नमस्कार मित्रो आज हम आपको Chalak Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है आज के समय में चालाक व्यक्ति को हर जगह पर बहुत ही इज्जत दी जाती है व चालाक व्यक्ति बहुत ही आसानी से हर क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त कर लेता है इसके कारण हाल में हर व्यक्ति का सपना होता है की वो एक चालाक व्यक्ति बने व इसके लिए लोग अक्सर प्रयत्न करते रहते है.

Chalak Kaise Bane

चालाक व्यक्ति में कई बेहतरीन खासियत होती है व आपको भी चालाक होने के लिए कई बातो को ध्यान में रखना होगा तभी आप चालाक व्यक्ति बन पाएंगे व चालाक बनना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है अगर आप सोच रहे है की Chalak Kaise Bane तो आप आसानी से चालाक व्यक्ति बन सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी बातो को ध्यान में रखना होता है उसके बाद आप चालाक बन जायेगे.

Chalak Kaise Bane

आप सभी को पता होगा की चाणक्य ने कई ऐसे राज बताये है जिसे कोई भी व्यक्ति अपनाता है तो उसके चालाक होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है इसके लिए आप चाहे तो चाणक्यनीति पढ़ सकते है हम आपको इस आर्टिकल में चाणक्य के द्वारा बताये गये कुछ ऐसे तरीके बतायेगे जिन्हें अपनाकर आप मात्र 7 दिन में चंट चालाक बन जायेगे और उसके बाद कोई भी व्यक्ति आपको कभी भी पागल नहीं बना पायेगा.

कोई भी व्यक्ति चालाक बनना चाहता है तो इसके लिए उसे कई तरह की बातो को ध्यान में रखना होता है व कई बातो को अपनाना होता है उसके बाद ही कोई व्यक्ति चंट चालाक बन सकता है ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बता रहे है अगर आप इन तरीको को अपना लेते है तो इसके बाद आपको चालाक बनने से कोई भी नहीं रोक पायेगा इसके लिए आप यह सभी तरीके अपना सकते है.

सामने वाले की गतिविधियों को पहचाने

आपको चालाक बनने के लिए सबसे पहले तो सामने वाले व्यक्ति की गतिविधियों को पहचानने का प्रयत्न करना चाहिए की आखिर सामने वाला व्यक्ति किस प्रकार से आपके सामने पेश आ रहा है और उसके बोलने का तरीका किस प्रकार का है इससे आप सामने वाले के मन की बात पहचान सकते है इससे कोई भी व्यक्ति आपको पागल नहीं बना पायेगा ना ही आपको कोई भी व्यक्ति धोखा दे पायेगा इसलिए आप कभी भी किसी भी व्यक्ति से बात करते है तो उस वक्त आपको सामने वाले की गतिविधि के बारे में ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक है.

इसके लिए आप जब भी किसी व्यक्ति से मिलते है तो उस वक्त आपको उसकी बोलचाल और उसके मिलने झूलने के तरीके पर फोकस करना होता है की वो पहले आपसे मिलता था तो उस वक्त उसका बर्ताव किस प्रकार का था और अब आपसे वो मिल रहा है तो अब उसका  बर्ताव किस प्रकार का है इसमें अगर आपको कुछ भी बदलाव दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की सामने वाला व्यक्ति कुछ न कुछ सोच समझकर ही आपसे मिल रहा है.

फायदा नुकसान देखे

एक चालाक व्यक्ति की पहचान यही होती है की वो कभी भी अपना नुकसान नही होने देता अगर आपको चालाक बनना है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के नुकसान से खुद का बचाव करना बेहद ही आवश्यक है इसके लिए आप कोई भी काम करते है तो उसमे आपको होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से सोच लेना है इसके बाद अगर उस कार्य में फायदा मिलने की संभावना अधिक हो तो ही आप उस काम को करे इससे आपको काफी अच्छे परिणाम देखने के लिए मिलेगे और आप भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से भी खुद का बचाव कर पायेगे यह बात हर उस व्यक्ति को ध्याम में रखनी चाहिए जो चालाक बनने के सपना देख रहा है.

किसी पर विश्वास न करें

एक चालाक व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान यही होती है की वो किसी भी व्यक्ति के ऊपर भरोषा नहीं करता इसलिए आप चालाक बनना चाहते है तो इसके लिए आपको भी इस बात का ध्यान रखना होगा की किसी भी हालत में आप किसी दुसरे व्यक्ति के ऊपर भरोषा न करे क्युकी आप जितना ज्यादा लोगो के ऊपर भरोषा करोगे उतना ही ज्यादा लोग आपको धोखा देने का प्रयत्न करेगे और आपकी अच्छे का गलत फायदा उठायेगे इसलिए आपको दुसरो के ऊपर भरोषा करने से बचना चाहिए.

अगर आप किसी के ऊपर भरोषा करते भी है तो जिस बात पर आप भरोषा कर रहे है उस बात की पुरीं जांच पड़ताल करे की क्या वो बात सही है इसके बाद ही आप किसी भी बात पर भरोषा करे ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और कोई भी व्यक्ति आपको किसी प्रकार का धोखा भी न दे पाये.

भविष्य के बारे में सोचे

एक चालाक व्यक्ति बनने के लिए यह बहुत ही जरुरी है की आप जितना हो सके उतना अपने भविष्य को लेकर सोचने का प्रयत्न करे इससे आपको काफी कुछ सिखने के लिए मिलेगा और आप कोई भी काम अपने भविष्य के बारे में सोचकर करते है तो उस कार्य में सफल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आप उस काम को काफी बेहतर तरीके से कर पाते है इसलिए आप चालाक बनना चाहते है तो इसके लिए आपको भविष्य के बारे में सोचकर ही किसी भी प्रकार का निर्णय लेना चाहिए.

इसके साथ ही आप कुछ भी करते है या कोई भी काम करते है तो उसके कारण आपको भविष्य में किस तरह के परिणाम देखने के लिए मिल सकते है इसके बारे में अच्छे से सोच विचार कर ले और अगर आपके द्वारा किये गये कार्य से आपको भविष्य में अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना अधिक हो तो ही आप उस कार्य को करे ताकि आपके फैसले हमेसा सही साबित हो सके और भविष्य में भी आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े एक चालाक व्यक्ति बनने के लिए यह बात बेहद ही अहम् होती है.

बोलने का साहस रखे

कई लोग चालाक तो होते है पर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है या धोखा देता है तो उसका  विरोध नहीं करते इससे अगला व्यत्कि आपको बार बार धोखा देने की कोशिश करता है व कई प्रयास करने पर शायद वो आपको बेवकूफ बना भी ले इसलिए आपको कोई भी झूठ बोलता है या धोखा देने की कोशिश करता है तो उसके सामने ही उसकी बात का पर्दाफाश कर दे इससे वो व्यक्ति दुबारा आपको कभी भी पागल बनाने की कोशिश नहीं करेगा और आपको हमेशा सच ही बताने की कोशिश करेगा.

जल्दबाजी में फैसला न ले

एक चालाक व्यक्ति की पहचान यही होती है की वो कभी भी जल्दबाजी में फैसला नही लेते अगर आपको चालाक बनना है तो इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना होगा की किसी भी हालत में आप जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का फैसला न ले नहीं तो बादमे आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है एवं आपको अपने लिए गये फैसले पर बादमे पछताना भी पड़ सकता है इसलिए आप हमेशा बेहद ही सोच समझकर ही फैसला लेने का प्रयत्न करें.

अगर आपके जीवन में कोई भी ऐसा मोड़ आता है जिसमे आपको कोई भी छोटा बड़ा फैसला लेना पड़े तो उस वक्त आपको काफी सोचसमझकर फैसला लेना चाहिए एवं फैसला लेने से पहले आपके द्वारा लिए गये फैसले से आपको आने वाले दिनों में कौनसे फायदे और नुकसान देखने पड़ सकते है इसके बारे में भी अच्छे से सोच ले ताकि बादमे आपको अपने लिए गये फैसले पर पछताना न पड़े.

गुणवान लोगो के संपर्क में रहे

अक्सर आपने कई बार सुना होगा की जैसी संगत होती है वैसी ही रंगत होती है इसका मतलब है की आप जिस प्रकार के लोगो के संपर्क में रहेगे आपकी आदत भी ठीक उसी प्रकार की बनने लग जाएगी इसलिए आपको हमेशा अच्छे लोगो के संपर्क में रहना चाहिए आप जितना ज्यादा अच्छे लोगो के संपर्क में रहेगे उतना ही ज्यादा आपको कुछ न कुछ सीखने के लिए मिलेगा और उतनी ही आसानी से आप एक चालाक व्यक्ति बन पायेगे इसलिए आपको जिस प्रकार का व्यक्ति बनना है उसी प्रकार के व्यक्तियों के साथ आपको संपर्क बनाने का प्रयत्न करना चाहिए और खुद को उनके जैसा बनाने का प्रयत्न करना चाहिए ताकि आप आसानी से चंट चालाक व्यक्ति बन सके.

सभी की ख़ुशी की फ़िक्र न करे

चालाक बनने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना भी बेहद ही ज्यादा आवश्यक है की आप कभी भी दुसरो की ख़ुशी की फ़िक्र न करे क्युकी अगर आप सभी को खुश रखने का प्रयत्न करेगे तो आप कभी भी सही निर्णय नहीं ले पायेगे एवं आप कभी भी सही बात नही बोल पायेगे क्युकी आप उस वक्त सच से ज्यादा सभी की खुसी का ख्याल रखने का प्रयात्न करेगे ऐसे में आपके निर्णय हमेशा गलत ही साबित होगे और लोग भी आपको महत्व देना बहुत ही कम कर देगे.

वही अगर आप दूसरी की ख़ुशी के बारे में सोचना बंद कर देते है तो इसके बाद आप जो सही है वो ही फैसला ले पायेगे क्युकी उस वक्त आपको किसी को खुश रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी एवं आप सीना तान के कोई भी फैसला ले पायेगे इस तरह से लिए गए फैसले लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ सकते है और लोग आपके फैसलों से काफी ज्यादा इम्प्रेस होगे इसके साथ ही यह तरीका आपनाने से आप बेहद ही कम समय में एक चालाक व्यक्ति बन पायेगे.

अपने डर को निकाल दे

आपको अगर चालाक होना है तो इसके लिए आपको अपने डर को बहार निकलना बेहद ही जरुरी है कई लोग ऐसे होते है जो सीधे साधे होते है व ज्यादा बात नहीं करते वो कही न कही डरे सहमे होते है वो कभी भी चालाक नहीं बन सकते इसके लिए आपको अपने मन के डर को निकलना बेहद जरुरी है व आपको कोई धोखा देने की कोशिश करता है तो बिना किसी डर के उसकी गलत बात का विरोध करे इससे आप लोगो की नजर में धीरे धीरे चालाक व्यक्ति बनने लग जाते है.

लोगो की बातो को सुने

एक चालाक व्यक्ति बनने के लिए लोगो की बातो को ध्यान से सुनना बेहद ही ज्यादा आवश्यक है अगर आप लोगो की बातो को ध्यान से सुनेगे तो आपको काफी ज्यादा अच्छा लगेगा और इससे आपको काफी कुछ सीखने के लिए भी मिलेगा जो लोग दुसरो की बाते ध्यान से सुनता है और उन बातो पर मनन करता है उस व्यक्ति को कोई भी दूसरा व्यक्ति पागल नहीं बना सकता न ही उसे कोई धोखा दे पाता है इसलिए आपको इस तरह की आदत डालनी बहुत ही जरुरी है.

आप हमेशा ज्ञानी लोगो की ही बात सुने अगर आप फालतू लोगो के साथ उठाना बैठना रखेगे और उनकी बातो पर ध्यान देंगे तो इससे आपकी प्रवर्ती भी उनके जैसी होने लग जाएगी जबकि ज्ञानी लोगो का संग करने से आपका ज्ञान भी बढ़ता रहेगा और आपको आने वाले दिनों में एक चालान व्यक्ति बनने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी अगर आप ज्ञानी लोगो से संपर्क नहीं बना पा रहे है तो आप सोशल मीडिया पर सहारा ले सकते है उसमे आप कुछ ऐसे ग्रुप होते है जिनको ज्वाइन करके गुणवान लोगो के साथ बातचीत कर सकते है.

समय और पैसो की कीमत समझे

चालाक व्यक्ति हमेशा पैसो और समय की बचत करता है व क्युकी यही वो दो चीजे है जो आपको आने वाले समय में सफल बना सकता है व आपकी हर तरह की परेशानी को दूर कर सकता है इसलिए आपको समय की विशेष रूप से बचत करनी चाहिए व अपने समय को बिलकुल भी व्यर्थ न जाने दे एवं पैसो की  कीमत को समझे और फिजूलखर्ची से हमेशा बचे रहे इससे आपको काफी फायदा मिलेगा और आपको आसानी से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

विवादों से बचे रहे

चालाक व्यत्कि कभी किसी से फालतू में विवाद नहीं करता व हमेशा विवादों से बचा रहता है अगर आपको भी चालाक होना है तो आपको विवाद से बचकर रहना चाहिए व अगर कोई भी व्यक्ति आपसे विवाद करने की कोशिश करें तो आप बातचीत से ही मामला सुलझाने की कोशिश करे इससे आप आपकी इज्जत बढ़ती है और आप किसी भी प्रकार के होने वाली भारी नुकसान से भी बचे रहते है.

एक बात को अलग अलग तरह से सोचे

आपको अगर सफल होना है और चालाक बनना है तो इसके लिए आपको एक ही बात या एक ही पहलु पर कई अलग अलग तरह से सोच विचार करना होगा व इससे आपको कई अलग अलग समाधान प्राप्त होंगे उसमे से सबसे आसान और अच्छे तरीके को आप अपनाने की कोशिश करे इससे आपका समय बचता है और आप अपनी हर समस्या का बेहतरीन हल निकाल सकते है जिससे आपको काफी फायदा होगा व आप एक चालाक व्यक्ति बनने लगेंगे.

समस्या का हल करे

आप चालान बनना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी हर समस्या को हल करना बेहद ही जरुरी है इससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा व शुरआत में आपको समस्या का हल निकालने में परेशानी हो सकती है पर बढम्ने आप बड़ी बड़ी समस्या को चुटकियो में हल करना सिख जाते है व इससे आप खुद की और दुसरो की समस्या को भी आसानी से हल कर सकते है इससे आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा और आपकी समस्या भी हल हो जाती है.

नए नए अवसर खोजे

चालाक व्यक्ति की यही पहचान होती है की वो हर वक्त नए नए अवसर की तलाश करता है व नए नए अवसर ही आपको जीवन में सफल बनाते है और आपको जीवन में सफलता प्रदान करते है इसलिए आपको हमेशा नए नए अवसर की तलाश करनी बेहद ही जरुरी है जैसे जैसे आप नए नए अवसर की तलाश करते जायेगे वैसे ही आप बड़े मुकाम हासिल करते जायेगे इसलिए आपको हमेशा जीवन में नए नए अवसरों की तलाश करते रहना चाहिए.

अपनी गलतियों को सुधारे

अक्सर हर व्यक्ति से गलती होती है चाहे वो कितना ही चालाक क्यों न हो पर चालाक व्यक्ति को अपनी गलती को भूलने की बजाय सुधारने पर ध्यान देना चाहिए  बहुत से लोग होते है जो छोटी छोटी गलतियों को ignore कर देते है व यही गलतिया उन लोगो के लिए बादमे बड़ी बाधा बन जाती है.

इसलिए आपको सबसे पहले आपकी हर छोटी बड़ी गलती को ध्यान में रखना है और उन्हें सुधारने का प्रयत्न करना है इसके साथ ही जीवन में वो गलती दोबारा न हो इसके बारे में भी ध्यान अवश्य रखे.

अपनी कमजोरी किसी को न बताये

सभी व्यक्ति में कुछ न कुछ कमजोरी जरूर होती है व जब आपकी कमजोरी किसी व्यक्ति को पता चल जाती है तो वो आपकी कमजोरी का गलत फायदा उठाना शुरू कर देता है जिससे आपको बादमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है की आपकी कोई भी छोटी बड़ी कमजोरी किसी दूसरे व्यक्ति को पता न चले और कोई व्यक्ति आपकी कमजोरी का गलत फायदा न उठाये.

इस आर्टिकल में हमने आपको Chalak Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको चालाक बनने के बारे में दी गयी जानकारी  उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें