नमस्कार साथियों आपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे accounts देखे होंगे जिनका Instagram Names काफी stylish दिखता है! उनका अकाउंट बाकी सभी से Unique विशेष भी लगता हैं क्या आप भी चाहते हैं आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का name Stylish हो और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पसंद करें तो आज हम आपके लिए instagram stylish Names कि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम स्टाइलिश Names की बड़ी लिस्ट लेकर आए हैं! आपको इस लिस्ट में से जो भी स्टाइलिश Name पसंद आए आप उसे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगा सकते हैं.
दोस्तों इंस्टाग्राम फेसबुक की तरह पूरी दुनिया में जाना माना सोशल प्लेटफॉर्म है! इसलिए हर कोई चाहता हैं यहां पर famous हो और ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हैंं गौर करें! और जब बात लोगों को आकर्षित करने की हो तो न सिर्फ अच्छी Photo डालना काफी हैं बल्कि अच्छा Name भी काफी मायने रखता है और मुझे उम्मीद हैं यह स्टाइलिश Names आपको काफी पसंद आएंगे और आप अपने लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टाइलिश Name choose कर पाएंगे! तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरुआत करते हैं.
- FAU-G Game क्या है व FAU-G Game Download कैसे करें
- किसी के नाम से उसका Mobile Number Track कैसे करें
- Instagram Ads क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए
- Instagram Followers कैसे बढाये हर दिन 1000 Follower बढ़ाये
- Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें
Swag Instagram Names For Boys
आज कई सारे लड़के लड़के इस्टाग्राम का इस्तमाल करते हैं और सभी लोग अपनी प्रोफाइल पर एक बेहतरीन stylish नाम रखना चाहते हैं ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगो को impress कर सके हम आपको कुछ ऐसे बेहतीन Instagram name नाम के बारे में बतायेगे जिसको आप अपनी प्रोफाइल में लगाकर सभी लोगो को इम्प्रेस कर सकते है.
- Tonight Gamer
- Deal Cereal
- Make Racer
- Far Racer
- Fear Swag
- Deadline Dork
- Bad Captain
- Bad Chatty
- Deal Anneal
- Crazy Anyone
- Dead Deal
- Deal Looser
- Silver Shades
- Junior Jumper
- Moles Mist
यह सभी लड़को के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश नाम हैं जिनको आप अपनी प्रोफाइल पर लगा सकते है.
Stylish Names for Girls
अब हम आपको लड़कियों के कुछ बेहतरीन स्टाइलिश नाम के बारे में बता रहे हैं जिनको आप अपने instagram पर लगाकर सभी लोगो को अपने नाम से impress कर सकती हैं इसके लिए हम जो नाम बता रहे हैं उसमे से कोई भी एक बेहतरीन नाम आप चुन कर अपनी id में लगा सकते है.
- Super Giggles
- Princess Fuzzie
- Secret Fruity
- Secret Giggle
- Sugar Genius
- Songbird Garden
- Candycane Missy
- Hot Cupid
- Rainbow Sweety
- Mystical Dimples
- Cupcake Hugs
- Dazzled Sweetie
- Jelly Cuddles
- Missie Lucky
- Sweet Whimsy
- Soft Mambo
- Lil Cutie
- Pretty Pumpkin
- Crazy KupKakes
यह सभी नाम उन लड़कियों के लिए हैं जो की instagram का इस्तमाल करती हैं वो अपने प्रोफाइल में ये नाम रखकर लोगो को impress कर सकती है.
Special Instagram Names for 2020
अब हम आपको इस साल के कुछ बेहतरीन नए नए stylish नाम के बारे में बता रहे हैं जो की सच में सबसे अलग और सबसे बेहतरीन नाम हैं इसकी पूरी list हम आपको यहां पर बता रहे है.
- It Wasn’t
- MareYou are so
- kick Gray
- MeMiss
- MelvinWarSyndromeAlways
- BrainIndependent
- Miss PiggyDimplesLittle
- hotTackleboxforgivingyouLittle
- cuteTeen
- SandSay
- punchWhite
- EnforcerTeen
- WonkSidewalk
- TesteDiva
- MelvinWarSyndromeAlways
- BrainIndependent
- Alien
- Love Speeder
- Tight Sight
- lovelyKitty
- LambAwesome
- meAngel
- RacerDoomVegetarian
- Honey Girl
- Garden Rose
- David ASmile
- LoveMeKnot
- CleverBoo
- SomewhatGirlyAmazingHuh
- TimeBlossom
- Lucky
- Canadian Violinist
ये सभी 2020 के सबसे बेहतरीन और सबसे अलग दिखने वाले नाम हैं जिनको आप अपनी profile में लगाकर कई लोगो को सिर्फ एक नाम से ही impress कर सकते है.
Cool Instagram Names for Lovers
अगर किसी से प्यार करते हैं या किसी को पसंद करते हैं और आप उसको impress करना चाहते हैं तो आप अपनी प्रोफाइल पर हम जो नाम बता रहे हैं वो रख सकते हैं इससे आप बहुत आसानी से किसी भी लड़की को impress कर सकते है.
- LoverBloodKing
- LoverRoseLove
- LoverLoo
- LoverYarder
- LoutishLover
- LoverOvertaker
- LoverLongLived
- LoverLilDove
- Helicopter Number 12
- Surfing Scooter
- Snake Super
- Girls of Neptune
- LoverMelodrama
- Micky Mack
- Mollen Mist
- Girls Cake
- LoverLovebug
- VerdantLover
- Planet Zoom
- Super Sandy
- Candy Cough
- GroovyLover
- Local Lions
- Fifty Shades of Love
- Silver Shades
- Junior Jumper
- Jupiter Fest
- Heart Ticker
- Hello Hell
- LoverJackBauer
- Global Tummy
- Training Tent
- Creepy Camp
- Claudia Clouds
- David The Dancer
- Beijing Band
- Will of Washington
ये सभी नाम हमने उन लोगो के लिए लिखे हैं जो लोग किसी से प्यार करते हैं या किसी को impress करना चाहते हैं तो आप इनमे से कोई भी अच्छा सा नाम अपनी प्रोफाइल पर रख सकते है.
अगर आप instagram चलाते हैं तो उसमे आपको हमेशा एक बेहतरीन और stylish नाम रखना चाहिए ताकि आप अपने प्रोफाइल नाम से किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसनी से इम्प्रेस कर सकते हैं और ऐसे में आपको follower भी बहुत तेजी से बढ़ने लग जाते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फोटो को भी like कर पाएंगे व कई लोग stylish name की वजह से आपसे बात करना पसंद करते हैं.
तो साथियों इंस्टाग्राम के इन stylish Names को जानने के बाद चलिए इंस्टाग्राम के स्टाइलिश नेम से संबंधित कुछ प्रश्नों के बारे में जानते हैं.
FAQ
क्या मैं इंस्टाग्राम username या Name को change कर सकता हूं?
जी हां आप बिल्कुल इंस्टाग्राम के name या username को चेंज कर सकते हैं! इंस्टाग्राम यूजरनेम या नेम को चेंज करने की प्रक्रिया बेहद आसान हैं इसके लिए आपको इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर जाना है! प्रोफाइल पर आने के बाद आपको edit ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
अब इस फील्ड में आप अपने पुरानी यूजरनेम के स्थान पर नया Name या Username enter करें! इस तरह जब आप अपना name या यूजरनेम चेंज कर सकते हैं तो इसके अलावा यहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी, bio, वेबसाइट इत्यादि को भी change करने की सुविधा मिल जाती है। चेंज करने के बाद आप ऊपर दिए गए check बटन पर क्लिक करें.
इंस्टाग्राम Name और username में क्या फर्क होता है?
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में नेम और यूजर नेम के बीच का अंतर समझना जरूरी है! जब हम बात करते हैं नेम की तो यहां पर सिर्फ नाम (manoj singh) आता हैं लेकिन जब बात होती हैं यूजरनेम की तो आपके ईमेल address से आपके इंस्टाग्राम यूजरनेम कबसीधा संबंध होता है। एक username को हम ईमेल आईडी और यूजर नेम दोनों का मिश्रण कह सकते हैं, जिसके जरिए इंस्टाग्राम पर कोई यूजर आपको सर्च कर आपकी प्रोफाइल चेक कर सकता हैं या आपको फॉलो कर पाता है.
इसके अलावा यदि किसी इंस्टाग्राम यूजर को आपको इंस्टाग्राम पर Tag करना हैं तो वह आपके नाम को नहीं बल्कि यूजरनेम के जरिए आपको tag कर पाता है.
इंस्टाग्राम Name change करने पर followers की संख्या तो नहीं घटेगी?
नहीं आप इस बात की बिल्कुल टेंशन ना लें एक यूजरनेम या Name चेंज करने पर आप के फॉलोअर्स की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
अतः संक्षेप में कहैंं तो हां आप बिना झिझक के इंस्टाग्राम नेम और यूजरनेम चेंज कर सकते है! साथ ही बता दें यदि आप username चेंज कर देते हैं तो आपके यूजरनेम से पहले जिसने भी आपको Tag किया था या आपने जो भी पोस्ट की थी वह भी ऑटोमेटिक ही इस username में बदल जाएगी.
अच्छा इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे चुने?
ऊपर हमने इंस्टाग्राम के स्टाइलिश names की लिस्ट शेयर की हैं इनमें से किसी बेहतरीन यूजरनेम को Pick करना चाहते हैं! तो आपको इंस्टाग्राम यूजरनेम Pick करने की कुछ बेसिक रिक्वायरमेंट को समझना होगा.
इंस्टाग्राम पर किसी यूज़र नेम में 30 characters की लिमिट होती है! इसमें letter number underscope का use कर सकते हैं हालांकि आप इंस्टाग्राम पर उस यूजरनेम को सेलेक्ट नहीं कर सकते जिस पर पहले से ही अकाउंट बना हुआ है! अर्थात आपको इंस्टाग्राम पर Unique यूजरनेम का इस्तेमाल करना होगा!.
तो साथियों इस प्रकार आज आपने इंस्टाग्राम stylish Name 2020 के बारे में जानकारी ली उम्मीद हैं अब आपको एक अच्छा इंस्टाग्राम username select करने में मदद मिलेगी!और इससे आप अपनी प्रोफाइल को एक नया look दे सकते हैं जिसको सभी लोग पसंद करेंगे.
- Airtel सिम में Free Internet कैसे चलाये {101% Working Proxy}
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क कैसे करें
- Apne Business Ko Google Par Promote Kare Kare
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye? (Daily $50 Income)
यह पोस्ट Instagram Stylish Name को मोहित नेगी जी ने लिखी हैं हमे उम्मीद हैं की आपको ये जानकारी पसंद आयो होगी अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो को share जरूर करे और अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर के बता सकते हैं.