नमस्कार मित्रो आज हम आपको BIGG BOSS में कैसे जाए इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो का सपना होता है की वो BIGG BOSS में जाये लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम BIGG BOSS में एंट्री कैसे कर सकते है जिसके कारण ज्यादातर लोगो का BIGG BOSS में जाने का सपना पूरा नहीं हो पाता अगर आप BIGG BOSS में जाने का सपना देख रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
हाल में हर एक व्यक्ति का सपना होता है को वो BIGG BOSS में जाए एवं इसमें अपना बेहतरीन परफोर्मेंस दे क्युकी इसके द्वारा आप अपने कैरियर की एक नयी शुरुआत कर सकते है एवं इस प्लेटफार्म से आप पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है इसी कारण से ज्यादातर लोग इसमें जाने में अपनी रूचि दिखाते है अगर आप BIGG BOSS में जाना चाहते है तो BIGG BOSS में कैसे जाए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- IB Officer Kaise Bane: बाहरवी के बाद आईबी ऑफिसर कैसे बने?
- Patwari Kaise Bane: पटवारी बनने के लिए आवश्यक योग्यता एवं पटवारी का वेतन
- ACP Kaise Bane: ACP बनने के लिए योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन
Bigg Boss Me Kaise Jaye
आप सभी जानते हैं की बिग बॉस एक बहुत ही पॉपुअर प्लेटफार्म हैं व पूरा भारत आज इसको देखना पसंद करता हैं लाखो लोगो की चाहत होती हैं की वो बिग बॉस में जाए पर इसमें आवेदन करने की जानकारी ना होने के कारण वो इसमें भाग नहीं ले पाते जैसा की आप सभी जानते होंगे की बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते हैं अगर बात करे हम TRP की तो टीआरपी में बिग बोस की टक्कर सीधे अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति से होती है.
बिग बोस व कौन बनेगा करोड़पति दोनों ही भारत की फिल्म इंडस्ट्री के बेहद ही लोगप्रिय शो हैं बिग बोस को काफी लम्बे समय से सलमान खान होस्ट कर सकते हैं व आप सभी लोग जानते ही होगी की भारत में व दुनिया में सलमान को चाहने वालो की सख्या करोडो में हैं व जिसके कारण लाखो करोडो लोग इनके शो को देखना पसंद भी करते है.
जब बिग बोस की शुरुआत की गयी थी तो इस शो में सिर्फ सेलेब्रिटी को ही हिस्सा दिया गया था पर उसके बाद में 2016 में इस शो में आमलोगों को भी इंट्री दी गयी थी पर उसके बाद ये शो धीरे धीरे फ्लॉप होते नजर आने लगा था उसके बाद कॉमनर को इसमें शामिल न करने फैसला लिया गया था क्युकी सलमान इस शो को फ्लॉप होने नहीं देना चाहते थे.
अगर आप कॉमनर के रूप में बिग बॉस में एंट्री लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं क्युकी लोकडाउन के ख़त्म होते ही बिग बॉस का एक नया सीजन आने वाला हैं जिसमे आप अपनी इच्छा से हिस्सा ले सकते है.
बिग बोस क्या है
जैसा की आप सभी जानते हैं की इसको सलमान खान ने होस्ट किया हैं व ये एक बहुत ही पॉपुलर टीवी शो हैं जो की आज के समय में सबसे लोकप्रिय शो में से एक माना जाता हैं इसमे सेलेब्रिटी व कॉमन मेन भी हिस्सा ले सकते है.
इसमें सभी लोगो को अलग अलग टास्क दिए जाते हैं व सभी लोग उन टास्क को पूरा कर के पैसे जीतते हैं इस शो की शुरुआत 2006 में की गयी थी व इसका पहला शो 3 नवम्बर को दिखाया गया था वैसे तो इस शो को कई सारे सेलेब्रिटी होस्ट कर चुके हैं पर हाल में इसको सलमान खान होस्ट कर रहे है.
यह शो कलर टीवी पर दिखाया जाता हैं व हर साल इसके नए नए सीजन आते हैं अक्सर लोग इसके सीजन का बेसब्री से इंतज़ार भी करते है.
Bigg Boss में जाने के लिए आवश्यक योग्यता
अगर आप बिग बॉस में जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी बहुत जरुरी हैं क्युकी इसी के द्वारा आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं इसमें हिस्सा लेने के लिए आपके पास क्या document होने जरुरी हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे है.
- इस शो में भाग लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी जरुरी है
- इस शो में भाग लेने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी हैं हालांकि कई सीजन में बिदेशी लोगो ने भी हिस्सा लिया है
- इस शो में भाग लेने के लिए आपके पास सरकारी डॉक्यूमेंट होने जरुरी है
अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट हैं व आप इन योग्यता को पूरा करते हैं तो आप बिग बॉस में हिस्सा ले सकते है.
Bigg Boss में हिस्सा कैसे ले
अगर आप बिग बॉस में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं तो हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उससे आप इसमें बहुत ही आसानी से हिस्सा ले सकते हैं इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप होना जरुरी हैं व आपके device में internet connection होना जरुरी है.
- सबसे पहले आपको Voot पर visit करना हैं उसके लिए आप दी गयी link पर click कर ले
- अब आपके सामने एक form open होगा उसमे आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको submit पर click कर देना है
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से बिग बोस में आवेदन कर सकते हैं ये एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है.
Mobile से बिग बॉस में आवेदन कैसे करे
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं तो आप मोबाईल से भी बिग बॉस के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारी बतायी गयी प्रोसेस को follow करना हैं इसके द्वारा आप अपने मोबाइल से भी बिग बोस में आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Voot application को install कर लेना हैबिग बोस के शो भी इसपर प्रसारित होते है
- अब आप app को open कर ले व उसके बाद menu पर click कर दे
- अब आप big boss audition पर click कर दे
- अब आपके सामने एक form open हो जाएगा आप उसमे पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भर ले
अब आपको सभी जानकारी भरने के बाद वो फॉर्म submit कर देना हैं इस प्रकार से आप अपने मोबाईल से भी बिग बोस के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है.
बिग बॉस में जाने के लिए क्या क्या होना जरुरी है
अगर आपको बिग बॉस में जाना हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजे होनी जरुरी हैं उसी के द्वारा आप बिग बोस में आवेदन कर सकते हैं व बिग बोस में जाने के लिए ये अनिवार्य भी है.
- आपकी ईमेल ID
- आपका फोन नंबर
- आपका एड्रेस
- Facebook प्रोफाइल
- इंस्टाग्राम अकाउंट
- Twitter अकाउंट
- एंटरटेनिंग वीडियो
अगर आपके पास ये सभी हैं तो आप बिग बॉस में हिस्सा ले सकते हैं व अगर आपके सोशल अकाउंट नहीं हैं जो की ऊपर बताये गए हैं वो आप online बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनिटो को अंदर बना सकते है.
FAQ
बिग बॉस में जाने के लिए क्या कोई फीस देनी होती है?
जी नहीं बिग बॉस में जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती.
बिग बॉस 13 के ऑडिशन कब शुरू होंगे?
2020 में इसके ऑडिशन शुरू होने वाले हैं.
बिग बॉस 13 में कॉमन मैन भाग ले सकते है?
जी हाँ बिग बॉस 13 में कॉमन मैन को भी एंट्री दी जायेगी.
बिग बॉस में भाग लेने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?
18 वर्ष से अधिक.
बिग बॉस 13 कौन होस्ट करेगा?
सलमान खान.
आपको बता दे की बिग बॉस 13 की शुरुआत सितम्बर 2020 में होने की संभावना हैं व यह सब lockdown पर निर्भर करता हैं की इस शो की वापसी होगी व आप इस शो में कब जा सकेंगे.
- News Reporter Kaise Bane: रिपोर्टर किसे कहते है एवं रिपोर्टर बनने के लिए क्या करें?
- VDO Ka Full Form: VDO किसे कहते है एवं इस पोस्ट पर नौकरी कैसे प्राप्त करें?
- Clerk Kaise Bane: क्लर्क किसे कहते है एवं क्लर्क बनने के लिए क्या करें
- Collector Kaise Bane: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन
- आरएएस (RAS) ऑफिसर कैसे बने: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया और वेतन
इस आर्टिकल में हमने आपको BIGG BOSS Me Kaise Jaye इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.