नमस्कार मित्रो आज हम आपको बिजली बिल कैसे चेक करें इसके बारे में बता रहे है अगर आपका बिजली का बिल नहीं आया है और आप अपने बिजली के बिल को चेक करना चाहते है की कितना बिल आया हुआ है तो बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है वो भी अपने नाम से तो अगर आपको भी अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन चेक करना है तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े.
बिजली का बिल देखने के कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को देख सकते है व बिजली के बिल को चेक करने के लिए हम आपको सबसे आसान प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से बिजली का बिल देखा जा सकता है एवं इसकी पूरी जानकारी हम आपको बिजली बिल कैसे चेक करें इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
- Application Kaise Likhe : हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते है
- Bharat Ki Rajdhani : भारत के राज्य, राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेश
- ELECTRICITY BILL : राजस्थान बिजली बिल कैसे देखते हैं
- राजस्थान के कुल जिलों के नाम? ( Rajasthan GK District Name )
- GK Today : Most Important Current Affairs की जानकारी हिंदी में
बिजली बिल कैसे चेक करें
हम आपको बिजली का बिल कैसे चेक करते है इसके बारे में बताने से पहले इसके कुछ फायदे बता रहे है की अगर आप ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करते है तो इससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते है.
- आप अपने बिजली बिल को घर बैठे देख सकते है
- आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते है
- आपको बिजली बिल भरने के लिए कर्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेगे
- आपका कितना बिल आया है इसकी पूरी जानकारी एक मिनिट में मिल जाएगी
- आपको बिजली बिल की रिसिप्ट आने तक का इंतजार नही करना पड़ेगा
इसके अलावा भी इसके कई सारे अलग अलग फायदे होते हैं जिसके बारे में आप सब जानते ही हैं व अगर आप ऑनलाइन बिल देखते या भरते हैं तो इसके आपको कई अलग अलग लाभ मिल जाते है.
बिजली बिल कैसे निकाले
पहले बिजली का बिल देखने के लिए कई लोगो को सम्बंधित कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे पर अब ऐसा नही है अब आपको बिजली का बिल चेक करना है तो इसके लिए किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है अब आपको आपके मोबाइल पर ही किसी भी बिजली बिल की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है इसके लिए कई अलग अलग Application और Webisite है जो आपको बिजली बिल देखने की सुविधा उपलब्ध करवाती है.
1. Install Application
सबसे पहले आपको bijli bill checkकरने के लिए अपने मोबाइल में एक application install करना होगा यह आपको playstore पर मिलेगा या आप इसके लिए नीचे दिए दिए गए link पर click कर दे.
Bijli Bill Check
2. Select Country
यह application download होने के बाद अब आपको इस app को open कर लेना है अब आपको कई सारी अलग अलग country के नाम दिखाई देंगे उसमे आपको india को select कर लेना है.
3. Click Check Bill
अब आपको इस app में check bill का एक option मिलेगा आपको उसपर click कर देना है.
5. Select Department
अब आपको कई सारे अलग अलग डिपार्टमेंट के नाम दिखाई देंगे उसमे से आपको अपने बिल से सम्बंधित department को चुनना है.
6. Fill Information
अब आपको उस department के नियमानुसार bill number आदि डालने के लिए कहा जाएगा आपको उसमे सभी जानकारी सही सही भर कर submit पर click कर देना है अगर आपको जानकारी पता नहीं है तो आप अपने किसी भी पुराने बिल से जानकारी देख के यहाँ भर सकते है.
अब आपके सामने आपका पूरा बिल open हो जाएगा जिसमे आपकी सारी details लिखी होगी व आपका कितना बिल बकाया हैं व आपको कब बिल भरना हैं अदि से सम्बंधित पूरी जानकारी दिखाई देगी इस तरह से आप इस app की मदद से भी बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति का बिजली का बिल देख सकते है.
Website से बिजली बिल कैसे देखे
अगर आप चाहो तो वेबसइट के माध्यम से भी अपने बिल की पूरी जानकारी पता कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे बताये गए तरीके को follow करना होगा व अगर आप कंप्यूटर से अपना बिजली बिल देखना चाहते हैं तो ये तरिका आपके लिए बेहतरीन है.
1. Visit Official Website
वेबसाइट के माध्यम से अपना बिल देखने के लिए आपको सबसे पहले उस विभाग की official website पर visit करना होगा website list हम निचे आर्टिकल में लिख चुके है.
2. Fill Details
अब आपको बिल नंबर अदि डालने के लिए कहा जाएगा उसमे आपको अपना बिल का नंबर आदि डाल देना है अब आपको submit पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप सबमिट पर click करोगे तो उसके बाद आपको आपके बिल से सम्बंधित सभी जानकारी दिखाई जाएगी जिसमे आपकी जानकारी आपका बकाया बिल व यूनिट और बिल भरने की अंतिम तिथि आदि की जानकारी लिखी होगी.
मीटर के नंबर से बिजली बिल कैसे देखे
अगर आपको अपने मीटर के नंबर से बिजली का बिल देखना है तो भी आप बहुत ही आसानी से देख सकते है इसके लिए आपको बेहद ही आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ताकि आप मीटर नंबर से बिजली बिल देख सके.
👉 सबसे पहले आपको UPPCL की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है इसके लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके विजिट कर सकते है.
👉 अब आपको यहाँ पर 12 अंको का बिजली अकाउंट नंबर डालने के लिए कहा जायेगा आपको वो डालने है उसके बाद आपको केप्चा कोड डालने के लिए कहा जाएगा आप वो डाल दे बादमे आप Submit पर क्लिक करें.
जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके फोन में आपका बिजली का बिल आ जाता है और आपको उसके आपके बिल से जुडी पूरी जानकारी प्रप्त हो जाती है इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने बिजली के बिल को चेक कर सकते है.
राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे
अगर आप राजस्थान राज्य से है और अपने बिजली बिल को चेक करना चाहते है तो भी आप बहुत ही आसानी से अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है राजस्थान में आप जानते है की कई अलग अलग बिजली विभाग की कंपनी है ऐसे में अगर आप राजस्थान में बिजली का बिल देखना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें जिस बिजली विभाग का बिल देखना है उस विभाग का नाम लिखकर सर्च करना है.
- इसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर उस विभाग की वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको बिजली बिल चेक करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको बिल नंबर या के नंबर डालने के लिए कहा जायेगा वो आप डाल दे यह नंबर आपको पुराने बिजली बिल में देखने के लिए मिल जायेगे.
- इसके बाद आपको सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपका जो भी बिल होगा वो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने बिजली के बिल को चेक कर सकते है और अपने बिल से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ध्यान रहे की हर बिजली विभाग की अलग अलग कंपनी है इसलिए आप अपने बिजली विभाग की वेबसाइट पर जायेगे तो ही आपको आपका बिल दिखाई देगा अन्यता आपके डाले गये बिल नंबर बार बार गलत दिखाएगा.
यूपी बिजली बिल चेक कैसे करें
अगर आप उत्तरप्रदेश राज्य से है और आप अपने बिजली बिल को चेक करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर अपने mobile में अपने बिजली के बिल को देख सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में उत्तरप्रदेश बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
- अब आपको यहाँ पर बिल भुगतान/बिल देखे का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- बादमे आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने अकाउंट नंबर डालने और और कैप्चा कोड डालना है.
- इसके बाद आपको सबमिट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप सबमिट के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको आपका पूरा बिल दिखाई देगा जिसमे आप बिल से जुडी कोई भी जानकारी देख पायेगे एवं आपका कितना बिल बकाया है वो भी आप चेक कर पायेगे.
छत्तीसगढ़ बिजली बिल कैसे देखे
अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से है और आप अपने बिजली बिल को चेक करना चाहते है तो भी आप बहुत ही आसानी से अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.
- सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लेना है.
- अब आपके सामने इसका होमपेज ओपन होगा उसमे आपको Bill Payment Services वाले विकल्प में जाकर Online Bill Payment को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने बिल का अकाउंट नंबर भरना है इसके लिए आप पुराने बिल को देख सकते है उसमे BP number या account number या K number या CA number के नाम से कोई नंबर लिखा होगा वो आप यहाँ डाले.
- अब आपको कैप्चा कोड डालने का विकल्प मिलेगा इसमें आपको जो अंक मिलेगे वो आपको खाली बॉक्स में डालकर लॉग इन कर लेना है.
- अब आपका पूरा बिजली का बिल आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा इस तरह से आप अपने बिजली के बिल को देख सकते है.
इस तरह से आप अपने मोबाइल पर भी अपने बिजली बिल को देख सकते है यह काफी आसान प्रक्रिया है व इस वेबसाइट पर आप केवल छत्तीसगढ़ राज्य के बिजली बिल की जानकारी ही प्राप्त कर सकते है आप अन्य राज्य से है तो आपको अन्य राज्य की बिजली विभाग की वेबसाइट से अपना बिजली बिल चेक करना होगा.
फोन पे से बिजली बिल देखे
हाल में ज्यादातर लोग फोन पे का इस्तमाल करते है व अगर आप भी फोन पे यूजर है तो इसकी मदद से भी आप अपने बिजली के बिल को आसानी से चेक कर सकते है अगर आप अपने फोन पे एप्लीकेशन से बिजली का बिल देखना चाहते है तो आप यह प्रोसेस अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपने फोन पे एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको होमपेज पर Electricity का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको बिजली प्रोवाइडर कंपनी सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा इसमें आप अपने बिजली विभाग का चुनाव कर ले.
- इसके बाद आपको बिल नंबर या बिजली का अकाउंट नंबर डालने के लिए कहा जायेगा वो डाल दे यह आपको पुराने बिजली बिल में भी मिल जायेगे.
- इसके बाद आपको Confirm का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
अब आपके mobile पर नयी स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपको बकाया बिजली बिल की पूरी जानकारी दिखाई देगी इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है और आप चाहे तो अपने बिजली बिल को ऑनलाइन भर भी सकते है.
गूगल पे से बिजली बिल कैसे देखे
आप गूगल पे का इस्तमाल कई तरह के कार्यो के लिए करते होगे व इसकी मदद से आप अपने बिजली बिल को ऑनलाइन भी चेक कर सकते है अगर आप अपने गूगल पे एप्लीकेशन की मदद से अपने बिजली बिल को चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होता है.
- सबसे पहले आपको अपने mobile में गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
- जैसे ही गूगल पे ओपन होगा तो इसके बाद आपको Bills का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको इसमें Electricity का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने सभी बिजली विभाग की कंपनी के नाम आयेगे इसमें से आप अपने बिजली विभाग को चुने और Get Started पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Consumer Number (उपभोक्ता क्रमांक) डालने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको अपने बिल के नंबर डालने है.
- इसके बाद आपके सामने उपभोक्ता का नाम डालने का विकल्प आएगा उसमे आप उपभोक्ता का नाम सही सही डाले.
- अब आपको Link Account का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके mobile में आपका पूरा बिजली का बिल ओपन हो जायेगा व इसके बाद आप अपना बकाया बिजली का बिल देख सकते है अगर आप अपने बिल का पमेंट करना चाहे तो भी आप इसकी मदद से पेमेंट भी कर सकते है.
All India Power Corporation State and Website
हम आपको भारत के सभी राज्य और सभी विधुत विभाग की वेबसाइट के बारे में बता रहे है ताकि आप जिस भी राज्य से है वहां की अधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से विजिट कर सके और वहां से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सके.
आंध्र प्रदेश Andhra-Pradesh
- Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited – APEPDCL
- Northern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited –APNPDCL
- Central Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited – APCPDCL
आसाम Assam
- Assam Electricity Distribution Company Ltd – APDCL
बिहार Bihar
- NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD– nbpdcl.co.in
- SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD – sbpdcl.co.in
चंडीगढ़ Chandigarh
- Sampark E-Pay of Electricity CED
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
- Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited – CSPDCL
दिल्ली Delhi
- BSES Yamuna Power Ltd – BSES
- BSES Rajdhani Power Limited – BSES
- North Delhi Power Limited – TATA Power
गोवा GOA
- Goa Electricity Department – Goa Electricity Department
गुजरात Gujarat
- Dakshin Gujarat Vij Company Ltd – DGVCL
- Paschim Gujarat Vij Company Ltd. – PGVCL
- Uttar Gujarat Vij Company Ltd. – UGVCL
- Madhya Gujarat Vij Company Limited – MGVC
हरयाणा Haryana
हिमांचल प्रदेश Himanchal Pradesh
- Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd – HPSEB
जम्मू-कश्मीर Jammu & Kashmir
- Jammu & Kashmir State Power Development Corporation Limited – JKPDD
झारखण्ड Jharkhand
- Jharkhand State Electricity Board – JBVNL
कर्नाटक Karnataka
- Bangalore Electricity Supply Company Limited – BESCOM
- Hubli Electricity Supply Company – HESCOM
- Gulbarga Electricity Supply Company – GESCOM
- Mangalore Electricity Supply Company – MESCOM
- Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd – CESCOM
केरला Kerala
- Kerala State Electricity Board – KSEB
मध्यप्रदेश राज्य Mp
- Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPPKVVCL
- Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPMKVVCL
- M.P. Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPPKVVCL (Poorv)
महाराष्ट्र Maharashtra
- Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd – MAHADISCOM,
- SNDL Nagpur
- Reliance Energy – Reliance Infrastructure
- Tata Power Mumbai
मणिपुर Manipur
- Manipur State Power Distriction Company Limited: MSPDCL
मेघालय Meghalaya
- Meghalaya Energy Corporation Limited – MEPDCL
उड़ीसा Orissa
- North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. – NESCO
- Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd. – WESCO
- Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd – SOUTHCO
पंजाब Punjab
- Punjab State Power Corporation Ltd. – PSPCL
राजस्थान Rajasthan
- Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited – JVVNL
- Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited – AVVNL
- Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited – JDVVNL
सिक्किम Sikkim
- Energy & Power Department govt. of Sikkim: EPDGS
तमिलनाडु Tamil Nadu
- Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Ltd. – TANGEDCO
तेलंगाना (Telangana) राज्य
- Southern Power Distribution of Telangana – TSSPDCL
उत्तर प्रदेश Utter Pradesh
- Uttar Pradesh Power Corporation Limited. – UPPCL
उत्तराखंड Uttarakhand
- Uttarakhand Power Corporation Ltd. – UPCL
पश्चिम बंगाल (West-Bengal)
- CESC Limited – CESC
- West Bengal State – WBSEDCL
यह सभी राज्यों के नाम हैं और उन राज्यों से सम्बंधित बिजली विभाग व उनकी official website की list हैं जिसके माध्यम से आप अपने विभाग की website पर जाकर अपने बिजली के बिल से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
ऑनलाइन बिजली बिल कैसे देखे
ऑनलाइन बिजली का बिल देखना काफी ज्यादा आसान होता है अक्सर ज्यादातर लोग बिजली का बिल देखने के लिए ऑनलाइन तरीके को ही अपनाना पसंद करते है अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके फोन में इन्टरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए तभी आप अपने फोन में बिजली बिल चेक कर पायेगे इसके लिए आप चाहे तो यह तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में PayTm एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेना है इसके बाद आप इसे ओपन करके इसमें रजिस्टर कर ले.
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेगे तो आपको उसमे इलेक्ट्रिसिटी का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने कुछ विभाग के नाम आएगे उसमे से आपको अपने बिजली विभाग का नाम चुन लेना है.
- अब आपको के नंबर डालने का विकल्प मिलेगा उसमे आपको अपने के नंबर डाल देने है यह आपके पुराने बिल में बहुत ही आसानी से आपको देखने के लिए मिल जायेगे.
- इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा उसमे आपको अपने बिल से जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से देखने के लिए मिल जाएगी.
PayTm का इस्तमाल आप कई अलग अलग तरीके से कर सकते है एवं इसके द्वारा आप अपने बिजली के बिल को बेहद ही आसानी से चेक कर सकते है एवं आप चाहे तो PayTm पर अपने बिजली बिल को एक क्लिक में भर भी सकते है इसमें बिजली बिल भरने पर आपको कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर प्राप्त हो सकते है एवं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता.
SMS द्वारा बिजली बिल देखना
बिजली बिल की जानकारी अक्सर आपको SMS के द्वारा मिल जाती है इसके लिए आपका मोबाइल आपके बिजली कनेक्शन से कनेक्ट होना जरुरी है तभी आपको अपने बिल की पूरी जानकारी SMS के द्वारा प्राप्त हो सकती है अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली के कनेक्शन से कनेक्ट नहीं है तो इसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर अपने बिजली विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होता है इसके बाद वो आपके मोबाइल नंबर को आपके बिजली कनेक्शन से कनेक्ट कर देंगे.
उसके बाद कभी भी आपका बिल जारी होगा तो आपको पहले ही उसकी सुचना मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जाती है एवं इसमें आपको कितना बिल भरना है एवं जिस तारीख को बिल भरना है इस तरह की तमाम जानकारी देखने के लिए मिल जाती है यहाँ से आप बेहद ही आसानी से अपने बिलजी के बिल को चेक कर सकते है और अपने बिल की पूरी जानकारी फ्री में प्राप्त कर सकते है.
वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल देखना
वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल को देखने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है अगर आप वेबसाइट के द्वारा अपने बिजली का बिल देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके लिए आप हमारे बताये गये तरीके को अपना सकते है इसके लिए यह तरीका फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में billdesk.com की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना हैं.
- अब आपको के नंबर डालने के लिए कहा जायेगा यह के नंबर आपको पुराने बिजली बिल में आसानी से देखने के लिए मिल जायेगा उसे आप इसमें दर्ज कर लें.
- इसके बाद आपको सबमिट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
अब आपको बेहद ही आसानी से अपने फोन में अपने बिल की पूरी जानकारी दिखाई देगी एवं आपको कितना बिल भरना है इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी इस तरीके से आप बेहद ही आसानी से अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं.
मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे देखें
अगर आपके पर अपने के नंबर नहीं है और आप अपने मीटर से बिजली का बिल चेक करना चाहते है तो भी आप बेहद ही आसानी से अपने बिजली का बिल देख सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले billdesk.com की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है इसके बाद आपको इसमें मीटर नंबर डालने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने मीटर का नंबर सही सही दर्ज कर ले और सबमिट की ऊपर क्लिक कर दे.
अब जैसे ही आपका मीटर नंबर वेरीफाई होगा तो उसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपके बिजली का बिल ओपन हो जायेगा एवं इसके लिए आपको के नंबर डालने की जरुरत भी नही पड़ेगी यह भी बेहद ही अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप केवल मीटर नंबर का इस्तमाल करके बिजली का बिल चेक कर सकते है.
Bijli Bill FAQ
नाम से बिजली का बिल कैसे निकाले?
नाम से बिजली बिल चेक करना काफी आसान है इसके लिए पहले आपको अपने बिजली विभाग के कार्यालय में जाना होगा और उन्हें अपना आधार कार्ड और नाम बताकर उनसे अपने बिल नंबर प्राप्त करने है उसके बाद आप ऊपर बताये तरीके से बिल नंबर डालकर अपनी बिजली बिल को चेक कर पायेगे.
यूपी का बिजली का बिल कैसे देखें?
आप उत्तरप्रदेश से है और आप अपने बिजली बिल को चेक करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से अपने बिजली बिल को चेक कर पायेगे.
मैं अपना जेबीवीएनएल बिल ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
अगर आपका जेबीवीएनएल का बिल है तो भी आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद वहां पर आप जेबीवीएनएल बिल के नंबर डालकर अपने बिल को चेक कर सकते है
पुराना बिजली बिल कैसे निकाले राजस्थान?
पुराना बिजली का बिल आप ऑनलाइन नहीं देख सकते इसके लिए आपको अपने बिजली विभाग में जाकर इसकी एप्लीकेशन देनी होती है इसके बाद विजली विभाग के द्वारा आपको पुराना बिजली का बिल उपलब्ध करवाया जाता है
राजस्थान में बिजली का बिल कैसे चेक किया जाता है?
आप राजस्थान बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए आपको सम्बंधित बिजली विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होता है वहां आपको बिजली बिल चेक करने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने बिल नंबर या के नंबर डालकर अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है.
राजस्थान बिजली बिल कैसे भरे?
आप चाहे तो सम्बंधित कार्यालय में जाकर अपने बिजली बिल को भर सकते है और आप चाहे तो अपने बिजली बिल को ऑनलाइन भी भर सकते है इसके लिए आप फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि का इस्तमाल कर सकते है और इसकी मदद से अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है.
- SSPMIS : बिहार वृद्धजन पेंशन योजना की स्थिति कैसे देखें
- PM Kaise Bane : प्रधानमंत्री कैसे बनते है पूरी जानकारी
- Jio APN Setting कैसे करे बेहद ही आसान से तरीके से
- 10th के बाद पुलिस कैसे बने व पुलिस की नौकरी कैसे पाए
- CM Full Form In Hindi : सीएम क्या है और कैसे बनते है
इस आर्टिकल में हमने आपको बिजली बिल कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.