नमस्कार मित्रों आज हम आपको खुद का व्यापार शुरू करने के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ business idea के बारे में जानकारी देने वाले हैं आज लोगो की सबसे पहली पसंद होती हैं की वो एक बिजनेस मैन बने क्युँकि ये कमाई का सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं व एक बार बिजनेस successful होने के बाद आपके सारे सपने साकार हो जाते हैं व आपके परिवार के लोगो को भी एक अच्छा रोजगार प्राप्त हो जाता हैं ऐसे हजारो ऐसे कारण हैं जिससे लोगो को खुद के बिजनेस के प्रति इतना लगाव रहता है.
Business Startup काफी आसान होता हैं पर उसकी सही रणनीति बनाना, अपने बिजनेस को बढाना, बिजनेस को Successful business बनाने आदि के लिए आपको बहुत सी मेहनत करनी पडती हैं क्युँकि बिना मेहनत के व सही Business idea के आप अपने बिजनेस मे सफल नही हो सकते इसके लिए आपको बिजनेस से जुडी पूरी जानकारी होनी जरुरी होती है जितनी आपको अपने बिजनेस से जुडी जानकारी होगी आप उतने ही जल्द सफलता प्राप्त कर लेगे व आज के आर्टिकल मे हम आपको बिजनेस से जुडी कुछ अहम जानकारी देने वाले हैं जो आपको जाननी जरुरी हैं इसके लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढे.
- Vodafone Me Free Internet Kaise Chalaye – 101% Working Tricks
- Jio Sim Me Lifetime Free Internet Kaise Chalaye – 101% Working Tricks
- Airtel Sim Kaise Band Kare – मात्र 1 मिनिट में घर बैठे एयरटेल सिम बंद करें
- Online Business idea – बिना पैसे घर बैठे अपना ऑनलाइन बिज़नस कैसे शुरू करें?
- Online Business idea – बिना पैसे घर बैठे अपना ऑनलाइन बिज़नस कैसे शुरू करें?
Business Ideas in Hindi
हम आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया बता रहे है जिसके अनुसार अगर आप अपना बिजनेस शुरू करते है तो उसमे आपको बहुत अधिक फायदा होगा और आप अपने बिजनेस को बहुत तेजी से बढ़ा सकते है.
1. कौनसा Business करें
Business Startup Ideas – सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी हैं की आप कौनसा बिजनेस करे व किस बिजनेस मे आपको सफलता मिलने के Chance अधिक हैं क्युँकि इसकी जानकारी के बिना आपका उस बिजनेस मे सफल होना नामुमकिन सा हैं अगर आप कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो पहले ये जरुर जान ले की आपको उस बिजनेस के बारे मे पूरी जानकारी है या नही
क्युँकि कई लोग आधी अधुरी जानकारी मे ही खुद का व्यापार शुरू कर लेते हैं पर बादमे उन्हैंं समय व पैसो का काफी नुकसान होता हैं इसलिए आप उसी क्षेत्र मे बिजनेस करे जिस बिजनेस की आपको पूरी जानकारी हो व आप उसके लिए पूरी तरह से सन्तुष्ट हो.
2. सकारात्मक सोच
मित्रो बिजनेस मे या नौकरी मे या अन्य किसी भी क्षेत्र मे आपको अगर सफल होना हैं तो हमेशा सकारात्मक सोच होनी बहुत आवश्यक हैं अगर आप नकारात्मक सोचोगे तो आप जीवन मे कभी सफल नही हो पायेगे आप कोई भी काम करे तो उसके प्रति सकारात्मक सोच रखे व चाहैं कितनी भी परेशानी व मुसीबत आने पर भी अपने आस पास भी नकारात्मक सोच ना आने दे, जहा तक हमने देखा हैं वो ही लोग हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं जो लोग सकारात्मक सोचते हैं व किसी भी परिस्थितियों मे नकारात्मक नही सोचते.
3. Business Experience
किसी भी छोटे बडे businesman की सफलता उसके experience पर निर्भर करती हैं क्युँकि अगर आपको अपने बिजनेस से जुडी सही जानकारी व Experience नहीं हैं तो आप ऐसा बिजनेस शुरू कर के सिर्फ अपना समय व पैसा बर्बाद करते हैं क्युँकि बिना जानकारी के किसी भी कार्य मे सफलता प्राप्त नही कर सकते अगर आप कोई नया बिजनेस शुरु कर रहे हैं तो आपको उस बिजनेस के बारे मे कम से कम 5 साल का experience होना जरुरी हैं तभी आप उस काम मे सफलता प्राप्त कर सकेगे व successful businesman बन पायेगे.
4. Low Investment
नया बिजनेस शुरु करने के लिए आपके पास पैसे होने जरुरी हैं क्युँकि बिना पैसे के आप कोई भी छोटे बिजनेस भी शुरू नही कर पाओगे अगर आप new business करते हो तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी हैं की आप अपने बजट के अनुसार ही पैसे invest करे ताकि आपको बादमे कोई भी परेशानी का सामना करना ना पडे.
अगर आप नया बिजनेस शुरू करते हैं तो हमारी सलाह ये ही हैं की आप कम बजट मे ही अपना व्यापार शुरू करे इससे अगर कभी बिजनेस अच्छा ना चले या आप उस बिजनेस को बंद करना चाहैं तो भी आपको अधिक नुकसान ना हो व आप धीरे धीरे व्यापार बढने पर अपने बिजनेस मे मुनाफे से कुछ रकम अपने बिजनेस को promote करने मे लगा सकते हो इससे आपका business भी बढ जायेगा व आपको ज्यादा पैसे भी नही लगाने पडेगे.
5. Business Strategy
नये बिजनेस के लिए business strategy का होना बहुत जरुरी हैं इसकी बिना जानकारी के बिजनेस करने पर आपको सिर्फ loss ही होगा व समय भी बर्बाद होगा आप new बिजनेस शुरु करने से पहले उसकी पूरी जानकारी व रणनीति अवश्य बना ले की आपको उस बिजनेस मे कितना पैसा लगाना है, आपका staff कैसा होना चाहिए, आपको उस बिजनेस मे कितना मुनाफा होगा व बिजनेस से जुडी परेशानी का आप किस तरह से समाधान निकालेगे आदि की रणनीति आपको बिजनेस शुरु करने से पहले ही बनानी होगी अगर आप सही रणनीति बना लेगे तो आप कम समय मे ही बहुत बडे businessman बन सकते हैं व आपको कोई loss या समय की बर्बादी भी नही होगी.
6. Location
बिजनेस करने के लिए उसकी Location बहुत मायने रखती हैं क्युँकि इसके द्वारा ही आप अपने बिजनेस को बढाने मे सक्षम होगे अगर आप कोई भी छोटा बडा बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो पहले इसके लिए सही Location जरुर देख ले क्युँकि गलत जगह पर बिजनेस शुरु करने से आपको नुकसान ही नुकसान होगा फायदा बिल्कुल नही होगा कई बार हम सस्ते किराया वाली जगह ले लेते हैं या पहले से businesman द्वारा छोड दी जगह ले लेते हैं इससे आपको काफी नुकसान हो सकता हैं क्युँकि अधिक मुनाफा देने वाली जगह की कीमत अधिक होगी व businesman तभी किसी जगह को छोडते हैं जब वहा पर उनको बिल्कुल फायदा ना मिल रहा हो व आपको हमारी यही सलाह हैं की आप Industrial areas मे ही अपना बिजनेस start करें.
7. Business Funds
अधिकांश लोग इसके कारण खुद का बिजनेस नही कर पाते वैसे भी आपने ये कहावत तो सुनी होगी की पैसे से पैसे कमाये जा सकते हैं इसका सीधा सा मतलब हैं की आपको बिजनेस करना हैं तो आपके पास उसके लिए पर्याप्त पैसे होने चाहिए बिना पैसो के आप कोई भी बिजनेस नही कर पायेगे अगर आपके पास पैसे ना हो तो आप बैक का लोन के कर भी पैसे एकत्रित कर सकते हैं.
इसके लिए आप खास तौर पर ध्यान रखे की आपके पास जो रकम हैं उसकी 75% रकम ही आप बिजनेस की शुरुआत के लिए खर्च करे बाकी की 25% रकम आप अपने बैक account मे रखे क्युँकि आपको बिजनेस के लिए Emergency रकम एकत्रित करनी हो तो आप अपने बचाये गये पैसो से अपना काम निकाल सकते हैं.
8. License & Insurance
कई नये businessman इसका महत्व नही समझते तो वही कुछ लोग पैसो की बचत के लिए इसका उपयोग नही करते पर भविष्य मे ये आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं कई सारे बिजनेस के लिए license अनिवार्य हैं उसमे आपको license लेना जरुरी हैं अन्यथा आपके उपर केस भी दर्ज हो सकता हैं ब insurance के लिए किसी भी businesman को कोई भी पाबन्द नही कर सकता ये सुविधा businesman खुद अपनी स्वेच्छापूर्वक ले सकता हैं इसे लेने के बाद अगर आपके बिजनेस के साथ कोई दुर्घटना घटित होती हैं तो Insurance कंपनी द्वारा आपको मुआवजा दिया जाता हैं.
9. Advising
New business को जल्दी successful बनाने के लिए advising बहुत अच्छा तरीका होता हैं इसके द्वारा आप एक सप्ताह मे भी अपने बिजनेस को फेमस कर सकते हैं पर इसके लिए आपको थोडा investment करना जरुरी हैं इसके लिए आप बिजनेस शुरु करते वक्त एक पार्टी रखे व ज्यादा से ज्यादा लोगों को invite करे इससे लोगो को आपके बिजनेस के बारे मे पता चलेगा व जो businesman आपकी पार्टी मे शामिल होगे वो भी आपकी मदद करेगे व advising के लिए आप template, visiting card, newspaper advising, television advising etc भी कर सकते हो इससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपके बिजनेस की जानकारी पहुँचेगी.
10. Interest
आपको खुद का बिजनेस करना हैं तो इसमे आपकी रुचि का बहुत महत्व होता हैं आपकी रुचि किस मे हैं ये आपको जानना बहुत जरुरी हैं तभी आप कोई भी business मे सफल हो सकेगे कई बार लोग दुसरो के कहने पर या दुसरो की नकल कर के खुद का बिजनेस शुरु करते हैं जिस कारण उनका बिजनेस बहुत मुश्किल से successful होता हैं क्युँकि जिस काम मे आपकी रुचि नहीं हैं आप वो अधिक ध्यानपूर्वक नही कर पाओगे जितना की आप रुचि वाला काम करते हो इस कारण से इसमे आपको नुकसान होने की संभावना अधिक रहती हैं इसलिए खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले ये जरुर जान लीजिए की आपकी रुचि किस बिजनेस मे हैं व उसी के अनुसार अपना business start करे इससे आपकी सफलता के chance काफी बढ जाते हैं.
11. Business Starting
आपको खुद का व्यापार start करने से पहले अपने बिजनेस को सही तरीके से Settle करना जरुरी हैं इसी से आपका business professional दिखेगा इसमे आपको office कहा बनाये, staff के लिए कौनसी जगह रखे, guests room कैसा हो, कौनसी चीजे कहा रखनी हैं इसकी पूरी जानकारी आपको लेनी जरुरी हैं ताकि आपका पैसा बिल्कुल West ना हो व इसके लिए आप किसी Interiors Designer की मदद ले सकते हैं वो आपको पूरी planning कर के दे देगा की कहा क्या रखना हैं व क्या क्या करना हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इसके द्वारा मिल जाती हैं.
- Passport Size Photo Kaise Banaye – मोबाईल या कंप्यूटर से पासपोर्ट साइज के फोटो कैसे बनाये
- Mobile Se Disha Kaise Pata Kare – मात्र 2 मिनिट में दिशा देखना सीखे
- बिना पढ़े टॉपर कैसे बने – टॉपर बनने के सबसे आसान और बेहतरीन तरीके
- Vodafone सिम में Talktime एवं Internet Loan कैसे ले – मात्र 1 क्लिक में
- Model Kaise Bane – मात्र एक दिन में मॉडल कैसे बने बेहद ही आसान तरीके से
मित्रों हमने आपको जो जानकारी दी हैं उसके अनुसार आप Business Ideas की शुरुआत कर के बहुत बडे businessman बन सकते हैं व हमे उम्मीद हैं की आपको हमारी जानकारी जरुर पसंद आयी होगी अन्य जानकारी के लिए आप हमे comment कर सकते हैं.