आज‌ का हमारा ये आर्टिकल Bhim app से सम्बंधित हैं आज हम आपको Bhim app customer care toll free number के बारे में बता रहे हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से कई अलग अलग प्रकार से Bhim customer care से सम्पर्क कर सकते हैं इसके लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल पढे ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके आज लाखों लोग Bhim app का इस्तेमाल करते हैं क्युँकि ये एक mini bank की तरह होता हैं जिससे की आप किसी को भी payment भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं व recharge, bill pay, shopping आदि कई सारे कार्य आप इस application के‌ द्वारा कर सकते हैं जिसके कारण अधिकांश लोग इसका इस्तेमाल करते है.

bhim app customer care number

कई बार इस app मे लोगो को छोटी बडी परेशानियां हो जाती हैं जिसको ठीक करने के लिए उन्हैंं customer care से सम्पर्क करना होता हैं पर जानकारी के अभाव में वो customer care से सम्पर्क नही कर पाते ऐसे में आज हम आपको तो BHIM Customer Care Number Toll Free Number, भीम ऐप कस्टमर केयर नंबर, भीम ऐप्स कस्टमर केयर नंबर व भीम अप्प्स कस्टमर केयर नंबर भीम एप्प टोल फ्री नंबर के बारे में बता रहे हैं.

BHIM App क्या है

सबसे पहले तो हम आपको बता देते हैं की आखिर ये app क्या हैं व कैसे काम करता है। तो यह एक यूपीआई इनबिल्टहैं ऑनलाइन पेमेंट app हैं BHIM App को NPCI जिसका पुरा नाम नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन जो कि एक अर्धसरकारी संस्था हैं उसके द्वारा बनाया गया है। NPCI देश में पेमेंट सिस्टम डेवलपमेंट का काम करती है.

BHIM App के इस्तेमाल से आप किसी को भी payment भेज सकते हैं व प्राप्त कर सकते हैं व इसके द्वारा आप prepaid bill व postpaid bill भी pay कर सकते हैं व पानी, बिजली, टेलीफोन आदि के बिल आप इस app के माध्यम से बहुत आसानी से भर सकते हैं.

BHIM App Download कैसे करें

अगर आप भीम app download करना चाहते हैं तो play store पर Bhim app search कर सकते हैं व वहाँ से आप इस app को install कर सकते हैं उसके बाद आपको इसमें account create करना होगा account बनाने के बाद आप account verify कर ले व उसके बाद आप इस app का इस्तेमाल करना शुरु कर सकते हैं.

BHIM App में आने वाली समस्याएं

Bhim app में या अन्य app हमे भी कभी कभी कुछ ना कुछ समस्या आती रहती हैं हम आपको कुछ समस्या बता रहे हैं जो की बेहद मामूली होती हैं व उसको आप customer care की सहायता से बहुत आसानी से ठीक करा सकते हैं वो समस्या निम्न प्रकार से है.

  1. आपके‌ खाते से पैसे कट गये पर अगले व्यक्ति को वो पैसे नही मिले
  2. बार बार transection fail होना
  3. Transection pending में show होना
  4. Bhim app password से सम्बंधित समस्या होना
  5. Transection block किया गया हो
  6. UPI Pin काम‌ ना‌ करना

.इस प्रकार की छोटी छोटी समस्या होने पर आप कस्टमर केयर से सम्पर्क कर के बेहद आसानी से इसको हल कर सकते हैं.

BHIM App की छोटी समस्या का समाधान कैसे करते हैं

अगर आपको Bhim app में छोटी बडी समस्या होती हैं तो हम आपको जो तरीका बता रहे हैं आप एक बार उनको follow जरुर करे इससे आपके app की समस्या ठीक हो सकती हैं व इससे समस्या ठीक ना होने पर कस्टमर केयर से सम्पर्क कर सकते हैं.

1. Check Network Connectivity

अगर आपको बार बार ऐसी समस्या का सामना करना पड रहा हैं तो उसका कारण network connectivity हो सकता हैं कई बार network कम होने के कारण भी आपको इस प्रकार की समस्या हो सकती हैं इसलिए आप अपने network की connectivity देखे व fast internet service का इस्तेमाल करें.

2. Change SIM Slots

अगर आपने सिम को स्लोट 2 में लगाया हैं तो भी आपको slow internet के कारण इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड सकता हैं कई experts fast internet के लिए slot 1 को बेहतर मानते हैं इसलिए आपको slot 2 से अपने सिम‌ को slot 1 में लगाना चाहिए.

3. Restart Phone

कभी कभी internet या अन्य आपके फोन से सम्बंधित कोई समस्या होने से भी इस app में आपको इस प्रकार की छोटी बडी समस्या का सामना करना पड सकता हैं इसके लिए आपको अपने फोन को restart कर देना चाहिए ताकि आपका device व network refresh हो जाये उसके बाद ये ठीक से काम करने लगेगा.

4. Login Account Again

इस प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए आपको अपने BHIM account को एक बार log out करना चाहिए उसके बाद आप अपने account को वापिस login कर के अपना काम करे इससे आपका वो error ठीक हो जायेगा.

इस प्रकार से आप खुद भी अपने Bhim app से सम्बंधित छोटी बडी समस्या को ठीक कर सकते हैं व अगर इसके बाद भी आपकी समस्या ठीक नही होती तो आप customer care से सम्पर्क कर सकते हैं.

Online Customer Care से सम्पर्क करना

अगर आप‌ चाहो तो online भी कस्टमर केयर से सम्पर्क कर सकते हैं इसके लिए आपको app मे ही शिकायत दर्ज करने का option मिलेगा इसके बारे में हम आपको यहा बता रहे हैं.

  • सबसे पहले आप‌ इस app को open करे व transection page पर जाये
  • अब आपको वो transection select करना होगा जिसमें आपको ये समस्या हो रही है
  • अब आपको वहाँ निचे 2 option मिलेगे report issue और call‌ back का
  • इसमे आपको report issue पर click करना है
  • अब आपके सामने एक‌ page open होगा उसमे आपको अपनी समस्या लिख कर send कर देनी है

अब आपकी report BHIM Support team को send हो ‌जायेगी व इसकी support team आपकी समस्या को जल्दी से जल्दी ठीक कर देगी.

ये भी पढ़े – Onlinesbi India क्या होता हैं व SBI Net Banking Activate कैसे बने.

BHIM App Customer Care Toll Free Number

हम आपको Bhim app customer care के toll free connect number और ‌ email I’d दे रहे हैं जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से ‌bhim app से सम्पर्क कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.

  • Toll-Free Customer Care Helpline- 14444
  • BHIM Toll Free number – 18001201740.
  • BHIM Toll Free number – 022-45414740.
  • Customer Care Email ID – upi.developers@npci.org.in.

इसके द्वारा आप बहुत आसानी से‌ customer care से सम्पर्क कर सकते हैं.

Customer Care Office से सम्पर्क करना

अगर आप चाहो‌ तो BHIM App की office से भी सम्पर्क कर सकते हैं इसके लिए हम आपको अलग अलग स्थानो के सभी office का पता व contect number दे रहे हैं जिससे आप इनसे सम्पर्क कर सकते हैं.

Registered Office

Chennai Office Address : –

  • National Payments Corporation of India
  • 8th Level, VBC Solitaire
  • 47 & 49 Bazullah Road, T. Nagar,
  • Chennai – 600 017
  • Phone-044 -28160700
  • Fax044 -28152815

Hyderabad Office Address : –

  • National Payments Corporation of India
  • ICICI Towers, off ISB Road
  • Plot No. 12, 6th Floor, Tower-1 (North Wing)
  • Nanakram Guda, Financial District
  • Hyderabad – 500032, Telangana State

Delhi Office Address : –.

  • National Payments Corporation of India
  • 2nd Floor, Gulab Bhawan
  • 6 Bhadurshah Zafar Marg, ITO
  • New Delhi – 110 002

Registered Office (Mumbai) Address:.

  • National Payments Corporation of India
  • 1001A, B wing, 10th Floor,
  • The Capital, Bandra-Kurla Complex,
  • Bandra (East), Mumbai – 400 051
  • Phone – 022 4000 9100

Goregaon Office (Mumbai) Address : –

  • National Payments Corporation of India
  • Unit nos. 201, 301 & 302,
  • 2nd & 3rd Floor,
  • Raheja Titanium, Western Express Highway,
  • Goregaon east, Mumbai – 400063
  • Phone – 022 4050 8500

Bengaluru Office Address : –

  • National Payments Corporation of India
  • M/s 91 Spring Board,
  • 2, 3rd Floor, Padmavati Complex,
  • Nanjappa Reddy Layout, Koramangala,
  • Koramangala 8th Block, Koramangala,
  • Bengaluru, Karnataka 560095

निम्न पते पर जाकर या अन्य अपनी इच्छानुसार तरीके से आप इनके कस्टमर केयर के साथ बहुत आसानी से सम्पर्क कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हमने आपको BHIM App customer care के बारे मे जानकारी बतायी हैं अक्सर कई लोगो को इससे सम्बंधित शिकायत रहती हैं तो ये आर्टिकल इसीलिए लिखा गया हैं ताकि आप कोई भी समस्या होने पर उनके customers care से सम्पर्क कर के समस्या का समाधान प्राप्त कर सके.

हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरुर पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो‌ तो आप हमें comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने‌ मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करें.

पिछला लेखADB Full Form in Hindi : ADB क्या होता है पूरी जानकारी
अगला लेखKisi Ko Kaise Bhulaye? जिसको आप जान से ज्यादा चाहते है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें