नमस्कार मित्रो आज हम आपको Bihar Ke Rajyapal Kaun Hai इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो के मन में इस तरह के सवाल आते है की बिहार के राज्यपाल का नाम क्या है एवं उनका पता और संपर्क नंबर क्या है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको बिहार के राज्यपाल से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

Bihar Ke Rajyapal Kaun Hai

हाल में हर एक व्यक्ति को बिहार के राज्यपाल का नाम पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस तरह की जानकारी आपके जीवन में बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है अगर आपको बिहार के राज्यपाल का नाम पता नही है तो ऐसे में आप Bihar Ke Rajyapal Kaun Hai इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको हमारी बताई गयी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

Bihar Ke Rajyapal Kaun Hai

हाल (2023) में बिहार के राज्यपाल फागु सिंह चौहान है जिन्होंने 28 जुलाई 2019 को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की थी एवं इन्ही केंद्र सरकार के अधीन राष्ट्रपति के द्वारा बिहार का राज्यपाल चुना गया है फागु सिंह जी बहुत ही जिम्मेदार नेता होने के साथ साथ एक अच्छे राजनीतिज्ञ भी है एवं फागु सिंह जी से पहले बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन थे जिनका कार्यकाल 23 अगस्त 2014 से लेकर 28 जुलाई 2019 तक रहा था.

आपको बता दे की फागु सिंह जी बिहार के 29वें राज्यपाल है जिनका जन्म 1 जनवरी 1948 को हुआ था एवं इनका जन्म स्थान आजमगढ़ के शेखपुरा में हुआ था यह चौहान जाति के है एवं इनके पिता का नाम खरपतू चौहान है एवं यह एक विवाहित व्यक्ति है इनकी पत्नी का नाम मोहरी देवी है इसके साथ ही इनके 7 बच्चे है जिसमें से 3 लड़के और 4 लडकियां है.

फागु सिंह जी के द्वारा 1985 में पहली बार दलित किसान मजदूर पार्टी धोसी से विधानसभा का चुनाव लड़ने एवं उसे जितने का रिकोर्ड भी प्राप्त है इसके बाद उन्होंने सन् 2017 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधानसभा का चुनाव जीता जिसमे वो विजय हुए इसके बाद उन्हें विधायक बनाया गया एवं बादमे लालजी टंडन का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

फागु सिंह चौहान कौन है

अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते है की फगु सिंह जी चौहान कौन है एवं इनका पेशा क्या है या इनका जन्म कब हुआ था तो ऐसे में हम आपको इस्नसे जुडी कुछ बेहद ही खास जानकारी बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है यह जानकारी निम्न प्रकार से है.

नाम फागु चौहान
पिता खरपतू चौहान
पत्नी मुहारी देवी
बच्चे 7 बच्चे है
बेटे  3 पुत्र
बेटियाँ  4 पुत्रियाँ
पेशा राजनीति
जन्म तिथि 1 जनवरी 1948
शिक्षा 10वीं उतीर्ण

बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे

अक्सर परीक्षा आदि में इस तरह के सवाल पूछे जाते है की बिहार के सबसे पहले राज्यपाल कौन थे तो हम आपको बता दे की बिहार के प्रथम राज्यपाल का नाम जयरामदास दौलतराम है एवं यह देश की आजादी के बाद संविधान परिषद  के सदास्य बने इसके बाद इन्हें बिहार का राज्यपाल बनाय गया इसके साथ ही यह केंद्र सरकार के खाद्य और कृषि मंत्री रहे है व इनका कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से लेकर 11 जनवरी, 1948 तक रहा था.

जयरामदास जी एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने के साथ स्थ एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे यह एक बेहद ही प्रसिद्द कांग्रेस के नेता थे जो देश के कई राजनितिक पदों पर खरे उतारे थे एवं इनका जन्म 21 जुलाई 1890 को कराची में हुआ था जो हाल में पाकिस्थान में आता है एवं इनका जन्म एक क्षत्रिय परिवार में हुआ था एवं 1 मार्च 1979 को जयरामदास जी मृत्यु हुई थी.

जयरामदास ही नहीं बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अन्रेजी शाशन में उच्च पदों पर रहे है एवं यह शिक्षा में बेहद ही अच्छे थे इन्हें एक मेधावी छात्र माना जाता था क्युकी इन्होने हाईस्कूल के एग्जाम में पुरे सिंध प्रांत  में सबसे पहली रैंक प्राप्त की थी और इसके बाद बीए के एग्जाम में इन्होने ने पूरी पूरी प्रेसिडेंसी में सबसे पहला स्थान प्राप्त किया था इसके साथ ही इन्होने कानून के क्षेत्र में भी कई तरह की डिग्रियां हासिल की हुई थी व उस जमाने में इन्होने कराची में वकालत भी की हुई है.

बिहार के राज्यपाल का पता

अगर कोई भी व्यक्ति बिहार के राज्यपाल से संपर्क करना चाहता है या उनसे बात करना चाहता है तो ऐसे में हम आपको बिहार के राज्यपाल का पता, संपर्क नंबर और उनकी ईमेल आईडी के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए यह जानकारी निम्न प्रकार से है.

नाम फागु चौहान
पता गवर्नर हाउस, बीजी कैंप, पटना: 800 022, भारत
कार्यालय संपर्क +91-612-2217626
प्रधान सचिव +91 612 2217468
Email  governorbihar @nic.in

बिहार के सभी राज्यपाल और उनका कार्यकाल

देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक बिहार में कई अलग अलग राज्यपाल बने एवं सभी राज्यपाल का कार्यालय अलग अलग रहा है कोई ज्यादा समय तक राज्यपाल के पद पर रहा है तो कोई कम समय तक राज्यपाल के पद पर रहा है ऐसे में हम आपको शुरुआत से लेकर अब तक कौन कौन बिहार के राज्यपाल बने है एवं इनका कार्यकाल कितने समय का रहा है इसके बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

नाम कब से कब तक
सर जेम्स सिफ्टन 1936 1937
सर मौरिस गार्नियर हैलेट 1937 1939
सर थॉमस अलेक्जेंडर स्टेवार्ट 1939 1963
सर थॉमस जॉर्ज रदरफोर्ड 1943 1943
सर फ्रांसिस मूडी 1943 1944
सर थॉमस जॉर्ज रदरफोर्ड 1944 1946
सर हफ डो 1946 1947
जयरामदास दौलतराम 1947 1948
माधव श्रीहरि एनी 1948 1952
आर आर दिवाकर 1952 1957
जाकिर हुसैन 1957 1962
अनन्त शयनम् अयंगार 1962 1967
नित्यानंद कानूनगो 1967 1971
देव कांत बरुआ 1971 1971
रामचंद्र धोंडीबा भंडारे 1974 1976
जगन्नाथ कौशल 1976 1979
ए आर किदवई 1979 1985
पी वेंकटसुब्बैया 1985 1988
गोविंद नारायण सिंह 1998 1989
आर डी प्रधान 1989 1989
जगन्नाथ पहाड़िया 1989 1990
मोहम्मद सलीम 1990 1991
मुहम्मद शफी 1991 1991
ए आर किदवई 1993 1998
सुंदर सिंह भंडारी 1998 1999
वी सी पांडे 1999 2003
एम आर जोइस 2003 2004
बूटा सिंह 2004 2006
गोपालकृष्ण गांधी 2006 2006
आर एस गवई 2006 2008
रघुनंदन लाल भाटिया 2008 2009
देवानंद कुँवर 2009 2013
डी वाय पाटिल 2013 2014
केसरी नाथ त्रिपाठी 2014 2015
राम नाथ कोविन्द 2015 2017
केसरी नाथ त्रिपाठी 2017 2017
सत्यपाल मलिक 2017 2018
लालजी टंडन 2018 2019
फागु चौहान 2019

इस प्रकार से बिहार राज्य में कई राजनीतिज्ञ बिहार के राज्यपाल एक रूप में नियुक्त हुए है जिन्होंने बिहार के विकास में अपना अहम् योगदान दिया है एवं हाल में फागु सिंह जी चौहान बिहार के राज्यपाल पद पर नियुक्त है.

बिहार के राज्यपाल के कार्य

कई लोगो को इसके बारे में पता नही होगा की बिहार के राज्यपाल को कौन कौनसे कार्य करने होते है तो हम आपको इनके कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए इनके मुख्य कार्य निम्न प्रकार से होते है.

  • अनुच्छेद 166 के तहत एक राज्यपाल को अपने राज्य में सभी राज्यपालिक से जुड़े कार्य करने होते है एवं इस प्रकार के कार्यो में अपना योगदान देना होता है.
  • अनुच्छेद 164 के तहत राज्यपाल के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है एवं इसके साथ ही यह राज्य के मंत्री परिषद  और अन्य कई अलग अलग प्रकार के मंत्रियों की नियुक्ति भी करते है.
  • राज्यपाल के द्वारा  अपने राज्य के सभी आयोग में अध्यक्ष और सदस्य के लिए चुनाव करवाए जाते है एवं इसमें सहयोग किया जाता है.

इस तरह से राज्यपाल के कुछ मुख्य कार्य होते है जो इन्हें विशेषरूप से करने होते है एवं आप ऐसा भी मान सकते है की जैसे केंद्र में एक राष्ट्रपति होता है ठीक वैसे ही राज्य में एक राज्यपाल होता है एवं इनके सभी कार्य राजनीति और राज्य के विकास कार्य से जुड़े होते है.

बिहार के राज्यपाल का वेतन

आपको यह जानकार हैरानी होगी की बिहार के राज्यपाल का वेतन भारत के प्रधानमंत्री से भी ज्यदहाई क्युकी सूबे का हेड राज्यपाल ही होता है इसलिए इन्हें काफी अच्छा वेतन दिया जाता है हाल में बिहार के राज्यपाल को प्रतिमाह 3 लाख 50 हजार रूपए के करीब वेतन दिया जाता है इसके साथ ही इन्हें अन्य कई प्रकार की अलग अलग सुविधाएँ और भत्ते आदि भी प्रदान किये जाते है एवं 1982 के राजपाल (अनुमोदन भत्ते और विशेषाधिकार) अधिनियम  के तहत 5 वर्ष के कार्यकाल में राज्यपाल को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कटौती नही की जा सकती.

इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Ke Rajyapal Kaun Hai इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें