नमस्कार मित्रो आज हम आपके लिए भाई को मनाने की शायरी लेकर आये है आज हम आपको कुछ बहुत ही खास और बेहतरीन शायरी के बारे बता रहे है जिससे आप अपने भाई को बहुत ही आसानी मना सकते है इसके लिए हम आपको कई सारी शायरी के बारे में बता रहे है जिससे की आप आसानी से अपने भाई को मना सकते है.
कई बार छोटी छोटी भूल से भी भाई रूठ जाता है व कई बार तो भाई को मनाना काफी मुश्किल हो जाता है पर ऐसे में कुछ बेहतरीन शायरी के द्वारा आप अपने भाई को बता सकते है की आप उससे कितना प्यार करते है व आपके मन में आपके भाई के लिए कितना प्यार भरा हुआ है हम आपको भाई को मनाने की एक से बढ़कर एक शायरी को बारे में आपको बताने वाले है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने रूठे भाई को माना सकते है.
- Business Successful Quotes : जीवन में सफलता के मूल मंत्र
- Love Poem in Hindi व Hindi Kavita शायरी हिन्दी में
- TOP 50+ Good Morning Quotes और शायरी हिंदी में
- Republic Day Of India Status और शायरी हिंदी में
- जन्मदिन ( Happy Birthday ) की शुभकामनाएँ शायरी व quotes के साथ
रूठे भाई को मनाने की शायरी
रूठे भाई को मनाने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन शायरी पेश कर रहे है आप इन शायरी को अपने भाई को सुना सकते है या sms आदि के द्वारा भी अपने भाई को भेज कर अपने रूठे हुए भाई को मना सकते है.
1.
कभी-कभी तो भाई होना भी किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!!
2.
वैसे तो हजारों लोग मिल जाते है जिंदगी में
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाये
ऐसा भाई बिना नसीब नही मिलता.
3.
बहुत शानदार ये रिश्ता है अपना
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
कभी न लगे बुरी नजरलगे इस रिश्ते को
क्योंकि भाई मेरा सारे संसार से प्यारा है.
4.
तू ही मेरी हिम्मत है, तू ही मेरा सहारा है
क्युकी मेरा भाई मेरे लिए पूरी दुनिया से प्यारा है
5.
खूब लड़ता है वो मुजसे और बहुत सताता भी है
पर जब भी जरुरत पड़ती है मुझे तो सबसे पहले वो ही दौड़ कर आता है
6.
माँ दिखाती है ममता तो पिता अनुसासन सिखाते है
पर दुनिया में खुलकर कैसे जीते है यह तो सिर्फ भाई ही बताता है
7.
नहीं रहती हमको कोई टेंशन और रहता है हरदम जेब में कैश
जब तुम्हारे जैसे भाई हो तो हमारी तो रहेगी हमेशा ऐश
8.
माँ ने दिखाई ममता तो पिता ने सख्ती दिखाई है
पर जिसने दोनों का फर्ज निभाया है वो तो सिर्फ मेरा भाई है
9.
दिल का प्यार तुमसे कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको मेने कभी बताया नहीं
10.
दुनिया में भाई से ज्यादा कोई उलझता नहीं है
और दुनिया में भाई से ज्यादा कभी कोई नहीं समझता
भाई को मनाने की शायरी और स्टेटस
1.
दिल में प्यार और होठो पर कड़वे बोल होते है
दुःख में साथ दे वो भाई अनमोल होते है
2.
दुनिया में सबसे सब से अलग हैं भैया मेरा,
दुनिया में सबसे प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं इस जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
3.
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता है
जब तक मुसीबत दूर न हो हटने का नाम नहीं लेता है
4.
आज दिन मेरे लिए बहुत खास हैं,
आज बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ऐ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं
5.
प्यार में कुछ ऐसा कर जायेगे
रिश्तो की सारी हदे पार कर जायेगे
वादा है भाई आपसे
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएंगे
6.
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे
7.
दोस्त तो आते जाते रहेंगे,
मगर भाई तुम तो हमेशा मेरे साथ रहोगे
8.
मेरा भाई मेरा यार है,
जिसके पास सच्चा यार है
उसके पास ही सारा संसार है
2 Line भाई की शायरी
अब हम आपको कुछ बहुत ही ख़ास और बेहतरीन 2 लाइन वाली शायरी पेश कर रहे है जिससे की आपके भाई के मन में आप आपके प्रति प्रेम के भाव व्यक्त कर सकते है व यह निम्न प्रकार से है.
1.
भाई मेरा पास नहीं है तो क्या हुआ
वो हमेशा मेरे दिल के पास है
2.
अगर जिंदगी मिले तो हर बार भाई मिले तेरे जैसा
या फिर कभी भी जिंदगी ही न मिले
3.
अगर भाई बड़ा हो तो नो टेंशन
अगर भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन
4.
अच्छे दोस्त और भाई
हमेशा किस्मत वालो को ही मिलते है
5.
दुनिया की नजरो में भाई चाहे कैसा भी क्यों न हो
पर बहन की नजर में उसका भाई हमेशा हीरो ही रहता है
6.
दिल के जज्बात और ज्यादा बड़े हो जाते है
जब मुसीबत के वक्त भाई साथ खड़े हो जाते है
7.
भाई के जैसा प्यार न हम किसी को कर सकते है
न ही हमे कोई और कर सकता है
8.
बुरे हालात को भी मात दे सकते है
जब भाई भाई के साथ होते हैं।
9.
भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी।
- Successful Life : अच्छे भविष्य के बारे मे 14 आम गलतफहमी
- 73वें स्वतंत्रता दिवस पर भाषण : Independence Day Speech
- हमेशा खुश रहने का रहस्य ( Secret of Happiness In Hindi )
- 21 Motivation Quotes : प्रेरणादायक विचार जो जीवन बदल देंगे
- Rajasthan BSTC Result Online कैसे देखे बहुत ही आसान तरीके से
आज हमने आपको भाई को मनाने की शायरी के बारे में बताया है जिससे की आप अपने रूठे भाई को मना सकते है अगर आपको भाई को मानाने के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे सम्बंधित आप किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.