आज हम आपको इस आर्टिकल में सबसे बेहतरीन PC Screen Recorder के बारे में बताने वाले हैं जहा से आप अपने PC के लिए एक सबसे बेहतरीन  Screen Recorder ले सकते हैं अक्सर कई लोग हमें इसके बारे में पूछते रहते हैं की हम अपने pc की screen को कैसे record कर सकते हैं व इसके लिए सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर कौनसा  हैं व फ्री में उसको download कैसे कर सकते हैं तो इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको  बताने वाले है.

Best PC Screen Recorder

अक्सर लोगो को कई  अलग अलग कारणों से अपनी screen को record करना होता हैं किसी को youtube video बनाने के लिए तो किसी को अपने gaming के video बनाने के लिए अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना होता हैं अगर आपको अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करनी हैं तो आप हमारा ये  पूरा आर्टिकल पढ़े ताकि  आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

PC Screen Recorder क्या है

कई लोगो को नहीं पता की Screen Recorder क्या होता हैं तो हम बता दे की एक software होता हैं जो की आपके कम्प्यूटर या लेपटॉप की screen  को रिकॉर्ड करता हैं इसके साथ ही इसमें आप  अपनी voice भी add कर सकते हैं व इसके अलावा भी  कई सारे अलग अलग option और feature आपको इसमें मिल  जाते है.

ये दो प्रकार के होते हैं एक तो Free version और दुसरा paid version इसमें से आप जो भी version इस्तेमाल करना चाहो वो इस्तमाल कर  सकते हैं लगभग आपको सभी software के free version आसानी से मिल जाते हैं जिससे की आप उसका फ्री में भी इस्तमाल कर सकते है.

Best PC Screen Recorder  कौनसे है

आपको कंप्यूटर के लिए हजारो प्रकार के अलग अलग सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं पर सभी software एक जैसे नहीं होते इसलिए आपको सबसे बेहतरीन software का पता होना जरुरी  हैं ताकि आपको एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर मिल सके.

1 Bandicam

ये मेरा सबसे पसंदीदा software हैं इसके free और paid दोनों version में ये उपलब्ध हैं अगर आप इसका demo देखना चाहो तो आप हमारे youtube channel  के  video देख सकते हैं हम हर video बनाने के लिए इसी software का इस्तमाल करते है.

इसमें आपको बेहद ही अच्छी quality मिल जाती हैं इसके साथ ही आप उसमे अपने mic से भी voice को record कर सकते हैं इसमें आपको कई अलग अलग size मिलती हैं जिससे की आप अपनी इच्छानुसार screen को select कर के उतनी screen का video बना सकते है.

इसके साथ ही इस software में आप अपने वीडियो को जो भी quality select करना चाहो वो quality रख सकते हैं व video के साथ आप audio की भी मनचाही quality रख सकते हैं जिससे की आपको बेहतरीन video quality के साथ ही बेहतरीन audio quality भी मिल जाती है.

अगर आप भी इस software को download करना चाहते हैं तो आप हमारे बताये गए link से इसको free या paid version में डाउनलोड कर सकते है.

Download Bandicam 

2 APowersoft

ये भी एक बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर हैं इसका फ्री version भी उपलब्ध हैं जिससे की आप इसको free में भी इस्तमाल कर सकते हैं इसको download करना बहुत आसान है.

अगर आप इसका free version इस्तमाल करते हैं तो आपको watermark देखने को मिलेगा और उसके अलावा आपको कुछ limited feature  दिए जाते हैं वही आप paid version इस्तमाल करते हैं तो आपको सभी feature इस्तमाल करने के लिए मिल जाते है.

अगर आपको गैमिंग वीडियो को रिकॉर्ड करना हैं तो भी आप इस software का इस्तमाल कर सकते हैं इसके द्वारा आप अपनी इच्छानुसार quaity में कोई भी video create कर सकते है.

अगर आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे बताये गए तरीके से इसको डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप निचे दिए गए link पर click करे.

APowersoft Download

3 IceCream  Software

शायद आपको इसका नाम सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता हैं पर ये भी एक बहुत ही पॉपुलर screen recorder software हैं जहा से आप बहुत ही अच्छी quality में कोई भी video create कर  सकते है.

ये एक free software हैं जिसके कारण आप इसका बिलकुल free में इस्तमाल कर सकते हैं इसमें आपको custom water mark, drawing, project history, webcam hostory जैसे कई सारे एक से बढ़कर एक feature मिल जाते है.

इससे आप अपने youtube video और अपने gaming video बनाने के लिए भी इस software का इस्तमाल कर सकते हैं इसका इसमें वीडियो editing के कई सारे अलग अलग feature आपको दिए जाते है.

इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आपको हैं हमारे बताये गए link पर click करना हैं वह से आप इसको download कर सकते है.

Ice Cream App 

ये सभी बहुत  ही अच्छे स्क्रीन रिकॉर्डर हैं जो आप फ्री में भी इस्तमाल कर सकते  हैं और इसमें कई सारे अलग अलग फीचर भी आपको मिल जाते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको PC Screen Recorder के बारे में बताया हैं जो की सबसे बेहतरीन software हैं और ये free और paid दोनों version में उपलब्ध हैं जिसके कारण आप जो version इस्तमाल करना चाहो वो आप यहाँ से इस्तमाल कर सकते है.

हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ share भी जरूर करे व अधिक जानकारी के लिए आप हमारा video देख सकते है.

पिछला लेखSapne Me Bichu Dekhna? सपने में बिच्छु देखने पर मिलता है यह लाभ
अगला लेखPatni Ko Kabu Kaise Kare? जो आप बोलोगे वो ही करेगी आपकी पत्नी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें