नमस्कार मित्रो आज हम आपको भगंदर क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को भगंदर से जुडी समस्या होती है एवं यह काफी ज्यादा दर्दनाक भी होता है जिन लोगो को भगंदर होता है उन्हें असहनीय दर्द सहन करना होता है एवं इसके कारण कई प्रकार की परेशानियां होने लगती है ऐसे में आपको भगंदर के बारे में जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है.

bhagandar kya hota hai

हाल में कई लोगो को भगंदर से जुडी होती है एवं भगंदर होने के कई मुख्य कारण होते है सामान्यत यह समस्या उन लोगो में अधिक देखने के लिए मिलती है जिनका खानपान ख़राब होता है या जो की ख़राब चीजो का सेवन करते है इसके अलावा अन्य कई कारणों से भी भगंदर की समस्या भी हो सकती है अगर आपको भगंदर के बारे में अधिक जानकारी नही है तो भगंदर क्या होता है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

भगंदर क्या होता है

भगंदर को फिस्टुला के नाम से भी जाना जाता है यह समस्या मलाशय में संक्रमण होने के कारण होती है शुरुआत में यह एक छोटे से फोड़े के रुप में होती ही लेकिन समय के साथ यह समस्या बढती रहती है एवं कोई भी व्यक्ति इसको नजरअंदाज कर देता है तो यह समय के साथ बहुत ही दर्दनाक हो सकता है एवं इससे भयंकर दर्द होना शुरू हो जाता है.

भगंदर की समस्या महिलाओं की तुलना में पुरुष में अधिक देखने के लिए मिलती है यह उम्र के साथ बढ़ने वाली समस्या होती है लेकिन हाल में यह समस्या कई वयस्क लोगो में भी देखने के लिए मिलती है यह समस्या अक्सर संक्रमण के कारण होती है इससे बचने के लिए फाइबर युक्त पोष्टिक आहार लेना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है.

भगंदर के लक्षण

अगर किसी भी व्यक्ति को भगंदर की समस्या है तो उसमे कई प्रकर के लक्षण देखने के लिए मिल सकते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके कुछ मुख्य लक्षण बता रहे है को की निम्न प्रकार से है.

  • गुदाद्वार में बार बार फोड़े होना
  • गुदा के आसपास सुजन होना और दर्द होना
  • शौच करते वक्त तेज दर्द होना
  • शौच करते वक्त रक्तश्राव होना \
  • बुखार आना
  • ज्यादा थकान महसूस होना
  • ज्यादा ठण्ड लगना
  • कब्ज की समस्या होना
  • पेट साफ़ न होना
  • गुदाद्वार के पास से बदबूदार और खून वाली पस निकलना
  • गुदाद्वार में तेज जलन होना

निम्न प्रकार के लक्षण भगंदर होने पर दिखाई देते है एवं इसके लक्षण समय के साथ बढ़ते रहते है एवं इससे व्यक्ति को गुदा द्वार में बहुत ही तेज दर्द और जलन का सामना करना पड़ता है जो असहनीय दर्द होता है.

भगंदर के ऑपरेशन में कितना खर्च आता है

अगर कोई भी व्यक्ति भगंदर का ऑपरेशन करवाना चाहता है तो इसका खर्च सर्जरी के ऊपर निर्भर करता है एवं सभी अस्पतालों में इसकी  सर्जरी का चार्ज अलग अलग प्रकार से होता है हम आपको इसके ऑपरेशन में कितने पैसे खर्च हो सकते है इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको इस ऑपरेशन के खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

  • लेजर सर्जरी- 30,000/- रुपए से लेकर 70,000/- रुपए
  • ओपन सर्जरी – 20,000/- रुपए से लेकर 70,000/- रुपए
  • फिस्टुला प्लग- 54,000/- रुपए से लेकर 70,000/- रुपए

भगंदर ठीक कैसे करें

अगर किसी भी व्यक्ति को भगंदर की समस्या है तो उसे कई चीजो का ध्यान रखना होता है इसकी मदद से आप भगंदर के दर्द को कम कर सकते है एवं इस समस्या से जल्दी ही निजात प्राप्त कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिन्हें अपनाकर जल्दी ही आपको भगंदर की समस्या से राहत मिल जाती है.

पोष्टिक आहार ले

अगर आपको भगंदर की समस्या से राहत प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको अपने आहार पर ध्यान द्देना चाहिए अगर आप पोष्टिक आहार लेते है तो इससे आप काफी हद तक भगंदर की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है इसके लिए आपको दाल, सलाद, फल फ्रूट्स, हरी सब्जियों आदि का सेवन करना चाहिए इससे जल्दी ही आपको बेहतर परिणाम दिखने शुरू हो जाते है एवं भगंदर के दर्द में आपको राहत देखने के लिए मिलती है.

नीम की पत्तियों का उपयोग करें

भगंदर की समस्या से निजात पाने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तमाल भी कर सकते है इसके इस्तमाल से जल्दी ही आपको बेहतरीन परिणाम दिखना शुरू हो जाते है इसके लिए सबसे पहले तो आपको कुछ नीम की पत्तिया लेकर उन्हें अच्छी तरह से उबाल लेना है इसके बाद आप इस पानी को थोडा हल्का ठंडा गुनगुना होने के लिए रख दे जब यह गुनगुना हो जाये तो इस पानी से आप अपने भगंदर को साफ़ कर दे इससे आपके भगंदर का दर्द जल्दी ही दूर हो जाता है.

अनार के पत्तो का इस्तमाल करें

अगर आप चाहे तो भगंदर की समस्या से निजात पाने के लिए अनार के पत्तो का इस्तमाल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको अनार के पत्ते लेने है उन्हें आप पानी में डालकर अच्छे से उबाल ले जब यह अच्छी तरह से उबल जाये तो आप इसके पानी को थोडा ठंडा होने के लिए रख दे जब यह पानी लगाने योग्य हो जाये तो इस पानी को अपने भगंदर पर लगाए इससे आपके भगंदर जल्दी ही ठीक हो जाते है.

ताजा भोजन करें

भगंदर की समस्या से निजात पाने के लिए आपको हमेशा ताजा भोजन करना चाहिए अगर आप बासी भोजन करते है या ठंडा भोजन करते है तो इससे भगंदर का दर्द बढ़ सकता है एवं आपको काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप जब भी भोजन करे तब गर्म और ताजा भोजन करने का प्रयत्न करे इससे आपके भगंदर का दर्द कम होता है.

तली हुई चीजे न खाये

जिस व्यक्ति की भगंदर की समस्या है उस व्यक्ति की तली हुई चीजो से परहेज करना चाहिए अगर आप तली हुई चीजो का सेवन करते है तो इससे भगंदर का दर्द बहुत ही जल्दी बढ़ने लग जाता है और भगंदर की समस्या गंभीर हो जाती है वही अगर आप तली हुई चीजो का सेवन करना बंद कर देते है तो इससे भगंदर का दर्द कम होगा और जल्दी ही भगंदर ठीक होने लग जाते है.

तनाव से बचकर रहे

अगर किसी भी व्यक्ति को भगंदर की समस्या है तो उसे हमेशा तनावमुक्त रहने का प्रयत्न करना चाहिए क्युकी अगर आप तनाव में रहते है तो इससे भगंदर की समस्या जल्दी से बढ़ने लग जाती है वही अगर आप तनावमुक्त रहते है तो इससे भगंदर का दर्द दूर होता है और आपको भगंदर की समस्या में निजात मिलती है.

प्रतिदिन योग करें

योगा करने स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद  होता है अगर आप प्रतिदिन योगा करते है तो इससे आपको कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते है एवं आप कई प्रकार की बिमारियों से भी बचे रहते है अगर किसी भी व्यक्ति की भगंदर की समस्या है तो उसे डॉक्टर की सलाह्नुसार प्रतिदिन योग करना चाहिए इससे भगंदर की समस्या में बहुत ही जल्दी आपको आराम देखने के लिए मिलेगा एवं अन्य स्वास्थ्य से जुड़े कई प्रकार के फायदे देखने के लिए मिलेगे.

सप्ताह में एक उपवास करें

भगंदर की समस्या में उपवास करना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है अगर किसी भी व्यक्ति को भगंदर की समस्या है तो उस व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम 1 उपवास जरुर करना चाहिए इससे भगंदर के दर्द में आपको काफी ज्यादा राहत प्राप्त होती है एवं भगंदर का दर्द और सुजन आदि भी कम होती है हालांकि उपवास रखने से पूर्व आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए और उनकी सलाह्नुसार ही उपवास करना चहिये,

गर्म पानी से सिकाई करें

भगंदर की समस्या होने पर यह तरीका सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होता है अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो निश्चित रूप से आपको बेहतरीन परिणाम देखने के लिए मिल जाते है इसके लिए एक टब में आपको हल्का गुनगुना गर्म पानी लेना है और बाथरूम जाने से पहले 15 – 20 मिनिट तक इस पानी में बैठना है इसके बाद बाथरूम से आकर भी 15 – 20 मिनिट तक आप गर्म पानी की सिकाई कर सकते है इससे भगंदर का दर्द कम होगा और शौच त्याग करने में भी आपको आसानी होगी.

भगंदर का ऑपरेशन करवाए

अगर किसी भी व्यक्ति को भगंदर की समस्या है तो उस व्यक्ति को सबसे पहले तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए अगर समस्या कम है तो डॉक्टर दवाइयों के माध्यम से इसे ठीक करने का प्रयत्न करता है लेकिन अगर समस्या बढ़ जाती है तो इसका एक ही इलाज होता है सर्जरी के द्वारा भगंदर को बाहर निकालना, इसके लिए डॉक्टर के द्वारा सर्जरी की जाती है और भगंदर को बाहर निकाल दिया जाता है जिससे की इसका दर्द दूर हो जाता है और व्यक्ति को भगंदर के दर्द से छुटकारा मिल जाता है.

अगर किसी भी व्यक्ति को भगंदर की समस्या है तो उसे कभी भी लापरवाही नही बरतनी चाहिए एवं उसे जितना हो सके उतना जल्दी किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि कम समय में आपको भगंदर की समस्या से निजात मिल सके एवं अगर डॉक्टर सर्जरी करने की सलाह देता है तो आपको भगंदर से छुटकारा प्राप्त करने के लिए सर्जरी करवा लेनी चाहिए.

अगर आप किसी भी घरेलु या आयुर्वेदिक तरीके को अपनाते है तो इससे आपको केवल भगंदर के दर्द से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है लेकिन इन तरीको से आप भगन्दर की समस्या को जड से ख़त्म नहीं कर सकते, इसे जड़ से ख़त्म करने के लिए सर्जरी ही सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको भगंदर क्या होता है और भगंदर ठीक कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट भी बता सकते है.

पिछला लेखबेकिंग सोडा क्या होता है एवं बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान?
अगला लेखजिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें? सबसे आसान और सुरक्षित तरीके से

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें