आज हम आपको CID व CBI में क्या अंतर होता हैं इसके बारे में पूरी बताने वाले हैं कई लोगो को इसके बारे मे जानकारी नहीं होती की ये क्या हैं तो आज इसी से सम्बंधित हम आपको बताने वाले हैं इसमे नौकरी कैसे प्राप्त करते हैं व इन दोनो के कार्य क्या क्या होते हैं आदि के बारे मे हम आपको बताने वाले है.
cid vs cbi दोनो ही बहुत बडी संस्था हैं व इन दोनो के कार्य भी अलग अलग हैं कई लोग इनके नाम सुन कर confused हो जाते हैं की CBI क्या हैं व CID क्या हैं तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी बतायेगे जिससे आपको इन दोनो में क्या अंतर हैं इसके बारे मे पता चल सके व अगर आप इसमे नौकरी पाना चाहते हैं तो हम इसने नौकरी प्राप्त करने के बारे मे भी बतायेगे.
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
- PCS Officer कैसे बने और PCS Full Form क्या होता है
CID क्या होता है
CID Full Form – Crime investigation Department होता हैं व केवल राज्य स्तर पर आपराधिक मामलो की जांच करती हैं इसकी स्थापना 1902 में अंग्रेजों के समय में की गयी थी सभी राज्य मे अलग अलग CID Department होते हैं व ये राज्य मे होने वाले दंगों, हत्या, अपहरण, चोरी जैसे संगीन मामलो की जांच करती है.
CID के संचालन का अधिकार राज्य सरकार अथवा उस राज्य के high Court के पास होता हैं इसका अर्थ होता हैं की कोई घटना होने पर राज्य सरकार या हाई कोर्ट उसकी जांच का कार्य CID को सौपते हैं व उसी के आधार पर ये उस मामले की जांच करते हैं.
CID बनने के लिए योग्यता
अगर आप CID Join करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन उतीर्ण होना अनिवार्य है.
CID बनने के लिए आवश्यक योग्यता
- उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- LDC या अन्य कर्मचारी बनने के लिए 12th उतीर्ण होना अनिवार्य है
- अधिकारी लेवल की post के लिए graduate होना अनिवार्य है
- इसके लिए महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं
CID बनने की उम्र सीमा
- General category के उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी अनिवार्य है
- OBC category के उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी अनिवार्य है
- ST/SC categorized के उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 वर्ष से 32 वर्ष तक होनी अनिवार्य है
CID बनने के लिए Attempt
Attempt का अर्थ होता हैं की एक उम्मीदवार कितनी बार इसकी परीक्षा दे सकता हैं अगर कोई उम्मीदवार इसमे आवेदन करता हैं व किसी कारणवश वो परीक्षा नही दे पाता तो वो attempt नही गिना जायेगा.
- General वर्ग के लोग 4 बार इसकी परीक्षा दे सकते हैं
- OBC वर्ग के लोग 7 बार इसकी परीक्षा दे सकते है
- ST/SC के लोग असीमित बार इसकी परीक्षा दे सकते हैं
CID की चयन प्रक्रिया
CID Offier की चयन प्रकिया 3 अलग अलग चरणो मे रखी गयी हैं.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
इसी के आधार पर एक cid officer का चयन किया जाता है.
1. प्रारम्भिक परीक्षा ( PRELIMINARY EXAM )
आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को सर्वप्रथम यही परीक्षा देनी होती हैं जिसमें वो सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया हो ये परीक्षा 200 अंको की होती हैं और इसमे 2 घंटो समय होता हैं इस परीक्षा मे सफल हुए उम्मीदवारों को ही अगले चरण ( मुख्य परीक्षा ) में भेजा जाता हैं.
2. मुख्य परीक्षा ( MAIN EXAM )
इस परीक्षा मे वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो उनके लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करायी जाती हैं ये परीक्षा 400 अंको की होती हैं। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 4 घंटो का समय दिया जाता हैं.
3. साक्षात्कार ( INTERVIEW )
जो उम्मीदवार प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित होते हैं व साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं ये CID बनने का आखिरी चरण होता हैं व ये 100 अंको का होता है.
इन सब के बाद एक मेरिट जारी की जाती हैं उसमें निर्धारित किया जाता हैं की किस किस का इसमे चयन होता हैं व कौन कौन CID Officer बन सकता है.
CBI क्या है
CBI Full Form – Central Bureau of Investigation होता है दूसरे विश्व युद्ध के बाद भ्रष्टाचार की जांच के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1941 में स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट की स्थापना की थी जिसे CBI कहा जाता हैं युद्ध के बाद दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट ऐक्ट, 1946 के प्रावधानों के तहत इस एजेंसी ( CBI ) का संचालन होता रहा अभी भी CBI का संचालन इसी कानून के में होता है शुरुआत मे इसका कार्य भ्रष्टाचार की जाच करना था पर बादमे इसके कार्य कई हद तक बढा दिये गये..
सन् 1963 में गृह मंत्रालय ने एक प्रस्ताव के माध्यम से स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट का नाम बदलकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन कर दिया व तब से इसे CBI कहा जाने लगा CBI के पहले संस्थापक निदेशक डी.पी.कोहली थे जिन्होंने 1963 से 1968 तक इस क्षेत्र मे अपनी सेवा प्रदान की थी.
CBI बनने के लिए योग्यता
अगर आप CBI Join करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंको के साथ ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन उतीर्ण होना अनिवार्य हैं साथ ही उम्मीदवार का SSC CGL परीक्षा उतीर्ण करना आवश्यक हैं तभी वो CBI के लिए आवेदन कर सकता है.
CBI बनने के लिए आवश्यक योग्यता
- उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- अधिकारी लेवल की post के लिए graduate होना अनिवार्य है
- इसके लिए महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं
CBI बनने की उम्र सीमा
- General category के उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी अनिवार्य है
- OBC category के उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी अनिवार्य है
- ST/SC categorized के उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 वर्ष से 32 वर्ष तक होनी अनिवार्य है
CBI की चयन प्रक्रिया
CBI Offier की चयन प्रकिया 3 अलग अलग चरणो मे रखी गयी हैं.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
इसी के आधार पर एक CBI officer का चयन किया जाता हैं CBI की लिखित परीक्षा 400 अंको की होती हैं व इसमे आपको objective type के सवाल पूछे जाते हैं व उसमे जो उम्मीदवार सफल घोषित होते हैं उनको अगले चरण साक्षात्कार के लिए चुना जाता हैं ये 100 अंको का होता हैं उसमे सफलता प्राप्त करने के बाद ही आप CBI Officer बन सकते हैं.
- लोको पायलट ( Loco Pilot ) कैसे बनते हैं व ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }