आज के आज इस आर्टिकल में हम BODMAS क्या होता हैं और इसके नियम क्या होते हैं व BODMAS Full Form क्या होता हैं bodmas meaning इन सब के बारे में बताने वाले हैं यह नाम बहुत काम जगह पर इस्तमाल होने वाला शब्द हैं जिसके कारण ज्यादातर लोगो को इस शब्द के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती.

bodmas full form

अगर आप किसी भी कॉम्पिटशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की आईबीपीएस पीओ या आईबीपीएस क्लर्क या एसबीआई पीओ या क्लर्क अदि की तो इन  परीक्षाओ में इस प्रकार के सवाल बहुत ही अचिक पूछे जाते हैं अगर आप विधार्थी हैं या सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आपको BODMAS के बारे में जानकारी पता होना जरुरी है.

BODMAS Full Form

बोडमास को हल कैसे करे इसके बारे में बताने से पूर्व हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता देते है.

BODMAS Full Form – Bracket of Division Multiplication Adisition Subtraction

  • B – bracket
  • O- order
  • D- division
  • M- multiplication
  • A- adisition
  • S- subtraction

इसमे 4 अलग अलग प्रकार के operation होते हैं जैसे Addition (+) 2. Subtraction (-) 3. Multiplication (×) 4. Division (÷).

अब आपको कोई भी ऐसा questions मिलता हैं जो 4 अथवा 3 operations से मिल कर बना होता हैं तो आपको इसको solve करने के लिए कहा जाता हैं उसे हम सिर्फ BODMAS Rules के द्वारा ही solve कर सकते है.

Example- मान लीजिए मे आपको एक सवाल दू की आप 4+4 का योग बताये या 4+6 का योग बताये तो आब तुरंत जवाब दे देगे की इसका उत्तर 8 अथवा 10 होगा क्युँकि इसमे हमने 2 operations का इस्तेमाल किया हैं वही हम आपको कहैं की आप 4+6×3 का उत्तर बताओ तो इसे बताने में आपको थोड़ा समय लग जायेगा क्युँकि इसमे हमने 3 operations का इस्तेमाल किया हैं इस तरह के questions को solve करने के लिए BODMAS के rules का इस्तेमाल किया जाता है.

BODMAS का इस्तेमाल कैसे करें

ये तो हमने जान लिया की BODMAS ka full form क्या हैं व BODMAS क्या होता हैं पर अब आप ये सोच रहे होगे की आखिर हम इसका इस्तेमाल कैसे करे व इसकी मदद से किसी भी सवाल का answer कैसे देगे तो ये बहुत आसान काम हैं इसके लिए आपको बस इसका पूरा नाम याद रखना होगा.

  • B – bracket ( {} – () – [] )
  • O- order ( घाताकं )
  • D- division ( भाग )
  • M- multiplication ( गुणा )
  • A- adisition ( जोड )
  • S -subtraction ( घटाना )

आपको ये rule याद रखना हैं और बादमे आपके सामने ऐसा कोई भी सवाल आने पर उसमे से सबसे पहले आपको उस सवाल का bracket हल करना हैं उसके बाद आप order हल कर ले बादमें आप division हल कर ले बादमें आप multiplication हल कर ले उसके बाद adisition हल कर ले अंत में आप subtraction को हल कर ले अब आप देखेगे की आपने उस सवाल को सही तरीके से पूरा हल कर लिया है.

गणित के कोष्ठक

अगर आपको गणित में बेहतरीन तयारी करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको इसके कोष्ठक के बारे में समझना जरुरी हैं की इसमें आपको कौन कौनसे कोष्ठक मिलते है.

  • – = रेखा कोष्ठक (Line bracket)
  • () = छोटा कोष्ठक (small bracket)
  • {} = मझला कोष्ठक (curly bracket)
  • [] = बड़ा कष्ठक (square bracket)

यह सभी कोष्ठक गणित के होते हैं और कई प्रकार के सवालों को हल करने के लिए इनकी जरुरत भी पड़ती हैं इनके नाम आपको पता होने बहुत जरुरी है.

Bodmas Rule in Hindi

अब हम आपको बोडमास के  नियम बता रहे हैं बोडमास के रूल्स का इस्तमाल करने के लिए आपको 6 चरणों का पालन करना जरुरी हैं bodmas को आप हमारे बताये तरीके से हल कर सकते है.

  • सबसे पहले सवाल में कोई भी bracket दिया हुआ हो तो हम पहले उसको हल करेंगे.
  • उसके बाद प्रश्न में कोई घातांक या आर्डर या घातीय प्रसार दिया हुआ हैं तो उसको हल करेंगे.
  • अब प्रश्न में कोई गुणा (*) का चिन्ह हैं तो उसको उसे हल हैं कर के गुणा के चिन्ह को हटाना है.
  • अब प्रश्न में से भाग  (%) के चिन्ह को हल कर के भाग का चिन्ह हटाना है.
  • अब प्रश्न में से जोड़ (+) के चिन्ह को हल कर के हटाना है.
  • अंत में आपको घटाना (-) के चिन्ह को हल कर के हटाना है.

इस प्रक्रिया को follow कर के आप किसी भी प्रकार के bodmas के प्रश्न को बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं इसमें इन bodmas formula को अपनाते हुए ही आप सवाल हल कर सकते है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको BODMAS Full Form व बोडमास क्या है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको बोडमास के बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.

पिछला लेखमुंबई ताज होटल के मालिक कौन है एवं भारत में ताज होटल कहाँ कहाँ पर स्थित है
अगला लेखवोडाफोन के मालिक कौन है एवं वोडाफोन किस देश की कंपनी है – वोडाफोन की कुल कमाई कितनी है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें