाता है क्युकी इस क्षेत्र में डरपोक व्यक्ति की कोई भी जरुरत नही होती.
खुद को देश के लिए समर्पित करें
आपको कमांडो बनने के लिए खुद को देश के लिए समर्पित करना बहुत ही जरुरी है जो लोग खुद को देश के लिए समर्पित कर देते है वो ही लोग कमांडो बन सकते है इसलिए आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है अगर आप खुद को तन मन से देश को समर्पित कर देते है तो इसके बाद आपका कमांडो बनने का जूनून पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है और आप हर टेस्ट में अपना बेहतर प्रदर्शन देने का प्रयत्न करते है जिससे आपको कमांडो बनने में काफी ज्यादा आसानी होगी और आप आसानी से एक कमांडो बन पायेगे.
कठिन परिश्रम करें
आप सभी को पता ही होगा की कमांडो बनने के लिए कितना अधिक परिश्रम करना होता है अगर आप कड़ा परिश्रम करते है तो ही आप एक कमांडो बन सकते है एवं जब आपकी ट्रेनिंग ली जाती है तो उस वक्त भी आपको कई तरह के कठिन टेस्ट करवाए जाते है जिन्हें आम व्यक्ति कभी भी क्लियर नही कर पाता इसके लिए आपको पहले से तयारी करने रखनी होती है तभी आप इसकी ट्रेनिंग को क्लियर कर सकते है एवं अगर आप कड़ी मेहनत करेगे और पूरी लगन के साथ मेहनत करेगे तो आप जरुर एक कमांडो बन पायेगे.
खुद को मोटीवेट करे
एक कमांडो बनने के लिए आप खुद को हमेशा मोटीवेट रखने का प्रयत्न करें क्युकी आप खुद को जितना ज्यादा मोटीवेट रख पायेगे उतना ही ज्यादा आपके अन्दर कमांडो बनने का जूनून बढेगा और आपको कमांडो बनने में आसानी भी होगी इसलिए आप खुद को मोटीवेट रखने के लिए इन्टरनेट, बुक्स, महापुरुषों के विचार आदि को देख सकते है इससे आप खुद को काफी हद तक मोटीवेट कर पायेगे और आपका कमांडो बनने का सपना भी जल्दी पूरा हो जायेगा.
मन लगाकर पढ़े
आपको कमांडो बनने के लिए एग्जाम अथवा इंटरव्यू भी देना होता है जिसके लिए आपको मन लगाकर पढना बहुत ही जरुरी है अगर आप चाहे तो NCERT की किताबे पढ़ सकते है इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा इसके साथ ही आप प्रतिदिन अख़बार पढ़े और खबरे आदि भी देखे इससे आपका जनरल नोर्लेज काफी अच्छा हो जाता है और आपको इसका का एग्जाम और इंटरव्यू क्लियर करने में आसानी होगी इसलिए आपको मन लगाकर पढना जरुरी है.
टाइम टेबल बनाये
आपको कमांडो बनना है तो इसके लिए अपना एक परफेक्ट टाइम टेबल बनाकर रखना बहुत ही जरुरी है आपका टाइम टेबल जितना बेहतरीन होगा आपको कमांडो बनने में भी उतनी ही ज्यादा आसानी होगी क्युकी टाइम टेबल के माध्यम से आप अपनी पूरी दिनचर्या को निश्चित कर सकते है की आपको कब पढना है, कब प्रेक्टिस करनी है, कब रनिंग करनी है और कब खेलना है इस तरह के तमाम कार्य आप टाइम टेबल की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है एवं आप टाइम टेबल बनाकर उसके आधार पर काम करते है तो आपके कमांडो बनने में काफी ज्यादा आसानी होगी.
ट्रेनिंग के लिए क्लास ज्वाइन करे
अगर आप चाहे तो कमांडो की ट्रेनिंग के लिए कोई क्लास भी ज्वाइन कर सकते है हाल में कई तरह के इंस्टिट्यूट है जो आपको इस तरह की ट्रेनिंग देते है अगर आपको क्लास ज्वाइन करने में रूचि है तो आप किसी भी अच्छे क्लास का चुनाव करके उसको ज्वाइन कर सकते है जब आप अच्छी सी क्लास को ज्वाइन कर लेते है तो इसके बाद आपको इसकी परफेक्ट ट्रेनिंग करवाई जाती है जो की बादमे आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है और आपको कमांडो बनने में भी आसानी होती है.
- Smart कैसे बने व 1 दिन में Smart बनने के आसान तरीके
- Doctor Kaise Bane : डॉक्टर कैसे बने बहुत ही आसान तरीके से
- CID Officer Kaise Bane : सीआईडी कैसे बने पूरी जानकारी
- Architecture Kaise Bane : आर्किटेक्ट कैसे बनते है पूरी जानकारी
- एक दिन में करोड़पति कैसे बने बेहद ही आसान तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको Cobra Commando Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है.