नमस्कार मित्रो आज हम आपको Bihar Me Kitne Jile Hai इसके बारे में बताने वाले है कई लोगो के मन में इस तरह के सवाल आते है की बिहार राज्य में कितने जिले है एवं बिहार के सभी जिलो के नाम क्या क्या है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको बिहार के जिलो से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है जिसके बारे में हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए.

Bihar Me Kitne Jile Hai

बिहार भारत का एक बड़ा राज्य है जिसे प्राचीन काल में मगध नाम से जाना जाता था एवं वर्त्तमान समय में यह राज्य अपनी एक प्रवित्र भूमि के रूप में जाना जाता है क्युकी सीता, गुरु गोबिंद सिंह और तीर्थंकर वर्धमान महावीर आदि का जन्म इसी राज्य में हुआ था इसके साथ ही नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला भी इसी राज्य में स्थित थी जिसके कारण यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय राज्य माना गया है अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Bihar Me Kitne Jile Hai इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Bihar Me Kitne Jile Hai

बिहार में कुल 38 जिले है एवं यह राज्य कई अलग अलग कारणों से दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है इस राज्य को कई धर्मो का केंद्र भी माना जाता है क्युकी कई देवी देवता और महापुरुषों के जन्म इसी स्थान पर हुआ है इसके साथ ही गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बिहार में हुई थी इस राज्य को प्राचीन काल में पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था इसके बाद इस क्षेत्र का नाम बदलकर बिहार रखा गया.

बिहार राज्य की स्थापना 22 मार्च 1912  को हुई थी उस वक्त बंगाल को विभाजित करके बिहार राज्य की स्थापना की गयी थी यह राज्य भारत के पूर्वी हिस्से में स्थित एक राज्य है जो कई महापुरुषों की जन्म भूमि माना जाता है एवं इस राज्य में कई बड़े बड़े तीर्थ स्थल भी है जो दुनियाभर के दर्शको का अपनी तरह ध्यान आकर्षित करते है.

राज्य बिहार
राजधानी पटना शहर
बिहार की स्थापना के वक्त जिले 18 जिले
वर्त्तमान में कुल जिले 38 जिले
डिवीज़न 9
सब डिवीज़न 101
बिहार की स्थापना 1912

बिहार के सभी जिलो का नाम

अक्सर कई लोगो को बिहार में कितने जिले है इसके बारे में तो पता होता है पर बिहार के सभी जिलो के नाम क्या क्या है इसके बारे में पता नही होता तो ऐसे में हम आपको बिहार के सभी जिलो के नाम बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना बहुत ही जररी है बिहार के सभी जिलो के नाम निम्न प्रकार से है.

क्र.स जिला
1 अररिया
2 अरवल
3 औरंगाबाद
4 कटिहार
5 किशनगंज
6 कैमूर
7 खगरिया
8 गया
9 गोपालगंज
10 जमुई
11 जहानाबाद
12 दरभंगा
13 नवादा
14 नालंदा
15 पटना
16 पश्चिम चंपारण
17 पूर्णिया
18 पूर्वी चंपारण
19 बक्सर
20 बांका
21 बेगूसराय
22 भागलपुर
23 भोजपुर
24 मधुबनी
25 मधेपुरा
26 मुंगेर
27 मुजफ्फरपुर
28 रोहतास
29 लखीसराय
30 वैशाली
31 शिवहर
32 शेखपुरा
33 समस्तीपुर
34 सहरसा
35 सारण
36 सिवान
37 सीतामढ़ी
38 सुपौल

इस प्रकार से बिहार में कुल 38 जिले है जिसमे 44,874 राजस्व गांव, 538 ब्लॉक, 80 नगर पंचायत, 49 नगर परिषद एवं 12 नगर निगम हैं इस राज्य में कुल 9 डिवीज़न (प्रमंडल) एवं 101 सब डिवीज़न है व ध्यान रखे की इस राज्य में द्विसदनीय व्यवस्था है

बिहार में कितनी तहसील है

जिस प्रकार से बिहार में 38 जिले है ठीक उसी तरह से वर्तमान सामय में बिहार में कुल 101 तहसीले है एवं प्रत्येक जिले में एक या एक से अधिक तहसीले है ऐसे में हम आपको बिहार में कौनसे जिले में कितनी तहसील है इसके बारे में जानकारी दे रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

जिला तहसीलों की संख्या
अररिया 9
अरवल 5
औरंगाबाद 11
कटिहार 16
किशनगंज 7
कैमूर 11
खगरिया 7
गया 24
गोपालगंज 14
जमुई 10
जहानाबाद 7
दरभंगा 18
नवादा 14
नालंदा 20
पटना 23
पश्चिम चंपारण 27
पूर्णिया 14
पूर्वी चंपारण 27
बक्सर 11
बांका 11
बेगूसराय  18
भागलपुर 16
भोजपुर 14
मधुबनी 21
मधेपुरा 13
मुंगेर 9
मुजफ्फरपुर 16
रोहतास 19
लखीसराय 3
वैशाली 16
शिवहर 5
शेखपुरा 6
समस्तीपुर 20
सहरसा 10
सारण 20
सिवान 19
सीतामढ़ी 17
सुपौल 11

बिहार के जिले और प्रमंडल

बिहार राज्य में कुल 9 प्रमंडल है एवं प्रत्येक प्रमंडल में कई अलग अलग जिले आते है ऐसे में हम आपको बिहार के सभी प्रमंडल के नाम बता रहे है और कौनसे प्रमंडल में कितने जिले आते है इसके बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

क्रमांक जिला प्रमंडल
1 पूर्वी चंपारण जिला तिरहुत
2 मुजफ्फरपुर जिला तिरहुत
3 शिवहर जिला तिरहुत
4 सीतामढ़ी जिला तिरहुत
5 वैशाली जिला तिरहुत
6 श्चिम चंपारण जिला तिरहुत
7 दरभंगा जिला दरभंगा
8 मधुबनी जिला दरभंगा
9 समस्तीपुर जिला दरभंगा
10 भोजपुर जिला पटना
11 बक्सर जिला पटना
12 कैमुरो जिला पटना
13 नालंदा जिला पटना
14 टना जिला पटना
15 रोहतास जिला पटना
16 अररिया जिला पूर्णिया
17 किशनगंज जिला पूर्णिया
18 कटिहार जिला पूर्णिया
19 पूर्णिया जिला पूर्णिया
20 बांका जिला भागलपुर
21 भागलपुर जिला भागलपुर
22 अरवाली जिला मगद
23 औरंगाबाद जिला मगद
24 गया जिला मगद
25 जहानाबाद जिला मगद
26 नवादा जिला मगद
27 बेगूसराय जिला मुंगेर
28 जमुई जिला मुंगेर
29 खगरिया जिला मुंगेर
30 लखीसराय जिला मुंगेर
31 मुंगेर जिला मुंगेर
32 शेखपुरा जिला मुंगेर
33 गोपालगंज जिला सरनी
34 सरनी जिला सरनी
35 सिवान जिला सरनी
36 मधेपुरा जिला सहरसा
37 सहरसा जिला सहरसा

बिहार जनरल नोर्लेज

हर व्यक्ति बिहार जनरल नोर्लेज के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहता है ऐसे में हम आपको बिहार जीके से जुडी कुछ बेहद ही खास जानकारी बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए यह जानकारी निम्न प्रकार से है.

  • 22 मार्च  को बिहार दिवस मनाया जाता है.
  • पटना उच्च न्यायालय की स्थापना सन् 1916 को की गयी थी.
  • बिहार की स्थापना 22 मार्च 1912 को हुई थी.
  • क्षेत्रफल के आधार पर बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर है.
  • वर्त्तमान समय में बिहार में कुल 38 जिले है.
  • बिहार का सबसे नया जिला अरवल है.
  • अरवल जिले की स्थापना सन् 2001 में की गयी थी.
  • बिहार राज्य की राजधानी का नाम पटना है.
  • बिहार की राजकीय भाषा हिंदी एवं उर्दू  है
  • बिहार का राजकीय वृक्ष पीपल है.
  • बिहार का राजकीय पुष्प गेंदा है.
  • बिहार का राजकीय पशु बैल है.
  • बिहार का राजकीय पक्षी गोरैया है.
  • बिहार में कुल 101 अनुमंडल है.
  • बिहार राज्य में कुल 21 विश्वविधालय है.
  • बिहार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला पटना है.
  • बिहार का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला शेखपुरा है.
  • बिहार का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला मुंगेर है.
  • बिहार का सबसे ज्यादा लिंगानुपात वाला जिला गोपालगंज है.
  • बिहार का सबसे ज्यादा साक्षारता वाला जिला रोहतास है.
  • बिहार का सबसे कम साक्षारता वाला जिला पूर्णिया है.
  • गया जिले को बिहार का सबसे ठंडा जिला माना जाता है.
  • बिहार का सबसे बड़ा नगर पटना है.
  • मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ बौद्ध मठ होता है.
  • बिहार के विधानसभा सदस्यों की संख्या 243 है.
  • बिहार में लोकसभा सदस्यों की संख्या 40 है.
  • 1916 में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना की गयी थी.
  • बिहार में राज्य सभा की कुल सीटे 16 है.
  • सन् 1936 में बिहार और ओडिशा राज्य का विभाजन किया गया था.
  • बिहार में किसान सभा की स्थपाना सहजानंद सरस्वती के लिए की गयी थी.
  • पाटलिपुत्र की स्थापना उदयन के द्वारा की गयी थी.
  • बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्णा सिंह थे.
  • 16 अप्रैल 1930 को बिहार में नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था.
  • 1937 को बिहार में प्रथम विधानसभा चुनाव हुआ था.
  • बिहार के मुंगेर जिले में सोना पाया जाता है.

निम्न प्रकार की जानकारी हर एक व्यक्ति के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होती है इसलिए आपको इन सभी बातो को ध्यान में रखना चाहिए एवं आप चाहे तो इन्हें नोटबुक में भी लिख सकते है ताकि आप इसे आसानी से याद कर सके.

इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Me Kitne Jile Hai इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें