नमस्कार मित्रो आज हम आपको Bf Ko April Fool Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को अप्रेल फुल बनाना चाहती है तो कई अलग अलग तरीके से बना सकती है इसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपने बॉयफ्रेंड को पागल बना सकती है.
अक्सर कई लड़कियों को इसके बारे में समझ नहीं आता की ऐसा कौनसा तरीका अपनाए जिससे की आसानी से उनका बॉयफ्रेंड बॉयफ्रेंड पागल बन जाये और उसको थोडा परेशान किया जा सके ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बताने वाले है जो की आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप Bf Ko April Fool Kaise Banaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Google Mera Naam Kya Hai : गूगल मेरा नाम क्या है?
- Rajasthan Ke Jile? राजस्थान के सभी जिलो के नाम एवं उनकी सम्पूर्ण जानकारी
- Body Kaise Banaye : सिर्फ 7 दिन में बॉडी बिल्डर कैसे बने
- BF Ko Emotional Kaise Kare? एक मिनिट में बॉयफ्रेंड होगा इमोशनल
- BF Ko Birthday Wish Kaise Kare? सबसे बेहतरीन तरीके से
Bf Ko April Fool Kaise Banaye
किसी भी लड़के को अप्रैल फूल बनाना काफी आसान है बस आपको उस लड़के की कमजोरी पता होनी चाहिए जिसको आप पागल बनाना चाहती है अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड की कमजोरी पता है तो इसके बाद बॉयफ्रेंड को अप्रैल फूल बनाना आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो जायेगा और आप बिना किसी परेशानी के अपने बॉयफ्रेंड को पागल बना पायेगी इसके लिए आप यह तरीके अपना सकती है.
बिस्किल से पागल बनाये
आप अपने बॉयफ्रेंड को पागल बनाने के लिए इस तरीके को अपना सकती है यह बेहद ही शानदार तरीका है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने बॉयफ्रेंड को पागल बना सकती है इसके लिए सबसे पहले तो आपको कोई भी बिस्किट लेने है जिनकी क्रीम दिखने में सफ़ेद हो इसके बाद आप उन सभी बिस्किट की क्रीम बाहर निकाल दे और उसकी जगह पर टूथपेस्ट लगाकर बिस्किट को वापिस चिपका ले.
इसके बाद आप कुछ बिस्किट को एक प्लेट में रख ले और साथ में थोड़ी नमकीन रख ले अब वो प्लेट अपने बॉयफ्रेंड के सामने ले जाये इसके बाद जैसे ही आपका बॉयफ्रेंड वो बिस्किट खायेगा तो उसका चहरा देखने लायक होगा और वो कभी भी आपकी इस चालाकी को पकड़ नहीं पायेगा यह बेहद ही शानदार तरीका है जिसे अपनाकर आप अपने बॉयफ्रेंड को अप्रैल फूल बना सकती है.
बॉयफ्रेंड का फोन लॉक बदल दे
आप अपने बॉयफ्रेंड को पागल बनाने के लिए इस तरीके को भी अपना सकती है इसके लिए आपको अपने बॉयफ्रेंड के फोन का password बदलकर कोई आसान सा password दखना है जो दिखने में बहुत ही आसान हो पर आपका बॉयफ्रेंड उसे खोल न पाए इसके बाद आप वो फोन अपने बॉयफ्रेंड के पास रख दे इसके बाद जैसे ही आपका बॉयफ्रेंड फोन इस्तमाल करने की कोशिश करेगा तो उसका फोन ओपन ही नहीं होगा.
इसके बाद वो आपसे बहुत सारी मिन्नतें करने लगेगा की आप उसको फोन का password बताओ पर आप थोड़ी देर तक उसे परेशान करते रहे और password न बताये इसके बाद जब आप उसको पासवर्ड बतायेगे तो वो खुद को काफी बेवकूफ महसूस करेगा की इतना आसान password था फिर भी वो पासवर्ड जानने के लिए आपसे इतनी मिन्नतें करता रहा.
माउस पर स्टीकर लगाये
अगर आपका बॉयफ्रेंड कंप्यूटर का अधिक इस्तमाल करता है या कंप्यूटर पर ही लगा रहता है तो ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस तरह का फ्रेंक कर सकते है इसके लिए आपको अपने बॉयफ्रेंड के कंप्यूटर का माउस लेना है इसके बाद आप माउस के निचे जो लाइट है उसके ऊपर कोई भी स्टीकर चिपका ले इसके बाद जैसे ही आपका बॉयफ्रेंड उस माउस का इस्तमाल करने की कोशिश करेगा तो उसका माउस काम ही नहीं करेगा इससे वो काफी ज्यादा परेशान हो जायेगा यह भी बेहद ही अच्छा तरीका माना जाता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने बॉयफ्रेंड को पागल बना सकती है
फोन की भाषा बदल दे
आप अपने बॉयफ्रेंड को परेशान करने के लिए यह तरीका भी अपना सकती है इससे सच में आपका बॉयफ्रेंड काफी ज्यादा परेशां होने लग जायेगा इसके लिए आप अपने बॉयफ्रेंड का फोन लेना है इसके बाद आप उसमे setting ओपन करे और उस फोन की भाषा बदल कर कोई दूसरी भाषा सेट कर दे इसके बाद जैसे ही आपका बॉयफ्रेंड उस फोन को इस्तमाल करने की कोशिश करेगा तो उसे फोन की भाषा समझ में ही नहीं आएगी और वो इसे देखकर काफी ज्यादा परेशांन होने लग जायेगा.
आप जब भाषा बदलती है तो इसके बाद फोन में जो भाषा दिखाई देती है उसे समझना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है और फोन को वापिस अपनी भाषा में सेट करना आपके लिए काफी ज्यादा मुश्किल साबित हो सकता है इसलिए यह तरीका काफी सोच समझकर ही अपनाना चाहिए और आपने किस तरह से भाषा को बदला है यह आपको याद रखना चाहिए ताकि बादमे आप वापिस फोन को अपनी भाषा में सेट कर सके.
अलग अलग नम्बर से मैसेज भेजे
आप चाहे तो अपने बॉयफ्रेंड को परेशान करने के लिए इस तरीके को भी अपना सकती है इसके लिए आप अलग अलग फोन से अपने बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजे आप चाहे तो text मैसेज भेज सकती है या आप चाहे तो सोशल मीडिया पर मैसेज भी भेज सकती है इससे आपके बॉयफ्रेंड का चहरा देखने लायक होगा और आपका बॉयफ्रेंड यही सोचेगा की ऐसा क्या ख़ास हो गया जो आज उसके साथ इतनी सारी लड़कियां बाते करने लग गयी है इसके बाद जैसे ही आपका बॉयफ्रेंड चैटिंग में पूरी तरह से मजा लेने लगे तब आप उसे बता सकती है की वो सभी मैसेज आपने ही भेजे थे और आप अपने बॉयफ्रेंड को इन मैसेज के स्क्रीनशॉट दिखा सकती है इसके बाद आपके बॉयफ्रेंड का चहरा सच में देखने लायक होगा.
आवाज बदल बदलकर कॉल करें
अक्सर ज्यादातर लडकियां अपने बॉयफ्रेंड को परेशां करने के लिए यही तरीका अपनाती है इसके लिए आप अपने बॉयफ्रेंड को अलग अलग नंबर से आवाज बदल बदल कर बात कर सकती है या आप अपनी अलग अलग फ्रेंड से अपने बॉयफ्रेंड को बात करवा सकती है इससे आपका बॉयफ्रेंड काफी ज्यादा खुश हो जायेगा की इतनी सारी लडकियां उसको पसंद करने लगी है उसके बाद आप अपने बॉयफ्रेंड को बता सकती है की वो सभी कॉल आपने ही किये थे इसके बाद आपके बॉयफ्रेंड का चेहरा देखने लायक होगा.
I Hate U बोल दे
यह तरीका लड़के को पागल बनाने के लिए काफी ज्यादा लड़कियों के द्वारा अपनाया जाता है अगर आप इस तरीके से अपने बॉयफ्रेंड को पागल बनाना चाहती है तो इसके लिए आप अपने बॉयफ्रेंड को बोल दे की अब आप उससे प्यार नहीं करती और आप उससे दुरी बनाना चाहती है इससे सच में आपका बॉयफ्रेंड काफी ज्यादा परेशान हो जायेगा और बार बार आपसे मिन्नतें करेगा की आप उसको छोड़ कर ना जाओ इसके बाद जब आप चाहे तब आप अपने बॉयफ्रेंड को बता सकती है की यह तो सिर्फ एक फ्रेंक था आप भी उससे बहुत ही ज्यादा प्यार करती है
बॉयफ्रेंड को बोलो की आप शादी कर रही हो
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को यह बोल देती है की आपकी किसी दुसरे लड़के के साथ सगाई होने वाली है या शादी होने वाली है तो उस समय लडके काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते है क्युकी वो हमेशा यही चाहते है की उनकी गर्लफ्रेंड हमेशा उन्ही की बनकर रहे ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड को अप्रैल फूल बनाने के लिए इस तरीके को भी अपना सकती है इससे आपका बॉयफ्रेंड काफी ज्यादा परेशान हो जायेया और काफी ज्यादा इमोशनल होने लग जायेगा.
दुसरे लड़के से बात करें
कभी भी आपका बॉयफ्रेंड यह नहीं चाहेगा की आप किसी दुसरे लड़के के साथ बातचीत करो या दुसरे लड़के के साथ रहो ऐसे में आप इस तरीके से अपने बॉयफ्रेंड को अप्रैल फूल बना सकती है इसके लिए आप अपने किसी रिश्तेदार से अपने बॉयफ्रेंड के सामने बातचीत करना शुरू कर सकती है इससे आपके बॉयफ्रेंड को लगेगा की आप किसी दुसरे को पसंद करने लगी है उसके बाद वो काफी ज्यादा इमोशनल हो जायेगा या आपके उपर गुस्सा होने लग जायेगा उसके बाद आप उसे बता सकती है की वो तो आपका रिश्तेदार था इससे आपका बॉयफ्रेंड खुद खुश हो जायेगा.
बॉयफ्रेंड को खाने पर invite करें
अपने बॉयफ्रेंड को परेशान करने का यह बेहद ही ख़ास तरीका साबित हो सकता है इसके लिए आप अपने बॉयफ्रेंड को खाने पर invite करे और आप जो खाना बनाती है उसे कही पर छुपा ले इसके बाद जब आपका बॉयफ्रेंड खाने पर आये तब आप उसको बोल दे की आपको भी भूख लग रही है इसलिए जल्दी से कुछ अच्छा सा खाना बनाकर ले आओ इससे आपका बॉयफ्रेंड कंफ्यूज होने लग जायेगा बादमे आप उसके सामने अपने हाथो से बनाया हुआ खाना रख सकती है और कह सकती है की आप तो सिर्फ उसको अप्रैल फूल बना रही थी.
बॉयफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोस करें
अगर आप बेहतरीन तरीके से अपने बॉयफ्रेंड को प्रोपोस करना चाहती है तो इसके लिए आप अपने बॉयफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोस कर सकती है और उसे कह सकती है की आप उसके साथ शादी करना चाहती है इससे आपके बॉयफ्रेंड का चहरा सच में देखने लायक होगा इसके बाद आप अपने बॉयफ्रेंड को बता सकती है की आप उसे अप्रेल फुल बना रही थी इससे आपका बॉयफ्रेंड एक ही बात बोलेगा की मेने तो तुम्हारी बातो को सच मान लिया था इस तरह से भी आप अपने बॉयफ्रेंड को आसानी से अप्रेल फूल बना सकती है.
बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाये
यह भी एक बेहतरीन फ्रेंक है इसके लिए पहले आप अपने बॉयफ्रेंड को अपने घर पर आने के लिए invite करे इसके बाद जब वो आपके घर के पास आ जाये तो उस वक्त आप उसको बताये की सभी घर वाले घर पर है इसलिए घर पर मत आना है और आप उसको वापिस चले जाने के लिए कह दे इसके बाद आप उसे कह सकती है की आप केवल उसके साथ फ्रेंक कर रही थी इससे आपका बॉयफ्रेंड खुद को एक बुद्दू समझने लगेगा की वो कैसे आपके झांसे में आ गया.
बॉयफ्रेंड को इग्नोर करें
आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ फ्रेंक करने के लिए उसे इग्नोर करना भी शुरू कर सकती है यह तरीका अक्सर ज्यादातर लडकियों को पसंद आता है इसके लिए आप पूरा दिन अपने बॉयफ्रेंड को इग्नोर करे और उसके कॉल मैसेज का भी कोई जवाब न दे इससे वो पूरा दिन सोचेगा की आखिर ऐसी क्या बात हो गयी की आप उसे इतना इग्नोर कर रही हो इसके बाद जैसे ही आपका बॉयफ्रेंड मायूस होने लग जाये तो आप उसे बता सकती है की आप उसके साथ केवल फ्रेंक कर रही थी आप सच में उसको काफी ज्यादा पसंद करती हो इससे आप बेहतरीन तरीके से अपने बॉयफ्रेंड को पागल बना सकती है.
बॉयफ्रेंड से महंगा गिफ्ट मांगे
आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ फ्रेंक करना चाहती है तो इसके लिए आप अपने बॉयफ्रेंड से कोई भी महंगा गिफ्ट मांग सकती है या आप उसको बोल सकती है की आपको एक अच्छा सा I Phone चाहिए इसके बाद आपका बॉयफ्रेंड काफी ज्यादा परेशान हो जायेगा की आखिर वो आपको इतना महँगा गिफ्ट कैसे खरीद के दे और इतना पैसे कहा से लाये इसके बाद जब आपका बॉयफ्रेंड आपको थोडा परेशान दिखे तो उस वक्त आप अपने बॉयफ्रेंड को कह सकती है की आप बस फ्रेंक कर रही है आपको उससे किसी भी तरह का गिफ्ट नहीं चाहिए आपका बॉयफ्रेंड ही आपके लिए एक अनमोल गिफ्ट है यह सुनकर आपका बॉयफ्रेंड काफी ज्यादा खुश हो जायेगा.
- Bf Ko Kya Gift De? 100+ गिफ्ट जो आपके बॉयफ्रेंड को खुश कर देंगे
- Bf Se Kya Question Puche? अपने बॉयफ्रेंड से जरुर पूछे यह 100+ सवाल
- Bf Ka Mood Thik Kaise Kare? सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
- Bf Ka Mood Thik Kaise Kare? सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
- Bf Ko Khush Kaise Rakhe? बॉयफ्रेंड को खुश करने के बेहतरीन तरीके
इस आर्टिकल में हमने आपको Bf Ko April Fool Kaise Banaye इसकें बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.