नमस्कार मित्रो आज हम आपको CCTV Camera इनस्टॉल कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है हाल में सुरक्षा की दृष्टी से हर कोई व्यक्ति अपने घर और व्यवसाय में CCTV कैमरा लगाना चाहता है पर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की हम अपने घर या व्यवसाय में CCTV कैमरा इनस्टॉल कैसे कर सकते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

cctv camera install kaise kare

अक्सर ज्यादातर लोगो को पता नही होता की हम CCTV कैमरा इंस्टाल कैसे कर सकते है तो ऐसे में लोग किसी एक्सपर्ट को हायर करते है जो उनके CCTV कैमरा को इनस्टॉल कर सके लेकिन इसके लिए लोग काफी ज्यादा चार्ज करते है ऐसे में आप चाहे तो खुद भी CCTV कैमरा इनस्टॉल करके अपना काफी ज्यादा पैसा बचा सकते है इसके बारे में जानने के लिए CCTV कैमरा इनस्टॉल कैसे करे यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

CCTV Camera Install कैसे करें

CCTV कैमरा इनस्टॉल करना काफी ज्यादा आसान होता है एवं आप घर बैठे बिलकुल फ्री में अपना CCTV कैमरा इनस्टॉल कर सकते है इसके लिए आपको सही प्रोसेस पता होना आवश्यक है तभी आप अपने दप्तर आदि में CCTV कैमरा इनस्टॉल कर पायेगे इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप चाहे तो उस तरीके को भी अपना सकते है यह काफी ज्यादा आसान प्रोसेस है इसके लिए आप यह तरीका अपनाए.

मेनुअल को पढ़े

आप CCTV कैमरा खरीदते है तो इसके साथ ही आपको कुछ मेनुअल भी दिए जाते है जिसमे कई तरह की आवश्यक जानकारी होती है अगर आप चाहे तो मेनुअल को पढ़कर काफी आसानी से समझ सकते है की CCTV को इनस्टॉल कैसे करते है इसलिए आपको सबसे पहले तो मेनुअल को अच्छे से पढ़ लेना है और उसमे जो जो प्रोसेस बतायी जाती है उसे आप सावधानीपूर्वक फॉलो करें.

वायर फिटिंग की प्लानिंग करें

जब आप मेनुअल पढ़ लेते है तो इसके बाद आपको वायर फिटिंग की प्लानिंग करनी होती है इसके लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी का वायर खरीदना होता ताकि आप आसानी से अपने CCTV को इनस्टॉल कर सके एवं इस बात का ध्यान रखे की कई बार CCTV इनस्टॉल करते वक्त आपको वायर कट भी करना पड़ सकता है ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपका वायर कम नही पड़ना चाहिए नहीं तो बादमे आपको परेशानी हो सकती है.

सही लोकेशन का चुनाव करें

आपको CCTV कैमरा किसी भी एक जगह पर फिक्स करना होता है जहां से आप अपने घर या दप्तर में मुख्य जगह पर निगरानी रख सके इसके लिए आप खुद किसी भी बेस्ट जगह का चुनाव करे एवं CCTV लगाने के लिए आपको जो जगह सबसे अच्छी और उपयोगी लगे उसी जगह पर आप अपना कैमरा फिक्स करे ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े

CCTV की एक्सेस बदलते रहे

अगर आप नेटवर्किंग CCTV कैमरा इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपको अपनी एक्सेस को समय समय पर बदलते रहना बेहद ही आवश्यक है क्युकी ज्यादा समय तक एक्सेस न बदलने पर दुसरे लोगो को आपका एक्सेस पता चल सकता है और वो इसका गलत इस्तमाल कर सकते है ऐसे में आपको समय समय पर अपने CCTV कैमरा का एक्सेस बदलते रहना चाहिए इससे आप काफी ज्यादा सिक्योर रह सकते है

अगर आपको कभी भी शक हो की आपके CCTV कैमरा का एक्सेस किसी अन्य व्यक्ति को भी मिल चूका है तो ऐसे में आपको जल्दी ही अपने CCTV कैमरा का एक्सेस बदल देना चाहिए यह एक्सेस आप घर बैठे भी बहुत ही आसानी से बदल सकते है.

IP एड्रेस सुरक्षित रखे

ध्यान रख की एक नेटवर्किंग CCTV कैमरा हमेशा IP एड्रेस के ऊपर ही काम करता है ऐसे में आपको नेटवर्किंग CCTV कैमरा का अनुभव है तो ही आप इसका इस्तमाल करे अगर आपको इसका अनुभव नहीं है तो आप पहले इसके बारे में अच्छे से सीखे और समझे ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और कोई भी आपके CCTV IP एड्रेस का गलत इस्तमाल न कर सके.

Trusted Firm को ही चुने

जब भी आप नया CCTV कैमरा खरीदने जाते है तो ऐसे में आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है की CCTV हमेशा किसी भी Trusted Firm से ही खरीदना चाहिए एवं कभी भी लोकल या लो क्वालिटी वाला CCTV कैमरा न ख़रीदे नहीं तो बादमे आपको इससे कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कई CCTV Trusted Firm ऐसी भी होती है जो आपकी CCTV खरीदने पर फ्री में इनस्टॉल करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है आप उन फर्म से CCTV खरीदते है तो उनके कर्मचारी आपको बिलकुल फ्री में CCTV इनस्टॉल करके देते है एवं इसके लिए आपसे अलग से कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा.

नेटवर्किंग का अनुभव प्राप्त करें

आप नेटवर्किंग CCTV कैमरा इनस्टॉल करते है तो ऐसे में आपको नेटवर्किंग का थोडा बहुत अनुभव होना जरुरी है क्युकी आपको नेटवर्किंग का अनुभव होत्गा तो ही आप नेटवर्किंग CCTV कैमरा का सही तरह से इस्तमाल कर पायेगे एवं अगर आपको नेटवर्किंग का अनुभव नहीं है तो CCTV मैनेज करने में आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है एवं नेटवर्किंग का अनुभव न होने पर आपको कभी भी नेटवर्किंग CCTV कैमरा नहीं खरीदना चाहिए.

CCTV कैमरा कितने प्रकार के होते है

अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की CCTV कैमरा कितने प्रकार का होता है तो ऐसे में हम आपको सभी CCTV कैमरा के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • डोम सीसीटीवी कैमरे
  • बुलेट सीसीटीवी कैमरे
  • डे/नाईट सीसीटीवी कैमरे
  • सी-माउंट सीसीटीवी कैमरे
  • वायरलेस सीसीटीवी कैमरे
  • नेटवर्क / आईपी सीसीटीवी कैमरा
  • PTZ पैन टिल्ट और ज़ूम कैमरा
  • इन्फ्रारेड / नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा

इस प्रकार से CCTV कैमरा कई अलग प्रकार के होते है आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी CCTV कैमरा को इनस्टॉल करवा सकते है इनके कार्य और फीचर भी काफी ज्यादा अलग होते है हाल में ज्यादातर लोग नेटवर्किंग CCTV कैमरा लगाना ज्यादा पसंद करते है.

CCTV लगाने के फायदे

आप CCTV कैमरा लगाते है तो इसके कई तरह के अलग अलग फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना बहुत ही जरुरी है हम आपको इसके कुछ मुख्य फायदे बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • CCTV लगाने से आप अपने घर दप्तर में निगरानी रख सकते है.
  • CCTV लगाने से आप दूकान आदि में किसी भी प्रकार की चोरी से बच सकते है.
  • CCTV लगाने के बाद आप लूटपाट से काफी हद तक बचाव कर सकते है.
  • CCTV का इस्तमाल करना काफी ज्यादा आसान है,
  • CCTV में आप डाटा लाइव देख सकते है और उसको रिकॉर्ड भी कर सकते है.
  • CCTV के द्वारा आप आसपास के क्षेत्र में निगरानी रख सकते है.
  • CCTV से आप खुद को काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगेगे.
  • CCTV को आप बहुत ही कम खर्चे में लगा सकते है.
  • CCTV को मैनेज करना काफी ज्यादा आसान होता है.

इस प्रकार से CCTV लगाने के कई अलग अलग तरह के फायदे होते है जिनके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है यह कई प्रकार से आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है एवं दूकान ऑफिस आदि में आपको CCTV जरुर लगवाना चाहिए यह आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है,

इस आर्टिकल में हमने आपको CCTV कैमरा इनस्टॉल कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखSapne Me Mithai Khana : सपने में मिठाई या भोजन देखने से होते है यह लाभ
अगला लेखComputer में GTA 5 Download कैसे करें पूरी जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें