आज हम आपको इस आर्टिकल में bigg boss में entry लेने के बारे में बताने वाले हैं की आप किस प्रकार से big boss में जा सकते हैं bigg boss me kaise jaye व इसके लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए व आपको इसमें आवेदन कैसे करना हैं जिससे की आप बिग बॉस में जा सके अक्सर सभी लोग चाहते हैं की वो पॉपुलर हो व अगर हम बात करे किसी अभिनेता की तो इससे लोगो की रूचि और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं व अगर आप भी चाहते हैं की लोग आपको देखे व आपको पुरे देश के लोग पहचाने तो आप इसके लिए बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं.
जैसा की आप सभी जानते होंगे की बिग बॉस में कई बार नए नए सीजन आते रहते हैं जिसके द्वारा नए लोगो को भी इससे जुड़ने में मदद मिलती हैं अगर आप सलमान खान के साथ बिग बॉस में जुड़ना चाहते हैं तो ये बहुत ही आसान हैं व इसके लिए आपको बस आवेदन करना आना चाहिए उसके बाद आप इससे जुड़ सकते हैं इसके बारे में हम आपको यहां पर बताने वाले है.
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
Contents
Bigg Boss Me Kaise Jaye
आप सभी जानते हैं की बिग बॉस एक बहुत ही पॉपुअर प्लेटफार्म हैं व पूरा भारत आज इसको देखना पसंद करता हैं लाखो लोगो की चाहत होती हैं की वो बिग बॉस में जाए पर इसमें आवेदन करने की जानकारी ना होने के कारण वो इसमें भाग नहीं ले पाते जैसा की आप सभी जानते होंगे की बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते हैं अगर बात करे हम TRP की तो टीआरपी में बिग बोस की टक्कर सीधे अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति से होती है.
बिग बोस व कौन बनेगा करोड़पति दोनों ही भारत की फिल्म इंडस्ट्री के बेहद ही लोगप्रिय शो हैं बिग बोस को काफी लम्बे समय से सलमान खान होस्ट कर सकते हैं व आप सभी लोग जानते ही होगी की भारत में व दुनिया में सलमान को चाहने वालो की सख्या करोडो में हैं व जिसके कारण लाखो करोडो लोग इनके शो को देखना पसंद भी करते है.
जब बिग बोस की शुरुआत की गयी थी तो इस शो में सिर्फ सेलेब्रिटी को ही हिस्सा दिया गया था पर उसके बाद में 2016 में इस शो में आमलोगों को भी इंट्री दी गयी थी पर उसके बाद ये शो धीरे धीरे फ्लॉप होते नजर आने लगा था उसके बाद कॉमनर को इसमें शामिल न करने फैसला लिया गया था क्युकी सलमान इस शो को फ्लॉप होने नहीं देना चाहते थे.
अगर आप कॉमनर के रूप में बिग बॉस में एंट्री लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं क्युकी लोकडाउन के ख़त्म होते ही बिग बॉस का एक नया सीजन आने वाला हैं जिसमे आप अपनी इच्छा से हिस्सा ले सकते है.
बिग बोस क्या है
जैसा की आप सभी जानते हैं की इसको सलमान खान ने होस्ट किया हैं व ये एक बहुत ही पॉपुलर टीवी शो हैं जो की आज के समय में सबसे लोकप्रिय शो में से एक माना जाता हैं इसमे सेलेब्रिटी व कॉमन मेन भी हिस्सा ले सकते है.
इसमें सभी लोगो को अलग अलग टास्क दिए जाते हैं व सभी लोग उन टास्क को पूरा कर के पैसे जीतते हैं इस शो की शुरुआत 2006 में की गयी थी व इसका पहला शो 3 नवम्बर को दिखाया गया था वैसे तो इस शो को कई सारे सेलेब्रिटी होस्ट कर चुके हैं पर हाल में इसको सलमान खान होस्ट कर रहे है.
यह शो कलर टीवी पर दिखाया जाता हैं व हर साल इसके नए नए सीजन आते हैं अक्सर लोग इसके सीजन का बेसब्री से इंतज़ार भी करते है.
Bigg Boss में जाने के लिए आवश्यक योग्यता
अगर आप बिग बॉस में जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी बहुत जरुरी हैं क्युकी इसी के द्वारा आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं इसमें हिस्सा लेने के लिए आपके पास क्या document होने जरुरी हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे है.
- इस शो में भाग लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी जरुरी है
- इस शो में भाग लेने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी हैं हालांकि कई सीजन में बिदेशी लोगो ने भी हिस्सा लिया है
- इस शो में भाग लेने के लिए आपके पास सरकारी डॉक्यूमेंट होने जरुरी है
अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट हैं व आप इन योग्यता को पूरा करते हैं तो आप बिग बॉस में हिस्सा ले सकते है.
Bigg Boss में हिस्सा कैसे ले
अगर आप बिग बॉस में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं तो हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उससे आप इसमें बहुत ही आसानी से हिस्सा ले सकते हैं इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप होना जरुरी हैं व आपके device में internet connection होना जरुरी है.
- सबसे पहले आपको Voot पर visit करना हैं उसके लिए आप दी गयी link पर click कर ले
- अब आपके सामने एक form open होगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको submit पर click कर देना है
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से बिग बोस में आवेदन कर सकते हैं ये एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है.
Mobile से बिग बॉस में आवेदन कैसे करे
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं तो आप मोबाईल से भी बिग बॉस के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारी बतायी गयी प्रोसेस को follow करना हैं इसके द्वारा आप अपने मोबाइल से भी बिग बोस में आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Voot application को install कर लेना हैबिग बोस के शो भी इसपर प्रसारित होते है
- अब आप app को open कर ले व उसके बाद menu पर click कर दे
- अब आप big boss audition पर click कर दे
- अब आपके सामने एक form open हो जाएगा आप उसमे पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भर ले
अब आपको सभी जानकारी भरने के बाद वो फॉर्म submit कर देना हैं इस प्रकार से आप अपने मोबाईल से भी बिग बोस के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है.
बिग बॉस में जाने के लिए क्या क्या होना जरुरी है
अगर आपको बिग बॉस में जाना हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजे होनी जरुरी हैं उसी के द्वारा आप बिग बोस में आवेदन कर सकते हैं व बिग बोस में जाने के लिए ये अनिवार्य भी है.
- आपकी ईमेल ID
- आपका फोन नंबर
- आपका एड्रेस
- Facebook प्रोफाइल
- इंस्टाग्राम अकाउंट
- Twitter अकाउंट
- एंटरटेनिंग वीडियो
अगर आपके पास ये सभी हैं तो आप बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं व अगर आपके सोशल अकाउंट नहीं हैं जो की ऊपर बताये गए हैं वो आप online बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनिटो को अंदर बना सकते है.
FAQ
बिग बॉस में जाने के लिए क्या कोई फीस देनी होती है?
जी नहीं बिग बॉस में जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती.
बिग बॉस 13 के ऑडिशन कब शुरू होंगे?
2020 में इसके ऑडिशन शुरू होने वाले हैं.
बिग बॉस 13 में कॉमन मैन भाग ले सकते है?
जी हाँ बिग बॉस 13 में कॉमन मैन को भी एंट्री दी जायेगी.
बिग बॉस में भाग लेने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?
18 वर्ष से अधिक.
बिग बॉस 13 कौन होस्ट करेगा?
सलमान खान.
आपको बता दे की बिग बॉस 13 की शुरुआत सितम्बर 2020 में होने की संभावना हैं व यह सब lockdown पर निर्भर करता हैं की इस शो की वापसी होगी व आप इस शो में कब जा सकेंगे.
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको bigg boss me kaise jaye इसके बारे में बताने का प्रयत्न किया हैं हमें उम्मीद हैं की आपको बिग्ग बोस के बारे में बतायी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगीं अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करे.
Mujhe bigg boss mein jana hai
Ph=9319282859
Mai hamesha tiyar rehta hu koi bhi kaam ho chahe boh asani se ho jaye chahe boh mushkil se ho mai kabhi bhi piche nahi hat ta hamesha agge hi jata hu jindgi mein toh bohat utaar chadaav aate hai hme hamesha himmat se har mushkil ka samna karna chahiye toh hi ham kamyab ho sakte hai hme kabhi bhi piche nahi hatna chahiye
9779433409 any time call me. please give me a chance please please please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Mai big boss me jaana chahta hu
9045993688 Azmal Pasha Muradabad Lalpur
Mai bigg boss me Jana chahti hu. Muje apna carrier bnana hai aur muje paiso ki b jurart hai plzz bigg boss me muje b bhulaya Jaye
Job cheyaa sir ji
Ye sarkari documents kya hone चाहिए बिग बॉस में जाने के लिए
Bigg boss mera fvrt show h agr mujhe moka milta h wha jane ka to bhot acchi baat hogii mere liye or usse bhi acchi baat hogi Salman khan se Milne ki khushi
muje bigg boss mai Jana h ….I m package of entertainment. …plz next bigg boss 15 ki winner bnna h
Muja bigg boss me jana hai pliz mare help kara