नमस्कार मित्रो आज हम आपको सीए क्या होता है एवं सीए कैसे बने इसके बारे में बता रहे है हाल में ज्यादातर लोगो का सपना होता है की वो चार्टर्ड अकाउंटेंट बने पर बहुत से लोगो को सीए कैसे बनते है इसके बारे में जानकारी नहीं होती जिसके कारण ज्यादातर लोग अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते अगर आपको सीए बनना है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

CA Kaise Bane

सीए  बनना आसान नहीं होता आपको सीए बनना है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ ही सही मार्गदर्शन की भी जरुरत होती है तभी आप सीए बन सकते है और अपने सीए बनने के सपने को पूरा कर सकते है हाल में कॉमर्स लेने वाले सभी विधार्थियों की सबसे पहली चॉइस सीए बनने की होती है ऐसे में अगर आप सीए बनने का सपना देख रहे है तो सीए कैसे बने इसके बारे में आपको जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है.

सीए कैसे बने

सीए का पूरा नाम Chartered Accountant होता है जिसे हिंदी में अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार भी कहा जाता है यह किसी भी कंपनी, व्यवसाय अथवा लोगो के Financial Account  को संभालने का कार्य करते है इसके साथ ही यह Tax Return, कंपनी के GST, बिजनेस अकाउंट और बैलेंस शीट आदि से जुड़े काम भी संभालते है.

आप सभी जानते होगे की हर कंपनी या बड़े व्यवसाय आदि में फाइनेंस से जुड़े कई अलग अलग काम होते है व ऐसे में उनके फाइनेंस से जुड़े काम को संभालने में एक सीए की जरुरत पड़ती है जो उनके कारोबार का पूरा फाइनेंसियल काम संभालता है उसके बदले कंपनी या व्यवसाय द्वारा सीए को निश्चित राशि दी जाती है जो की एक सीए की कमाई होती है व आप सीए बनना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होता है.

सीए बनने के लिए आवश्यक योग्यता

आपको सीए बनना है तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक योग्यता को पूरा करना अनिवार्य है उसके बाद ही आप सीए के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आवश्यक योग्यता निम्न प्रकार से रखी गयी है.

  • आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवी उतीर्ण होना जरुरी है.
  • बाहरवी में आपका कॉमर्स सब्जेक्ट होना अनिवार्य है.
  • आपको बाहरवी 50% अंको के साथ उतीर्ण करनी जरुरी है.
  • अगर आप चाहे तो ग्रेजुएशन करने के बाद भी सीए बन सकते है.

सीए बनने के लिए बहरावी उतीर्ण करें

आपको सीए बनना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो बाहरवी उतीर्ण करनी होती है क्युकी आप सीए का कोर्स बाहरवी के बाद ही कर सकते है व आपके बाहरवी में अच्छे अंक होने चाहिए इससे आपको आसानी से किसी भी अच्छे कॉलेज में या इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिल जायेगा और आप आगे की पढाई अच्छे से कर पायेगे.

सीए फाउंडेशन कोर्स में आवेदन करें

जब आप बाहरवी कर लेते है तो इसके बाद आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करना होता है व यह कोर्स आवेदन करने के बाद 3 वर्ष तक वैध रहता है जिसका अर्थ है की आपको फाउंडेशन कोर्स में आवेदन करने के बाद 3 साल के अन्दर इसकी परीक्षा को उतीर्ण करना जरुरी है अगर आप 3 साल तक इसकी परीक्षा उतीर्ण नहीं कर पाते तो आप दुबारा से भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

आप जब सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करते है तो आवेदन के 4 माह बाद आप इसकी परीक्षा दे सकते है इसमें आपके 4 पेपर होते है व प्रत्येक पेपर के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है और आपके सभी पेपर 100 – 100 अंको के होते है जिसमे आपको कम से कम सभी पेपर में 40% अंक प्राप्त करने आवश्यक है.

आप फाउंडेशन के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए आपको 9800 रूपए की फीस देनी होती है इसके साथ ही अगर आप इसकी परीक्षा की तयारी के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन करते है तो इसकी फीस आपको अलग अलग देनी पडती है सभी कोचिंग क्लास की फीस अलग अलग हो सकती है.

CA इंटरमीडिएट कोर्स करें

जब आप फाउंडेशन कोर्स को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आपको इंटरमीडिएट कोर्स करना होता है  इसमें आप रजिस्ट्रेशन करते है तो इसके बाद यह आवेदन 4 वर्ष के लिए मान्य रहता है एवं इस परीक्षा का आयोजन मई और नवम्बर महीने में किया जाता है.

इसकी परीक्षा को क्लियर करना होता है इस परीक्षा में आपको 8 पेपर देने होते है व यह आपके 100 अंको के होते है साथ ही इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको सभी पेपर में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने जरुरी है व सीए इंटरमीडिएट में आवेदन करने के लिए आपको  27200 रूपए फीस देनी होती है.

सीए फ़ाइनल कोर्स करें

सीए इंटरमीडिएट को क्लियर करने के बाद आपको सीए फ़ाइनल कोर्स करना होता है व इसके लिए आपको 3 वर्ष के लिए आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करना होता है यह कोर्स प्रेक्टिकल ट्रेनिंग की तरह होता है व इस ट्रेनिंग को पूरी करने से 6 माह पूर्व आप सीए फ़ाइनल के लिए आवेदन कर सकते है यह सीए बनने का अंतिम चरण होता है इसके साथ ही यह सबसे कठिन चरण भी होता है इसे बहुत ही कम लोग ही क्लियर कर पाते है.

जब आप सीए फ़ाइनल के लिए आवेदन करते है तो इसकी मान्यता 5 वर्ष की होती है व अगर कोई अभ्यर्थी 5 वर्ष में इस परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाता तो आप 5 वर्ष बाद इसके लिए दुबारा भी आवेदन कर सकते है.

सीए के फ़ाइनल कोर्स में आवेदन करने के लिए आपको 32300 रूपए की फीस देनी होती है इसमें आवेदन करने के बाद परीक्षा के लिए आपको 4 महीने का समय दिया जाता है व इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको एडमिट कार्ड दिया जाता है अगर किसी उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड नहीं है तो वो इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता एवं सीए की फ़ाइनल परीक्षा में आपको 8 पेपर देने होते है व सभी पेपर में आपको न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होगे तभी आप इसमें सफल हो सकते है.

ICAI में रजिस्टर करें

आपको फ़ाइनल परीक्षा पास करने के बाद आपको ICAI में रजिस्टर करना होता है व जब आप इसमें रजिस्टर करते है तो इसके बाद आपको सीए के पद पर नियुक्त किया जायेगा व बादमे आप सीए का काम शरू कर सकते है और अपना सीए बनने का सपना पूरा कर सकते है.

सीए बनने के लिए कोर्स

अगर आप सीए बनना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके आवश्यक कोर्स की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है अगर आपको इसके कोर्स की जानकारी होगी तभी आप एक सीए बन सकते है इसके लिए निम्न प्रकार के कोर्स होते है.

  • सीए फाउंडेशन ( 4 महीने )
  • फाउंडेशन का रिजल्ट ( 2 महीने मे )
  • सीए इंटरमीडिएट ( 8 महीने )
  • सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट ( 2.5 महीने )
  • आर्टिकलशिप ट्रेनिंग ( 3 वर्ष )

इस प्रकार से आपको सीए बनने के लिए लगभग 4 से 5 वर्ष तक का समय लग जाता है अगर आप एक बार भी फ़ैल नही होते तो आप 4 – 5 वर्ष तक एक सीए बन जाते है.

सीए कोर्स की फीस

आप सीए का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको सीए की फीस पता होनी बेहद ही आवश्यक है अगर आपको इसकी फीस पता होगी तो इसके बाद आप आसानी से इस कोर्स को कर पायेगे और बादमे भी आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सीए फाउंडेशन कोर्स की फीस

सीए बनने की फीस  रूपए
फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स कॉस्ट 200 रुपये
CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन 9,000 रुपये
CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 200 रुपये
सब्सक्रिप्शन फीस (वैकल्पिक) 200 रुपये
कुल – 9,600 रुपये

सीए इंटरमीडिएट कोर्स की फीस

कोर्स का नाम फीस
सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन 15,000 रुपये
स्टूडेंट्स एक्टिविटी फीस फॉर सीए इंटरमीडिएट 2,000 रुपये
CA एज एन आर्टिकल असिस्टेंट 1,000 रुपये
कुल – 18,000/-

सीए फाइनल कोर्स की फीस

कोर्स फीस
सीए फाइनल कोर्स 22,000 रुपये

इस प्रकार से सीए की फीस होती है एवं सभी इंस्टिट्यूट में सीए की फीस अलग अलग हो सकती है इसकी फीस की सटीक जानकारी आप सम्बंधित इंस्टिट्यूट में जाकर प्राप्त कर सकते है वहां आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाती है.

सीए बनने के बाद वेतन

जब आप सीए बन जाते है तो इसके बाद आपको काफी अच्छा वेतन दिया जाता है ऐसे में आपको वेतन की जानकारी होनी आवश्यक है की सीए बनने के बाद आखिर कितना वेतन दिया जा सकता है तो हम आपको बता दे की एक सीए को सालाना 5 लाख रूपए से लेकर 30 लाख रूपए तक का वेतन दिया जा सकता है एवं सीए का वेतन उसके अनुभव के आधार पर बढ़ता रहता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको सीए क्या होता है एवं सीए कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें