आज हम Check se paise kaise transfer kare इसके बारे में आपको जानकारी बता रहे है कई लोग चेक के माध्यम से किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो वो किस प्रकार से कर सकते है इसके बारे में आज हम विस्तार से बताने वाले है ताकि आप किसी को भी चेक के द्वारा पैसे भेज सकते है
अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना चाहते है वो भी चेक की मदद से तो यह बहुत ही आसान तरीका होता है इसके लिए आपको कुछ आसान सी बैंक की प्रोसेस को फॉलो करना होता है उसके माध्यम से आप अपने पैसे को किसी को भी भेज सकते हैं
- PNB Net Banking क्या हैं व PNB Netbanking कैसे करें?
- Bank Balance Check कैसे करे [ सभी बैक के miss call नम्बर ]
- { आवेदन } Mudra Loan Yojna से Bank Loan कैसे लेते हैं
- Bank Loan लेने के लिए क्या करे व बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करे
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
Check क्या होता है
यह सभी बैंक द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है जिसकी मदद से आप बेहद सुरक्षित तरीके से कितनी भी बड़ी रकम को आसानी से किसी को भेज सकते है इसमें आपको बस एक चेक में जरुरी जानकारी भरनी होती है जिसको आप पैसे भेजना चाहते है उसके बाद आपके signature करने होते है उसके बाद उस चेक के माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है
चेक से आप चाहो तो डायरेक्ट बैंक से पैसे प्राप्त कर सकते है और इसके साथ ही आप अपने पैसे को अपने बैंक में भी जमा करवा सकते है हम आपको आज बैंक में पैसे जमा करने के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप चेक के पैसे को बैंक माँ जमा करवा सकते है
चेक के पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करे
अगर आप अपने चेक के पैसे को बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको दो चीजों की जरुरत होती है
- आपका चेक
- पैसे जमा करने की रसीद
अगर आपके पास यह दोनों दतावेज है तो आप अपने चेक के पैसे को अपने बैंक खाते में भेज सकते है इसके लिए आप पहले चेक ले उसके बाद आप पैसे जमा करने की रशीद प्राप्त कर ले बैंक से व रशीद को सही तरीके से भर रसीद में आपको आपका बैंक खाता सख्यां, बैंक खाता धारक व्यक्ति का नाम और राशि भर लेनी है और फॉर्म में आपको चेक का कॉलम मिलेगा उसमे आप आपको चेक के नंबर लिख लेने है
अब आप चेक के साथ रसीद को बैंक कैशियर के पास जमा करवा दे उसके बाद 2 से 7 दिनों के माध्यम आपके चेक के पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते है व इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से चेक के पैसे बैंक में जमा करवा सकते है
चेक के पैसे बैंक में भेजने के फायदे
अगर आप चेक के पैसे डायरेक्ट बैंक में भेजते है तो यह बहुत सुरक्षित तरीका होता है इससे आपके पैसे सुरक्षित रखते है किसी प्रकार की चोरी आदि का खतरा भी नहीं रहता जिसके कारण अधिकांश लोग चेक के पैसे को डायरेक्ट बैंक खाते में जमा करवाना पसंद करते है
इसके साथ ही अगर आप चेक के पैसे बैंक में अलग तरीके से जमा करते है तो इसमें समय भी बहुत अधिक बर्बाद होता है क्योकि पहले आपको चेक के पैसे मिलते है उसके बाद आप पैसे बैंक में जमा करवाने जाते है इसमें आपको काफी समय लग सकता है जबकि डायरेक्ट खाते में पैसे ट्रांसफर करने पर आप इस प्रकार की परेशानी से बच सकते हैं
- Bank of India Balance Check Number : बैंक बैलेंस कैसे देखते है
- OBC Bank Balance Check और Mini Statement कैसे देखते है
- Bank Manager Kaise Bane? ( बैंक मैनेजर बनने की जानकारी )
- IDBI Net Banking Activate और Registration कैसे करते हैं
- Bank में Registered Mobile Number Change कैसे करें।
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको चेक के पैसे बैंक में ट्रांसफर करने के बारे में बताया है अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें