नमस्कार मित्रो आज हम आपको Bf Se Kya Question Puche इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को तराशना चाहते है की वो आपसे कितना प्यार करता है या आप अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते है तो ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड से कुछ बेहतरीन से सवाल जरुर पूछे इससे आपको अपने बॉयफ्रेंड के कई तरह के सीक्रेट पता चल सकते है और आप उसके मन की बात आसानी से जान सकती है.

Bf Se Kya Question Puche

अक्सर कई लडकियां इसके बारे में सोचती है की हम अपने बॉयफ्रेंड से किस तरह से सवाल पूछे या अपने बॉयफ्रेंड को क्या क्या पूछे ऐसे में बहुत से लड़कियों में दिमाग में कोई ख़ास सवाल नहीं आता जो की वो अपने बॉयफ्रेंड को पूछ सके लेकिन हम आपको अब तक के सबसे बेहतरीन सवालों के बारे में बताने वाले है जो सच में बेहद ही लाजवाब है एवं इन सवालों की मदद से आप अपने बॉयफ्रेंड को काफी ज्यादा इम्प्रेस कर सकती है इसके बारे में जानने के लिए आप Bf Se Kya Question Puche यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Bf Se Kya Question Puche

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहती है या उसको रोमांटिक मूड में लाना चाहती है तो ऐसे में कई तरह के सवाल आप अपने बॉयफ्रेंड को पूछ सकती है इससे सच में आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ काफी अच्छे से बर्ताव करने लगेगा एवं इन सवालों की मदद से आप अपने बॉयफ्रेंड के मन की बात भी आसानी से जान सकते है की वो आपको कितना चाहता है और आपका बॉयफ्रेंड आपके लिए क्या क्या कर सकता है यह सभी जानकारी आपको सवालों के माध्यम से पता चल सकती है.

हम आपको कुछ बेहतरीन से सवालो के बारे में बता रहे है इसमें से आप जो चाहे वो सवाल अपने बॉयफ्रेंड को पूछ सकते है इन सवालों की मदद से अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है हम आपको जो सवाल बता रहे है उसमे से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी सवाल अपने बॉयफ्रेंड को पूछ सकती है यह सवाल निम्न प्रकार से है.

  • में तुम्हे छोड़कर चली जाऊ तो तुम क्या करोगे?
  • तुम अगर कभी किसी शॉपिंग मॉल में रात भर के लिए बंद हो जाओ तो क्या करोगे?
  • अगर कभी हम कमरे में अकेले कैद हो जाएं तो तुम क्या करोगे?
  • तुमको सबसे अच्छा जानवर कौनसा लगता है?
  • अगर तुम कभी कोई लॉटरी जीतते हो तो उस पैसे का क्या करोगे?
  • तुमको मुझमे क्या अच्छा लगता है?
  • अगर तुम्हार फ्रेंड तुमसे ये कहे कि मैं तुम्हारे लिए सही लड़की नहीं हूं तो तुम क्या करोगे?
  • अगर में तुमको कार्टून बनने के लिए कहू तो तुम कौनसे कैरेक्टर बनना चाहोगे?
  • अगर तुम्हें मेरे अंदर कोई एक चीज बदलने का मौका मिले तो क्या बदलना चाहोगे?
  • अगर मुझे एक जानवर का नाम देना हो तो तुम मुझे कौन सा नाम दोगे और क्यों?
  • अगर मैं कहूं कि तुम बहुत लकी हो तो तुम्हारे हिसाब से वो क्या चीज है, जिसकी वजह से तुम खुद को लकी मानोगे?
  • अगर हम कभी अलग हो गए तो तुम क्या करोगे?
  • अगर हम दोनों पूरे एक दिन के लिए साथ हुए तो तुम क्या-क्या करना चाहोगे?
  • अगर हम साथ न हो पाए तो मेरी कौन से चीज तुम सबसे ज्यादा मिस करोगे?
  • तुम्हारी लाइफ में कितनी लडकियां आई है?
  • अगले जन्म में भी क्या तुम मेरे प्रेमी बनना चाहोगे?
  • अपना प्यार साबित करने के लिए तुम क्या कर सकते हो?
  • अपनी आंखे बंद करने पर तुम्हें क्या दिखता है?
  • अपने लिए तुम कैसा लाइफ पार्टनर चाहते हो?
  • अपने हनीमून पर कहां जाना चाहते हो?
  • अब तक तुमने सबसे रोमांचक काम क्या किया है?
  • तुम्हारी कितनी लडकियां दोस्त है?
  • इमोशनल फिल्में देखकर रोना आता है?
  • एक औरत को मर्द से कम कमाना चाहिए, क्या तुम इस बात से सहमत हो?
  • एक गाना जो तुम मुझे डेडिकेट करना चाहो?
  • ऐसी कोई हरकत, जिसे करते वक्त तुम पकड़े गए हो और शर्मिंदा हुए हो?
  • कभी तुमने किसी महिला की नकल उतारी है?
  • क्या तुमने कभी किसी लड़की से प्यार किया है?
  • तुम मुझे कितना पसंद करते है?
  • कभी तुमने किसी लड़के को किस किया है?
  • तुम सबसे ज्यादा किस लड़की को चाहते हो?
  • कभी तुम्हें अपने भाई-बहनों से जलन हुई है?
  • कभी बाथरूम यूज करते वक्त दरवाजा लॉक करना भूले हो?
  • कार या बाइक में से क्या लेना चाहोगे?
  • किसी लड़की के साथ लव डेट पर जाकर तुम क्या करना चाहते हो?
  • कौन सा गीत सुनकर तुम्हें मेरी याद आती है?
  • कौन सी ऐसी तीन चीजें हैं जिसके बिना तुम नहीं रह सकते?
  • तुम्हे लड़कियों की सबसे ज्यादा कौनसी चीज पसंद है?
  • तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो?
  • क्या कभी अपने पड़ोसी के घर की घंटी बजाकर भागे हो?
  • क्या कभी अपने बेस्ट फ्रेंड की किसी चीज को देखकर तुम्हारे अंदर जलन की भावना आई है?
  • क्या कभी तुमने किसी लड़की के कपड़े पहने हैं?
  • क्या कभी तुम्हारे मन में हमारी शादी का ख्याल आता है?
  • क्या कभी लड़कियों की हील पहन कर चलने की कोशिश की है?
  • क्या तुम मुझ पर सौ फीसदी भरोसा करते हो?
  • मुझे तुम कौनसी ड्रेस में देखना पसंद करते हो?
  • में तम्हारे साथ घुमने आना चाहू तो कहा कहा ले जाओगे?
  • क्या तुमने कभी किसी अंजान लड़की से फलर्ट किया है?
  • क्या तुमने मुझसे कुछ छुपाया है?
  • क्या तुम्हें अब भी हमारी पहली किस याद है?
  • क्या तुम्हें कभी अपनी टीचर पर क्रश हुआ है?
  • क्या तुम्हें मेरे दोस्त पसंद हैं?
  • क्या तुम्हें वो दिन और तारीख याद है, जब हम पहली बार मिले थे?
  • क्या मुझ पर कोई कविता लिख सकते हो?
  • तुम मुझसे क्या क्या चाहते हो?
  • क्या मेरे नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवा सकते हो?
  • क्या मेरे साथ होने से तुम्हें खुशी मिलती है?
  • घूमना या मूवी देखना दोनों में से क्या ज्यादा पसंद है?
  • चाय या कॉफी में से तुम किसे चुनोगे?
  • छुट्टियों में तुम्हें क्या करना सबसे ज्यादा पसंद है?
  • जब तुम अकेले होते हो तो क्या तुम्हें मेरा ख्याल आता है?
  • जब मैं तुम्हारा फोन नहीं उठाती हूं तो तुम्हारे मन में क्या ख्याल आते हैं?
  • जब हमारे बीच अन-बन होती है तो तुम्हारे मन में मुझे लेकर क्या ख्याल आते हैं?
  • वो कौनसी चीज है जो तुमको बुरी लगती है?
  • ज्यादा जरूरी कौन है, गर्लफ्रैंड या दोस्त?
  • टीचर की डांट से बचने के लिए कभी पैरेंट्स के साइन बनाए हैं?
  • तुम मुझे पसंद करते हो या मुझसे प्यार करते हो?
  • तुमने अब तक अपने लिए सबसे कीमती चीज क्या खरीदी है?
  • तुमने अब तक की लाइफ में कितने प्रैंक कॉल्स किए हैं?
  • तुमने अब तक सबसे खराब फिल्म कौन सी देखी है?
  • तुमने अब तक सबसे मजेदार सपना क्या देखा है और क्या उसे सच करना चाहते हो?
  • क्या तुमने कभी किसी लड़की को किस किया है?
  • तुमने कभी कोई चीज चुराई है?
  • तुमने कभी मेकअप लगाया है?
  • तुम्हारा ड्रीम जॉब क्या है?
  • तुम्हारा सबसे पसंदीदा खाना / सिलेब्रिटी / खेल / स्थान बताओ?
  • तुम्हारा सबसे बड़ा डर क्या है?
  • तुम्हारी ड्रीम कार कौन सी है, जिसे तुम खरीदना चाहते हो?
  • तुम्हारी नजरों में क्या मैं एक परफेक्ट लड़की हूं?
  • तुम्हारे दोस्त मेरे बारे में क्या सोचते हैं, सच बताना?
  • तुम सबसे ज्यादा किस से डरते हो?
  • तुम्हारे पास प्यार से जुड़ी अब तक की सबसे अच्छी याद क्या है?
  • तुम्हारे मम्मी-पापा ने मुझे पसंद नहीं किया तो तुम क्या करोगे?
  • तुम्हारे मुताबिक तुम्हारी सबसे बुरी आदत क्या है?
  • तुम्हारे मुताबिक तुम्हें सबसे बेहतर कौन जानता है?
  • तुम्हारे मुताबिक मैं सेक्सी हूं या सुंदर हूं?
  • तुम्हारे मुताबिक हमारा रिश्ता कितने समय तक चलेगा?
  • तुम्हारे हिसाब से क्या मैं एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर बन सकती हूं?
  • तुम मेरे बारे  में क्या क्या सोचते हो?
  • तुम्हें अपने शरीर का सबसे अच्छा अंग कौन सा लगता है?
  • तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम बिना सोचे मुझसे कोई बात शेयर कर सकते हो?
  • तुम्हें जादू आता तो तुम सबसे पहले क्या करते?
  • तुम्हें मुझमें सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
  • तुम्हें मेरे शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद है?
  • दिन भर में तुम कितनी सेल्फी लेते हो?
  • परिवार या प्यार में से तुम क्या चुनोगे?
  • प्यार में वफादारी कितनी मायने रखती है?
  • बचपन में तुम्हारा सबसे मजेदार निकनेम क्या था?
  • बचपन में तुम्हारा सिलेब्रिटी क्रश कौन था?
  • तुम्हे मेरे बारे में सबसे ज्यादा कब सोचते हो?
  • बच्चों को लेकर तुम क्या सोचते हो?
  • बतौर कपल हम-दोनों में सबसे खास क्या लगता है?
  • भगवान पर भरोसा है?
  • मम्मी और पापा में से तुम्हारे दिल के कौन सबसे ज्यादा करीब है और क्यों?
  • मम्मी-पापा के डर से क्या तुमने कभी उनसे झूठ बोला है?
  • मिल्कशेक या आइसक्रीम में से अधिक क्या पसंद है?
  • मुझे किस करने से पहले ऐसा करने का ख्याल कितनी बार तुम्हारे दिमाग में आया था?
  • मुझे देखकर मन में पहला ख्याल क्या आता है?
  • मेरे शरीर के किस हिस्से पर तुम्हारी नजर सबसे पहले जाती है?
  • मेरी दूसरी लड़के से शादी हो जाये तो तुम क्या करोगे?
  • मैं किसी और लड़के से बात करूं तो तुम्हारे मन में पहला ख्याल क्या आता है?
  • मैं किसी पुरुष मित्र के साथ रात में बाहर जाऊं तो क्या तुम्हें मुझ पर शक होगा?
  • मैं तुम्हारे प्रति अपना प्यार साबित करने के लिए क्या करूं?
  • मैं तुम्हें क्यूट या सुंदर लगती हूं?
  • लव एट फर्स्ट साइट में विश्वास करते हो?
  • लिव इन रिलेशनशिप को लेकर तुम्हारी क्या राय है?
  • मुझे तुम कितना मिस करते हो?
  • वो कौन सी लाइन है, जो तुम हर लड़की के लिए इस्तेमाल करते हो?
  • सबसे ज्यादा खुशी तुम्हें किस चीज से मिलती है?
  • हग या किस में से एक का चुनाव करने को कहूं तो इनमें से तुम किसे चुनोगे?
  • हम एक ही बेड पर एक साथ सोए हुए हैं, क्या तुमने कभी इस दिन की कल्पना की है?
  • हम दोनों किसी होटल में साथ हैं, तभी वहां एक खूबसूरत लड़की आए तो तुम्हारा रिएक्शन क्या होगा?
  • हम दोनों से जुड़ी कौन सी ऐसी याद है, जिसे तुम ताउम्र नहीं भुलाना चाहते हो?
  • हमारे रिश्ते को कायम रखने के लिए तुम किस हद तक जा सकते हो?
  • अगर हमारी लड़ाई हो जाये तो तुम क्या करोगे?

इस तरह के कई बेहतरीन सवाल आप अपने बॉयफ्रेंड से पूछ सकते सकती है इसके बाद आप जब अपने बॉयफ्रेंड के जवाब सुनेगी तो सच में आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है और इसकी मदद से आपको यह भी पता चल जायेगा की उस लड़के के लिए आपकी क्या अहमियत है और वो आपको कितना पसंद करता है यह सब आपको इन सवालों के माध्यम से पता चल जाता है.

रिलेशनशिप से पहले पूछे जाने वाले सवाल

अगर अब तक आप किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में नहीं है और आप नयी रिलेशनशिप बनाने की सोच रही है तो ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड को कुछ ख़ास सवाल जरुर पूछे इसके बाद ही आप उसके साथ रिलेशनशिप बनाये ताकि आपको बादमे किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और आपको एक परफेक्ट आपकी पसंद का बॉयफ्रेंड मिल सके इसके लिए आप यह सवाल पूछ सकते है.

  • तुम्हारी सबसे पहली लवर कौन थी?
  • तुम मेरे अलावा कितनी लड़कियों से दोस्ती कर चुके हो?
  • तुम क्या करते हो पढाई या जॉब?
  • तुम्हारे घर में कौन कौन है?
  • तुम्हारी शादी या सगाई हो चुकी है क्या?
  • तुम मुझे अपना फोन चेक करने के लिए दे सकते हो क्या?
  • तुम्हे मुझमे क्या अच्छा लगता है?
  • तुम मुझसे प्यार किसलिए करते हो?
  • अगर तम्हारे परिवार वाले हमारे रिश्ते से नाखुश हो तो तुम क्या करोगे?
  • अगर मेरी शादी दुसरे लड़के से हो जाये तो तुम क्या करोगे?
  • तुमने मुझे पहली बार कहा देखा था?
  • तुम्हे सिर्फ में ही पसंद क्यों हु?
  • तुम मेरे लिए क्या क्या कर सकते हो?
  • मुझे तुम रिलेशनशिप के बाद जॉब या पढाई करने दोगे?
  • क्या में तमको सच में पसंद हू?
  • मेरे में सबसे ज्यादा क्या ख़ास लगा तुम्हे?
  • तम्हे मेरी सबसे ज्यादा कौनसी चीज अच्छी लगती है?

इस तरह से आप अपने बॉयफ्रेंड से कुछ सीरियस सवाल पूछ सकती है इसके बाद जब आपका बॉयफ्रेंड आपके सवालों का जवाब देगा तो इससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की आपके लिए वो लड़का परफेक्ट है या नहीं एवं आप जिस तरह का लड़का चाहती है वो इस तरह का लड़का है या नहीं यह सब जानने के बाद ही आप उसके साथ रिलेशनशिप रखे तो आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है.

बात आगे बढाने के लिए सवाल

जैसा की आप जानते होगे की एक ही सवाल पूछने से हर कोई बोर होने लग जाता है ऐसे में आपको अपने बॉयफ्रेंड से अलग अलग तरह के सवाल पूछने का प्रयत्न करना चाहिए अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ बातचीत आगे बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में आप हमारे बताये यह सवाल अपने बॉयफ्रेंड को पूछ सकते है.

  • तुम्हारा बर्थडे कब आएगा?
  • क्या हम कही घुमने चले?
  • तुम क्या करते हो दिन भर?
  • तुमको क्या करना पसंद है?
  • तुम्हे कहा पर जाना ज्यादा पसंद है?
  • तुमको सबसे ज्यादा कौनसी चीज अच्छी लगती है?
  • क्या तुमको गेम खेलना पसंद है?
  • तुम्हे सबसे ज्यादा कौनसा गेम पसंद है?
  • तुम्हारा फेवरेट सोंग कौनसा है?
  • तुम्हारी भाई बहन कितने है?
  • तुमको सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
  • कौनसी चीज देखकर तुमको गुस्सा आने लगा है?
  • तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त कौनसा है?
  • क्या तुम्हारे दोस्तों को हमारे बारे में पता है?
  • तुम्हारे घर वाले तुम्हे किस नाम से बुलाते है?
  • तुमको क्या सुनना अच्छा लगता है?
  • तुम्हारी उम्र कितनी होगी?
  • तुम सबसे ज्यादा गुस्सा कब होते हो?
  • तुम सबसे ज्यादा खुश कब होते हो?

इस तरह से कई सवाल आप अपने बॉयफ्रेंड को पूछ सकते है इस तरह के सवालों से आप अपनी बातचीत को आगे बढा सकते है व आप इस तरह के सवाल अपने बॉयफ्रेंड को पूछेगे तो आपको कभी भी अपने बॉयफ्रेंड के सामने खोमोश बैठने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी एवं आपके बॉयफ्रेंड को भी आपके साथ बाते करने में काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.

क्या बॉयफ्रेंड को सवाल पूछना जरुरी है

अक्सर कुछ लड़कियों के मन में इस तरह का सवाल आता है की क्या हमे अपने बॉयफ्रेंड से कोई सवाल पूछना चाहिए या नही तो हम आपको बता दे की यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपने बॉयफ्रेंड को सवाल पूछना पसंद करती है या नही आपको जो सही लगता है वो ही आप करे तो आपके लिए अधिक बेहतर रहता है.

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ भी जानना चाहती है तो ऐसे में आपको सवाल पूछने जरुरी है और आप अपने बॉयफ्रेंड से कुछ भी नही जानना चाहती तो ऐसे में आप खामोश भी रह सकती है अक्सर कई लडकियां सवालों का जवाब देना पसंद करती है व सवाल पूछने में कम रूचि दिखाती है इसलिए यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करेगा की आप अपने बॉयफ्रेंड से कुछ पूछते है या नहीं पूछते.

इस आर्टिकल में हमने आपको Bf Se Kya Question Puche इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखPNR Full Form in Hindi : पीएनआर क्या है व कैसे Check करें
अगला लेखDentist Kaise Bane : डेंटिस्ट क्या होता है और डेंटिस्ट कैसे बनते है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें