CG Bhuiyan छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बहुत ही अच्छी और उपयोगी योजना को शुरू कर दिया हैं जिसका नाम Bhuiyan CG हैं इसकी मदद से छत्तीसगढ़ के व्यक्ति बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपनी जमीन की पूरी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी बताने वाले है.

CG Bhuiyan

भू नक्शा, B1 खसरा, P11 खतौनी और नक़ल आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता था और काफी ज्यादा समय भी लग जाता था ऐसे में सरकार ने इसको आसान करने के लिए ही CG Bhuiyan की शुरुआत की हैं इसमें आप जमीन से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी बहुत ही आसानी से घर बैठे भी प्राप्त कर सकते है.

इस योजना को या पोर्टल को शुरू करने से सभी लोगो को लाभ होगा क्युकी हर जाती वर्ग आदि के लोगो को जमीन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने में परेशानी होती हैं तो सरकार ने इसको आसान बनाने के लिए bhuiyan nic की शुरुआत की हैं इसके  बारे में जानने के लिए आप यह पूरा आर्टिकल पढ़े.

CG Bhuiyan क्या होता है

अभी तक कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं हैं की यह क्या हैं और इस पोर्टल का इस्तमाल कैसे करते हैं जमीन की जानकारी के लिए तो हम आपको बता दे की छत्तीसगढ़ की सरकार ने जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट का शुभारम्भ किया हैं उसकी मदद से आप जमीन से सम्बंधित जानकारी जैसे भू नक्शा, खसरा, खतौनी आदि की जानकारी बहुत ही आसानी से घर बैठे प्राप्त  पाएंगे.

CG Bhuiyan पूर्ण रूप से भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना हैं इस योजना के दो अलग अलग अंग हैं पहला भुइयां अथवा दूसरा भू-नक्शा |

भुइयां खसरा व खाता संबधित जानकारी का संकलन की गयी हैं वहीँ भू-नक्शा खसरा नक़्शे आदि से संबधित प्रबधन के लिए साधन हैं अगर आप किसी भी खसरा का नक़ल प्राप्त करना चाहते हैं तो वो आप भू नक़्शे के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं व अगर आप खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो वो आप भुइयां के द्वारा प्राप्त कर पाएंगे.

Bhuiyan CG के लाभ

इस पोर्टल की शुरुआत करने के बाद से कई लोगो को इसके बहुत से  लाभ मिले हैं हम आपको इसके कुछ मुख्य लाभ के बारे में बता रहे है

  • इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य के व्यक्ति ऑनलाइन जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • इससे समय और धन की बचत होती है
  • पहले जमीन की जानकारी के लिए कई बार पटवार मंडल और तहसील के चक्कर लगाने होते थे पर अब आपको सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो जाती है
  • ऑनलाइन तरीका बिलकुल सुरक्षित तरीका होता है
  • इसके शुरू होने से भ्रस्टाचार में कमी आएगी
  • इसके द्वारा आप बिलकुल फ्री में जमीन की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने होंगे

इसके अलावा भी भुइयां के इस्तमाल करने के कई सारे अलग अलग फायदे होते है.

B1 खसरा P II खतौनी नकल डाउनलोड कैसे करे

अगर आप B1 खसरा P II खतौनी नकल  देखना चाहते हैं या  डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड सकते हैं इसके लिए आपको हमारी बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करना है

  • खसरा और खतौनी की नक़ल देखने के  लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले bhuiyan  की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको नागरिक सुविधा सेक्शन डिजिटल हस्ताक्षरित B-1/P-II आवेदन का ऑप्शन मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे

bhuiyan

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको खसरा खतौनी डाउनलोड करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे ग्राम चुनें या फिर ग्राम कोड इनमे से आप अपनी इच्छानुसार विकल्प को चुन ले व गाम चुन लेने के  बाद आपको खसरा नंबर डालने के लिए कहा जाता हैं वो डाल दे

Khata Khatauni

  • अब आपको खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है

bhuiyan cg

  • अब आपको आपका नाम. मोबाइल नंबर और ईमेल डालना हैं उसके बाद आपको रिपोर्ट पर क्लिक कर देना हैं उसके  बाद आपको PDF डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक  कर देना है

Khasra Naksha

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से  घर बैठे ऑनलाइन खतौनी रिपोर्ट की रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं ये बेहद आसान व निशुल्क प्रक्रिया हैं इसमें आपको कोई पैसे  देने की भी जरुरत नहीं है.

CG Khasra Naksha कैसे देखे

अगर आप छत्तीसगढ़ खसरा नक्शा देखना चाहते हैं तो वो भी अब आप ऑनलाइन कर सकते हैं यह प्रक्रिया भी बहुत ही आसान हैं इसके लिए आप यह तरीका फॉलो करे

  • खसरा नक्शा देखने के लिए सबसे  पहले आपको bhuiyan.nic.cg.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है
  • अब आपको RI, तहसील और जिले को चुनने का विकल्प मिलेगा उसको आप सही सही भर ले
  • अब आपको दाईं तरफ एक नक्शा  दिखाई देगा उसमे आपको आपके खसरा नंबर दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है
  •  अब आपको प्लाट की जानकारी दिखाई देगी उसमे आप Map Report पर क्लिक कर के बहुत ही आसानी से पूरी रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है

इस तरीके से आप बेहद आसानी से घर बैठे खसरा नक्शा देख सकते हैं और उसको डाउनलोड कर सकते है.

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गयी ये एक बहुत ही अच्छी सुविधा हैं जो की हकीकत में सराहनीय व बेहद ही उपयोगी हैं इसकी मदद से लाखो लोग अब ऑनलाइन अपने खाता खतौनी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो की बेहद अच्छी सेवा हैं अगर अपने अभी तक इसका लाभ नहीं लिया हैं तो आप एक बार इसका इस्तमाल जरूर करे व अन्य योजनाओ की जानकारी पाने के लिए आप हमसे जुड़े रहे.

इस आर्टिकल में हमने आपको CG Bhuiyan से सम्बंधित जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको इससे सम्बंधित बताई गयी जानकारी पसदं आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें