नमस्कार मित्रो आज हम आपको BSNL Net Balance Check कैसे करे इसके बारे में बताने वाले है हाल में कई लोग बीएसएनएल का सिम कार्ड इस्तमाल करते है एवं इसके द्वारा इन्टरनेट चलाते है हालांकि ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम अपने बीएसएनएल का नेट बैलेंस कैसे देख सकते है तो इसकी पूरी जनकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.
अगर आप बीएसएनएल यूजर है तो आपको बीएसएनएल से जुडी कुछ खास जानकारी पता होनी आवश्यक है अगर आपको कभी भी अपने बीएसएनएल का इन्टरनेट बैलेंस चेक करना हो तो आप बेहद ही आसानी से अपने नेट बैलेंस को चेक कर सकते है इसके लिए आपको बैलेंस चेक करना का तरीका पता होना जरूरी है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए BSNL Net Balance Check कैसे करे यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Axis Bank का मालिक कौन है व Axis Bank किस देश की है
- PUK Code कैसे पता करें व Sim का PUK Code कैसे खोले
- किसी भी Mobile का Sim Card Number कैसे पता करे
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- BSNL किस देश की कंपनी है व BSNL के मालिक कौन है
BSNL Net Balance Check कैसे करें
बीएसएनएल में किसी भी प्रकार के बैलेंस को चेक करना बहुत ही आसान है इसमें हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप बीएसएनएल सिम में किसी भी प्रकार का बैलेंस देख सकते है इसके लिए हम आपको सभी USSD कोड के बारे में बता रहे है इसमें से आपको जिस प्रकार का बैलेंस चेक करना है उस USSD का आप इस्तमाल कर सकते है और अपनी आवश्यकतानुसार जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ENQUIRY | USSD CODE |
BSNL Main Balance | *123# |
BSNL Net, SMS, Voice Balance | *124*2# |
BSNL Subscribed STV | *124# |
BSNL Number Check | *8888# |
BSNL Voice Pack | *126# |
BSNL Special Offer | *124*5# |
BSNL Net Offer | *444# |
BSNL Top Up Recharge | *123*code# |
BSNL Plan Voucher | *124*5# |
Prepaid Details | *102# |
BSNL Balance Transfer | *543*99# |
BSNL Balance Credit Check | *518# |
Prepaid FTTH Bill Pay | *666# |
3G Internet Balance Validity | *123*16# |
BSNL Minimum Balance Check | *123*5# |
BSNL Video Call Balance | *123*9# |
BSNL Customer Care | *1503# |
यह सभी बीएसएनएल से जुडी जानकारी प्राप्त करने के कंपनी के द्वारा जारी किये गये USSD कोड है जिन्हें आप बिलकुल फ्री में इस्तमाल कर सकते है अगर आप इन USSD का इस्तमाल करते है तो इसकी मदद से बीएसएनएल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर पायेगे एवं आपको जिस प्रकार की जानकारी चाहिए इसके हिसाब से आप इन USSD कोड का इस्तमाल कर सकते है.
BSNL All Balance चेक कोड
बीएसएनएल सिम में किसी भी प्रकार के बैलेंस को आप USSD Code की मदद से चेक कर सकते है इसके लिए आपको बैलेंस देखने का सही कॉड पता होना आवश्यक है तभी आप अपने बीएसएनएल सिम का बैलेंस देख पायेगे ऐसे में हम आपको बैलेंस में बैलेंस देखने के कॉड बता रहे है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से किसी भी प्रकार के बैलेंस को चेक कर सकते है इसके लिए यह कॉड इस्तमाल करें.
Plan Name | USSD Codes |
---|---|
BSNL Main Balance | *123*1# |
BSNL Data Balance | *112# or *124# |
BSNL SMS Balance Check | *125# or *123*5# |
BSNL GPRS Pack Balance | *123*8# |
BSNL Balance Validity Network | *123*5# |
BSNL Minute Balance | *123*2# |
BSNL Video Call Balance | *124*10# |
एप्लीकेशन से BSNL नेट बैलेंस कैसे देखे
बीएसएनएल ने अपने यूजर के लिए एक एप्लीकेशन भी लांच किया हुआ है जिसकी मदद से आप बीएसएनएल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी बेहद ही आसानी से प्राप्त कर सकते है अगर आप अपने फोन में बीएसएनएल का एप्लीकेशन इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को फॉलो कर सकते है जो निम्न प्रकार से है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें बीएसएनएल लिखकर सर्च करना है अब आपके सामने बीएसएनएल का एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे आप अपने फोन में इंस्टाल कर ले.
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करे इसमें आपको लॉग इन का विकल्प मिलेगा अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ नहीं है तो इसमें आपको Create Account के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने बीएसएनएल के नंबर डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर ले जो आप इस्तमाल करते है.
- इसके बाद आपको एक OTP दर्ज करने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको मोबाइल में जो OTP मिलता है वो दर्ज कर लेना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने नेविगेशन का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है बादमे आपको My Account के ऊपर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपके बीएसएनएल सिम से जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी इसमें आपको मौजूदा बैलेंस, SMS पैक, इन्टरनेट पैक, कॉल डिटेल्स आदि सभी प्रकार की जानकारी बिलकुल फ्री में देखने के लिए मिल जाती है एवं आप बीएसएनएल सिम से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी को बीएसएनएल एप्लीकेशन की मदद से बेहद ही आसानी से प्राप्त कर सकते है.
नेट चेक करने के लिए क्या डायल करें?
अगर आप अपने बीएसएनएल सिम के बैलेंस को चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बीएसएनएल सिम से *123 # डायल करना है इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपको अपने बीएसएनएल सिम के बैलेंस की पूरी जानकारी दिखाई देगी अगर आप चाहे तो बीएसएनएल का बैलेंस देखने के लिए *123 # की जगह *112 # भी डायल कर सकते है इसमें भी आपको अपने बैलेंस से जुडी पूरी जानकारी देखने के लिए मिल जाती है.
BSNL में डाटा कैसे चेक करते हैं?
अगर आप बीएसएनएल में इन्टरनेट का इस्तमाल करते है तो आप अपने बीएसएनएल का डाटा बैलेंस भी बेहद ही आसानी से चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल में *124 # डायल करे इसके बाद आपको डाटा बैलेंस से जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी अगर आप 2जी या 3जी यूजर है तो आप *123* 6 # डायल करके अपने बीएसएनएल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है एवं रात को मिलने वाला डाटा चेक करने के लिए आप अपने फोन से *123*8# डायल कर सकते है इसके बाद आपको अपने डाटा की पूरी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर प्राप्त हो जाती है.
कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करना
अक्सर कई लोगो को SMS या USSD की मदद से बैलेंस देखने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में कंपनी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसकी मदद से कोई भी बीएसएनएल यूजर सिर्फ एक कॉल में अपने बैलेंस से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है इसके लिए आप अपने फोन से 1503 या फिर 1800-180-1503 डायल कर सकते है इसके बाद आपको जिस बैलेंस को चेक करना है उसके विकल्प को चुन लेना है अब आपके फोन में एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको बैलेंस से जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी.
- State Bank Of India किस देश की है व SBI का मालिक कौन है
- Bajaj Finance किस देश की कंपनी है व बजाज फाइनेंस के मालिक कौन है
- Mobile Balance Transfer Kaise Kare ( All Sim Balance Transfer Code )
- ITC किस देश की कंपनी है व ITC के मालिक कौन है
- HCL किस देश की कंपनी है व HCL का मालिक कौन है
इस आर्टिकल में हमने आपको BSNL Net Balance Check कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको बीएसएनएल से जुडी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.