नमस्कार मित्रो आज हम आपको चिकन पॉक्स के दाग धब्बे कैसे हटाये इसके बारे में बताने वाले है अगर किसी भी व्यक्ति की चिकन पॉक्स हो जाता है तो ऐसे में उसके शरीर में लाल और सफ़ेद रंग के दाग धब्बे बनने लग जाते है जो की आजीवन त्वचा पर बने रहते है ऐसे में कुछ ख़ास तरीके है जिन्हें अपनाकर आप अपने शरीर के सभी दाग धब्बो को बहुत ही आसानी से मिटा सकते है.
पहले के समय में चिकन पॉक्स बेहद ही खतरनाक बीमारी के रूप में जानी जाती थी लेकिन हाल में इस बीमारी को सामान्य बीमारी के रूप में माना जाता है और इसके कई तरह के अलग अलग इलाज भी है जिसके द्वारा आप इस बीमारी से निजात प्राप्त कर सकते है हालांकि इस बीमारी में शरीर पर दाग धब्बे बनने की संभावना काफी ज्यादा होती है ऐसे में आप घरेलु तरीके अपनाकर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे को आसानी से मिटा सकते है.
किसी भी प्रकार के जख्म को जल्दी भरने का घरेलु उपाय
चिकन पॉक्स के लक्षण
अगर कोई भी व्यक्ति चिकन पॉक्स की बीमारी से ग्रासित है तो सबसे पहले तो आपको उसके लक्षण जानने बेहद ही आवश्यक है की आखिर इस बिमारी में कौन कौनसे लक्षण देखने के लिए मिल सकते है ऐसे में हम आपको इस बीमारी के कुछ बेहद ही खास लक्षण बता रहे है जिससे आप इस बीमारी की पहचान कर सकते है.
- लगातार बुखार रहना
- सर दर्द करना
- भूख कम लगना
- ज्यादा थकान महसूस होना
- जी मचलना
- पेट में दर्द होना
- छाती में दर्द होना
- दस्त लगना
- मांसपेशियों में दर्द होना
- उल्टियां होना
- शरीर पर छाले पड़ना
निम्न प्रकार से लक्षण से इस बीमारी की पहचान की जा सकती है अगर किसी भी व्यक्ति में निम्न प्रकार के लक्षण देखने के लिए मिलते है तो उसे चिकन पॉक्स होने की संभावना हो सकती है.
चिकन पॉक्स ठीक करने का घरेलु इलाज
अगर आप इस बीमारी से निजात पाना चाहते है तो ऐसे में आप कुछ खास घरेलु इलाज अपनाकर बहुत ही आसानी से इस बीमारी से छुटकारा प्राप्त कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ खास घरेलु तरीके बता रहे है जिससे इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है.
- प्रतिदिन नीम के पानी से नहायें
- प्रतिदिन हर्बल टी का सेवन करें
- त्वचा को कभी भी न खरोचे
- ज्यादा बाहर ना घुमे
- बाहर की चीजो का सेवन न करें
- कोस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तमाल करने से बचे
- त्वचा पर अच्छा तेल लगाये
- डॉक्टर से संपर्क करें
चिकन पॉक्स के दाग कैसे हटाये
चिकन पोस्ट के दाग मिटाने के लिए आप घरेलु और आयुर्वेदिक दोनों तरीके अपना सकते है दोनों ही तरीके से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है हम आपको दोनों तरीको के बारे में विस्तृत रूप से बता रहे है आप निम्न तरीको को अपनाकर चिकन पॉक्स के दाग मिटा सकते है.
निम्बू का उपयोग करें
चेचक के दाग मिटने के लिए निम्बू का इस्तमाल करना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है इसका उपयोग कई तरह की बीमारी से निजात पाने के लिए किया जाता है अगर आप चिकन पॉक्स के दाग को मिटाना चाहते है तो एक निम्बू को 2 बराबर हिस्सों में काट ले इसके बाद आप उस निम्बू के कटे हुए हिस्से को 3 से 4 मिनिट तक अपने चेचक के दाग पर रगड़े इससे कुछ ही दिनों में आपको अच्छा रिजल्ट दिखना शुरू हो जायेगा.
पपीते का उपयोग करें
चेचक के दाग धब्बो को मिटाने के लिए आप चाहे तो पपीते का उपयोग भी कर सकते है पपीता आपकी स्किन से डेड सेल्स को निकालने में काफी ज्यादा मदद करता है अगर आप पपीते का उपयोग करके चेचक के दाग को मिटाना चाहते है तो आपको एक कप पपीते का रस लेना है उसमे आप 5 चम्मच दूध मिला ले और 5 चम्मच चीनी मिलाकर इसका इसका अच्छे से पेस्ट बना ले.
अब आप इस पेस्ट को अपने शरीर में जहां जहां चेचक के दाग धब्बे हुए है वहां वहां पर लगाये इससे आपकी त्वचा पर जहां भी चिकन पॉक्स के दाग होगे वो बहुत ही जल्दी ठीक होने लग जायेगे और आपकी त्वचा पहले की तरह साफ़ और मुलायम होने लगेगी यह तरीका अक्सर काफी ज्यादा कारगर साबित होता है.
एलोवेरा का उपयोग करें
एलेवेरा का इसतमल त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है अगर आप त्वचा से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाना चाहते है तो ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तमाल कर सकते है एवं चेचक के दाग मिटाने के लिए आपको एलेवेरा के पत्ते काटकर उसका जेल अपनी त्वचा पर लगना है इससे कुछ ही दिनों में आपको इसका अच्छा परिणाम दिखना शुरू हो जायेगा और बहुत ही जल्दी आपके चेक के दाग धब्बे मिटने लग जायेगे.
लहसुन का उपयोग करें
अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर में चेचक के कारण धाग धब्बे हो गये है या गड्ढे पड़ गये है तो ऐसे में लहसुन आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती है इसके लिए आपको लहसुन की कलि लेकर उसे अच्छी तरह से पिस लेना है इसके बाद आप इसका पेस्ट अपने दाग धब्बो पर लगाये यह प्रक्रिया आपको दिन में 2 बार करनी है इससे कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पहले जैसी होने लग जाएगी,
शहद का उपयोग करें
शहद स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोग माना जाता है अगर आप अपनी त्वचा में निखार लाना चाहते है और अपनी त्वचा के सभी दाग धब्बो को मिटाना चाहते है तो आप एक कटोरी में थोडा सा शहद ले लीजिये इसके बाद आप इस शहद को अपने सभी दाग धब्बो पर अच्छी तरह से लगा ले अब इसे 15 मिनिट तक ऐसे ही लगा रहेने दे बादमे आप साफ़ पानी से इसे धो सकते है अगर आप इस तरीके को दिन में 4 से 5 बार अपनाते है तो जल्दी ही आपकी त्वचा ठीक होने लग जाएगी.
टमाटर का उपयोग करें
टमाटर का इस्तमाल अक्सर हम सब्जियों में करते है लेकिन इसके इलाज से आप कई तरह की बिमारियों का इलाज कर सकते है अगर आपको त्वचा से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या है तो ऐसे में आपको एक टमाटर लेना है इसके बाद आप एक कप में उसका पूरा रस निकाल ले इसके बाद आप उसमे एक निम्बू को काटकर उसका रस मिला ले अब आप इसे अच्छे से मिलाकर इसका पेस्ट अपने दाग धब्बो पर लगाये इससे आपको जल्दी ही अच्छे परिणाम दिखना शुरू हो जायेगे.
बेकिंग सोडा का उपयोग करें
बेकिंग सोडा त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर में चेचक के दाग धब्बे हो जाते है तो ऐसे में आप थोडा सा बेकिंग सोडा लेकर उसका अच्छे से पेस्ट बना ले इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने दाग धब्बो पर लगाये इससे आपकी त्वचा पहले के जैसी बनने लग जाएगी और आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा.
नीम का उपयोग करें
चेचक के दाग मिटाने के लिए नीम काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इसके लिए आपको कुछ नीम की पत्तियाँ लेनी है इसके बाद आप उसे पीसकर उसका अच्छे से पेस्ट बना ले बादमे आप इस पेस्ट को अपने चेचक के दाग धब्बो पर लगाए इस प्रक्रिया को आप दिन में 2 से 3 बार अपना सकते है इससे कुछ ही दिनों में आपके चहरे के सभी दाग धब्बे जड़ से ख़त्म हो जायेगे और आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा.
नारियल का तेल लगाये
अगर आप कम समय में अपने चेचक के दाग धब्बो को मिटाना चाहते है और अपनी त्वचा में निखार लाना चाहते है तो ऐसे में आप अपने चहरे पर नारियल का तेल लगा सकते है अगर आप अपने दाग धब्बो पर नियमित रूप से दिन में 4 से 5 बार नारियल का तेल लगाते है तो इससे आपकी त्वचा पर जितने भी दाग धब्बे है वो बहुत ही जल्द जड़ से मिट जायेगे.
ऑलिव ऑयल का उपयोग करें
ऑलिव ऑयल को भी चेचक के दाग धब्बे मिटाने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है इसके लिए आपको थोडा सा ऑलिव ऑयल लेना है इसके बाद आप इसमें थोडा सा चंदन मिलकर इसका अच्छे से पोस्ट बना ले इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने चहरे पर जहां जहां दाग धब्बे है वहां वहां लगाये इससे कुछ ही दिनों में त्वचा के सारे दाग धब्बे गायब हो जायेगे.
Google Par Search Kaise Kare? गूगल पर सर्च करने का सही तरीका
चिकन पॉक्स के निशान कैसे साफ करें?
चिकन पॉक्स के निशान मिटाने के लिए आपको अपने दाग धब्बो पर दिन में 4 से 5 बार नारियल का तेल लगाना चाहिए इससे कुछ ही दिनों में आपको अच्छे परिणाम दिखने शुरू हो सकते है.
क्या चिकन पॉक्स के निशान दूर हो जाएंगे?
जीं हाँ अगर आप सही तरीके को फॉलो करते है तो इससे चिकन पॉक्स के निशान दूर हो जायेगे इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताये गये घरेलु तरीके अपना सकते है जिससे की आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने के लिए मिल सके.
चिकन पॉक्स के निशान के लिए कौन सी क्रीम सबसे अच्छी है?
चिकन पॉक्स के निशान को मिटाने के लिए रेटिनॉल क्रीम को सबसे अच्छा और असरदार माना जाता है इससे आप बेहद ही कम समय में अपने चहरे के दाग धब्बे मिटा सकते है.
चेचक में कौन सा तेल लगाएं?
चेचक की समस्या होने पर आपको विटामिन ई तेल का ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करना चाहिए इससे आपको बहुत ही कम समय में अच्छा परिणाम देखने के लिए मिलेगा.
चिकन पॉक्स के धब्बे कहां मिलते हैं?
चिकन पॉक्स के धब्बे शरीर के हर अंग में देखने के लिए मिल जाते है सामन्यात चहरे, पेट, पीठ, हाथ पाँव पर इसके दाग धब्बे आसानी से देखे जा सकते है.
Pimple Kaise Hataye : चेहरे के दाग धब्बे हटाने के 11 जबरदस्त तरीके
इस आर्टिकल में हमने आपको चिकन पॉक्स के दाग कैसे मिटाए इसके बारे में जानकारी बताई है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट करके बता सकते है.