नमस्कार मित्रों  आज हम आपको Business Loan कैसे ले व SBI Business Loan और HDFC  Business Loan कैसे लेते हैं व business loan interest rate क्या हैं इसके बारे मे पुरी जानकारी देने वाले हैं की अगर आपको लोन लेना हैं तो किस प्रकार से आप अपने बिजनेस या दुकान के लिए लोन ले सकते हैं लोन लेने का तरीका व इसके लिए किस किस Document की जरुरत होती हैं व बिजनेस लोन के लिए  क्या करना होगा व किस तरह से अपने business loans को approved करते हैं.

Business Loan kaise le

business loan – लोन हर व्यक्ति की जरुरत होती हैं चाहैं वो गरीब परिवार हो या अमिर परिवार आज बडे बडे business man भी लोन लेते हैं अपने बिजनेस को बढाने के लिए तो कई छोटे businessman भी  लोन के द्वारा अपने बिजनेस को बढा सकते हैं। पर काफी लोगो को इसमें problem होती हैं की उनको लोन मिलेगा या नहीं व किस तरह से लोन मिलेगा loan interest rates क्या होगी व कौनसे Document की जरुरत होगी इसके बारे मे हम आपको आज पूरी जानकारी बताने वाले हैं.

Business Loan के प्रकार

मित्रों सबसे पहले तो हम आपको ये बता देते हैं की business loan 2 तरह के होते हैं एक नये बिजनेस के लिए व एक पहले से बिजनेस होता हैं उसके लिए.

New Business Loan

अगर आपका पहले से कोई business नही हैं व आप नये business को करना चाहते हैं तो आप इसके लिए किसी भी बैक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन मे आपको आपकी जरुरत के अनुसार कम पैसे दिये जाते हैं क्योंकि आपका New Business होने की वजह से बैक ये अनुमान नही लगा पाता की आपका business सफल होगा या नही व आप लोन चुकाने योग्य राशि कमा सकोगे या नही इस कारण से आपको इसमे कम पैसे दिए जाते है.

Old Business Loan

अगर आपका कोई भी छोटा व बडा business हैं व आप उसके आधार पर लोन लेना चाहते हैं तो इसमे आपको अधिक पैसे दिये जाते हैं क्युँकि बैक को आपके व्यापार के उपर विश्वास होता हैं की आपका पहले से business हैं इसलिए आप बैक लोन चुकाने मे सक्षम हैं इस कारण आपको अधिक लोन मिल सकता हैं.

Business Loan लेते‌ वक्त जरुरी सावधानी

अगर आप किसी भी बैक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरुरी बातो की जानकारी होना बहुत  आवश्यक हैं लोन लेते वक्त हमारे द्वारा बतायी गयी निम्न बातो को ध्यान मे रखे.

  • Loan हमेशा विश्वसनीय बैक से ही ले.
  • Loan लेते वक्त ध्यान रखे की EMI कम हो ताकि आपको लोन चुकाने मे आसानी हो.
  • Loan चुकाने की अवधि अधिक रखे आवश्यकता होने पर अवधि से पहले‌ भी आप लोन चुका सकते हैं.
  • लोन‌ जितनी आवश्यकता हैं उतना ही ले जितना हो सके उतना कम लोन ले.
  • आप किसी भी बैक से लोन प्राप्त करना चाहते‌ हैं तो उसके Processing fee के बारे मे जानकारी जरुर प्राप्त करे.
  • कम Interest rate वाली बैक से लोन ले.
  • किसी भी दलाल‌ की बातो मे न आये लोन के लिए सीधे बैक से सम्पर्क करें.

अगर आप लोन लेते वक्त इन बातो को ध्यान में रखते है तो आप बादमे होने वाली कई प्रकार की परेशानियों से बच सकते है.

Business Loan Interest Rate

Business loan recruitments सभी बैंक के business loan interest rate अलग अलग होते हैं व समय समय पर बदलते रहते हैं इसलिए इसके बारे मे‌ सही अनुमान लगाना मुश्किल हैं पर अधिकतर बैक का interest rate 15%  से 30% तक हो सकता हैं.

Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप business loan लेना‌ चहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज का होना बहुत अनिवार्य हैं उसी के आधार पर आपको business loan प्राप्त हो सकता है.

  • जिस बैक से लोन ले रहे हो उसमे आपका saving account होना जरुरी है.
  • आपके identify card ( पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड ) आदि होना आवश्यक हैं.
  • आपके पास Address Prof होना जरुरी है.
  • पिछले 6 माह का आपका बैक का विवरण ( Statement ).
  • अगर आपका‌ वर्तमान मे कोई business हैं तो उसका प्रमाण पत्र.
  • पिछले 2 वर्ष की आपकी income tax report होनी आवश्यक हैं.
  • आपके फोटो जो की 3 माह से पुराने ना हो.
  • आप नया बिजनेस करना चाहते हो‌ तो उससे सम्बंधित प्रमाण पत्र.

Business Loan Approve होने के बाद charges

अगर आपका लोन approval होता‌ हैं तो बैक आपसे कुछ charge लेता‌ हैं पर अगर लोन‌ approve नही होता तो आपको कोई भी पैसे खर्च नही करने हैं.

1 Processing Fee

अगर आपका‌ लोन approval होता हैं तो बैक आपसे processing fee लेता हैं तो की ₹1500 तक होती हैं ये पैसे आपके लोन approval होने की स्थिति मे लिया जाता हैं.

2 Document Verification Fee

कई बैक मे‌ document verification के लिए कुछ ‌charge लिया जाता हैं जो की बहुत कम होता है.

3 EMI Charge

आपका लोन मिलने के बाद आप हर महिने EMI भरते‌ हो तो उसमे आपका ब्याज जोड कर EMI निर्धारित की जाती हैं जो की 070 – 080% तक होती है.

4 Prepayment Fee

लोन‌ लेते वक्त बैक आपकी EMI निर्धारित करता हैं पर अगर आप चाहो तो किसी भी वक्त बैक का पूरा लोन चुका सकते हो इसके लिए बैक आपसे Prepayment charge ले सकता हैं पर ये charge बहुत कम हो सकता हैं.

Business Loan के लिए Apply कैसे करे

अगर आप business loan लेना चाहते हैं तो बहुत आसानी से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप किसी भी बैक मे जा कर वहा से  loan application form प्राप्त कर ले व उसे भर कर उसमे आपने जरुरी document लगा कर बैक मे जमा करवा दीजिए.

आपकी application जमा होने के बाद बैक से कभी भी फोन या massages आ सकता हैं जिसमे आपको बैक बुलाया जायेगा व जरुरी जानकारी पूछ कर आपका business loan मिलने की स्थिति मे आपको लोन दिया जायेगा Online Loan Apply आप online भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हमे उम्मीद हैं की आपको Business Loan कैसे ले व SBI Business Loan और HDFC  Business Loan कैसे लेते हैं व business loan interest rate क्या हैं इसके बारे बारे में बताई गई आपको जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे संबधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको social media पर share भी जरूर  करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें