नमस्कार मित्रो आज हम आपको CIF नंबर क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने अपने बैंक अकाउंट की पासबुक में CIF नंबर देखे होगे ऐसे में कई लोगो के मन में अलग अलग प्रकार के सवाल आते है की यह होता क्या है एवं इसके फायदे क्या क्या होते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.

cif number kya hota hai

हर एक व्यक्ति को CIF नंबर के बारे में जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है अगर आपको CIF नंबर के बारे में अधिक जानकारी नही है तो आप CIF नंबर क्या होता है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.

CIF नंबर क्या है

इसका पूरा नाम “Customer Information File” होता है जिसे हिंदी में ग्राहक जानकारी फ़ाइल भी कहा जाता है यह एक यूनिक नंबर होता है जो 11 अंको का होता है एवं यह किसी भी व्यक्ति की आईडेंटिटी को दर्शाता है इसकी मदद से बैंक को अपने ग्राहक की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त होती है अगर किसी भी बैंक को अपने कस्टमर की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके लिए बैंक CIF नंबर का इस्तमाल करती है जिससे ग्राहक का नाम, पता, संपर्क नंबर, लेनदेन से जुडी जानकारी, क्रेडिट कार्ड, खाते का प्रकार आदि से जुडी कई आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है.

हर एक कस्टमर को अलग अलग CIF नंबर दिया जाता है यह आपके बैंक अकाउंट का नंबर ही होता है जिस प्रकार से आपका अकाउंट नंबर पैसे ट्रान्सफर करने के लिए काम में आता है ठीक उसी प्रकार से CIF नंबर आपकी व्यक्तिगत पहचान के लिए काम में आता है अगर आप अपने CIF नंबर  नम्बर को चेक करना चाहे तो अपने बैंक की पासबुक में बहुत ही आसानी से CIF नंबर देख सकते है उसमे आपको बैंक अकाउंट नंबर के साथ ही CIF नंबर  लिखा हुआ मिल जाता है.

CIF नंबर में कौन कौनसी जांनकारी होती है

अक्सर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की CIF नंबर में कौन कौनसी जानकारी होती है तो हम आपको बता दे की इसमें किसी भी ग्राहक की केवल व्यक्तिगत जानकारी होती है जो निम्न प्रकार से है.

  • ग्राहक का व्यक्तिगत इतिहास
  • केवाईसी से जुडी जानकारी
  • खाते का प्रकार
  • खाते में शेष राशि
  • पिछले सभी ट्रांज़ैक्शन
  • बैंक के साथ क्रेडिट की जानकारी
  • ग्राहक का क्रेडिट स्कोर
  • बैंक के साथ ऋण इतिहास
  • डीमैट खाते का विवरण

निम्न प्रकार से जानकारी CIF नंबर में दर्ज होती है इसके माध्यम से किसी भी ग्राहक के बैंक खाते से जुडी कई प्रकार की जानकारी बैंक को प्राप्त हो जाती है एवं CIF नंबर  से जानकारी प्राप्त करने पर बैंक कर्मचारियों को समय की काफी ज्यादा बचत होती है जिसके कारण इसको अनिवार्य माना गया है.

CIF नंबर कैसे पता करें

CIF नंबर पता करने के कई अलग अलग तरीके होतें है जिन्हें आप अपना सकते है हम आपको सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में बता रहे है जहां पर आपको बहुत ही आसानी से CIF नंबर देखने के लिए मिल जायेगे.

बैंक पासबुक – अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो आपको बैंक के द्वारा एक पासबुक मिली होगी उस पासबुक के सबसे पहले पत्ते पर ही आपको CIF नंबर देखने के लिए मिल जायेगे अगर आप चाहे तो अपने बैंक की पासबुक से CIF नंबर पता कर सकते है.

चेक बुक – हालांकि हर एक व्यक्ति के पास अपने अकाउंट की चेक बुक नही होती लेकिन अगर आपने चेक बुक के लिए आवेदन किया है या आपके पास अपने अकाउंट की चेक बुक है तो उसमे भी आपको पहले पेज पर आसानी से CIF नंबर देखने के लिए मिल जाते है.

नेट बैंकिंग – अगर कोई भी व्यक्ति नेट बेकिंग का इस्तमाल करता है तो इसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से जुडी कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप नेट बैंकिंग के द्वारा अपने CIF नंबर भी आसानी से पता कर सकते है.

मोबाइल एप्लीकेशन – आप जानते होगे की हाल में हर एक बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को मोबाईल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है अगर आप मोबाईल बैंकिंग का इस्तमाल करते है तो मोबाइल एप्लीकेशन में लॉग इन करके आप बहुत ही आसानी ससे अपने CIF नंबर चेक कर सकते है.

FD Certificate – अगर आपने अपने बैंक में किसी भी प्रकार की FD खुलवाई हुई है तो आपको बैंक के द्वारा एक FD Certificate दिया गया होगा उस FD Certificate में आपको अपने सीआईएफ नंबर बहुत ही आसानी से देखने के लिए मिल जायेगे.

हेल्पलाइन नंबर – हर एक बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया होता है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट से जुडी कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आप चाहे तो अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपने सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते है.

CIF नंबर किसलिए दिया जाता है

जैसा की आप जानते है की CIF नंबर का इस्तमाल किसी भी ग्राहक की पहचान एवं अकाउंट की जानकारी प्राप्त करके के लिए किया जाता है हर एक ग्राहक को एक यूनिक CIF नंबर दिया जाता है जो एवं इसका इस्तमाल करके बैंक अधिकारी अपने ग्राहकों के अकाउंट से जुडी कई प्रकार की उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते है इससे बैंक अधिकारीयों के समय की बचत होती है एवं CIF नंबर का इस्तमाल करके किसी भी ग्राहक की जानकारी प्राप्त करना काफी आसान होता है इसलिए हर एक ग्राहक को अलग अलग CIF नंबर दिया जाता है.

CIF नंबर के फायदे

CIF नंबर कई अलग अलग कारणों से फायदेमंद माना गया है कई लोगो को इसके फायदे के बारे में पता नही होगा तो हम आपको इसके कुछ सबसे बेहतरीन फायदों के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है इसके फायदे निम्न प्रकार से होते है.

  • CIF नंबर किसी भी ग्राहक की आइडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए उपयोगी होते है.
  • इसकी मदद से आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग की सेवाओं का लाभ ले सकते है.
  • CIF नंबर के आधार पर आप एक या एक से ज्यादा जमा/ऋण खाता खोल सकते है.
  • CIF नंबर का इस्तमाल करके बैंक अधिकारी ग्राहक के अकाउंट से जुडी कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है,
  • अगर आप अपने बैंक से लोन ले रहे है तो उस वक्त आपको CIF नंबर का इस्तमाल किया जाता है और इसकी मदद से लोन दिया जाता है.

इस प्रकार से CIF नंबर के कई अलग अलग फायदे होते है एवं इसका इस्तमाल कई अलग अलग तरीके से किया जाता है ऐसे में आपको इसके इस्तमाल और फायदों के बारे में ध्यान रखना चाहिए इस प्रकार की जानकारी हर एक व्यक्ति के लिए काफी उपयोगी साबित होती है.

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको CIF नंबर क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें