हम आपको CID Officer कैसे बने इसके बारे में बताने वाले हैं काफी लोगो ने मुजे Massage मे बताया की में C.I.D. officer कैसे बनते हैं इस पर कोई आर्टिकल लिखे तो में आज आप सब को बहुत आसान शब्दों मे बताने वाला हूँ की आप किस तरह से सीआइडी ऑफिसर बन सकते हैं आज कल कई लोग डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं पर कुछ लोगो की च्वाइस होती हैं की वो पुलिस ऑफिसर बने और देश की सेवा करे इसके लिए आप चाहो तो cid join कर सकते हैं.
cid officer kaise bane अगर आप CID officer या कोई भी अन्य सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको उसके अनुसार मेहनत भी करनी पडती हैं क्युँकि बिना मेहनत किये आप कुछ नही पा सकते हैं अगर इस युग मे सभी लोगो की पहली इच्छा यही होती हैं की वो कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त करे इस वजह से छोटी सरकारी नौकरी के लिये भी आपको बहुत मेहनत करनी होती हैं और बात अगर ऑफिसर बनने की हो तो Computation और भी ज्यादा बढ जाता हैं। मैं आपको कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिससे आपको एक C.I.D. officer बनने मे काफी मदद मिलेगी.
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
Contents
CID क्या है व सीआईडी कैसे बने
CID का पुरा नाम Criminal investigation Department है, C.I.D. Officers भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव एजेंसी का कार्य करते है, सीआईडी 1906 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया था और यह भारत पुलिस का संगठन होता हैं और सीआईडी ऑफिसर को पुलिस ऑफिसर भी कहा जाता हैं वर्तमान मे सीआईडी देश की बहुत महत्वपूर्ण सेवा बन चुकी है.
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
सीआईडी में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कुछ शैक्षिक योग्यता को पूरा करना जरुरी है तभी आप इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है
- C.I.D. Officer बनने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं.
- CID officer बनने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation या post Graduation होना आवश्यक हैं.
- CID के लिए महिलाएं व पुरुष दोनो आवेदन कर सकते है.
- अगर आप सीआईडी कर्मचारी वनना चाहते हैं तो आप 12th pass करने के बाद भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप इन सभी योग्यता को पूरा करते है तो उसके बाद आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है
सीआईडी ऑफिसर के लिए उम्र सीमा
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए सभी वर्गो के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी हैं जो निम्न प्रकार से हैं.
• General Category – 20 से 27 वर्ष.
• OBC Category – 20 से 30 वर्ष.
• ST/SC Category – 20 से 32 वर्ष.
सीआईडी ऑफिसर बनने के प्रयास
IAS की तरह CID officer बनने के लिए भी सभी वर्गों की अलग अलग सीमाएं निर्धारित की गयी हैं एक उम्मीदवार निर्धारित प्रयास के अनुसार ही इसके लिए आवेदन कर सकता हैं.
• General Category – 5 Times.
• OBC Category – 7 Times.
• ST/SC Category – Unlimited Times.
सीआईडी ऑफिसर चयन प्रक्रिया
सीआईडी ऑफिसर के चयन के लिए 3 अलग अलग चयन प्रक्रिया रखी गयी हैं व इसके बाद ही सीआईडी ऑफिसर का चयन किया जाता हैं.
1. प्रारम्भिक परीक्षा
आवेदन करने के बाद उम्मीदवार की सर्वप्रथम यही परीक्षा होती हैं जिसमें सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं ये परीक्षा 200 अंको की होती हैं और इसमे 2 घंटो समय होता हैं। इस परीक्षा मे सफल हुए उम्मीदवारों को ही अगले चरण मे भेजा जाता हैं.
2. मुख्य परीक्षा
इस परीक्षा मे वो ही उम्मीदवारों भाग ले सकते हैं जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए हो ये परीक्षा 400 अंको की होती हैं। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 4 घंटो का समय दिया जात हैं.
3. साक्षात्कार
प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवार को इस व अन्तिम चरण साक्षात्कार से गुजरना पड़ता हैं ये 100 अंको का होता हैं.
सब परीक्षा होने के बाद आपके अंको के आधार पर मेरिट जारी होती है जिसके माध्यम से किसी भी उम्मीदवार का इस पोस्ट के लिए चयन किया जाता है व इसमें लिखित परीक्षा और शाक्षात्कार के अंको को जोड़ा जाता है व उसके आधार पर आपका चयन किया जाता है
- PCS Officer कैसे बने और PCS Full Form क्या होता है
- Govt Teacher कैसे बनते हैं? ( सरकारी अध्यापक कैसे बने )
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी cid officer कैसे बने जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Cid constable banna chata hu