नमस्कार मित्रो आज हम आपको Cabin Crew Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है अगर आपका सपना एयरलाइन में नौकरी करना है तो यह जानकारी बेहद ही उपयोगी हो सकती है इसमें हम आपको केबिन क्रू कैसे बनना है इसके लिए आवेदन कैसे करना है व इसमें क्या क्या योग्यता आदि रखी जाती है इन सब के बारे में आपको बतायेगे.

Cabin Crew Kaise Bane

आज लाखो लोग Cabin Crew Kaise Bane इसके बारे में जानना चाहते है और  इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते है पर लोगो को इससे जुडी अधिक जानकारी नहीं होती व आपको केबिन क्रू बनने के लिए कुछ आवश्यक बातो को ध्यान में रखना जरुरी है तभी आपका एक केबिन क्रू बनने का सपना पूरा हो सकता है व आप इस पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है.

Cabin Crew Kaise Bane

केबिन क्रू कैसे बने इसके बारे में जानने से पहले आपको यह पता करना बेहद जरुरी है की आखिर एक केबिन क्रू होता क्या है एवं आप सब जानते है की हर एक फ्लाइट में यात्रियों के लिए एक केबिन होता है व यहां पर यात्रियों को बैठाया जाता है व इस केबिन की सुरक्षा के लिए और केबिन में बैठे यात्रियों की सेवा के लिए एयरलाइन द्वारा कर्मचारी नियुक्त किये जाते है जो की यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी या किसी तरह की कमी न हो इसका पूरा ध्यान रखते है.

केबिन क्रू का मुख्य काम यही होता है की सभी यात्रियों को बेहतरीन सर्विस उपलब्ध करवाना एवं इनकी सुरक्षा का ध्यान रखना इसके साथ ही अन्य कई तरह के नियम होते है जिनका केबिन क्रू को पालन करना जरुरी होता है इसके साथ ही यह एक बेहतरीन जॉब होती है व जो भी लोग इस जॉब को पाना चाहते है उन्हें क्या क्या करना होगा इसके बारे में भी हम आपको बता रहे है.

Cabin Crew के लिए Education Qualification

Cabin Crew बनने के लिए कुछ जरुरी Education Qualification रखी गयी है जिन्हे आपको पूरा करना जरुरी है तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे.

  • सबसे पहले आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  • बाहरवीं में आपका विषय आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस होना जरुरी है.
  • आपको बाहरवीं के बाद ग्रेडुएशन उत्तीर्ण करना होगा.
  • अगर आप Cabin Crew Course किये हुए है तो आपको विशेष लाभ मिलेगा.

केबिन क्रू बनने के लिए निम्न तरह की योग्यता रखी जाती है जिन्हे आपको पूरा करना जरुरी है उसके बाद ही आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है व इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है.

Cabin Crew बनने के लिए आवश्यक योग्यता

आपको  केबिन क्रू बनने के लिए अन्य कई तरह की योग्यता आदि को पूरा करना होगा इसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे व इसमें आपको क्या क्या योग्यता पूरी करनी होगी इसके बारे में हम आपको बता रहे है.

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको उम्र न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • बहुत से एयरलाइन ऐसे है जिसमे अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष तक की रखी जाती है.
  • इसमें आवेदन करने के लिए आपका मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए.
  • आपके शरीर पर किसी भी प्रकार के टैटू नहीं होने चाहिए.
  • आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा का अच्छा ज्ञान होना बेहद ही जरुरी है.
  • आवेदनकर्ता का चेहरा दिखने में अच्छा और गुड़ लुक होना बेहद जरुरी है.
  • इसमें आवेदन करने के लिए आपकी कम्युनिकेशन अच्छी होनी चाहिए.
  • आपकी आवाज अच्छी, साफ़ और मधुर होनी आवश्यक है.
  • अगर आप इंटरनेशनल एयरलाइन में केबिन क्रू बनना चाहते है तो आपको स्विमिंग आनी जरुरी है.

केबिन क्रू के लिए निम्न तरह की आवश्यक योग्यता रखी जाती है जिसे आपको पूरा करना जरुरी है आप इन योग्यता को पूरा करते है तो इसके बाद आप केबिन क्रू के लिए आवेदन करने योग्य हो जाते है व इसमें आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है.

Cabin Crew के लिए हाइट और आँखे

आपको केबिन क्रू बनना है तो इसके लिए हाइट और आँखों के बारे में विशेष जानकारी होनी चाहिए इसने हाइट और आंखों के लिए निम्न प्रकार से योग्यता रखी जाती गयी है.

  • पुरुष उम्मीदवार की हाइट न्यूनतम 5.5 cm होनी जरुरी है.
  • महिलाओ की हाइट न्यूनतम 5.2 cm होनी जरुरी है.
  • आपकी आँखे स्वास्थ्य होनी चाहिए.
  • आपकी आंखे 6/6 होनी जरुरी है.

केबिन क्रू बनने के लिए आपकी हाइट निम्न प्रकार से होनी चाहिए और आपकी आँखे भी स्वास्थ्य होनी जरुरी है आपकी आँखों में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होनी चाहिए.

Cabin Crew कैसे बने

cabin crew jobs के लिए सबसे पहले आपको इसमें आवेदन करना होता है व आपको इसके लिए क्या क्या करना होगा इसके बारे में हम आपको बता रहे है आप  इन तरीको को  अपनाकर एक केबिन क्रू बन सकते है.

  • सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से बाहरवीं कक्षा को उत्तीर्ण कर लेना है.
  • अब आपको बाहरवीं होने के बाद केबिन क्रू के लिए आवेदन करना होगा.
  • केबिन क्रू के लिए अलग अलग एयरलाइन द्वारा कई बार आवेदन पत्र निकाले जाते है आप उसमे आवेदन कर ले.
  • जब आप इसमें आवेदन करते है तो इसे बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • आपके इंटरव्यू में आपकी कम्युनिकेशन स्किल की जांच भी की जाती है.
  • जब  आप इंटरव्यू को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपकी मेडिकल और शारीरिक जांच की जाती है.
  • इसमें जो फिजिकल टेस्ट होगा उसमे आपकी हाइट और आँखों की जाँच भी की जाएगी.
  • अंत में मेडिकल के लिए आपका ग्रुप डिस्कशन होता है.
  • जब आप इन सब राउंड को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको केबिन क्रू की नौकरी दी जाती है.

आप केबिन क्रू के लिए बिना कोर्स किये भी आवेदन कर सकते है लेकिन अगर अपने केबिन क्रू का कोर्स किया है तो आपको इसका विशेष लाभ दिया जाता है और आपको अधिक प्राथमिकता दी जाएगी.

Cabin Crew Salary

अगर Cabin Crew Salary की बात करे तो उन्हें अलग अलग एयरलाइन में वहां के नियमानुसार अलग अलग वेतन दिया जा सकता है व इनका वेतन न्यूनतम 20000 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक का हो सकता है व अनुभव के आधार पर इसमें वेतन में वृद्धि होती रहती है वही कई एयरलाइन कंपनी ऐसी भी होती है जो केबिन क्रू को एक लाख तक का वेतन प्रदान करती है.

Calculation –  इस आर्टिकल में हमने आपको Cabin Crew Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको यह उपयोगी लगी होगी व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें