नमस्कार मित्रो आज हम आपको BSNL Ko Jio Me Port Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आपके पास BSNL की सिम है और आप इसे जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से आप इस सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
अक्सर कई लोगो को अपने BSNL सिम में इन्टरनेट और नेटवर्क से जुडी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में ज्यादातर लोग अपनी सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते है लेकिन इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण कई लोगो को अपनी सिम पोर्ट करने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट करने की सोच रहे है तो BSNL Ko Jio Me Port Kaise Kare इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- Jio Balance Check Kaise Kare: जिओ सिम में बैलेंस चेक करने के 4 सबसे आसान तरीके
- Jio Sim से जुड़ी सभी प्रकार की Problem को 1 क्लिक में Fix कैसे करें: बहुत ही आसानी से
- Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye: जिओ में लाइफटाइम फ्री कॉलरट्यून कैसे लगाये
- Jio Phone Me Number Block Kaise Kare: 1 क्लिक में कोई भी नंबर ब्लॉक करें
- Jio Customer Care Number: जिओ कस्टमर केयर से बात कैसे करें?
BSNL Ko Jio Me Port Kaise Kare
अगर आप बीएसएनएल की सेवाओं से असंतुष्ट है या आपको बीएसएनएल की सिम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है जब आप अपनी सिम को पोर्ट करते है तो इसके बाद आपकी सिम जिओ कंपनी से कनेक्ट हो जाती है इसके बाद आपको उन सभी सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाता है जो एक जिओ यूजर को होता है.
आप अपनी बीएसएनएल सिम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पोर्ट कर सकते है एवं दोनों ही तरीके से सिम को पोर्ट करना काफी ज्यादा आसान होता है अगर आप अपनी सिम को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पोर्ट करने की सोच रहे है तो इसके लिए आप हमारे बताये गये निम्न तरीके को फॉलो कर सकते है.
पोर्ट के लिए मैसेज भेजे
अपनी सिम को पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में आना है इसके बाद आपको इसमें PORT Space 10 अंको का मोबाईल नंबर लिखकर इस मैसेज को 1900 पर सेंड कर देना है जैसे ही आप इस मैसेज को सेंड करते है तो इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक UPC कोड प्राप्त होगा उसी की मदद से आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट कर पायेगे.
जिओ रिटेलर से संपर्क करें
जब आपको UPC कोड प्राप्त हो जाता है तो इसके बाद आपको जिओ रिटेलर से संपर्क करना होगा क्युकी उन्ही के द्वारा आपको जिओ सिम दी जाती है आप अपने नजदीकी जिओ रिटेलर के पास जाकर अपनी सिम पोर्ट करने के लिए कहे इसके बाद वो आपसे आपका आधार कार्ड और फोटो आदि मांग सकते है तो उन्हें वो दिखा देना है इसके बाद वो आपको UPC के बारे में पूछेगे तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से जो कोड प्राप्त हुआ था वो बता दे.
पोर्ट की प्रोसेस पूरी करें
अब जिओ रिटेलर आपकी सिम को पोर्ट करने की प्रोसेस शुरू करेगा इसमें आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना होता है इसके लिए आप जिओ रिटेलर के द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें एवं जब आप इस प्रोसेस को पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको जिओ रिटेलर के द्वारा एक सिम कार्ड दिया जायेगा आप उस सिम कार्ड को प्राप्त कर ले.
अब आपको सिम एक्टिवेट होने के लिए 3 दिन से लेकर 7 दिन तक का इंतज़ार करना होता है जब आपकी बीएसएनएल सिम का नेटवर्क चला जाता है तो उसके बाद आपकी जिओ सिम में नेटवर्क आ जायेगा उस वक्त आप अपनी जिओ सिम को अपने फोन में डालकर इसका इस्तमाल करना शुरू कर सकते है.
बीएसएनएल सिम को ऑनलाइन पोर्ट कैसे करें
अगर आप चाहे तो अपनी बीएसएनएल सिम को ऑनलाइन भी जिओ में पोर्ट कर सकते है ऑनलाइन सिम पोर्ट करने की प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है इस तरीके को फॉलो करके आप अपनी सिम मात्र 1 मिनिट में पोर्ट कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन करना है.
- अब आपको इसमें जिओ लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपके सामने जिओ की वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने कई तरह के विकल्प आयेगे उसमे से आपको Jio to Port के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालने के लिए कहाः जायेगा उसमे आपको जो नंबर पोर्ट करना है वो नंबर दर्ज कर ले.
- अब आपको इसमें रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा इसमें अपनी इचानुसार रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करके अपनी सिम में रिचार्ज कर ले.
- अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसमे आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर पता आदि दर्ज करना है एवं इसमें आपको सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है.
- इसके बाद आपके दिए गये पते पर जिओ रिटेलर आपसे संपर्क करेगा और आपको UPC को पूछेगा.
- अब आपको अपने फोन से Port Space 10 अंको का मोबाईल नंबर लिखकर इसे 1900 पर सेंड कर देना है,
- इसके बाद आपको एक UPC कोड प्राप्त होगा उसे आप जिओ रिटेलर को बता दे इसके बाद वो आपको जिओ की सिम देगा वो प्राप्त करें
- इसके बाद वो आपको आधार कार्ड देने के लिए कहेगा इसमें आपने किस आधार कार्ड से सिम खरीदी थी उसका आधार कार्ड दे दीजिये.
इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद आपकी सिम पोर्ट कर दी जाएगी इसके बाद आपकी सिम को शुरू होने में 3 दिन से लेकर 7 दिन तक का समय लग सकता है तब तक आपको इंतज़ार करना है जैसे ही आपकी पुरानी सिम में नेटवर्क चला जाता है तो इसके बाद आपको नयी जिओ सिम में नेटवर्क प्राप्त हो जायेगा नेटवर्क आने के बाद आप अपनी नयी सिम क इस्तमाल करना शुरू कर सकते है.
बीएसएनएल सिम पोर्ट करने के लिए जरूरी चीजे
जब आप अपनी सिम पोर्ट करते है तो इसके लिए कुछ खास प्रकार की योग्यता रखी जाती है जिसे आपको पूरा करना आवश्यक है इसके बाद ही आप अपनी सिम को पोर्ट कर सकते है इसके लिए आपके पास निम्न चीजे होनी चाहिए,
- सिम पोर्ट करने के लिए आपको मैसेज भेजना होता है इसलिए मैसेज भेजने के लिए आपके फोन में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए.
- अगर आपके पास पोस्टपेड सिम है तो उसे पोर्ट करते वक्त आपके नंबर पर कोई बिल बकाया नहीं होना चाहिए अगर कोई बिल बकाया है तो उस बिल को पे कर दे.
- आपने पुरानी सिम जिस आधार कार्ड पर खरीदी थी आपके पास वो ही आधार कार्ड होना चाहिए तभी आप सिम पोर्ट कर सकते ह.
- बीएसएनएल सिम को पोर्ट करने के लिए आपकी सिम कम से कम 6 महीने पुरानी होनी आवश्यक है.
अगर आप इन सभी चीजो को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट करने के लिए योग्य माने जायेगे और एक क्लिक में आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट कर पायेगे.
बीएसएनएल सिम पोर्ट करने का चार्ज
अगर आप अपनी सिम को जिओ में पोर्ट करते है तो कंपनी की तरफ से आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिए जाता लेकिन कई बार जिओ रिटेलर सिम पोर्ट करने के लिए 100 रूपए तक का चार्ज ले सकते है तो आपको अपनी सिम पोर्ट करने के लिए 100 रूपए तक का चार्ज देना पड़ सकता है हालांकि आप जिओ की ऑफिस से सिम पोर्ट करते है तो आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
- Jio Net Speed Kaise Badhaye: जिओ में इंटरनेट स्पीड कैसे बढाए?
- MY JIO LOGIN कैसे करें: JIO ACCOUNT कैसे बनाये: मात्र 2 मिनिट में
- Sapne Me Gadi Chalana – सपने में गाडी चलाने के फायदे और नुकसान
- Jio Sim Me Lifetime Free Internet Kaise Chalaye: 101% Working Tricks
- Jio APN Setting Kaise Kare: Jio Sim Ultra Fast Internet Setting
इस आर्टिकल में हमने आपको BSNL Ko Jio Me Port Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको बीएसएनएल सिम पोर्ट करने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.