नमस्कार मित्रो आज हम आपको भारत के सभी बैंक के बारे में बता रहे है की भारत में कुल कितने बैंक और भारत के सभी बैंक के नाम क्या क्या है इसके साथ ही बैंकिंग से जुडी अन्य कई बेहद ही आवश्यक जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर प्राप्त हो सके.

bharat me kitne bank hai

अपने देखा होगा की भारत के हर क्षेत्र में आपको कई तरह के अलग अलग बैंक्स शाखा होती है उस वक्त हमारे मन में कई बार आता है की आखिर भारत में कुल कितने बैंक होंगे और कितने विदेशी बैंक होंगे तो कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती पर इस तरह की जानकारी जनरल नोर्लेज के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होती है.

भारत में कुल कितने बैंक है

भारत में कई प्रकार के अलग अलग बैंक है पर भारत का सेन्ट्रल बैंक एक ही है जो की भारतीय रिजर्व बैंक है और भारत के सभी बैंक इसके अंतर्गत कार्य करते है और रिजर्व बैंक के नियम और कानून का भारत के सभी बैंक को पालन करना अनिवार्य है.

30 जून 1999 तक भारत में 300 अनुसूचित बैंक थे और इन बैंक के कुल 64918 शाखाये थी जिसमे 8 भारतीय स्टेट बैंक और उसकी सहयोगी बैंक थे और 19 राष्ट्रीयकृत बैंक थे व 45 विदेशी बैंक थे और इसके साथ ही 32 क्षेत्रीय बैंक और ग्रामीण बैंक भी  शामिल थे.

भारत में सार्वजनिक बैंक कितने है

भारत में सभी अलग अलग प्रकार के बैंक है उनमे से कई सार्वजनिक बैंक भी है तो सबसे पहले हम आपको भारत के  सार्वजनिक बैंक के बारे में बता रहे है जो की भारत में स्थित है.

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • IDBI Bank Limited
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • Syndicate Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank Of India (UBI)
  • Vijaya Bank

यह सभी भारत के सार्वजनिक बैंक है जो की आपको हर क्षेत्र में आसानी से देखने को मिल जाते है.

भारत में कितने स्टेट बैंक है

भारत के लोगो द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को सबसे सुरक्षित और आसान माना जाता है और भारत के अन्य बैंक की तुलना में सबसे अधिक खाताधारक स्टेट बैंक के पास ही है भारत के कुल स्टेट बैंक निम्न प्रकार से है.

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर

यह सभी भारत के स्टेट बैंक है व ये भारतीय स्टेट बैंक की शाखाये थी पर सन् 2017 में स्टेट बैंक की पांच शाखाओ का भारतीय स्टेट बैंक में विलय कर दिया गया था इसके बाद से इसकी सहयोगी शाखा को भारतीय स्टेट बैंक के नाम से ही जाना जाता है.

भारत में कितने निजी बैंक है

भारत में कई निजी बैंक भी है व निजी बैंक की शाखाये अक्सर उनके क्षेत्र में ही होती है व भारत के निजी बैंक निम्न प्रकार से है.

  • वैश्य बैंक लिमिटेड
  • राजस्थान मरुधरा बैंक
  • अक्षरेखा बैंक लिमिटेड
  • इंड्सिंड बैंक लिमिटेड
  • सेंचूरियन बैंक लिमिटेड
  • बैंक ऑफ पंजाब लिमिटेड
  • ग्लोबल ट्रस्ट बैंक लिमिटेड
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  • आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई बैंक बैंकिंग निगम लिमिटेड

भारत मे कितने विदेशी बैंक है

आपको बता दे की जिस प्रकार से भारत के बैंक विदेश में स्थित है वैसे ही कई विदेशी बैंक भारत में भी स्थित है जो की निम्न प्रकार से है.

  • सिटी बैंक
  • ड्यूश बैंक
  • बारक्ले बैंक
  • ड्रेस्ड्नर बैंक एजी
  • बैंक ऑफ अमेरिका
  • बैंक नैशनेल दे पेरिस
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • बैंक ऑफ टोक्यो लिमिटेड
  • ए एन जै़ड ग्रिन्डलेयज़ बैंक
  • द चेस मैनहट्टन बैंक लिमिटेड
  • हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग निगम
  • अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक लिमिटेड

यह सभी विदेशी बैंक है व यह आपको हर क्षेत्र में आसानी से देखने को नहीं मिलते व भारत में इनकी शाखाये निजी और स्टेट बैंक की तुलना में बेहद ही कम होती है.

भारत का सबसे अच्छा बैंक कौनसा है

कई लोगो के मन में आता है की इतने बैंक है तो इसमें से सबसे अच्छा बैंक कौनसा है तो हम आपको बता दे की सभी बैंक अच्छे है व आपके लिए कौनसा बैंक अच्छा है ये आप इस तरह से पता कर सकते है.

  • जिसकी शाखा आपके घर के नजदीक हो.
  • जिसकी शाखा या ATM मशीन आपको हर शहर में आसानी से मिल सके.
  • जो बैंक सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन हो.
  • जो बैंक अधिक कर्जे में न डूबा हो.
  • जिस बैंक से आपको आसानी से लोन प्राप्त हो सके.
  • जिस बैंक की अधिक शाखाये हो.
  • जिस बैंक में कस्टमर की परेशानी का हल जल्दी हो सके.
  • जो बैंक आपको लॉकर्स की सुविधा प्रदान करता हो.
  • जिन बैंक में आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त हो.

निम्न प्रकार से आप पता कर सकते है की आपके लिए कौनसी बैंक सबसे अच्छी यही और आपको किस बैंक में अपना खाता खुलवाना अधिक बेहतर रहेगा व अक्सर भारत के लोग स्टेट बैंक में खाता खुलवाना पसंद करते है व आप चाहे तो स्टेट बैंक में भी अपना खाता खुलवा सकते है इसके लिए आपको अपने पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.

इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में कितने बैंक है और भारत के निजी, क्षेत्रीय, स्टेट और विदेशी बैंक के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे सम्बंधित आप किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें